अजमेर।जेल में उखाड़ी फर्श की पट्टी, कैदी के सिर पर किया वार
घूघरा स्थित हाई सिक्योरिटी जेल में एक हार्डकोर बंदी ने खर्चा नहीं देने पर अपने ही साथी पर हमला कर दिया। आरोपित ने फर्श में लगी पट्टी उखाड़ नहाते समय साथी के सिर में दे मारा। जख्मी हाल बंदी को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी। घायल बंदी ने आनन्दपाल गिरोह के इशारे पर हमले का आरोप लगाया है। उसकी शिकायत पर सिविल लाइन्स थाना पुलिस ने मारपीट का मामला दर्ज किया है।
सुबह हाई सिक्योरिटी जेल वार्ड 2 ब्लॉक 3 में उत्तर प्रदेश गाजियाबाद राजनगर निवासी पवन राठी बैरक में नल के पास नहा रहा था। उसी ब्लॉक में रहने वाले उत्तर प्रदेश मुज्जफ्फर नगर निवासी सोमपाल सिंह ने आवेश में पत्थर की टाइल उखाड़ हमला कर दिया। अचानक सिर में लगी चोट से पवन राठी अचेत हो गया। उससे कड़े सुरक्षा इंतजाम में जवाहरलाल नेहरू अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। मामले में पवन राठी ने जेल अधीक्षक राकेश मोहन शर्मा के जरिए जानलेवा हमले की शिकायत सिविल लाइन्स थाने में दी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर घायल राठी का मेडिकल मुआयना करवाया।
राजू ठेहट के गुर्गे को बरगलाया
पवन राठी ने बताया कि वह राजू ठेहट गिरोह से संबंध रखता है। उसने आरोप लगाया कि गैंगस्टर आनन्दपाल गैंग में शामिल हुए हार्डकोर अपराधी अनिल पाड्या के इशारे पर सोमपाल ने उस पर हमला किया। पाड्या ने बैरक में रहे साथी सोमपाल को बरगला कर हमला कर दिया।
झुंझुनूं गए थे पेशी पर
जेल प्रशासन के मुताबिक पवन राठी और सोमपाल सिंह झुंझुनूं पेशी पर गए थे। रात में उनमें खर्चा नहीं देने को लेकर कहासुनी हुई थी। गुस्साए सोमपाल ने सुबह नहाने के दौरान हमला कर दिया। दोनों ने राजू ठेहठ गैंग के लिए काम करते हुए हत्या की तीन वारदातों को साथ अंजाम दी।
जेल प्रशासन ने पवन राठी की रिपोर्ट पर मारपीट का मामला दर्ज किया है। हमले में किसका हाथ है, इसकी गहनता से पड़ताल की जाएगी। एक समय दोनों राजू ठेहट गिरोह के लिए काम करते थे।
लक्ष्मणराम चौधरी, थानाप्रभारी सिविल लाइन्स, अजमेर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें