मंगलवार, 12 जुलाई 2016

बाड़मेर, राजस्व लोक अदालतांे मंे 1449 प्रकरणांे का निस्तारण

बाड़मेर, राजस्व लोक अदालतांे मंे 1449 प्रकरणांे का निस्तारण


बाड़मेर, 12 जुलाई। न्याय आपके द्वार अभियान के तहत सोमवार को विभिन्न स्थानांे पर आयोजित हुए राजस्व लोक अदालत शिविरांे मंे 1449 प्रकरणांे का निस्तारण किया गया।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि उपखंड अधिकारी बाड़मेर ने चवा, आदर्श चवा, ढूंढा, बांदरा, भुरटिया एवं कुड़ला के लिए आयोजित राजस्व लोक अदालत मंे 8, तहसीलदार बाड़मेर ने 460, उपखंड अधिकारी बालोतरा ने ग्वालनाडा एवं अराबा के लिए राजस्व लोक अदालत मंे 1 एवं तहसीलदार पचपदरा ने 52 प्रकरणांे का निस्तारण किया। इसी तरह उपखंड अधिकारी गुड़ामालानी ने रोली ग्राम पंचायत मंे 1 एवं तहसीलदार ने 84, शिव उपखंड क्षेत्र मंे राजड़ाल, झाफलीकला, स्वामी का गांव, गूंगा, हडवा मंे आयोजित राजस्व अदालत मंे तहसीलदार ने 270, तहसीलदार रामसर ने तामलियार, सेतराउ, चाडी, खारिया राठौड़ान के लिए आयोजित राजस्व लोक अदालत मंे 124 प्रकरणांे का निस्तारण किया। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बताया कि उपखंड अधिकारी चैहटन ने बीजराड, देदूसर एवं मते का तला के लिए आयोजित राजस्व लोक अदालत मंे 5 एवं तहसीलदार ने 327, तहसीलदार बायतू मंे बायतू पनजी मंे 58, तहसीलदार समदड़ी ने 59 प्रकरणांे का निस्तारण किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें