बाड़मेर,ग्रामीण पंचायत को खुले मंे शौच से मुक्त कराएंःषर्मा
-करीब एक दषक बाद पहली मर्तबा खबड़ाला पहुंचने वाले आईएएस सुधीर शर्मा
बाड़मेर, 16 जुलाई। ग्राम पंचायत को खुले मंे शौच से मुक्त करवाकर ओडीएफ ग्राम पंचायत घोषित करवाने मंे ग्रामीण महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। प्रत्येक घर मंे शौचालय का निर्माण होने से कई बीमारियांे से बचा जा सकता है। कोई भी बालिका शिक्षा से वंचित नहीं रहने चाहिए। इसके लिए भी ग्रामीणांे को वंचित बालिकाआंे का स्कूल मंे नामांकन करवाने की पहल करनी चाहिए। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने शुक्रवार को खबड़ाला ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित रात्रि चैपाल के दौरान यह बात कही।
इस दौरान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की ओर से ग्रामीण विकास के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है। उन्हांेने कहा कि ग्रामीणांे को जागरूक होकर इन योजनाआंे से लाभांवित होना चाहिए। उन्हांेने कहा कि भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत निःशुल्क उपचार की व्यवस्था की गई है। उन्हांेने इस दौरान पास मशीनांे से रसद सामग्री के वितरण, मनरेगा एवं अन्य ग्रामीण विकास योजनाआंे मंे प्रगतिरत एवं पूर्ण हो चुके कार्याें के बारे मंे ग्रामीणांे से जानकारी ली। पश्चिमी सरहद से सटी खबड़ाला ग्राम पंचायत मंे शुक्रवार शाम को पहुंचे जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने रात्रि चैपाल मंे आमजन की समस्याएं सुनी। उन्हांेने इस दौरान कई समस्याआंे का मौके पर समाधान किया। वहीं कई प्रकरणांे का संबंधित अधिकारियांे को त्वरित गति से निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। इस दौरान ग्रामीणांे ने जिला कलक्टर सुधीर शर्मा को बताया कि यह क्षेत्र राष्ट्रीय मरू उद्यान के दायरे मंे आने के कारण यहां विकास कार्य करवाने मंे खासी दिक्कत आती है। जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि इस संबंध मंे उच्च स्तर पर विचार-विमर्श हो रहा है। उन्हांेने इस समस्या से उच्च स्तर पर अवगत कराने का भरोसा दिलाया। ग्रामीणांे ने रात्रि चैपाल मंे बिजली,पानी, विद्यालय को क्रमोन्नत करने, मोबाइल नेटवर्क नहीं होने संबंधित कई समस्याआंे से अवगत कराया। इस दौरान ग्रामीणांे ने जिला कलक्टर का आभार जताते हुए बताया कि आमतौर पर इस सरहदी इलाके मंे प्रशासनिक अधिकारी आने से कतराते है। उन्हांेने करीब एक दशक बाद उनके इलाके मंे जिला कलक्टर को रात्रि चैपाल आयोजित कर आमजन की समस्याएं सुनने के लिए आभार व्यक्त किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें