मंगलवार, 12 जुलाई 2016

जालोर गोपालन एवं देवस्थान राज्य मंत्राी 13 को मुईवाडा आयेंगे



जालोर गोपालन एवं देवस्थान राज्य मंत्राी 13 को मुईवाडा आयेंगे

जालोर 12 जुलाई - राज्य के गोपालन एवं देवस्थान राज्य मंत्राी ओटाराम देवासी 13 जुलाई बुधवार को मुईवाडा (आहोर) आयेंगे जहां वे धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि राज्य के गोपालन एवं देवस्थान राज्य मंत्राी ओटाराम देवासी 13 जुलाई बुधवार को प्रातः 10 बजे आबूरोड से प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे मुईवाडा (आहोर) पहुंचेंगे जहां वे धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेंगे तत्पश्चात् दोपहर 2 बजे पाली के लिए प्रस्थान करेंगे।

---000---

राजस्व शिविरों के दौरान जिले की 28 ग्राम पंचायतें वाद रहित घोषित

जालोर 12 जुलाई - जालोर जिले में राजस्व लोक अदालत अभियान- न्याय आपके द्वार-2016 के तहत आयोजित शिविरों के दौरान जिले की 28 ग्राम पंचायतें वाद रहित घोषित की गई है।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि जालोर जिले में राजस्व लोक अदालत अभियान- न्याय आपके द्वार कार्यक्रम के तहत राजस्व शिविरों का आयोजन किया गया जिसमें अब तक जिले की 28 ग्राम पंचायतें वाद रहित घोषित की गई है। उन्होनें बताया कि वाद रहित ग्राम पंचायतों में बाकरारोड, मडगांव, चूरा, नून, डूडसी, चान्दना, मांडवला, डांगरा, बिशनगढ, नरसाणा, केशवणा, साफाडा, मैत्राीवाडा, मेडा, रोपसी, कूडा, आखराड, धानोल, रनतपुर, दईपुर, कोडका, चाटवाडा, आलडी, वणधर, कालेटी, राउता, पांथेडी व कोरा ग्राम पंचायते शामिल है।

----000----

जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर गुरूवार को
जालोर 12 जुलाई- जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर व जिला जन अभियोग व सतर्कता समिति की मासिक बैठक का आयोजन 14 जुलाई गुरूवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के अटल सेवा केन्द्र में किया जायेगा।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार आम जन की परिवेदनाओं की सुनवाई तथा समस्याओं के त्वरित एवं सकारात्मक समाधान के लिये संपर्क समाधान के तहत 14 जुलाई गुरूवार को अपरान्ह 2 बजे जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के अटल सेवा केन्द्र पर जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर व इसके पश्चात अपरान्ह 4 बजे जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की मासिक बैठक का आयोजन किया जायेगा । उन्होने बताया कि शिविर में पूर्व आयोजित जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविरों में दर्ज एवं सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों का निस्तारण किया जायेगा।

----000-----

अभियान के दूसरे दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन
जालोर 12 जुलाई - क्षेत्राीय प्रचार निदेशालय बाडमेर-बीकानेर द्वारा भीनमाल पंचायत समिति के नवापुरा, पांथेडी व दासपां ग्रामों मंे विकास की नई उडान मेरा देश बदल रहा हैं आगे बढ रहा हैं अभियान के अन्तर्गत दूसरे दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय दासपां में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उप जिला प्रमुख श्रीमती गिरधर कंवर ने कहा कि बालिकाएं देश का भविष्य हैं इनको शिक्षा से वंचित नहीं रखना चाहिए तथा जागरूक होकर सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के लाभ लेना चाहिए। उन्होने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं बेटी बचाओ-बेटी पढाओ, सुकन्या समृद्धि योजना, स्वच्छ भारत अभियान, प्रधानमंत्राी उज्जवला योजना, भारत में लडकियों की शिक्षा को आगे बढाने के लिए डिजिटल लिंग एटलस, कौशल, रोजगार और सशक्तिकरण, महिला सशक्तिकरण, दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन व प्रधानमंत्राी मुद्रा योजना आदि की जानकारी देते हुए इनका अधिक से अधिक लाभ लेने का आह्वान किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक गुलाबाराम ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए हमें जागरूक रहना चाहिए । नवापुरा ग्राम में एएनएम श्रीमती मीरा ने वर्षा के मौसम में स्वस्थ रहने के लिए आवश्यक उपायों के बारे मे ग्रामीणों को जानकारी दी।

क्षेत्राीय प्रचार निदेशालय द्वारा मेहन्दी प्रतियोगिता व प्रश्नोतरी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें बालिकाओं ने मेहन्दी के रूप में योजनाओं का सन्देश उखेरकर ग्रामीणों व अन्य विद्यार्थियों को जानकारी दी। मेहन्दी प्रतियोगिता में विजेता रहने पर छात्रा नीतू, निरमा व पूजा को उप जिला प्रमुख श्रीमती गिरधर कंवर ने योजनाओं के सन्देश वाले छाते पुरस्कार स्वरूप प्रदान किये। कार्यक्रम के दौरान गीत व नाटक प्रभाग भोपाल के पंजीकृत मीरा लोक कला मण्डल नागौर द्वारा स्वच्छत भारत, प्रधानमंत्राी मुद्रा योजना, प्रधानमंत्राी उज्जवला योजना, जन-धन योजना आदि की गीत व नाटक के माध्यम से जानकारी दी। कार्यक्रम आयोजन में ग्राम पंचातयों, नेहरू युवा केन्द्र व पंचायत समिति भीनमाल का भी सहयोग रहा।

इस अवसर पर बाडमेर क्षेत्राीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र कुमार, बीकानेर क्षेत्राीय प्रचार अधिकारी थानाराम चैधरी सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे।

----000----

डेटाबेस में अंकन से शेष रहे लाभार्थी अपना नाम जुडवा सकेंगे

जालोर 12 जुलाई - खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के डेटाबेस में अंकित परिवारों के अतिरिक्त ई-मित्रा व पाॅस मशीन द्वारा अतिरिक्त पात्रा लाभार्थियों की सीडिंग करने की सुविधा समाप्त किये जाने के कारण ऐसे पात्रा व्यक्ति जिनका डेटाबेस में अंकन नहीं हुआ हैं वे प्राधिकृत अधिकारियों द्वारा अपना नाम जुडवा सकेंगे।

जिला रसद अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के समस्त चिन्हित राशन कार्ड जिनमें भामाशाह परिवार पहचान संख्या सीड हो चुकी हैं उनको राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत पात्रा माना जायेगा। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के चिन्हित राशन कार्डस की संख्या लक्षित लाभार्थियों की संख्या से कम होने के कारण उन क्षेत्रों में समस्त एनएफएसए के चिन्हित राशन कार्ड्स को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पात्रा माना जायेगा।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के चिन्हित राशन कार्ड्स की संख्या लक्षित लाभार्थियों की संख्या से अधिक हैं अर्थात् आॅनलाईन सीड हो गई हैं उन स्थानों पर चिन्हित राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों को पाॅस मशीन से जुलाई 2016 तक खाद्यान्न का वितरण किया गया हैं तथा इन लाभार्थियों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत पात्रा माना जायेगा इसके लिए पाॅस मशीन द्वारा 31 जुलाई तक किये गये लेन-देन को आधार माना जायेगा।

उन्होंने बताया कि जिन चिन्हित लाभार्थियों ने जुलाई 2016 तक एक बार भी खाद्यान्न प्राप्त नहीं किया हैं तथा जिन राशन कार्ड्स में भामाशाह सीडिंग नहीं हुई हैं उनको वर्तमान में प्रास्थगित सूची में रखा जायेगा तथा इस प्रास्थगित सूची में से परिवारों के राशन दुकानों पर बाॅयो-मेट्रिक्स सत्यापन उपरान्त राशन लेने पर ही राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत पात्रा माना जायेगा।

उन्होंने समस्त उचित मूल्य दुकानों को निर्देश दिये हैं कि वे माह जुलाई 2016 के पखवाडे में अधिशेष रहे एनएफएसए पात्रा परिवारों को पाॅस मशीन के माध्यम से ही राशन का वितरण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने माह जून 2016 में पाॅस मशीनों से राशन सामग्री का वितरण नहीं करने या कम लेन-देन करने वाले 66 उचित मूल्य दुकानदारों को नोटिस जारी कर तलब किया हैं।

---0000---






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें