शनिवार, 16 जुलाई 2016

जैसलमेर सरकार की जन कल्याणाकारी योजनाओं का भरपूर लाभ उठावें ग्रामीणजन -जिला कलक्टर शर्मा



जैसलमेर सरकार की जन कल्याणाकारी योजनाओं का भरपूर लाभ उठावें ग्रामीणजन -जिला कलक्टर शर्मा

रीवड़ी ग्राम पंचायत में आयोजित रात्री चैपाल में अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याओं का

तत्परता से समाधान के दिए निर्देष


जैसलमेर, 16 जुलाई/जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने ग्रामीणों से आह्वान किया कि रात्रि चैपाल में अधिकारियों ने सरकार की विविध जनोपयोगी विकास एवं जन कल्याणकारी योजनााओं की जो जानकारी दी हैं, उसका वे भरपूर लाभ उठावें। उन्होंने कहा कि रात्रि चैपाल आयोजन के पीछे राज्य सरकार का उद्धेष्य है कि अधिकारी व ग्रामीण एक मंच पर बैठ कर गांव की समस्याओं का रुबरु समाधान करें। उन्होंने कहा कि यह चैपाल ग्रामीणों के घर बैठे गंगा आई समान है एवं उसका वे पूरा-पूरा लाभ ले तथा अपनी व्यक्तिगत व सार्वजनिक समस्याओं को रख कर उसका समाधान करावें। जिला कलक्टर ने रीवड़ी ग्रामवासियों को सहयोग की भावना रखते हुए सकारात्मक सोच बनाए रखते हुए परस्पर सौहार्द्र एवं शांति बनाए रखने की अपील की।

जिला कलक्टर ने फतेहबढ़ उपखण्ड क्षेत्र की ग्रामपंचायत रीवड़ी में आयोजित चैपाल के दौरान ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में षिक्षा का अधिक सर्वोच्च स्थान है इसलिए हमें बालिकाओं को अधिकाधिक षिक्षा देने के लिए आगे आकर विद्यालयों में भेजना चाहिए क्यों की ये बालिकाएं आगे जाकर अपने घरों में अच्छी षिक्षित बहुए बन कर अपने बच्चों को षिक्षित एवं सुसंस्कार बना कर अपने देष व समाज को विकसित कर सकेगी। जिला कलक्टर ने बालिका षिक्षा को बढ़ावा दिये जाने पर विषेष जोर दिया।

जिला कलक्टर शर्मा ने ग्रामीणों को कहा कि वर्तमान युग क्म्प्यूटर का है तथा आजकल संपूर्ण कार्य आॅनलाईन के जरिए किया जा रहा है। उन्होंने भामाषाह कार्ड के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए सभी ग्रामीणों को भामाषाह कार्ड अनिवार्य रुप से बनाने की अपील की एवं कहा कि अब सरकार की योजनाओं का लाभ तभी मिलेगा जब उनके भामाषाह कार्ड बने होगें। इसके साथ ही योजनाओं का सीधा पैसा भी भामाषाह के माध्यम से उनके खातों में सीधे जमा होगें। उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान की चर्चा करते हुए सभी घरों में शौचालय बना कर रीवड़ी को शीघ्र ही खुले में शौचमुक्त पंचायत बनानेा की नसीहत दी।

उन्होंने ग्रामीणों को विष्वास दिालया कि जो भी प्रार्थना-पत्र समस्याओं के संबंध में दिया गया है, उनको जिला मुख्यालय पर राज. सम्पर्क पोर्टल में दर्ज कर संबंधित विभाग को आवष्यक कार्यवाही बाबत प्रेषित किए जाएगें एवं उनका निस्तारण नहीं होता तब तक इसकी प्रभावी माॅनेटरिंग की जाएगी। जिला कलक्टर ने ग्रामीणों को कहा कि यदि कोई जिला स्तरीय अधिकारी इन समस्याओं पर त्वरित कार्यवाही कर समाधान नहीं करता हैं तो वे जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय आकर सीधे ही उनसे मिल सकता है।

रीवड़ी एवं आस पास के गांवों एवं ढांणियों से रात्रि चैपाल में पहुंचे ग्रामीणजनों ने अभी तक नरेगा कार्यो व शौचालय निर्माण का भुगतान उनके खातों में जमा नहीं होने की स्थिति को जिला कलक्टर शर्मा ने इसे अत्यंत गंभीरता लेते हुए नाराजगी महसूस की तथा इस संबंध में मौके पर ही विकास अधिकारी एवं ग्रामसेवक को तत्काल इसकी जांच कर भुगतान व्यवस्था शीघ्र कराने के निर्देष दिये।

चैपाल के अवसर पर जरुरतमंद ग्रामीणों ने बादल की ढांणी,-रीवड़ी ,भीयांसर ,साजीत ,माधल की ढांणी ,भीलों की ढांणी ,बच्चाणियों की ढांणी ,मेघवाल वास -भीयासर ,पदमसिंह की ढांणी, बाबू की ढांणी , मिश्री की ढांणी ,बडण की ढांणी ,सलेमान का वास , नूरे की ढांणी, अजीतसिंह ढांणी ,देरावरसिंह की ढांणी ,जुगताराम की ढाणी ,डालूराम की ढांणी , लिखमाणियों की ढांणी अचले की ढांणी ,हरखाराम की ढांणी ,सूरताणियों की ढांणी , मगाराम व सवाईराम की ढांणी वाषिंदों ने पेयजल की समस्याओं /वि़द्युतीकरण के संबंध में अपनी-अपनी फरियादें जिला कलक्टर को बताया तो जिला कलक्टर ने मौके पर ही संबंधित विभागीय अधिकारियों को इस संबंध में तत्काल आवष्यक कार्यवही इन्हें राहत पहुंचाने के निर्देष दिए तथा अनुपाना रिपोर्ट करने को कहा।

इसी प्रकार ग्रामीणों ने भीयांसर गांव को राजस्व गांव बनाने , प्रस्तावित नाडियों व आगोर को राजस्व अभिलेख में दर्ज करने ग्राम पंचायत द्वारा प्रस्तावित औरण ,गौचर, पार व पायतन व तान्डा को राजस्व अभिलेख में दर्ज करने के प्रस्ताव रखे तो जिला कलक्टर ने इस बाबत संबंधित उपखण्ड अधिकारी /तहसीलदार को नोर्मस के अनुसार प्रस्ताव तैयार कर नियमानुसार आवष्यक कार्यवाही करने को कहा।



रात्रि चैपाल के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नारायणसिंह चारण ,उपखण्ड अधिकारी फतेहगढ़ रविन्द्र कुमार , तहसीलदार फतेहगढ़ तुलछाराम विष्नोई, विकास अधिकारी लादूराम विष्नोई ,सरपंच ग्राम पंचायत रीवड़ी श्रीमती विमला पालीवाल के साथ ही विभागीय अधिकारीगण और अच्छी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

इस मौके पर जिला सांख्यिकी सहायक निदेषक डाॅ. बृजलाल मीणा ने जिले में संचालित भामाषाह योजना की ग्रामीणों को विस्कार जानकारी प्रदान की। उन्होने चैपाल में मौजूद लोगों को माईक्रो एटीम से धनराषि निकासी व्यवस्था की जानकारी दी तथा कहा कि अधिकाधिक ग्रामीणजन राषि इस मषीन से उठावे। उन्होंने भामाषाह एवं आधार का नामांकन समय पर करवाने का अनुरोध किया ताकि लाभार्भी को उनके हक का पेैसा उनके बैक खातों में जमा हो सकें। उन्होंने काॅ-आपरेटिव बैंक में खाते खुलवाने को कहा कि चूंकि उन्हें राज्य सरकार से मिलने वाली राषि सीधे ही उनके खातों में जमा हो जायें।

चैपाल के दौरान अधीक्षण अभियंता विद्युत एम.एल.जाट , पी.डब्ल्यू.डी एस.के.कालनी ,वाटरषेड भागीरथ विष्नोई,, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एन.आर.नायक ,जिला रसद अधिकारी औंकारसिंह कविया ,उपनिदेषक कृषि विस्तार राधेष्याम नारवाल , सहायक निदेषक सांख्यिकी डाॅ.बी.एल.मीणा , समाज कल्याण अधिकारी तुलछाराम चैधरी , उपनिदेषक,महिला एवं बाल विकास श्रीमती स्नेहलता चैहान , जिला षिक्षा अधिकारी प्रतापसिंह कसवा तथा महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र सी.एम गुप्ता, जिला रोजगार एवं श्रम कल्याण अधिकारी भवानी प्रताप चारण ने अपने-अपने विभाग की योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी एवं इसका लाभ उठाने का आग्रह किया। सरपंच रीवड़ी श्रीमती विमला पालीवाल ने विष्वास दिलाया कि आगामी 15 अगस्त सभी घरों में शौचालय का निर्माण शीघ्र ही करने के प्रयास करेगे एवं उसका सदुपयोग कर पंचायत को शौचमुक्त करेगें। कार्यक्रम का संचालन सहायक निदेषक डाॅ.बृजलाल मीणा ने किया।



---000--



अजमेर शिशुओं, विद्यार्थियों और आमजन को मिलेगा गर्मागर्म पौष्टिक भोजन



अजमेर शिशुओं, विद्यार्थियों और आमजन को मिलेगा गर्मागर्म पौष्टिक भोजन

अजमेर में अक्षय पात्रा फाउन्डेशन उपलब्ध कराएगा भोजन

स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों मंे मिलेगा मिड डे मील, अजमेर व पुष्कर में शुरू होगी अक्षय कलेवा योजना

फाउन्डेशन और प्रशासन के बीच हुआ एम.ओ.यू.


अजमेर,16 जुलाई। टाॅय बैंक और सैनेट्री नैपकीन पैड वितरण जैसी सफल योजनाओं के बाद अजमेर एक और अभिनव पहल करने जा रहा है। अजमेर और पुष्कर के 106 स्कूलों के विद्यार्थियों को अक्षयपात्रा फाउंडेशन द्वारा अगले महीने से गर्मागर्म पौष्टिक मिड डे मील उपलब्ध कराया जाएगा। यह पहल आंगनबाड़ी केन्द्रों में आने वाले शिशुओं के लिए भी शुरू हो रही है। इसके साथ ही जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में बीमारों की देखरेख के लिए आने वाले परिजनों, बाहर से अजमेर आकर पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों तथा आमजन को भी सस्ती दरों पर स्वादिष्ट एवं पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के लिए अक्षय कलेवा योजना भी शुरू होगी। स्कूलों को मिड डे मील उपलब्ध कराने के लिए आज जिला प्रशासन एवं अक्षयपात्रा फाउंडेशन के बीच एमओयू सम्पन्न हुआ।

अजमेर और पुष्कर के 106 स्कूलों के विद्यार्थियों को मिड डे मील उपलब्ध कराने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर कार्यक्रम शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल, महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल, पुलिस अधीक्षक श्री नितिन दीप ब्लग्गन एवं पुष्कर नगर पालिका अध्यक्ष श्री कमल पाठक की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे चाहती हंै कि प्रदेश का कोई भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित ना रहे और ना ही वह बच्चा भूखा रहे। इसी सोच के साथ मिड डे मील योजना शुरू की गई है। अजमेर में अक्षयपात्रा फाउंडेशन करीब 28 हजार विद्यार्थियों को गर्मागर्म मिड डे मील उपलब्ध कराएगा। यह एक अभिनव पहल है जो विद्यार्थियों को पोषण तो देगी ही साथ ही उन्हें स्कूल आने के लिए भी प्रेरित करेगी। इससे विद्यालयों में नामांकन और उपस्थिति दोनों में ही वृद्धि होगी।

उन्होंने कहा कि अक्षयपात्रा फाउंडेशन द्वारा सैन्ट्रलाईज्ड किचन से मिड डे मील आपूर्ति के बावजूद इन 106 स्कूलों में खाना पकाने के लिए नियुक्त महिलाओं को रोजगार मिलता रहेगा। अक्षयपात्रा फाउंडेशन इन महिलाओं को काम देगा। राज्य के 70 हजार स्कूलों में किचन शेड एवं गैस कनेक्शन है। शेष स्कूलों में भी जल्दी ही शेड बनवाएं जाएंगे।

प्रो. देवनानी ने अक्षयपात्रा फाउंडेशन के प्रतिनिधियों से कहा कि विद्यार्थियों को गर्म चपाती और पौष्टिक भोजन देना सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे स्वयं मिड डे मील कार्यक्रमों में रूचि लेती हैं। वे जहां भी जाती हैं, स्कूल निरीक्षण के दौरान खुद मिड डे मील चखती हैं। यह भाग्यशाली क्षण है कि हमारे शहर के बच्चों को एक साथ पका हुआ गर्मागर्म पौष्टिक भोजन मिलेगा।

महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल ने कहा कि यह एक बेहतरीन शुरूआत है। अक्षयपात्रा फाउंडेशन जयपुर में जिस तरह से काम करता है। वह स्वच्छता, स्वाद एवं पौष्टिकता अजमेर एवं पुष्कर के विद्यार्थियों को भी मिलेगी। उन्होंने घोषणा की कि जयपुर की तर्ज पर अजमेर में भी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आने वाले शिशुओं को मिड डे मील उपलब्ध होगा। आगामी 15 अगस्त से पहले ही महिला एवं बाल विकास विभाग अक्षयपात्रा फाउंडेशन के साथ एमओयू कर लेगा।

श्रीमती भदेल ने जिला प्रशासन को इस पहल के लिए बधाई देते हुए कहा कि यह शुरूआत अजमेर और पुष्कर के विद्यालयों और आंगनबाड़ी केन्द्रों में नामांकन वृद्धि के साथ ही बच्चों को पोषण देने में भी सहायक सिद्ध होगी। आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आने वाले गरीब परिवारों के बच्चों को स्वादिष्ट एवं पोषण से भरपूर भोजन मिलेगा।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे प्रदेश में महिलाओं एंव बच्चों के विकास के लिए कृत संकल्पित हैं। इसके लिए प्रदेश में विभिन्न योजनाएं चलायी जा रही हैं। इन योजनाओं के सकारात्मक परिणाम भी सामने आए हैं। आमजन को योजनाओं से लाभ मिला है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत ने कहा कि यह प्रयास एक स्वप्न को धरती पर उतारने जैसा है। सेवा भावना से किया जा रहा यह कार्य निश्चित रूप से अजमेर और पुष्कर के स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए उपयोगी सिद्ध होगा। उन्होंने अजमेर में अक्षय कलेवा योजना शुरू करने की भी घोषणा की। इस योजना के तहत नाम मात्रा की राशि में जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में आने वाले मरीजों के परिजन, बाहर से अजमेर आकर रहने वाले विद्यार्थियों तथा आमजन को पेट भर पौष्टिक भोजन उपलब्ध होगा। यह योजना अक्षयपात्रा फाउंडेशन सहयोग से संचालित होगी। योजना के तहत चिकित्सालय परिसर में नवनिर्मित भवन में भोजन कक्ष संचालित किया जाएगा। पुष्कर नगर पालिका अध्यक्ष श्री कमल पाठक ने भी शीघ्र ही पुष्कर में भी अक्षय कलेवा योजना के लिए स्थान चयनित करने की घोषणा की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने कहा कि अजमेर और पुष्कर के हजारों विद्यार्थियों को गर्मागर्म पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के लिए की जा रही यह शुरूआत एक शानदार सकारात्मक पहल है। बड़ी संख्या में बच्चों को इसका लाभ मिलेगा। आंगनबाड़ी केन्द्रों और अक्षय कलेवा योजना के लिए निर्धारित केन्द्रों से भी आमजन को फायदा मिलेगा।

उन्होंने कहा कि अक्षयपात्रा फाउंडेशन जयपुर, वृंदावन एवं बैंगलोर में लाखों बच्चों को मिड डे मील उपलब्ध करा रहा है। यह व्यवस्था अजमेर में भी शुरू होगी। अजमेर में 40 हजार चपाती प्रति घण्टे बनाने वाली मशीन स्थापित की जाएगी। इसमें करीब 2 करोड़ रूपए का खर्च आएगा जो ड्यूश बैंक द्वारा काॅरपोरेट सोशल रिस्पोंसिबिलिटी योजना के तहत उपलब्ध करायी जाएगी। इस राशि से किचन को आईएसओ मानक को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जाएगा।

पुलिस अधीक्षक श्री नितिनदीप ब्लग्गन ने कहा कि एक बेहतरीन सोच के साथ की जा रही शुरूआत से हजारों बच्चे लाभान्वित होंगे। कार्यक्रम को अक्षयपात्रा फाउंडेशन के उपाध्यक्ष श्री अनन्त शेष दास ने संबोधित करते हुए फाउंडेशन द्वारा किए जाने वाले कार्यों एवं नवाचारों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बच्चों को सप्ताह के 6 दिन अलग-अलग प्रकार के भोजन दिए जाएंगे ताकि मिड डे मील में उनकी रूचि बनी रहे। नगर निगम के सीईओ श्री प्रियव्रत पाण्ड्या ने भी विचार व्यक्त किए।

कार्यक्रम में प्रशासन की तरफ से जिला परिषद के सीईओ श्री कमल राम मीना एवं फाउंडेशन की ओर से उपाध्यक्ष श्री अनन्त शेष दास ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलटर प्रथम श्री किशोर कुमार, द्वितीय श्री अबु सूफियान चैहान, एडीएम सिटी श्री अरविंद सेंगवा सहित अधिकारी एवं विभिन्न स्वयं सेवी संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।




एक ही छत के नीचे मिलेगी राशन की सभी वस्तुएं - प्रो. देवनानी

शिक्षा राज्य मंत्राी ने किया तीन अन्नपूर्णा भण्डारों का शुभारम्भ

बाजार से सस्ती दरों पर मिलेंगे गृहस्थी की जरूरत संबंधी उत्पाद


अजमेर,16 जुलाई। शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे ने प्रदेश के आमजन को सस्ती दरों पर उच्च गुणवत्तायुक्त उत्पाद उपलब्ध कराने के लिए अन्नपूर्णा भण्डारों की शानदार शुरूआत की हैं। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में राशन की दुकानों पर शुरू किए गए इन अन्नपूर्णा भण्डारों में एक ही छत के नीचे राशन सहित गृहस्थी की जरूरतों से संबंधित सभी वस्तुएं मिलेगी। खास बात यह है कि यह सभी उत्पाद बाजार से कम दरों पर उपलब्ध होंगे।

शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने आज लोहाखान, पीलीखान एवं शास्त्राी नगर में राशन की दुकानों पर अन्नपूर्णा भण्डारों का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रो. देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार आमजन को सुविधाएं देने एवं उनके हित संरक्षण के लिए लगातार पूरी ईमानदारी से काम कर रही है। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे चाहती है कि प्रदेश का आमजन सुखी और समृद्ध हो। शहर और गांव के लोगों को सस्ती दरों पर राशन की सामग्री उपलब्ध कराने के लिए अन्नपूर्णा भण्डारों का शुभारम्भ किया गया है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अन्नपूर्णा भण्डारों पर गृहस्थी से संबंधित सभी उत्पाद सीधे उत्पादकों से खरीदकर उपलब्ध कराती है ताकि आमजन को यह वस्तुएं सस्ती मिल सके। यही कारण है कि अन्नपूर्णा भण्डारों पर आमजन को बाजार से सस्ती दरों पर उत्पाद प्राप्त हो रहे है। यह उत्पाद जनता के बीच तेजी से लोकप्रिय भी हो रहे है।

इस अवसर पर उनके साथ पार्षद श्री राजेन्द्र सिंह, श्री महेन्द्र जादम, जिला रसद अधिकारी दीप्ति शर्मा, प्रर्वतन अधिकारी रेणुका चतुर्वेदी आदि सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।




प्रो. देवनानी ने किया सड़क निर्माण कार्य का शुभारम्भ
अजमेर,16 जुलाई। शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने आज नृसिंहपुरा में सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। यह सड़क खेड़ापति बालाजी मन्दिर के पास वाली गली में बनाई जाएगी। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रो. देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार आमजन को सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए लगातार काम कर रही है। शहरी क्षेत्रों में सड़क, पानी और बिजली जैसी सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है। नृसिंहपुरा क्षेत्रा के निवासियों द्वारा इस सड़क निर्माण कार्य की लम्बे समय से मांग की जा रही थी। क्षेत्रावासियों को इस सड़क के निर्माण से आवागमन में राहत मिलेगी। इस अवसर पर उनके साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

जैसलमेर विप्र फाउंडेशन ने जयपुर सांसद बोहरा को दीं विदाई



जैसलमेर विप्र फाउंडेशन ने जयपुर सांसद बोहरा को दीं विदाई
जैसलमेर। जयपुर शहर सांसद व बाडमेर-जैसलमेर के संगठन प्रभारी रामचरण बोहरा शनिवार को जैसलमेर प्रवास पर रहे इस वापिस रवाना होने के दौरान विप्र फाउंडेशन जिला शाखा जैसलमेर द्वारा उनके लिए जैसलमेर रेलवे स्टेशन पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विप्र फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष जोन एक गिरिराज गज्जा ने बताया कि प्रदेश उपाध्यक्ष बबलू शर्मा के नेतृत्व में युवा मंच के जिलाध्यक्ष मंजीत व्यास व बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ मंच की समता व्यास के साथ ही कई विप्र बंधुओं के द्वारा जैसलमेर रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर बोहरा का माल्यार्पण व साफा पहनाकर अभिनंदन किया। इस दौरान बोहरा ने फाउंडेषन द्वारा दिये गये इस सम्मान पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मेरे द्वारा विप्र के लिये जो भी प्रयास बन पायेगे करूंगा चाहे व किसी भी क्षैत्र में क्यों ना हो।

इसी के साथ उन्होंने कहा कि समाज को जब भी मेरी आवश्यकता होगी मैं उनके साथ रहूंगा। बोहरा ने जैसलमेर के विप्र बंधुओं के द्वारा मिले इस अपूर्व अपनवत्व को कभी नही भूलने की बात कही। इस दौरान क्षैत्रीय विधायक छोटूसिह भाटी के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष एडवोकेट जुगलकिषोर व्यास, हिम्मताराम चैधरी, कंवराज सिंह, भी वहां मौजूद रहे। बोहरा के विदाई देने के लिए दुर्ग पार्षद अरविंद व्यास, बाडमेर जैसलमेर सांसद के निजी सचिव अरूण पुरोहित, घनश्याम पालीवाल, नितिन पोलजी, गिरिराज सेवक, अजय बिस्सा, दिलीप शर्मा, भैरूलाल पालीवाल, चमन पुरोहित, दिनेश आचार्य सहित कई विप्र बंधु वहां मौजूद रहे।

जैसलमेर ,स्वर्ण नगरी में पर्यटन विकास की विपुल संभावनाओं व गतिविधियों को बेहततरीन ढंग से सीजन से पहले ओर अधिक बढ़ावा देने जरुरत:- जिला कलक्टर शर्मा

जैसलमेर ,स्वर्ण नगरी में पर्यटन विकास की विपुल संभावनाओं व गतिविधियों को बेहततरीन ढंग से सीजन से पहले ओर  अधिक बढ़ावा देने जरुरत:- जिला कलक्टर शर्मा
जैसलमेर , 16 जुलाई। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने कहा कि जैसलमेर जिला विष्व पर्यटन मानचित्र पर पर्यटन की दृष्टि की अपनी अलग विषिष्ट पहचान रखता है। इसलिए इस दिषा में हमें पर्यटन की विपुल संभावनाओं को देखते हुए पर्यटन विभाग के अधिकारियों को इस ओर बेहतरीन ढंग से प्रयास कर पर्यटन सीजन से पूर्व अभी से ही सजग और तैयार होकर विषेष ध्यान देने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि एतिहासिक जैसलमेर जिले में वर्तमान में प्रमुख पर्यटनीय एवं दर्षनीय स्थलों के अलावा जो पर्यटन की दृष्टि से नए पर्यटन पैलेस जो किन्ही कारणों से उजागर या लोकप्रिय नहीं हो पाए है उन्हें उभार कर विकसित किये जाने चाहिए। उन्होंने लखमणा को ट्यूरिज्म पाॅईन्ट के रुप में विकसित करने को कहा।

जिला कलक्टर श्री शर्मा शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित पर्यटन विकास समिति की बैठक में उपस्थित अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे। इस बैठक के दौरान नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री , उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर संजय कुमार वासु , जैसलमेर विकास समिति के सचिव, चन्द्रप्रकाष व्यास ,इंटेक के अधिकारीगण तथा पर्यटक स्वागत केन्द्र के सहायक निदेषक विकास पण्ड्या , सहायक पर्यटन अधिकारी खेमेन्द्रसिंह जाम के साथ अन्य विभागों के पदाधिकारीगण मौजूद थे।

जिला कलक्टर ने बैठक में पर्यटन क्षेत्र के विकास के संबंध में विविध पहलुओं पर बिन्दुवार चर्चा करते हुए पर्यटन विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये कि जैसलमेर नगर में आने वाले देषी-विदेषी सैलानियों को जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों का अवलोकन करते वक्त भ्रमण के दौरान किसी प्रकार की कोई परेषानी नहीं झेलनी पड़े वे इस बात का खास ध्यान रखें। उन्होंने पर्यटकों के साथ बदसलूकी व धौखाधड़ी करने वाले लोगों के विरुद्ध विषेष ध्यान रखते हुए उनके खिलाफ पुलिस के माध्यम से तत्काल आवष्यक कार्यवाही करने पर विषेष जोर दिया। जिला कलक्टर ने आयुक्त नगरपरिषद को सोनार दुर्ग में रात्रि में चारों ओर लगी यलो फ्लड लाईटों को तत्काल ठीक करवा कर चालु करवाने के निर्देष दिए। ताकि पर्यटकों का आकर्षण बढ सके।

इस अवसर पर सहायक निदेषक विकास पण्ड्या ने पर्यटन विकास समिति की बैठक से संबंधित एजेण्ड जिला कलक्टर के समक्ष बिन्दुवार पेष किया। जिला कलक्टर ने एक-एक महत्वपूण बिन्दुओं पर विस्तार से विचार-विमर्ष किया। उन्होंने नगरपरिषद को गंभीरता से लेते हुए निर्देष दिए कि आगामी पर्यटन सीजन को दृष्टिगत रखते हुए स्वर्ण नगरी जैसलमेर का जग विख्यात सोनार दुर्ग में स्थित प्रमुख दर्षनीय एवं पर्यटन स्थलों और नगर के अन्य सुप्रसिद्ध पर्यटनीय स्थलों की तत्काल सुव्यवस्थित ढंग से साफ-सफाई करवाया जाना सुनिष्चित करावें। जिला कलक्टर ने शहर में यातायात और पार्किग व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के संबंध में संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देष दिए। दुर्ग में आॅटोरिक्षा के सुचारु संचालन/ वि़द्युत कनेक्षन भूमिगत करना आवारा घूम रहे पषुओं की समस्या के संबंध में चर्चा की गई।

इंटेक के अधिकारी ने जिला कलक्टर महोदय के समक्ष दूर्ग में पानी रिसाव के मामले को अत्यंत चिंता का विषय बताते हुए कहा कि आने वाले समय में इस किले को लीकेज के कारण नुकसान होने की संभावना है। इसलिए सीवरेज सिस्टम को बेहतरीन ढंग से बनाए जाने का सकारात्मक सुझाव दिया। इस पर जिला कलक्टर ने धैर्यपूर्वक विचार विमषर््ा कर दुर्गवासियों के लिए लीकेज व जल-मल निकासी के बेहतरीन ढंग से व्यवस्था के लिए नगरपालिका को निर्देष दिए। इसके साथ ही आरयुडीआईपी के सीवरेज सिस्टम में सुधार लाया जावें ताकि पानी लिकेज नहीं हो। जिले के पर्यटन महत्व को देखते हुए जिला कलक्टर ने दुर्गवासियों से अपील की हैं कि वे दुर्ग की सुरक्षा को देखते हुए पानी का सदुपयोग जरुरतनुार करें और व्यर्थ में पानी न बहायें। इस ओर संबंधित विभागों के अधिकारियों/पर्यटन विकास समिति को विषेष ध्यान दिया जाना चाहिए।

जैसलमेर विकास समिति के सचिव चन्द्रप्रकाष व्यास ने जिला कलक्टर महोदय के समक्ष दुर्ग स्थित पार्किट व्यवस्था में सुधार लाने , पर्यटन विकास में बाधित आवारा पषुओं को शहर से अन्यंत्र भादरिया स्थित गौषाला में भिजवाए जाने का सकारात्मक सुझाव रखा तो जिला कलक्टर ने आयुक्त नगरपरिषद को आवारा पषुओं/साण्डों को चिन्हित कर इस संबंध में आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिए। पर्यटकों की सुविधा के लिए जिला कलक्टर ने विभिन्न पर्यटन स्थलों पर सुलभ शौचालयों की व्यवस्था के संबंध में चर्चा करते हुए सम सैण्ड्यून्स समिति को व्यवस्था करने के निर्देष दिए। जिला कलक्टर ने बर्ड वाॅचिंग पर्यटन के संबंध में पर्यटन विभाग कोे प्रचार-प्रसार करने के निर्देष दिए। बैठक में जिला कलक्टर ने आयुक्त नगरपरिषद को पूनम स्टेडियम में शेड निर्माण, देदानसर स्टेडियम को चैड़ा कर विकसित करने के संबंध में निर्देष दिए। बैठक में डेजर्ट स्पोट्स एवं एडवेंचर एक्टीवीटी के संबंध में भी चर्चा की गयी।

---000---

बाड़मेर,-करीब एक दषक बाद पहली मर्तबा खबड़ाला पहुंचने वाले आईएएस सुधीर शर्मा



बाड़मेर,ग्रामीण पंचायत को खुले मंे शौच से मुक्त कराएंःषर्मा

-करीब एक दषक बाद पहली मर्तबा खबड़ाला पहुंचने वाले आईएएस सुधीर शर्मा


बाड़मेर, 16 जुलाई। ग्राम पंचायत को खुले मंे शौच से मुक्त करवाकर ओडीएफ ग्राम पंचायत घोषित करवाने मंे ग्रामीण महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। प्रत्येक घर मंे शौचालय का निर्माण होने से कई बीमारियांे से बचा जा सकता है। कोई भी बालिका शिक्षा से वंचित नहीं रहने चाहिए। इसके लिए भी ग्रामीणांे को वंचित बालिकाआंे का स्कूल मंे नामांकन करवाने की पहल करनी चाहिए। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने शुक्रवार को खबड़ाला ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित रात्रि चैपाल के दौरान यह बात कही।

इस दौरान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की ओर से ग्रामीण विकास के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है। उन्हांेने कहा कि ग्रामीणांे को जागरूक होकर इन योजनाआंे से लाभांवित होना चाहिए। उन्हांेने कहा कि भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत निःशुल्क उपचार की व्यवस्था की गई है। उन्हांेने इस दौरान पास मशीनांे से रसद सामग्री के वितरण, मनरेगा एवं अन्य ग्रामीण विकास योजनाआंे मंे प्रगतिरत एवं पूर्ण हो चुके कार्याें के बारे मंे ग्रामीणांे से जानकारी ली। पश्चिमी सरहद से सटी खबड़ाला ग्राम पंचायत मंे शुक्रवार शाम को पहुंचे जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने रात्रि चैपाल मंे आमजन की समस्याएं सुनी। उन्हांेने इस दौरान कई समस्याआंे का मौके पर समाधान किया। वहीं कई प्रकरणांे का संबंधित अधिकारियांे को त्वरित गति से निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। इस दौरान ग्रामीणांे ने जिला कलक्टर सुधीर शर्मा को बताया कि यह क्षेत्र राष्ट्रीय मरू उद्यान के दायरे मंे आने के कारण यहां विकास कार्य करवाने मंे खासी दिक्कत आती है। जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि इस संबंध मंे उच्च स्तर पर विचार-विमर्श हो रहा है। उन्हांेने इस समस्या से उच्च स्तर पर अवगत कराने का भरोसा दिलाया। ग्रामीणांे ने रात्रि चैपाल मंे बिजली,पानी, विद्यालय को क्रमोन्नत करने, मोबाइल नेटवर्क नहीं होने संबंधित कई समस्याआंे से अवगत कराया। इस दौरान ग्रामीणांे ने जिला कलक्टर का आभार जताते हुए बताया कि आमतौर पर इस सरहदी इलाके मंे प्रशासनिक अधिकारी आने से कतराते है। उन्हांेने करीब एक दशक बाद उनके इलाके मंे जिला कलक्टर को रात्रि चैपाल आयोजित कर आमजन की समस्याएं सुनने के लिए आभार व्यक्त किया।

जैसलमेर जिले मंे अवैध शराब बैचने वालों के खिलाफ भारी कार्यवाही



जैसलमेर जिले मंे अवैध शराब बैचने वालों के खिलाफ भारी कार्यवाही
जैसलमेर जिले में अवैध शराब बैचने वालों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत अवैध 844 देशी शराब पव्वे, 232 अंग्रेजी शराब पव्वे, 244 बीयर बोतल, 34 अंग्रेजी शराब बोतल, 60 देशी शराब बोतल एवं 07 लीटर हथकडी शराब बरामद कर 01 मोटर साईकिल व 01 जीप बरामद की जाकर 21 को गिरफतार किया गया

जिले में अवैध शराब बिक्री एवं शराब तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु जिला पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर गौरव यादव के आदेशानुसार जिले मंे चलाये जा रहे अभियान के तहत जिले के समस्त थानों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में अवैध शराब बैचने वालों के खिलाफ भारी कार्यवाही की। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जिले के समस्त थानों के थानाधिकारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में अवैध शराब बैचने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए आबकारी अधिनियम के तहत कुल 20 प्रकरण दर्ज करते हुए अवैध 844 देशी शराब पव्वे, 232 अंग्रेजी शराब पव्वे, 244 बीयर बोतल, 34 अंग्रेजी शराब बोतल, 60 देशी शराब बोतल एवं 07 लीटर हथकडी शराब बरामद कर 01 मोटर साईकिल व 01 जीप बरामद की जाकर 21 व्यक्तियों को गिरफतार किया गया।

जिला पुलिस का अवैध शराब बैचने वालों के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान लगातार जारी है तथा आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी तथा इसके साथ-साथ नियमानुसार रात्रि 8 बजे के बाद खुलने वाले शराब के ठेको के खिलाफ भी कार्यवाही की जायेगी।

 

बालोतरा.निरीक्षण में बंद मिली राशन की दुकान, डीएसओ ने लाइसेंस किया निलम्बित



बालोतरा.निरीक्षण में बंद मिली राशन की दुकान, डीएसओ ने लाइसेंस किया निलम्बित


पंचायत समिति कल्याणपुर क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत डोली मुख्यालय की उचित मूल्य दुकान पर अनियमितताओं को लेकर इसका प्राधिकार-पत्र (लाइसेंस) निलम्बित किया गया है। जिला रसद अधिकारी (डीएसओ) राकेश शर्मा ने बताया कि प्रवर्तन अधिकारी बाड़मेर कंवराराम ने 14 जुलाई को डोली स्थित उचित मूल्य दुकान का निरीक्षण किया। यह दुकान ग्राम सेवा सहकारी समिति डोली की ओर से संचालित की जा रही थी।

निरीक्षण के दौरान व्यवस्थापक उपस्थित नहीं मिला, वहीं स्टॉक व वितरण रजिस्टर मौके पर नहीं मिले। इसके साथ ही सूचना बोर्ड पर स्टॉक एवं तारीख का अंकन नहीं था। ऐसे में प्रथम दृष्टया राशन सामग्री नियमित रूप से वितरित नहीं होने जैसी अनियमितताएं पाई गई, जो राजस्थान खाद्यान्न एवं आवश्यक पदार्थ(वितरण का विनियमन) आदेश-1976 के खंड-6 एवं इसके तहत जारी लाइसेंस की शर्त संख्या-5, 8, 11 व 18 की अवहेलना है। इस पर खंड-8 के तहत प्रदत्त शक्तियों के अध्यधीन ग्राम सेवा सहकारी समिति डोली की ओर से संचालित उचित मूल्य दुकान का लाइसेंस आगामी आदेशों तक निलम्बित किया गया है।

निलम्बन अवधि के दौरान उचित मूल्य दुकान डोली एवं अस्थायी उचित मूल्य दुकान डोली कला की वैकल्पिक वितरण व्यवस्था के लिए शिवनगरी के उचित मूल्य दुकानदार नारायणराम-रूपाराम को अधिकृत किया गया है। इस दुकान से डोली एवं डोली कला के उपभोक्ताओं को नियमानुसार वस्तुएं प्वॉइंटऑफ सैल (पीओएस) मशीन से वितरित की जाएगी।

चूरू/सरदारशहर.शेखावाटी: दो भाइयों को शादी में एनवक्त पर ऐसे पता चला दोनों की दुल्हनें हैं फर्जी



चूरू/सरदारशहर.शेखावाटी: दो भाइयों को शादी में एनवक्त पर ऐसे पता चला दोनों की दुल्हनें हैं फर्जी
शेखावाटी: दो भाइयों को शादी में एनवक्त पर ऐसे पता चला दोनों की दुल्हनें हैं फर्जी

गांव मात्रश्याम के दो चचेरे भाइयों की राजस्थान के सरदारशहर के एक गांव में शादी तय थी। दोनों भाइयों को घुड़चढ़ी की तैयारी के समय पता चला कि दोनों दुल्हनें फर्जी हैं। परिजन रातोंरात दुल्हनों के गांव में पहुंचे तो पता चला कि दो बिचौलियों ने झांसा देकर फर्जी लड़कियां दिखाकर नकदी समेत ढाई लाख के जेवर हड़प लिए। शादी की सारी तैयारियां धरी रह गई।


जानकारी के अनुसार मात्रश्याम में दो चचेरे भाइयों की शादी 13 जुलाई को तय थी। परिजनों ने सरदारशहर के पास बुकलसर बड़ा गांव के दो बिचौलियों के माध्यम से शादी की बात की थी। परिजनों से बिचौलियों की मुलाकात नोहर के पास हुई थी। बिचौलियों ने बात कर दोनों लड़कों के लिए दो लड़कियां दिखाई।
कुछ लोग सरदारशहर से आकर 15 दिन पहले दोनों लड़कों का टीका कर गए। वे 13 जुलाई को शादी की तारीख निर्धारित कर गए थे। परिवार ने बिचौलियों को करीब 15 हजार रुपए और दोनों दुल्हनों के लिए ढाई लाख के सोने के जेवर सौंप दिए। परिवार ने शादी की तैयारियां शुरू कर दी थी।

इसके बाद मामला वहां के सरपंच के संज्ञान में लाया गया तो उन्होंने बुधवार सुबह पंचायत का ऐलान कर दिया। वहां पता चला कि जो लड़कियां लड़कों को दिखाई गई थी। वे लड़कियां दूसरी थी। लोगों ने पंचायत में कहा कि उनसे धोखा हुआ है वे समाज में बेइज्जती महसूस कर रहे हैं। यहां के लोगों ने बताया कि जो दुल्हनों को जेवर सौंपे और अन्य सामान पर ढाई लाख खर्च किए। काफी देर की जद्दोजहद के बाद पंचायत ने डेढ़ लाख रुपए देनेे का फैसला किया। तब कुनबे, रिश्तेदार और दूल्हों के दोस्त लौट गए।

बैंड व गाड़ी की कर ली थी बुकिंग

परिजनों ने शादी को लेकर गाडिय़ां, बैंड बाजा, डीजे, हलवाई और जरूरी सामान की बुकिंग कर ली थी। कुनबे की शादीशुदा लड़कियां और रिश्तेदार खुशी के मौके में शरीक होने के लिए गांव में पहुंच चुके थे। निर्धारित तारीख से तीन दिन पहले परंपरा के अनुसार दोनों लड़कों को बान बैठा दिया गया। महिलाएं रोज रात को मंगलगीत गाती थी और परिवार में शादी को लेकर भारी उत्साह था।

मंगलवार को घुड़चढ़ी की तैयारी हो रही थी कि परिजनों को किसी से फोन पर बात करने पर पता चला कि मामला गड़बड़ है। परिजनों ने दोनों बिचौलियों से संपर्क किया तो पहले उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया तथा फिर स्विच ऑफ आने लगा।







सारे प्रयास करने पर बिचौलियों से संपर्क न हुआ तो कुनबे के लोग एक वाहन लेकर चल पड़े और देर रात अगले गांव में पहुंचे। वे दोनों बिचौलियों के घर गए मगर दोनों गायब मिले।

पाकिस्तान मॉडल कंदील को उसके भाई ने मारी गोली।

पाकिस्तान मॉडल कंदील को उसके भाई ने मारी गोली।




नई दिल्ली। पाकिस्तानी क्रिकेटरों के सामने कपड़े उतारने की पेशकश करने वालीं पाक मॉडल कंदील बलोच की हत्या हो गई है। बताया जा रहा है कि कंदील को उनके ही भाई वसीम ने गोली मारी है। हत्या के बाद से वसीम फरार चल रहा है। कंदील अपने बयानों को लेकर हमेशा कंट्रोवर्सी में रहीं। हाल ही में कंदील ने कबूला था कि वह शादीशुदा हैं और उनका एक बच्चा भी है। कंदील को सोशल मीडिया की ड्रामा क्वीन कहा जाता था। कुछ दिनों पहले ही कंदील को इस बात का अंदेशा था कि उन पर जानलेवा हमला हो सकता है। कंदील बलोच को लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही थी। इसलिए उन्होंने माग की थी कि उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाए। 'जियो न्यूज' के मुताबिक, कंदील की इस मांग पर पाकिस्तानी गृहमंत्रालय ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। जान को खतरा होने की वजह से कंदील ने ईद के बाद विदेश में बसने की योजना तक बना ली थी। Photos: मुलतान में पाकिस्तागनी मॉडल कंदील बलोच की हत्या बता दें कि इसी सप्ताह आशिक हुसैन नाम का एक शख्स सामने आया और उसने दावा किया कि वह कंदील बलोच का पति है। हुसैन ने लाइव टेलीविजन शो पर बातचीत करते हुए कहा कि उसने कंदली बलोच से साल 2008 में शादी की थी और दोनों का एक बच्चा भी है। हुसैन ने बताया कि कंदील का असली नाम फोवजिया अज़ीम है। सलमान खान का सनी लियोन से ये लिंक जान चौंक जाएंगे आप! जियो न्यूज की खबर के मुताबिक, कंदील बलोच ने भी इस बात को कबूल कर लिया था कि आशिक हुसैन से उसकी शादी हुई थी। इसके साथ ही कंदील ने हुसैन पर आरोप लगाते हुए कहा था कि हुसैन शादी के बाद उसके साथ मारपीट करता था। माता-पिता ने ये शादी उनकी इच्छा के खिलाफ करवाई थी। कंदील तब सुर्खियों में आईं, जब टी-20 विश्वकप के दौरान उन्होंने कहा था कि अगर पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारत को हरा देती है तो वो टीम के लिए स्ट्रिप डांस करेंगी। इससे पहले उन्होंने पाक क्रिकेटर अफरीदी से संबंध होने की बात कह सबको चौंका दिया था। जानिए किन वजहों से विवादों में रहीं पाकिस्तानी मॉडल कंदील बलोच बता दें कि कंदील विराट कोहली से अनुष्का को छोड़ने के लिए भी कह चुकी थीं। जब अनुष्का और कोहली के बीच मनमुटाव चल रहा था, तभी कंदील ने एक वीडियो में कहा, 'ओह माय गॉड, विराट कोहली बेहद मोहक हैं। प्लीज कोहली मेरे लिए अनुष्का को छोड़ दो।' मुफ्ती पर भी लगाया था आरोप पिछले दिनों कंदील बलोच ने पाकिस्तान के धर्मगुरु मुफ्ती अब्दुल कवी के साथ सेल्फी को ट्विटर और फेसबुक पर शेयर कर दिया था। इसके बाद एक नया विवाद खड़ा हो गया था। कंदील की मुफ्ती के साथ वाली तस्वीरें पाकिस्तान में वायरल हो गई थीं। इसके बाद कंदील ने एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर साझा किया था। कंदील ने बताया कि मुफ्ती ने उन्हें होटल में मिलने की इच्छा जाहिर की थी और मिलने पर इश्क का इजहार किया था। लेकिन मुफ्ती अब्दुल कवी ने आरोपों का खंडन किया था। इस कॉन्ट्रोवर्सी के बाद से कंदील बलोच ने अपनी सुरक्षा को खतरा होने का दावा किया था।

जोधपुर चलती ट्रेन में दुष्कर्म, सीबीआई ने आरोपी के खिलाफ पेश की चार्जशीट



जोधपुर चलती ट्रेन में दुष्कर्म, सीबीआई ने आरोपी के खिलाफ पेश की चार्जशीट
चलती ट्रेन में दुष्कर्म, सीबीआई ने आरोपी के खिलाफ पेश की चार्जशीट

चलती ट्रेन में दुष्कर्म के चर्चित मामले में सीबीआई ने जोधपुर के कथित पादरी के खिलाफ जयपुर की कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। राजस्थान हाईकोर्ट ने पुलिस जांच पर संदेह जताते हुए सीबीआई को जांच सौंपी थी। जिसने करीब सवा साल तक अनुसंधान करने के बाद जयपुर में सीबीआई मामलों की विशेष अदालत में चार्जशीट पेश की है। उच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीश गोविन्द माथुर व न्यायाधीश कैलाशचन्द्र शर्मा की खण्डपीठ में गुरुवार को इस मामले की सुनवाई के दौरान सीबीआई की ओर से यह जानकारी दी गई। इसके साथ ही खण्डपीठ ने याचिका निस्तारित कर दी।

मामले के अनुसार 27 अप्रेल, 2014 को दिल्ली से जोधपुर आने वाली मण्डोर एक्सप्रेस में जोधपुर के कथित पादरी सुमित आर चौहान पर महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था। पुलिस में सुनवाई नहीं होने पर महिला ने उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के समक्ष पेश होकर न्याय की गुहार लगाई। जिस पर हाईकोर्ट ने सख्त आदेश पारित करते हुए पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए।

पुलिस ने कोर्ट में आरोप पत्र पेश किया, लेकिन मुख्य न्यायाधीश ने पुलिस जांच पर असंतोष जताते हुए जांच सीबीआई को सौंपने का आदेश दिया। जिस पर सीबीआई ने भी मामले में अनुसंधान किया और कथित पादरी के खिलाफ 13 जुलाई को भारतीय दण्ड संहिता की धारा 376 व 354-डी के तहत जयपुर में सीबीआई मामलों की विशेष अदालत में चार्जशीट पेश की। सीबीआई के अधिवक्ता ने गुरुवार को उच्च न्यायालय की खण्डपीठ के समक्ष यह तथ्य पेश किया तो कोर्ट ने याचिका निस्तारित करने के आदेश दिए।

दोस्त ने ही लूट ली दोस्त की पत्नी की आबरू

दोस्त ने ही लूट ली दोस्त की पत्नी की आबरू

दोस्त ने ही लूट ली दोस्त की पत्नी की आबरू
दोस्त बनकर दोस्त की पत्नी को अपनी हवस का शिकार बनाने का मामला छतरगढ़ पुलिस थाने में दर्ज कराया गया है।
यह मामला छतरगढ़ कस्बे के वार्ड छह निवासी पीडि़त ने दर्ज कराया है। एसएचओ हंसराज लूणा ने बताया कि कस्बे में रहने वाला नंदलाल दलाल पीडि़ता के पति का दोस्त था। वह पीडि़ता के पति से मिलने अक्सर घर आता था।
ऐसे में एक दिन उसने पीडि़ता के पति के घर पर नहीं होने का फायदा उठाते हुए उसके साथ जबरन खोटा काम किया। पीडि़ता समाज व इज्जत के डर से चुप रही। शुक्रवार को परेशान होकर पीडि़ता ने अपने पति को आपबीती बताई। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

अजमेर।जेल में उखाड़ी फर्श की पट्टी, कैदी के सिर पर किया वार



अजमेर।जेल में उखाड़ी फर्श की पट्टी, कैदी के सिर पर किया वारजेल में उखाड़ी फर्श की पट्टी, कैदी के सिर पर किया वार


घूघरा स्थित हाई सिक्योरिटी जेल में एक हार्डकोर बंदी ने खर्चा नहीं देने पर अपने ही साथी पर हमला कर दिया। आरोपित ने फर्श में लगी पट्टी उखाड़ नहाते समय साथी के सिर में दे मारा। जख्मी हाल बंदी को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी। घायल बंदी ने आनन्दपाल गिरोह के इशारे पर हमले का आरोप लगाया है। उसकी शिकायत पर सिविल लाइन्स थाना पुलिस ने मारपीट का मामला दर्ज किया है।

सुबह हाई सिक्योरिटी जेल वार्ड 2 ब्लॉक 3 में उत्तर प्रदेश गाजियाबाद राजनगर निवासी पवन राठी बैरक में नल के पास नहा रहा था। उसी ब्लॉक में रहने वाले उत्तर प्रदेश मुज्जफ्फर नगर निवासी सोमपाल सिंह ने आवेश में पत्थर की टाइल उखाड़ हमला कर दिया। अचानक सिर में लगी चोट से पवन राठी अचेत हो गया। उससे कड़े सुरक्षा इंतजाम में जवाहरलाल नेहरू अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। मामले में पवन राठी ने जेल अधीक्षक राकेश मोहन शर्मा के जरिए जानलेवा हमले की शिकायत सिविल लाइन्स थाने में दी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर घायल राठी का मेडिकल मुआयना करवाया।

राजू ठेहट के गुर्गे को बरगलाया

पवन राठी ने बताया कि वह राजू ठेहट गिरोह से संबंध रखता है। उसने आरोप लगाया कि गैंगस्टर आनन्दपाल गैंग में शामिल हुए हार्डकोर अपराधी अनिल पाड्या के इशारे पर सोमपाल ने उस पर हमला किया। पाड्या ने बैरक में रहे साथी सोमपाल को बरगला कर हमला कर दिया।

झुंझुनूं गए थे पेशी पर

जेल प्रशासन के मुताबिक पवन राठी और सोमपाल सिंह झुंझुनूं पेशी पर गए थे। रात में उनमें खर्चा नहीं देने को लेकर कहासुनी हुई थी। गुस्साए सोमपाल ने सुबह नहाने के दौरान हमला कर दिया। दोनों ने राजू ठेहठ गैंग के लिए काम करते हुए हत्या की तीन वारदातों को साथ अंजाम दी।

जेल प्रशासन ने पवन राठी की रिपोर्ट पर मारपीट का मामला दर्ज किया है। हमले में किसका हाथ है, इसकी गहनता से पड़ताल की जाएगी। एक समय दोनों राजू ठेहट गिरोह के लिए काम करते थे।

लक्ष्मणराम चौधरी, थानाप्रभारी सिविल लाइन्स, अजमेर

शुक्रवार, 15 जुलाई 2016

अजमेर बूढ़ा पुष्कर फीडर क्षेत्रा में लगेगी सेवण घास बूढ़ा पुष्कर सरोवर सीमा पर लगेंगे मुटाम



अजमेर बूढ़ा पुष्कर फीडर क्षेत्रा में लगेगी सेवण घास

बूढ़ा पुष्कर सरोवर सीमा पर लगेंगे मुटाम

अजमेर 15 जुलाई। राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति विकास के अध्यक्ष औंकार सिंह लखावत ने बूढ़ा पुष्कर सरोवर के फीडर कार्य की समीक्षा बैठक में बूढ़ा पुष्कर फीडर क्षेत्रा में सेवण घास लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रेतीले धोरों के स्थायीत्व के लिए यह घास बहुत उपयोगी होगी। साथ ही वन्य पशुओं के लिए ग्रीष्म ऋतु में पोष्टिक भोजन का कार्य करेगी। एक बार लगी हुई सेवण घास कई वर्षों तक उपयोगी रहेगी। धोरों पर सेवण घास के अलावा दोहरा सघन वृक्षारोपण भी किया जाए।

उन्होंने स्थानीय पटवारी को निर्देशित किया कि बूढ़ा पुष्कर सरोवर सीमा का चिन्हिकरण जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ करके स्थायी मुटाम लगाए जाएं। फीडर क्षेत्रा में अधिग्रहित भूमि को चिन्हित करके वहां भी मुटाम लगाने के लिए निर्देशित किया गया। फीडर के दोनों तरफ करंज, नीम, शीशम, मूंजा, बड़, पीपल और गुग्गल जैसे स्थायी प्रवृति के सघन पेड़ लगाए जाएंगे। गायत्राी परिवार के वीर शंकर शर्मा ने अवगत कराया कि गायत्राी परिवार प्रत्येक धार्मिक स्थल पर पंच पेड़ समुच्च लगाएगा। पुष्कर से बूढ़ा पुष्कर आने वाली सड़क के दोनों तरफ पर्याप्त स्थान छोड़कर वृक्षारोपण भी किया जाएगा।

श्री लखावत ने कहा कि बूढ़ा पुष्कर सरोवर में विसर्जित की जाने वाली मूर्तियों को प्रवेश द्वार के पास संग्रहालय के रूप में रखा जाएगा। इन मूर्तियों का परिचय भी दिया जाएगा। सरोवर में वस्त्रों को विसर्जित करने के लिए पृथक कुण्ड बनाया जाएगा। सरोवर की आव में आने वाले अवरोधों को हटाया जाएगा।

लिया फीडर क्षेत्रा का जायजा

श्री लखावत ने अजमेर नगर निगम के उपमहापौर संपत सांखला, पुष्कर नगर पालिका के अध्यक्ष कमल पाठक, उपाध्यक्ष मुकेश कुमावत, जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त सचिव एवं मुख्य अभियंता विनोद शाह, अतिरिक्त मुख्य अभियंता रवि सोलंकी, प्रोन्नति प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टीकमचंद बोहरा, जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता दिनेश कुमार, स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता गोवर्धन सिंह एवं रामचन्द्र सिंह के साथ सम्पूर्ण फीडर क्षेत्रा का जायजा लिया एवं आवश्यक निर्देश प्रदान किए।




श्रीमती भदेल ने किया अन्नपूर्णा भण्डारों का उद्घाटन
अजमेर 15 जुलाई। महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल ने राबड़िया मौहल्ला स्थित स्नेहलता एवं हरीश कुमार की उचित मूल्य दुकानों पर अन्नपूर्णा भण्डरों का उद्घाटन किया।

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता की वस्तुए उचित दाम पर मिलना सुनिश्चित करवाने के लिए राज्य सरकार ने अन्नपूर्णा भण्डार की योजना बनाई है। विभिन्न सामग्री उत्पादक से सीधे उपभोक्ता तक पहुंचने के कारण उपभोक्ता को कम कीमत पर अच्छी सामग्री मिल जाती है।

इस अवसर पर प्रर्वतन अधिकारी रेणुका चतुर्वेदी, प्रर्वतन निरीक्षक प्रियंका कुमावत सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।

बिग ब्रेकिंग , करंट से माँ सहित दो बच्चों की दर्दनाक मौत

बिग ब्रेकिंग ,  करंट से माँ सहित दो बच्चों की दर्दनाक मौत 


जैसलमेर जैसलमेर शहर  भाटिया मुक्तिधाम के पास रहने वाले  भार्गव परिवार में अचानक करंट आने से माँ सहित दो बच्चों की मौत , अभी अभी घटित इस दर्दनाक हादसे की खबर शहर में फैलते ही लोग जमा होने शुरू हो गए ,विस्तृत समाचार आना शेष हैं 

जैसलमेर सांई बाबा मंदिर में महाप्रसादी का आयोजन 19 जुलाई को



जैसलमेर सांई बाबा मंदिर में महाप्रसादी का आयोजन 19 जुलाई को


जैसलमेर हर वर्ष की भांति इस बार भी आगामी दिनांक 19.07.2016 को स्थानिय बी.पी.टैंक पर स्थित सांई बाबा मन्दिर, में भण्डारा (महाप्रसादी) का आयोजन रखा गया हैं। पुजारी महेष महाराज ने सभी भक्तजनों से निवेदन किया हैं कि सभी जन पहुँच महाप्रसादी ग्रहण कर अनुग्रहित करें।