मंगलवार, 12 जुलाई 2016

बाड़मेर, भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यकारिणी की त्रैमासिक दूसरी बैठक 15-07-2016 को

बाड़मेर, भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यकारिणी की त्रैमासिक दूसरी बैठक 15-07-2016 को

बाड़मेर, भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यकारिणी की त्रैमासिक दूसरी बैठक 15-07-2016 को स्थानीय आई.ओ.सी मैरिज ग्राउंड में दोपहर 1.00 बजे रखी गयी है। बैठक मुख्य अतिथि रामचरण जी बोहरा जयपुर सांसद व् प्रभारी बाड़मेर के मुख्य आतिथ्य व् जिला अध्यक्ष कानसिंह कोटड़ी की अध्यक्षता में होगी।

जिला महामंत्री कैलाश कोटडिया ने बताया की बैठक में सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी, राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी, संसदीय सचिव लाधुराम विश्नोई, किशान मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष कैलाश चौधरी एवम् जिले की सभी भाजपा विधायक महोदय भाग लेंगे। साथ ही प्रदेश प्रवक्ता व यु.आई.टी पर्सन डॉ प्रियंका चौधरी, जिले के भाजपा प्रधान, सभी मण्डल अध्यक्ष एवम् महामन्त्री, सभी मोर्चो के जिलाध्यक्ष, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष, पूर्व विधायक, प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य, जिला परिषद सदस्य, जिला कोर कमेटी के सदस्य, जिला कार्यकारिणी सदस्य आदि भाग लेंगे। बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की जायेगी। राज्य सरकार व् केंद्र सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओ के बारे में चर्चा की जायेगी एवम् उन योजनाओ को सफल बनाने के लिए कार्यनीतियां तैयार की जायेगी।जिससे की आमजन को इन योजनाओ की पूर्ण जानकारी मिले एवम् इन योजनाओ का पूरा लाभ सीधे सीधे आम -जन को मिल सके। साथ ही संगठन को ओर मजबूत बनाने पर भी चर्चा की जायेगी।

अजमेर जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की तीनदिवसीय कार्यषाला जिला परिषद में प्रारम्भ



अजमेर जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की तीनदिवसीय कार्यषाला जिला परिषद में प्रारम्भ

पंचायत राजसंस्थाओं से जुडे़ अधिकारी एवं कर्मचारी ले रहे है भाग

अजमेर 12 जुलाई। पंचायती राज जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, स्वैच्छिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों व सामुदायिक संगठनों को सशक्त विकेन्द्रीकृत आयोजना के माध्यम से “ग्राम पंचायत विकास नियोजन“ के द्वारा विषयक ज्ञान, कौशल व बुनियादी तत्वो को सम्बल प्रदान करने एवं ग्रामीण विकास में भागीदारी सुनिष्चित करने हेतु तीन दिवसीय कार्यषाला की शुरूआत मंगलवार को जिला परिषद सभागार में हुई।

जिला परिषद अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय माथुर ने कार्यषाला में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को बताया कि 73वें संविधान संशोधन अधिनियम लागू होने के पश्चात् यह पहला मौका है कि 14वें केन्द्रीय वित्त आयोग के माध्यम से देश की लगभग 2.50 लाख ग्राम पंचायतो को लगभग 200 लाख करोड़ की राशि सीधे ग्राम पंचायतो को अनुदान देने की एक नयी शुरूआत हुई है। साथ ही पाँचवें राज्य वित्त आयोग के माध्यम से अजमेर जिले की लगभग 282 ग्राम पंचायतो को लगभग 80 प्रतिशत राशि सीधे ग्राम पंचायतो को अनुदान के रूप में देने की अनुशंसा की गयी है।

जिला परिषद मुख्य आयोजना अधिकारी बीना वर्मा ने बताया कि पंचायती राज प्रशिक्षण विकेन्द्रीकृत अभियान अन्तर्गत “ग्राम पंचायत विकास नियोजन“ तैयार करने हेतु पंचायत संदर्भ समूह एवं पंचायत तकनीकी सहयोग समूह का गठन किया जाकर पंचायत विकास कार्यो में सीधे तोर से जुडे़ जिला स्तरीय अधिकारियों, जिला परिषद सदस्यों , पंचायत समितियों के प्रधान, विकास अधिकारी, सहायक अभियंता, पंचायत प्रसार अधिकारी, ब्लाॅक सांख्यकी अधिकारी, बाल विकास विभाग के अधिकारी, सहायक कृषि अधिकारीयों की 12 से 14 जुलाई तक तीन दिवसीय आवासीय कार्यशाला आयोजित कि जा रही हैै।

मंगलवार को कार्यषाला में जिला परिषद अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय माथुर, लेखाधिकारी राजकिषोर मीणा, सहायक अभियंता कौषलकिषोर सामरिया, विजेन्द्रसिंह राठौड़, कल्याण रूरल डवलपमेन्ट फाउण्डेषन के पीयूष दवे, ग्रामीण महिला विकास संस्थान के षंकरसिंह रावत ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकरियों को प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से शिक्षित एवं युवा वर्ग के जनप्रतिनिधि जो पहली बार चुनकर आये है उनके नये आदर्शो, नयी दृष्टि, नये जोश के माध्यम से “ग्राम पंचायत विकास नियोजन“ का निर्माण क्षेत्र में उपलब्ध संसाधनों के माध्यम से प्रभावी व व्यवहारिक रूप से सफलतापूर्वक कार्य करने का प्रषिक्षण दिया गया।

अजमेर,स्वाधीनता दिवस के कार्य करें समय पर - श्री पी.के.गोयल

अजमेर,स्वाधीनता दिवस के कार्य करें समय पर - श्री पी.के.गोयल


अजमेर,12 जुलाई। प्रमुख शासन सचिव श्री पवन कुमार गोयल ने आगामी 15 अगस्त पर अजमेर में मनाए जाने वाले स्वाधीनता दिवस समारोह की तैयारियां समय पर पूरी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय समारोह के लिए सभी विभाग आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य करें। सड़क, पानी, बिजली एवं सफाई सहित अन्य सभी महत्वपूर्ण कार्यों की तैयारियां पूरी तरह व्यवस्थित कर ली जाएं।
प्रमुख शासन सचिव श्री गोयल की अध्यक्षता में स्वाधीनता दिवस के राज्य स्तरीय समारोह के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा बैठक का आयोजन मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। इसमें स्वाधीनता दिवस समारोह की जिम्मेदारियों को योजना अनुसार निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। बैठक में संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना भी उपस्थित थे।
श्री गोयल ने जिले में विभिन्न विकास कार्यों के शिलान्यास एवं लोकार्पण मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे द्वारा करवाए जाने वाले स्थानों के बारे में चर्चा की। महाराणा प्रताप स्मारक पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा के अनावरण तथा लैजर शो का शुभारम्भ मुख्यमंत्राी द्वारा करवाए जाने पर विचार विमर्श किया गया। इस लैजर शो में मेवाड़, अजमेर के इतिहास की झलक दिखायी जाएगी और अजमेर जिले के पर्यटन स्थलों की जानकारी दी जाएगी।
स्वाधीनता दिवस समारोह की परेड में 14 बटालियन तथा 4 बैण्ड वादक दलों के बारे में चर्चा की गई। इस समारोह में हाड़ीरानी बटालियन, आरएसी द्वितीय बटालियन, हरियाणा पुलिस, जीआरपी, जिला पुलिस, यातायात पुलिस, कारागार, बोर्डर होमगार्ड, एनसीसी, सैनिक स्कूल सहित अजमेर शहर के विद्यालयों को परैड का गौरव प्राप्त होगा। मुख्य समारोह में जिला पुलिस, आर्मी तथा विद्यालयों के बैण्ड भाग लेंगे।
उन्होंने कहा कि स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन जीएलओ ग्राउंड में किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए नई दिल्ली के कोरियोग्राफर श्री भानु भारती की सेवाएं ली जाएगी। इसी दिन आनासागर की बारादरी में एटहोम का आयोजन किया जाएगा।
श्री गोयल ने शहर में सड़कों से संबंधित सभी कार्य समय रहते पूरा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए विभिन्न प्रभाव आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य करें। मुख्यमंत्राी ने सफाई व्यवस्था चाकचैबंद रखने के निर्देश दिए है। इन निर्देशों की पूरी पालना की जाए।
विभिन्न स्थानों का लिया जायजा
प्रमुख शासन सचिव श्री गोयल ने पटेल स्टेडियम, बारहदरी तथा जीएलओ ग्राउंड सहित विभिन्न स्थानों का जायजा लिया तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए।
इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती मालिनी अग्रवाल, जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल, पुलिस अधीक्षक डाॅ. नीतिन दीप बल्लग्गन, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार, श्री अबु सूफियान चैहान तथा जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री कमल राम मीना सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।


प्रो. देवनानी का यात्रा कार्यक्रम
अजमेर,12 जुलाई। प्राथमिक, माध्यमिक शिक्षा एवं भाषा विभाग राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी गुरूवार 14 जुलाई को प्रातः 9 बजे सैंट्रल गल्र्स स्कूल में रमसा के द्वारा निर्मित लोकार्पण एवं सैनेट्री नेपकीन मशीन का उद्घाटन करने के पश्चात सम्राट पृथ्वीराज चैहान राजकीय महाविद्यालय में जिमनेजियम का उद्घाटन करेंगे। वे दोपहर 4 बजे बूंदी के लिए प्रस्थान करेंगे।


दोषियों के विरूद्ध दर्ज कराएं एफआईआर - श्री मीनाअजमेर,12 जुलाई। संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना की अध्यक्षता में संभागीय प्रशासनिक परीक्षण समिति की बैठक मंगलवार को कर भवन में सम्पन्न हुई।
बैठक में गबन प्रकरणों में दोषी पाए गए व्यक्तियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संबंधित व्यक्तियों से गबन राशि की वसूली मय ब्याज की जानी चाहिए। बकाया आपेक्षों एवं अन्य प्रकरणों के निस्तारण के लिए अंकेक्षण विभाग द्वारा सत्यापित किया जाना आवश्यक है।
इस अवसर पर स्थानीय निधि अंकेक्षण विभाग के संयुक्त निदेशक, नगर निगम के उपायुक्त श्री गजेन्द्र सिंह रलावता तथा संभागीय आयुक्त कार्यालय की संयुक्त निदेशक श्रीमती रूद्रा रेणु उपस्थित थे।

झालावाड़ ग्राम पंचायतें विकास की प्राथमिकताएं स्वयं तय करें-जिला प्रमुख



झालावाड़ ग्राम पंचायतें विकास की प्राथमिकताएं स्वयं तय करें-जिला प्रमुख
झालावाड़ 12 जुलाई। जिला प्रमुख श्रीमती टीना कुमारी भील ने कहा है कि ग्राम पंचायतें अपने विकास की योजनाएं स्वयं बनायें तथा अपनी प्राथमिकताएं भी स्वयं तय करें।

श्रीमती भील आज जिला परिषद सभागार में 14वें केन्द्रीय वित्त आयोग की अनुशंसाओं से अभिप्रेत राजस्थान पंचायती राज प्रशिक्षण विकेन्द्रित अभियान 2016-17 के अंतर्गत ग्राम पंचायत विकास नियोजन पर आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्घाटन कर रही थीं। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत को अपने कार्यक्षेत्र की समस्याओं की स्पष्ट जानकारी होनी चाहिये ताकि वे अपनी प्राथमिकताएं तय करके ग्राम पंचायत विकास योजना बना सकें।

मानव मात्र के सम्पूर्ण विकास से जुड़ी हुई है पंचायती राज की अवधारणा

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामपाल शर्मा ने कहा कि पंचायती राज की अवधारणा मानव मात्र के सम्पूर्ण विकास से जुड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि बहुत सी योजनाएं ऐसी हैं जिनमें ग्राम पंचायत को पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है। परिवार कल्याण, श्रमिक कल्याण, जननी सुरक्षा, आंगनबाड़ी, आपणी बेटी आदि ऐसी योजनाएं हैं जिन पर पैसा सम्बन्धित विभागों द्वारा व्यय किया जाता है किंतु ग्राम पंचायतें इन योजनाओं के क्रियान्वयन की मॉनीटरिंग करके ग्रामीण जनता को विकास के पथ पर ले जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि विकास की अवधारणा विकेन्द्रित शासन व्यवस्था से ही फलीभूत हो सकती है तथा ग्राम पंचायतें इसका सर्वोत्तम उदाहरण है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार 14वें केन्द्रीय वित्त आयोग की अनुशंसाओं के अनुसार तथा राजस्थान सरकार 5वें राज्य वित्त आयोग की अनुशंसाओं के अनुसार ग्राम पंचायतों को सीधे ही विकास राशि उपलब्ध करायेंगी। अनुमान है कि हर ग्राम पंचायत को औसतन 50 से 60 लाख रुपये प्रतिवर्ष कोश प्राप्त होगा जिसके व्यय की योजना स्वयं ग्राम पंचायत को बनानी होगी। उन्होंने कहा कि झालावाड़ जिले में कुछ ऐसी पंचायतें भी हैं जिनमें 3 से 5 करोड़ रुपये के काम स्वीकृत किये गये हैं। कुछ ग्राम पंचायतों में 5 करोड़ रुपये से भी अधिक के काम स्वीकृत किये गये हैं।

महिला सभा की बैठक अनिवार्य

प्रशिक्षण कार्यशाला में बताया गया कि प्रत्येक ग्राम सभा से पहले ग्राम पंचायत के प्रत्येक राजस्व ग्राम में महिला सभा का आयोजन किया जाना अनिवार्य है जिसकी अध्यक्षता सरंपच द्वारा अथवा वरिष्ठतम महिला वार्ड पंच द्वारा की जाये। महिला सभाओं में प्राप्त प्रस्ताव अनिवार्य रूप से ग्रामसभा की बैठक में रखे जायें तथा उन्हें ग्रामसभा में पारित करवाया जाये। इन प्रस्तावों की क्रियान्विति के लिये उन्हें ग्राम पंचायत की विकास योजना में सम्मिलित किया जाये तथा ग्राम सेवक के माध्यम से सम्बन्धित विभाग को लिखा जाये।

इन्होंने लिया कार्यशाला में भाग

प्रशिक्षण कार्यशाला में उपजिला प्रमुख भागचंद दांगी, अतिरिक्ति मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामलाल जाट, जयपुर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता एन. पी. गोयल, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति प्रधान, तथा विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। प्रशिक्षण कार्यशाला में आईसीडीएस के सीडीपीओ डॉ. जी.एम.सैयद ने बेटी बचाओ अभियान पर तथा श्रम कल्याण अधिकारी सुनील कुमार शर्मा ने पंजीकृत श्रमिकों के लिये चलाई जा रही योजनाओं पर विस्तार से जानकारी दी।

--00--

रोड सिंह के परिजनों को आपदा राहत कोष से 4 लाख रूपये दिये
झालावाड़ 12 जुलाई। भवानीमंडी उपखण्ड के ग्राम रतनपुरा निवासी रोड सिंह की आकाशीय बिजली गिरने से मृत्यु होने पर आपदा राहत कोष से 4 लाख रूपये सहायता राशि दी गई।

विधायक श्री रामचन्द्र सुनारीवाल तथा उपखण्ड अधिकारी कमल सिंह यादव ने मृतक के आवास पर जाकर उसकी विधवा को चैक प्रदान किया। पंचायत समिति प्रधान रमेशचन्द्र मेघवाल भी उनके साथ थे।

---00---

प्रभु लाल लोधा को आपदा कोष से 90 हजार रूपये की सहायता राषि दी
झालावाड़ 12 जुलाई। प्रभु लाल लोधा के दुधारू पशुओं के मुआवजे की 90 हजार रूपये की राशि का चैक आज जिला प्रशासन द्वारा प्रभु लाल लोधा को सौपा गया।

तहसीलदार अस्मिता सिंह ने बताया कि जिला प्रमुख श्रीमती टीना कुमारी भील, प्रधान श्रीमती भारती नागर, उपखण्ड अधिकारी रामचरण शर्मा तथा गोविन्दपुरा सरपंच ने सहायता राशि का चैक प्रभु लाल लोधा को सौपा। ज्ञातव्य है कि प्रभु लाल लोधा के दुधारू पशु गत दिनों काली सिन्ध नदी में पानी आने से मर गये थे। राज्य सरकार के नियमानुसार अधिकतम 3 दुधारू पशुओं के लिए 30 हजार रूपये प्रति पशु सहायता राशि दी जाती हैं।

---00---

मुकेश पुत्र रोडू लाल की विधवा को 4 लाख रूपये का चैक दिया
झालावाड़ 12 जुलाई। भवानीमंडी उपखण्ड में बरसात के पानी में बहने से मृत्यु होने पर मुकेश पुत्र रोडू लाल की विधवा को आपदा राहत कोष से 4 लाख रूपये का चैक दिया गया।

विधायक श्री रामचन्द्र सुनारीवाल ने मृतक के घर जाकर चैक दिया। उपखण्ड अधिकारी कमल सिंह यादव एवं प्रधान रमेश चन्द्र मेघवाल भी उनके साथ थे।

जालोर गोपालन एवं देवस्थान राज्य मंत्राी 13 को मुईवाडा आयेंगे



जालोर गोपालन एवं देवस्थान राज्य मंत्राी 13 को मुईवाडा आयेंगे

जालोर 12 जुलाई - राज्य के गोपालन एवं देवस्थान राज्य मंत्राी ओटाराम देवासी 13 जुलाई बुधवार को मुईवाडा (आहोर) आयेंगे जहां वे धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि राज्य के गोपालन एवं देवस्थान राज्य मंत्राी ओटाराम देवासी 13 जुलाई बुधवार को प्रातः 10 बजे आबूरोड से प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे मुईवाडा (आहोर) पहुंचेंगे जहां वे धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेंगे तत्पश्चात् दोपहर 2 बजे पाली के लिए प्रस्थान करेंगे।

---000---

राजस्व शिविरों के दौरान जिले की 28 ग्राम पंचायतें वाद रहित घोषित

जालोर 12 जुलाई - जालोर जिले में राजस्व लोक अदालत अभियान- न्याय आपके द्वार-2016 के तहत आयोजित शिविरों के दौरान जिले की 28 ग्राम पंचायतें वाद रहित घोषित की गई है।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि जालोर जिले में राजस्व लोक अदालत अभियान- न्याय आपके द्वार कार्यक्रम के तहत राजस्व शिविरों का आयोजन किया गया जिसमें अब तक जिले की 28 ग्राम पंचायतें वाद रहित घोषित की गई है। उन्होनें बताया कि वाद रहित ग्राम पंचायतों में बाकरारोड, मडगांव, चूरा, नून, डूडसी, चान्दना, मांडवला, डांगरा, बिशनगढ, नरसाणा, केशवणा, साफाडा, मैत्राीवाडा, मेडा, रोपसी, कूडा, आखराड, धानोल, रनतपुर, दईपुर, कोडका, चाटवाडा, आलडी, वणधर, कालेटी, राउता, पांथेडी व कोरा ग्राम पंचायते शामिल है।

----000----

जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर गुरूवार को
जालोर 12 जुलाई- जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर व जिला जन अभियोग व सतर्कता समिति की मासिक बैठक का आयोजन 14 जुलाई गुरूवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के अटल सेवा केन्द्र में किया जायेगा।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार आम जन की परिवेदनाओं की सुनवाई तथा समस्याओं के त्वरित एवं सकारात्मक समाधान के लिये संपर्क समाधान के तहत 14 जुलाई गुरूवार को अपरान्ह 2 बजे जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के अटल सेवा केन्द्र पर जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर व इसके पश्चात अपरान्ह 4 बजे जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की मासिक बैठक का आयोजन किया जायेगा । उन्होने बताया कि शिविर में पूर्व आयोजित जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविरों में दर्ज एवं सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों का निस्तारण किया जायेगा।

----000-----

अभियान के दूसरे दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन
जालोर 12 जुलाई - क्षेत्राीय प्रचार निदेशालय बाडमेर-बीकानेर द्वारा भीनमाल पंचायत समिति के नवापुरा, पांथेडी व दासपां ग्रामों मंे विकास की नई उडान मेरा देश बदल रहा हैं आगे बढ रहा हैं अभियान के अन्तर्गत दूसरे दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय दासपां में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उप जिला प्रमुख श्रीमती गिरधर कंवर ने कहा कि बालिकाएं देश का भविष्य हैं इनको शिक्षा से वंचित नहीं रखना चाहिए तथा जागरूक होकर सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के लाभ लेना चाहिए। उन्होने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं बेटी बचाओ-बेटी पढाओ, सुकन्या समृद्धि योजना, स्वच्छ भारत अभियान, प्रधानमंत्राी उज्जवला योजना, भारत में लडकियों की शिक्षा को आगे बढाने के लिए डिजिटल लिंग एटलस, कौशल, रोजगार और सशक्तिकरण, महिला सशक्तिकरण, दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन व प्रधानमंत्राी मुद्रा योजना आदि की जानकारी देते हुए इनका अधिक से अधिक लाभ लेने का आह्वान किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक गुलाबाराम ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए हमें जागरूक रहना चाहिए । नवापुरा ग्राम में एएनएम श्रीमती मीरा ने वर्षा के मौसम में स्वस्थ रहने के लिए आवश्यक उपायों के बारे मे ग्रामीणों को जानकारी दी।

क्षेत्राीय प्रचार निदेशालय द्वारा मेहन्दी प्रतियोगिता व प्रश्नोतरी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें बालिकाओं ने मेहन्दी के रूप में योजनाओं का सन्देश उखेरकर ग्रामीणों व अन्य विद्यार्थियों को जानकारी दी। मेहन्दी प्रतियोगिता में विजेता रहने पर छात्रा नीतू, निरमा व पूजा को उप जिला प्रमुख श्रीमती गिरधर कंवर ने योजनाओं के सन्देश वाले छाते पुरस्कार स्वरूप प्रदान किये। कार्यक्रम के दौरान गीत व नाटक प्रभाग भोपाल के पंजीकृत मीरा लोक कला मण्डल नागौर द्वारा स्वच्छत भारत, प्रधानमंत्राी मुद्रा योजना, प्रधानमंत्राी उज्जवला योजना, जन-धन योजना आदि की गीत व नाटक के माध्यम से जानकारी दी। कार्यक्रम आयोजन में ग्राम पंचातयों, नेहरू युवा केन्द्र व पंचायत समिति भीनमाल का भी सहयोग रहा।

इस अवसर पर बाडमेर क्षेत्राीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र कुमार, बीकानेर क्षेत्राीय प्रचार अधिकारी थानाराम चैधरी सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे।

----000----

डेटाबेस में अंकन से शेष रहे लाभार्थी अपना नाम जुडवा सकेंगे

जालोर 12 जुलाई - खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के डेटाबेस में अंकित परिवारों के अतिरिक्त ई-मित्रा व पाॅस मशीन द्वारा अतिरिक्त पात्रा लाभार्थियों की सीडिंग करने की सुविधा समाप्त किये जाने के कारण ऐसे पात्रा व्यक्ति जिनका डेटाबेस में अंकन नहीं हुआ हैं वे प्राधिकृत अधिकारियों द्वारा अपना नाम जुडवा सकेंगे।

जिला रसद अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के समस्त चिन्हित राशन कार्ड जिनमें भामाशाह परिवार पहचान संख्या सीड हो चुकी हैं उनको राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत पात्रा माना जायेगा। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के चिन्हित राशन कार्डस की संख्या लक्षित लाभार्थियों की संख्या से कम होने के कारण उन क्षेत्रों में समस्त एनएफएसए के चिन्हित राशन कार्ड्स को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पात्रा माना जायेगा।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के चिन्हित राशन कार्ड्स की संख्या लक्षित लाभार्थियों की संख्या से अधिक हैं अर्थात् आॅनलाईन सीड हो गई हैं उन स्थानों पर चिन्हित राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों को पाॅस मशीन से जुलाई 2016 तक खाद्यान्न का वितरण किया गया हैं तथा इन लाभार्थियों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत पात्रा माना जायेगा इसके लिए पाॅस मशीन द्वारा 31 जुलाई तक किये गये लेन-देन को आधार माना जायेगा।

उन्होंने बताया कि जिन चिन्हित लाभार्थियों ने जुलाई 2016 तक एक बार भी खाद्यान्न प्राप्त नहीं किया हैं तथा जिन राशन कार्ड्स में भामाशाह सीडिंग नहीं हुई हैं उनको वर्तमान में प्रास्थगित सूची में रखा जायेगा तथा इस प्रास्थगित सूची में से परिवारों के राशन दुकानों पर बाॅयो-मेट्रिक्स सत्यापन उपरान्त राशन लेने पर ही राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत पात्रा माना जायेगा।

उन्होंने समस्त उचित मूल्य दुकानों को निर्देश दिये हैं कि वे माह जुलाई 2016 के पखवाडे में अधिशेष रहे एनएफएसए पात्रा परिवारों को पाॅस मशीन के माध्यम से ही राशन का वितरण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने माह जून 2016 में पाॅस मशीनों से राशन सामग्री का वितरण नहीं करने या कम लेन-देन करने वाले 66 उचित मूल्य दुकानदारों को नोटिस जारी कर तलब किया हैं।

---0000---






जैसलमेर,एस.बी.के.राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय,अभ्यर्थी अपने मूल दस्तावेज शुक्रवार तक जमा करावें



जैसलमेर,एस.बी.के.राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय,अभ्यर्थी अपने मूल दस्तावेज शुक्रवार तक जमा करावें


बी.ए. बी.एससी, बी.काॅम, प्रथम वर्ष में प्रवेष के लिये तृतीय मेरिट लिस्ट व प्रतीक्षा सूची में स्थान प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी अपने मूल दस्तावेज शुक्रवार तक जमा करावें


जैसलमेर, 12 जुलाई। बी.ए. बी.एससी, बी.काॅम, प्रथम वर्ष में प्रवेष के लिये तृतीय मेरिट लिस्ट व प्रतीक्षा सूची में स्थान प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी अपने मूल दस्तावेज की जाॅच 14 जुलाई प्रातः 10 बजे से दोपहर 02 बजे तक आवष्यक रूप से करवा देवे। उसकेे पश्चात् ही वे अपना निर्धारित प्रवेष शुल्क ई -मित्र पर 15 जुूलाई शुक्रवार को आवष्यक रुप से जमा करवा सकेगे ।




एस.बी.के.राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ जे.के.पुरोहित ने बताया कि जिन विद्यार्थियों को अपने विद्यालयो से मूल अंकतालिका, टी.सी. व सी.सी. प्राप्त नहीं हुई है, वे इस आषय का शपथ पत्र दें कि वे 15 दिवस में महाविद्यालय में मूल अंकतालिका, टी.सी. व सी.सी.जमा करवा देगें अन्यथा उनका प्रवेष प्राचार्य द्वारा निरस्त कर दिया जायेगा। महाविद्यालय में द्वितीय एवं तृतीय वर्ष विज्ञान,वाणिज्य, कला संकाय तथा एम.ए फाइनल राजनीति शास्त्र की प्रवेष प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है। समस्त विद्यार्थी महाविद्यालय से प्रवेष आवेदन पत्र प्राप्त कर निर्धारित फीस का डी.डी. आवेदन पत्र भरकर उसके साथ जमा करावे । फीस का विवरण महाविद्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा किया हुआ है। फीस की अंतिम तिथि 18 जुलाई 2016 तक बढाई जाती है। फीस का डी.डी प्राचार्य एस.बी.के. राजकीय महाविद्यालय जैसलमेर के नाम से देय होगा।

जैसलमेर, काउन्सलिंग कार्यक्रम को गंभीरता से लिया गया अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों के विरुद्व आवष्यक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी


जैसलमेर,भणियाणा फोलोअप केम्प में 47 नामान्तरण खोले गए

जैसलमेर, 12 जुलाई। जिले में चल रहे राजस्व लोक अदालत-न्याय आपके द्वार-2016 अभियान के तहत मंगलवार को पोकरण उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत भणियाणा में तहसील कार्यालय में फोलोअप केम्प का आयोजन हुआ जो ग्राम पंचायत भणियाणा,सरदारसिंह की ढाणी और रातडिया वांषिदों के लिए काफी उपयोगी सिद्व हुआ।

तहसीलदार भणियाणा सुरेन्द्र जाखड ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस केम्प में कुल 47 नामान्तरकरण खोल कर दर्ज किए गए। जिसमें भणियाणा में 13, सरदारसिंह की ढाणी में 15 एवं रातडिया में 19 नामान्तरकरण खोल कर लोगों को राहत पहुचांई गई षिविर के दौरान भणियाणा में एक षुद्विपत्र तैयार किया गया इसी प्रकार भणियाणा मे 15,सरदारसिंह की ढाणी में 7 तथा रातडिया में 5 राजस्व नकलें लोगों को प्रदान की गई।

------000-------



जिला पर्यटन विकास स्थाई समिति की आगामी बैठक 15 जुलाई शुक्रवार को
जैसलमेर, 12 जुलाई। जैसलमेर जिला पर्यटन विकास स्थाई समिति की आगामी बैठक का आयोजन 15 जुलाई शुक्रवार को सांयः 5 बजे जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में रखा गया है।

सहायक निदेषक,पर्यटक स्वागत केन्द्र विकास पण्ड्या ने एक बैठक सूचना जारी कर बताया कि इस बैठक में जिले के पर्यटन विकास के संबंधित विविध पहलुओं पर विस्तार से विचार विमर्ष किया जाएगा। उन्होंने इस बैठक में सम्मिलित होने वाले समस्त पदाधिकारीगण से अपने अपने सार्थक सुझाव सहित बैठक में यथासमय उपस्थित होने का आग्रह किया गया है।

------000-------

अल्पसंख्यक समुदाय के कल्याणार्थ प्रधानमंत्री जी के 15 सूत्री कार्यक्रम की प्रगति समीक्षा के लिए जिला स्तरीय समिति की त्रैमांिसक बैठक आगामी 27 जुलाई को होगी
जैसलमेर, 12 जुलाई। जिले मे अल्पसंख्यक समुदाय के कल्याणार्थ प्रधानमंत्री जी के पन्द्रह सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा को लेकर जिला स्तरीय समिति की त्रैमासिक बैठक आगामी 27 जुलाई बुधवार को दोपहर 12.00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। यह जानकारी सदस्य सचिव पन्द्रह सूत्री कार्यक्रम एवं जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने दी।

------000-------

काउन्सलिंग कार्यक्रम को गंभीरता से लिया गया

अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों के विरुद्व आवष्यक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी

जैसलमेर, 12 जुलाई। हाल की में 12 जुलाई मंगलवार को काउन्सलिंग की गई, जिसमें तृतीय श्रैणी लेवल द्वितीय सामाजिक विज्ञान, संस्कृत और उर्दू विषय के शिक्षकों की काउन्सलिंग हुई, आज काउन्सलिंग में सामाजिक विज्ञान में 43 शिक्षकों, संस्कृत में 2 शिक्षकों व उर्दू में 5 शिक्षकों को आमंत्रित किया गया था। इनमें से सामाजिक में 41 उपस्थित हुए तथा 2 अनुपस्थित रहे तथा 1 शिक्षक ने अपनी असहमति प्रस्तुत की व संस्कृत विषय में 2 शिक्षकों में से 1 शिक्षक उपस्थित रहा और 1 शिक्षक ने अपनी असहमति प्रस्तुत की व उर्दू विषय में सभी शिक्षक उपस्थित रहे काउन्सलिंग बहुत शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई तथा किसी भी प्रकार का वाद उत्पन्न नहीं हुआ।

जिला शिक्षा अधिकारी, प्रारंभिक जैसलमेर श्री प्रतापसिंह कस्वां ने बताया कि, 08 जुलाई से 12 जुलाई तक आयोजित काउन्सलिंग कार्यक्रम में अनुपस्थित रहने वाले लेवल प्रथम एवं लेवल द्वितीय तथा अपनी असहमति प्रस्तुत करने वाले कार्मिकों को 13 जुलाई को पुनः एक अवसर प्रदान करते हुए काउन्सलिंग में आमंत्रित किया गया है। 13 जुलाई को भी अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों के संबंध में विभागीय निर्देशानुसार अग्रिम कार्यवाही की जावेगी।

------000-------


------000-------

बीएडीपी एवं महानरेगा कार्यक्रम के तहत प्रगति की समीक्षा मासिक बैठक बुधवार को
जैसलमेर, 12 जुलाई। जिले में बीएडीपी एवं महानरेगा कार्यक्रम के तहत प्रगति की समीक्षा के लिए मासिक बैठक का आयोजन 13 जुलाई बुधवार को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित होगी यह जानकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नारायण सिंह चारण ने दी।

इसी दिवस बीस सूत्रीय कार्यक्रम के आयोजन क्रियान्वयन एवं समन्वय हेतु गठित द्वितीय स्तरीय समिति की बैठक अपरान्ह् 4 बजे कलक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। यह जानकारी मुख्य आयोजन अधिकारी जैसलमेर डा0 बी.एल.मीणा ने दी।

------000-------

13 जुलाई 2016 से भामाषाह कार्ड से ही होगी भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना लाभार्थी परिवार की पहचान
जैसलमेर , 12 जुलाई 2016/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.आर.नायक ने बताया कि राज्य स्तर से प्राप्त दिषानिर्देषानुसार 13 जुलाई 2016 बुधवार से भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना केवल भामाषाह कार्ड पर ही संचालित होगी। भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत लाभार्थी की पहचान केवल भामाषाह कार्ड के माध्यम से ही की जायेगी। राषन कार्ड से एनएफएसए परिवार की पहचान की प्रक्रिया समाप्त कर दी गई है।

डाॅ. नायक ने बताया कि 13 जुलाई के पष्चात योजना के लाभ हेतु राषन कार्ड मान्य नही होगा। अतः सभी लाभार्थी परिवार अपने राषन कार्ड की एन्ट्री परिवार की महिला मुखिया के भामाषाह कार्ड में अवष्य करा लेवें

-----00000----


ग्राम पंचायत मुख्यालय मोहनगढ मंे राजस्व लोक अदालत का षिविर 13 जुलाई को
जैसलमेर, 6 जुलाई। जिले में राजस्व लोक अदालत: न्याय आपके द्वार - 2016 फोलोअप केम्प का आयोजन निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उपखंड क्षेत्र जैसलमेर के ग्राम पंचायत मुख्यालय मोहनगढ में विगत 7 जुलाई को किया जाना नियत था

अतिरिक्त जिला कलक्टर नखतदान बारठ ने बताया कि यह षिविर पूर्व में ईदुलफितर त्यौहार होने के कारण स्थगित कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि अब यह फोलोअप केम्प 13 जुलाई बुधवार को ग्राम पंचायत मुख्यालय मोहनगढ में आयोजित होगा। शेंष षिविर कार्यक्रम यथावत रहेगें।

बाड़मेर, राजस्व लोक अदालतांे मंे 1449 प्रकरणांे का निस्तारण

बाड़मेर, राजस्व लोक अदालतांे मंे 1449 प्रकरणांे का निस्तारण


बाड़मेर, 12 जुलाई। न्याय आपके द्वार अभियान के तहत सोमवार को विभिन्न स्थानांे पर आयोजित हुए राजस्व लोक अदालत शिविरांे मंे 1449 प्रकरणांे का निस्तारण किया गया।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि उपखंड अधिकारी बाड़मेर ने चवा, आदर्श चवा, ढूंढा, बांदरा, भुरटिया एवं कुड़ला के लिए आयोजित राजस्व लोक अदालत मंे 8, तहसीलदार बाड़मेर ने 460, उपखंड अधिकारी बालोतरा ने ग्वालनाडा एवं अराबा के लिए राजस्व लोक अदालत मंे 1 एवं तहसीलदार पचपदरा ने 52 प्रकरणांे का निस्तारण किया। इसी तरह उपखंड अधिकारी गुड़ामालानी ने रोली ग्राम पंचायत मंे 1 एवं तहसीलदार ने 84, शिव उपखंड क्षेत्र मंे राजड़ाल, झाफलीकला, स्वामी का गांव, गूंगा, हडवा मंे आयोजित राजस्व अदालत मंे तहसीलदार ने 270, तहसीलदार रामसर ने तामलियार, सेतराउ, चाडी, खारिया राठौड़ान के लिए आयोजित राजस्व लोक अदालत मंे 124 प्रकरणांे का निस्तारण किया। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बताया कि उपखंड अधिकारी चैहटन ने बीजराड, देदूसर एवं मते का तला के लिए आयोजित राजस्व लोक अदालत मंे 5 एवं तहसीलदार ने 327, तहसीलदार बायतू मंे बायतू पनजी मंे 58, तहसीलदार समदड़ी ने 59 प्रकरणांे का निस्तारण किया।

बाड़मेर, जिला स्तरीय जन सुनवाई 14 जुलाई को



बाड़मेर, जिला स्तरीय जन सुनवाई 14 जुलाई को

बाड़मेर, 12 जुलाई। आमजन की परिवेदनाआंे की सुनवाई एवं समस्याआंे के समाधान के लिए जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय जन सुनवाई का आयोजन जुलाई माह के द्वितीय गुरूवार 14 जुलाई को प्रातः 10 बजे से जिला कलक्टर कार्यालय स्थित अटल सेवा केन्द्र मंे किया जाएगा।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि जिला स्तरीय जन सुनवाई मंे संबंधित अधिकारियांे को उपस्थित होकर जिला कलक्टर के निर्देशानुसार परिवेदनाआंे एवं समस्याआंे का निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी तरह जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक 14 जुलाई को प्रातः 10.00 बजे जिला स्तरीय जन सुनवाई के साथ अटल सेवा केन्द्र में आयोजित की जाएगी। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने संबंधित अधिकारियों को वांछित सूचनाओं के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

बाड़मेर,पेयजल परिवहन की स्वीकृति जारी



बाड़मेर,पेयजल परिवहन की स्वीकृति जारी

बाड़मेर, 12 जुलाई। बाड़मेर उपखंड क्षेत्र मंे 14 कमीशंड अभावग्रस्त क्षेत्रांे मंे टैंकरांे के जरिए जलापूर्ति करने की स्वीकृति जारी की गई है।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि उपखंड स्तरीय समिति बाड़मेर की अभिशंषा के अनुसार 14 स्थानांे पर टैंकरांे के जरिए 15 जुलाई तक पेयजल परिवहन कार्य को स्वीकृति जारी की गई है। उन्हांेने बताया कि पेयजल परिवहन के लिए उपखंड अधिकारी की ओर से साप्ताहिक कलेंडर जारी कर उसकी प्रति संबंधित को दी जाएगी। साप्ताहिक कलेंडर के अनुसार साप्ताहिक ट्रिप्स के हिसाब से अनुमत पेयजल मात्रा की पर्ची संबंधित निर्धारित स्थल के लिए जारी की जाएगी। प्रत्येक सप्ताह निर्धारित स्थानांे पर आवश्यक रूप से जलापूर्ति करनी होगी।

बाड़मेर, प्राध्यापक स्कूल शिक्षा प्रतियोगी परीक्षा की समीक्षा बैठक 15 को



बाड़मेर, प्राध्यापक स्कूल शिक्षा प्रतियोगी परीक्षा की समीक्षा बैठक 15 को
बाड़मेर, 12 जुलाई। प्राध्यापक स्कूल शिक्षा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारियांे संबंधित समीक्षा बैठक 15 जुलाई को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे रखी गई है। इस संबंध मंे संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि प्राध्यापक स्कूल शिक्षा प्रतियोगी परीक्षा 17 से 27 जुलाई तक प्रातः 11 से दोपहर 12.30 बजे तक एक सत्र तथा 20 से 26 जुलाई के मध्य दो सत्रांे प्रातः 9 से दोपहर 12 बजे तथा दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक तथा 27 जुलाई को प्रातः 9 से दोपहर 12 बजे तक आयोजित होगी। बिश्नोई ने बताया कि इस परीक्षा से संबंधित कार्य को सूचारू रूप से संपन्न करवाने एवं अब तक की गई कार्यवाही की समीक्षा के लिए कांफ्रेस हाल मंे बैठक आयोजित की जा रही है।

बाड़मेर,अग्निकांड पीड़ितांे को 3 लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत



बाड़मेर,अग्निकांड पीड़ितांे को 3 लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत


बाड़मेर, 12 जुलाई। अग्निकांड पीड़ितांे के विभिन्न प्रकरणांे मंे उपखंड अधिकारियांे की अनुशंषा के आधार पर तीन लाख नौ हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि तिरसगड़ी चैहान निवासी श्रीमती बुधादेवी देवासी को 12 हजार, नेवरी ढाणी निवासी रमेश कुमार को 16100, हापानाडा निवासी मूलाराम को 7900,खारड़ी निवासी श्रीमती सुंदरदेवी को 7900,खारड़ी निवासी जेठाराम को 4100, मेहराज की बेरी निवासी वीरमाराम को 20200, बड़ला निवासी भगाराम को 12000, ओकातिया बेरा निवासी गजेसिंह को 20200, सोमाणियो की ढाणी निवासी हनुमानराम को 7900, पूनियो की बस्ती निवासी भेराराम को 4100, माहिंगपुरा निवासी राणाराम को 7900, खारड़ा भारतसिंह निवासी वगताराम को 10 हजार की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। उन्हांेने बताया कि खारड़ा भारतसिंह निवासी रेखाराम को 12 हजार, करालिया बेरा निवासी अब्दुलखान को 7900, चैनसिंह निवासी धांधुपुरा को 7900, बाघतला खोखर निवासी पोकरराम को 4100, मालासर निवासी पप्पाराम को 7900, शंकरसिंह निवासी मोबताणियो का तला को 7900, खारड़ा भारतसिंह निवासी निंबाराम को 4100, खारड़ा भारतसिंह निवासी चेतनराम को 24300 रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। उन्हांेने बताया कि पाबूसरा कोलू निवासी श्रीमती सजियोदेवी को 14100, जांदूआंे की ढाणी निवासी पुखराज को 7900, आहोणियो बेनिवालांे की ढाणी निवासी ज्वाराराम को 7900, गोदारो की ढाणी निवासी खेमाराम को 12 हजार, मदरूपोणियो की ढाणी निवासी हीराराम को 4100, सिंधियांे की ढाणी निवासी बाबूलाल को 10 हजार, मदरूपोणियो की ढाणी निवासी गेनाराम को 16100, बोड़वा निवासी किसनाराम को 8200, मदरूपोणियो की ढाणी निवासी पपूराम को 8200 एवं खीपर निवासी बन्नाराम को 14100 रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

बाड़मेर,मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता स्वीकृत



बाड़मेर,मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता स्वीकृत

बाड़मेर, 12 जुलाई। विभिन्न सड़क हादसांे मंे मौत एवं घायल होने पर उनके परिवारांे की कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण मुख्यमंत्री सहायता कोष से चार प्रकरणांे मंे आर्थिक सहायता जारी की गई है।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि नारनाणियांे की ढाणी निवासी जगदीश कुमार पुत्र पेमाराम की जहरीली शराब सेवन से मौत होने पर 75 हजार एवं कल्याणपुर निवासी विक्रम पुत्र हड़मानराम एवं आसोतरा निवासी शैतानसिंह पुत्र दौलतसिंह की सड़क दुर्घटना मंे मौत होने पर 50-50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। इसी तरह शिव भाखरी नांद जोगाराम की सड़क हादसे मंे मौत होने पर उसके परिजनांे को 50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

बाडमेर, पैरोल सलाहकार समिति की बैठक आयोजित



बाडमेर, पैरोल सलाहकार समिति की बैठक आयोजित
बाडमेर, 12 जुलाई। जिला पैरोल सलाहकार समिति की बैठक मंगलवार को कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªेट सुधीर शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक मे जिला पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. विश्नोई, जिला कारागृह के उप अधीक्षक चैनसिंह महेचा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक हेमचन्द खटीक भी मौजूद थे।

जिला पैरोल सलाहकार समिति की बैठक में पैरोल के तीन आवेदनों पर विचार विमर्श के पश्चात् एक बंदी रतनंिसह पुत्र केसरसिंह राजपूत निवासी धांधलावास पुलिस थाना गुडामालानी को 30 दिन का द्वितीय पैरोल स्वीकृत करने का निर्णय लिया गया। इसी प्रकार खनोडा निवासी आसीन खां एवं बारण भीलों की ढाणी निवासी पारसाराम के प्रकरण में पुलिस अधीक्षक बाडमेर एवं जालोर से रिपोर्ट मंगवाने के निर्देश दिए गए।

बाड़मेर,ई-मित्र पर निर्धारित दर से अधिक राशि वसूली तो दर्ज होगी एफआईआर



बाड़मेर,ई-मित्र पर निर्धारित दर से अधिक राशि

वसूली तो दर्ज होगी एफआईआर

- जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने अधिकारियांे को दिए आकस्मिक निरीक्षण करने के निर्देश

बाड़मेर, 12 जुलाई। ई-मित्र कियोस्क पर निर्धारित दर से अधिक राशि वसूलने पर उसे बंद करने के साथ संचालक के विरूद्व पुलिस स्टेशन मंे प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। इस संबंध मंे जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने आदेश जारी कर उपखंड एवं विकास अधिकारियांे तथा तहसीलदारांे को आकस्मिक निरीक्षण करने के निर्देश दिए है।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि पूर्व मंे ई मित्र केन्द्रांे की ओर से उपलब्ध कराई जा रही विभिन्न सेवाआंे के लिए राज्य सरकार द्वारा निर्धारित दरांे को दीवार पर आवश्यक रूप से अंकित करवाने के निर्देश दिए गए थे। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया था कि जिस ई-मित्र केन्द्र पर दरांे की तालिका का अंकन नहीं हो अथवा निर्धारित दर से अधिक वसूली करता हुआ पाया जाए तो उस ई-मित्र कियोस्क को बंद करने की कार्रवाई करते हुए उसके विरूद्व पुलिस मंे प्राथमिकी दर्ज करवाई जाए। जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि आमजन की ओर से निरंतर रात्रि चैपाल, जन सुनवाई एवं प्रार्थना पत्र पेश कर, व्यक्तिशः उपस्थित होकर, राज संपर्क पोर्टल पर आनलाइन परिवेदनाएं प्रस्तुत कर विभिन्न ई-मित्र कियोस्क धारकांे की ओर से निर्धारित दरांे से अधिक वसूली करने एवं आमजन को नाहक परेशान करने संबंधित शिकायतें की जा रही है। इसको गंभीरता से लेते हुए उपखंड एवं विकास अधिकारियांे को साप्ताहिक एक ई-मित्र केन्द्र का आवश्यक रूप से आकस्मिक निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए है। साथ ही अधिक राशि वसूली करते पाए जाने पर उसके विरूद्व प्राथमिकी दर्ज करवाते हुए कियोस्क को बंद करवाने की कार्रवाई करवाने के निर्देश दिए गए है।