अजमेर बूढ़ा पुष्कर फीडर क्षेत्रा में लगेगी सेवण घास
बूढ़ा पुष्कर सरोवर सीमा पर लगेंगे मुटाम
अजमेर 15 जुलाई। राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति विकास के अध्यक्ष औंकार सिंह लखावत ने बूढ़ा पुष्कर सरोवर के फीडर कार्य की समीक्षा बैठक में बूढ़ा पुष्कर फीडर क्षेत्रा में सेवण घास लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रेतीले धोरों के स्थायीत्व के लिए यह घास बहुत उपयोगी होगी। साथ ही वन्य पशुओं के लिए ग्रीष्म ऋतु में पोष्टिक भोजन का कार्य करेगी। एक बार लगी हुई सेवण घास कई वर्षों तक उपयोगी रहेगी। धोरों पर सेवण घास के अलावा दोहरा सघन वृक्षारोपण भी किया जाए।
उन्होंने स्थानीय पटवारी को निर्देशित किया कि बूढ़ा पुष्कर सरोवर सीमा का चिन्हिकरण जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ करके स्थायी मुटाम लगाए जाएं। फीडर क्षेत्रा में अधिग्रहित भूमि को चिन्हित करके वहां भी मुटाम लगाने के लिए निर्देशित किया गया। फीडर के दोनों तरफ करंज, नीम, शीशम, मूंजा, बड़, पीपल और गुग्गल जैसे स्थायी प्रवृति के सघन पेड़ लगाए जाएंगे। गायत्राी परिवार के वीर शंकर शर्मा ने अवगत कराया कि गायत्राी परिवार प्रत्येक धार्मिक स्थल पर पंच पेड़ समुच्च लगाएगा। पुष्कर से बूढ़ा पुष्कर आने वाली सड़क के दोनों तरफ पर्याप्त स्थान छोड़कर वृक्षारोपण भी किया जाएगा।
श्री लखावत ने कहा कि बूढ़ा पुष्कर सरोवर में विसर्जित की जाने वाली मूर्तियों को प्रवेश द्वार के पास संग्रहालय के रूप में रखा जाएगा। इन मूर्तियों का परिचय भी दिया जाएगा। सरोवर में वस्त्रों को विसर्जित करने के लिए पृथक कुण्ड बनाया जाएगा। सरोवर की आव में आने वाले अवरोधों को हटाया जाएगा।
लिया फीडर क्षेत्रा का जायजा
श्री लखावत ने अजमेर नगर निगम के उपमहापौर संपत सांखला, पुष्कर नगर पालिका के अध्यक्ष कमल पाठक, उपाध्यक्ष मुकेश कुमावत, जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त सचिव एवं मुख्य अभियंता विनोद शाह, अतिरिक्त मुख्य अभियंता रवि सोलंकी, प्रोन्नति प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टीकमचंद बोहरा, जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता दिनेश कुमार, स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता गोवर्धन सिंह एवं रामचन्द्र सिंह के साथ सम्पूर्ण फीडर क्षेत्रा का जायजा लिया एवं आवश्यक निर्देश प्रदान किए।
श्रीमती भदेल ने किया अन्नपूर्णा भण्डारों का उद्घाटन
अजमेर 15 जुलाई। महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल ने राबड़िया मौहल्ला स्थित स्नेहलता एवं हरीश कुमार की उचित मूल्य दुकानों पर अन्नपूर्णा भण्डरों का उद्घाटन किया।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता की वस्तुए उचित दाम पर मिलना सुनिश्चित करवाने के लिए राज्य सरकार ने अन्नपूर्णा भण्डार की योजना बनाई है। विभिन्न सामग्री उत्पादक से सीधे उपभोक्ता तक पहुंचने के कारण उपभोक्ता को कम कीमत पर अच्छी सामग्री मिल जाती है।
इस अवसर पर प्रर्वतन अधिकारी रेणुका चतुर्वेदी, प्रर्वतन निरीक्षक प्रियंका कुमावत सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें