शनिवार, 16 जुलाई 2016

जैसलमेर जिले मंे अवैध शराब बैचने वालों के खिलाफ भारी कार्यवाही



जैसलमेर जिले मंे अवैध शराब बैचने वालों के खिलाफ भारी कार्यवाही
जैसलमेर जिले में अवैध शराब बैचने वालों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत अवैध 844 देशी शराब पव्वे, 232 अंग्रेजी शराब पव्वे, 244 बीयर बोतल, 34 अंग्रेजी शराब बोतल, 60 देशी शराब बोतल एवं 07 लीटर हथकडी शराब बरामद कर 01 मोटर साईकिल व 01 जीप बरामद की जाकर 21 को गिरफतार किया गया

जिले में अवैध शराब बिक्री एवं शराब तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु जिला पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर गौरव यादव के आदेशानुसार जिले मंे चलाये जा रहे अभियान के तहत जिले के समस्त थानों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में अवैध शराब बैचने वालों के खिलाफ भारी कार्यवाही की। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जिले के समस्त थानों के थानाधिकारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में अवैध शराब बैचने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए आबकारी अधिनियम के तहत कुल 20 प्रकरण दर्ज करते हुए अवैध 844 देशी शराब पव्वे, 232 अंग्रेजी शराब पव्वे, 244 बीयर बोतल, 34 अंग्रेजी शराब बोतल, 60 देशी शराब बोतल एवं 07 लीटर हथकडी शराब बरामद कर 01 मोटर साईकिल व 01 जीप बरामद की जाकर 21 व्यक्तियों को गिरफतार किया गया।

जिला पुलिस का अवैध शराब बैचने वालों के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान लगातार जारी है तथा आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी तथा इसके साथ-साथ नियमानुसार रात्रि 8 बजे के बाद खुलने वाले शराब के ठेको के खिलाफ भी कार्यवाही की जायेगी।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें