शनिवार, 16 जुलाई 2016

अजमेर शिशुओं, विद्यार्थियों और आमजन को मिलेगा गर्मागर्म पौष्टिक भोजन



अजमेर शिशुओं, विद्यार्थियों और आमजन को मिलेगा गर्मागर्म पौष्टिक भोजन

अजमेर में अक्षय पात्रा फाउन्डेशन उपलब्ध कराएगा भोजन

स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों मंे मिलेगा मिड डे मील, अजमेर व पुष्कर में शुरू होगी अक्षय कलेवा योजना

फाउन्डेशन और प्रशासन के बीच हुआ एम.ओ.यू.


अजमेर,16 जुलाई। टाॅय बैंक और सैनेट्री नैपकीन पैड वितरण जैसी सफल योजनाओं के बाद अजमेर एक और अभिनव पहल करने जा रहा है। अजमेर और पुष्कर के 106 स्कूलों के विद्यार्थियों को अक्षयपात्रा फाउंडेशन द्वारा अगले महीने से गर्मागर्म पौष्टिक मिड डे मील उपलब्ध कराया जाएगा। यह पहल आंगनबाड़ी केन्द्रों में आने वाले शिशुओं के लिए भी शुरू हो रही है। इसके साथ ही जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में बीमारों की देखरेख के लिए आने वाले परिजनों, बाहर से अजमेर आकर पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों तथा आमजन को भी सस्ती दरों पर स्वादिष्ट एवं पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के लिए अक्षय कलेवा योजना भी शुरू होगी। स्कूलों को मिड डे मील उपलब्ध कराने के लिए आज जिला प्रशासन एवं अक्षयपात्रा फाउंडेशन के बीच एमओयू सम्पन्न हुआ।

अजमेर और पुष्कर के 106 स्कूलों के विद्यार्थियों को मिड डे मील उपलब्ध कराने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर कार्यक्रम शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल, महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल, पुलिस अधीक्षक श्री नितिन दीप ब्लग्गन एवं पुष्कर नगर पालिका अध्यक्ष श्री कमल पाठक की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे चाहती हंै कि प्रदेश का कोई भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित ना रहे और ना ही वह बच्चा भूखा रहे। इसी सोच के साथ मिड डे मील योजना शुरू की गई है। अजमेर में अक्षयपात्रा फाउंडेशन करीब 28 हजार विद्यार्थियों को गर्मागर्म मिड डे मील उपलब्ध कराएगा। यह एक अभिनव पहल है जो विद्यार्थियों को पोषण तो देगी ही साथ ही उन्हें स्कूल आने के लिए भी प्रेरित करेगी। इससे विद्यालयों में नामांकन और उपस्थिति दोनों में ही वृद्धि होगी।

उन्होंने कहा कि अक्षयपात्रा फाउंडेशन द्वारा सैन्ट्रलाईज्ड किचन से मिड डे मील आपूर्ति के बावजूद इन 106 स्कूलों में खाना पकाने के लिए नियुक्त महिलाओं को रोजगार मिलता रहेगा। अक्षयपात्रा फाउंडेशन इन महिलाओं को काम देगा। राज्य के 70 हजार स्कूलों में किचन शेड एवं गैस कनेक्शन है। शेष स्कूलों में भी जल्दी ही शेड बनवाएं जाएंगे।

प्रो. देवनानी ने अक्षयपात्रा फाउंडेशन के प्रतिनिधियों से कहा कि विद्यार्थियों को गर्म चपाती और पौष्टिक भोजन देना सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे स्वयं मिड डे मील कार्यक्रमों में रूचि लेती हैं। वे जहां भी जाती हैं, स्कूल निरीक्षण के दौरान खुद मिड डे मील चखती हैं। यह भाग्यशाली क्षण है कि हमारे शहर के बच्चों को एक साथ पका हुआ गर्मागर्म पौष्टिक भोजन मिलेगा।

महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल ने कहा कि यह एक बेहतरीन शुरूआत है। अक्षयपात्रा फाउंडेशन जयपुर में जिस तरह से काम करता है। वह स्वच्छता, स्वाद एवं पौष्टिकता अजमेर एवं पुष्कर के विद्यार्थियों को भी मिलेगी। उन्होंने घोषणा की कि जयपुर की तर्ज पर अजमेर में भी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आने वाले शिशुओं को मिड डे मील उपलब्ध होगा। आगामी 15 अगस्त से पहले ही महिला एवं बाल विकास विभाग अक्षयपात्रा फाउंडेशन के साथ एमओयू कर लेगा।

श्रीमती भदेल ने जिला प्रशासन को इस पहल के लिए बधाई देते हुए कहा कि यह शुरूआत अजमेर और पुष्कर के विद्यालयों और आंगनबाड़ी केन्द्रों में नामांकन वृद्धि के साथ ही बच्चों को पोषण देने में भी सहायक सिद्ध होगी। आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आने वाले गरीब परिवारों के बच्चों को स्वादिष्ट एवं पोषण से भरपूर भोजन मिलेगा।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे प्रदेश में महिलाओं एंव बच्चों के विकास के लिए कृत संकल्पित हैं। इसके लिए प्रदेश में विभिन्न योजनाएं चलायी जा रही हैं। इन योजनाओं के सकारात्मक परिणाम भी सामने आए हैं। आमजन को योजनाओं से लाभ मिला है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत ने कहा कि यह प्रयास एक स्वप्न को धरती पर उतारने जैसा है। सेवा भावना से किया जा रहा यह कार्य निश्चित रूप से अजमेर और पुष्कर के स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए उपयोगी सिद्ध होगा। उन्होंने अजमेर में अक्षय कलेवा योजना शुरू करने की भी घोषणा की। इस योजना के तहत नाम मात्रा की राशि में जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में आने वाले मरीजों के परिजन, बाहर से अजमेर आकर रहने वाले विद्यार्थियों तथा आमजन को पेट भर पौष्टिक भोजन उपलब्ध होगा। यह योजना अक्षयपात्रा फाउंडेशन सहयोग से संचालित होगी। योजना के तहत चिकित्सालय परिसर में नवनिर्मित भवन में भोजन कक्ष संचालित किया जाएगा। पुष्कर नगर पालिका अध्यक्ष श्री कमल पाठक ने भी शीघ्र ही पुष्कर में भी अक्षय कलेवा योजना के लिए स्थान चयनित करने की घोषणा की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने कहा कि अजमेर और पुष्कर के हजारों विद्यार्थियों को गर्मागर्म पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के लिए की जा रही यह शुरूआत एक शानदार सकारात्मक पहल है। बड़ी संख्या में बच्चों को इसका लाभ मिलेगा। आंगनबाड़ी केन्द्रों और अक्षय कलेवा योजना के लिए निर्धारित केन्द्रों से भी आमजन को फायदा मिलेगा।

उन्होंने कहा कि अक्षयपात्रा फाउंडेशन जयपुर, वृंदावन एवं बैंगलोर में लाखों बच्चों को मिड डे मील उपलब्ध करा रहा है। यह व्यवस्था अजमेर में भी शुरू होगी। अजमेर में 40 हजार चपाती प्रति घण्टे बनाने वाली मशीन स्थापित की जाएगी। इसमें करीब 2 करोड़ रूपए का खर्च आएगा जो ड्यूश बैंक द्वारा काॅरपोरेट सोशल रिस्पोंसिबिलिटी योजना के तहत उपलब्ध करायी जाएगी। इस राशि से किचन को आईएसओ मानक को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जाएगा।

पुलिस अधीक्षक श्री नितिनदीप ब्लग्गन ने कहा कि एक बेहतरीन सोच के साथ की जा रही शुरूआत से हजारों बच्चे लाभान्वित होंगे। कार्यक्रम को अक्षयपात्रा फाउंडेशन के उपाध्यक्ष श्री अनन्त शेष दास ने संबोधित करते हुए फाउंडेशन द्वारा किए जाने वाले कार्यों एवं नवाचारों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बच्चों को सप्ताह के 6 दिन अलग-अलग प्रकार के भोजन दिए जाएंगे ताकि मिड डे मील में उनकी रूचि बनी रहे। नगर निगम के सीईओ श्री प्रियव्रत पाण्ड्या ने भी विचार व्यक्त किए।

कार्यक्रम में प्रशासन की तरफ से जिला परिषद के सीईओ श्री कमल राम मीना एवं फाउंडेशन की ओर से उपाध्यक्ष श्री अनन्त शेष दास ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलटर प्रथम श्री किशोर कुमार, द्वितीय श्री अबु सूफियान चैहान, एडीएम सिटी श्री अरविंद सेंगवा सहित अधिकारी एवं विभिन्न स्वयं सेवी संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।




एक ही छत के नीचे मिलेगी राशन की सभी वस्तुएं - प्रो. देवनानी

शिक्षा राज्य मंत्राी ने किया तीन अन्नपूर्णा भण्डारों का शुभारम्भ

बाजार से सस्ती दरों पर मिलेंगे गृहस्थी की जरूरत संबंधी उत्पाद


अजमेर,16 जुलाई। शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे ने प्रदेश के आमजन को सस्ती दरों पर उच्च गुणवत्तायुक्त उत्पाद उपलब्ध कराने के लिए अन्नपूर्णा भण्डारों की शानदार शुरूआत की हैं। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में राशन की दुकानों पर शुरू किए गए इन अन्नपूर्णा भण्डारों में एक ही छत के नीचे राशन सहित गृहस्थी की जरूरतों से संबंधित सभी वस्तुएं मिलेगी। खास बात यह है कि यह सभी उत्पाद बाजार से कम दरों पर उपलब्ध होंगे।

शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने आज लोहाखान, पीलीखान एवं शास्त्राी नगर में राशन की दुकानों पर अन्नपूर्णा भण्डारों का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रो. देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार आमजन को सुविधाएं देने एवं उनके हित संरक्षण के लिए लगातार पूरी ईमानदारी से काम कर रही है। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे चाहती है कि प्रदेश का आमजन सुखी और समृद्ध हो। शहर और गांव के लोगों को सस्ती दरों पर राशन की सामग्री उपलब्ध कराने के लिए अन्नपूर्णा भण्डारों का शुभारम्भ किया गया है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अन्नपूर्णा भण्डारों पर गृहस्थी से संबंधित सभी उत्पाद सीधे उत्पादकों से खरीदकर उपलब्ध कराती है ताकि आमजन को यह वस्तुएं सस्ती मिल सके। यही कारण है कि अन्नपूर्णा भण्डारों पर आमजन को बाजार से सस्ती दरों पर उत्पाद प्राप्त हो रहे है। यह उत्पाद जनता के बीच तेजी से लोकप्रिय भी हो रहे है।

इस अवसर पर उनके साथ पार्षद श्री राजेन्द्र सिंह, श्री महेन्द्र जादम, जिला रसद अधिकारी दीप्ति शर्मा, प्रर्वतन अधिकारी रेणुका चतुर्वेदी आदि सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।




प्रो. देवनानी ने किया सड़क निर्माण कार्य का शुभारम्भ
अजमेर,16 जुलाई। शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने आज नृसिंहपुरा में सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। यह सड़क खेड़ापति बालाजी मन्दिर के पास वाली गली में बनाई जाएगी। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रो. देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार आमजन को सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए लगातार काम कर रही है। शहरी क्षेत्रों में सड़क, पानी और बिजली जैसी सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है। नृसिंहपुरा क्षेत्रा के निवासियों द्वारा इस सड़क निर्माण कार्य की लम्बे समय से मांग की जा रही थी। क्षेत्रावासियों को इस सड़क के निर्माण से आवागमन में राहत मिलेगी। इस अवसर पर उनके साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें