मंगलवार, 12 जुलाई 2016

जैसलमेर, काउन्सलिंग कार्यक्रम को गंभीरता से लिया गया अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों के विरुद्व आवष्यक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी


जैसलमेर,भणियाणा फोलोअप केम्प में 47 नामान्तरण खोले गए

जैसलमेर, 12 जुलाई। जिले में चल रहे राजस्व लोक अदालत-न्याय आपके द्वार-2016 अभियान के तहत मंगलवार को पोकरण उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत भणियाणा में तहसील कार्यालय में फोलोअप केम्प का आयोजन हुआ जो ग्राम पंचायत भणियाणा,सरदारसिंह की ढाणी और रातडिया वांषिदों के लिए काफी उपयोगी सिद्व हुआ।

तहसीलदार भणियाणा सुरेन्द्र जाखड ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस केम्प में कुल 47 नामान्तरकरण खोल कर दर्ज किए गए। जिसमें भणियाणा में 13, सरदारसिंह की ढाणी में 15 एवं रातडिया में 19 नामान्तरकरण खोल कर लोगों को राहत पहुचांई गई षिविर के दौरान भणियाणा में एक षुद्विपत्र तैयार किया गया इसी प्रकार भणियाणा मे 15,सरदारसिंह की ढाणी में 7 तथा रातडिया में 5 राजस्व नकलें लोगों को प्रदान की गई।

------000-------



जिला पर्यटन विकास स्थाई समिति की आगामी बैठक 15 जुलाई शुक्रवार को
जैसलमेर, 12 जुलाई। जैसलमेर जिला पर्यटन विकास स्थाई समिति की आगामी बैठक का आयोजन 15 जुलाई शुक्रवार को सांयः 5 बजे जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में रखा गया है।

सहायक निदेषक,पर्यटक स्वागत केन्द्र विकास पण्ड्या ने एक बैठक सूचना जारी कर बताया कि इस बैठक में जिले के पर्यटन विकास के संबंधित विविध पहलुओं पर विस्तार से विचार विमर्ष किया जाएगा। उन्होंने इस बैठक में सम्मिलित होने वाले समस्त पदाधिकारीगण से अपने अपने सार्थक सुझाव सहित बैठक में यथासमय उपस्थित होने का आग्रह किया गया है।

------000-------

अल्पसंख्यक समुदाय के कल्याणार्थ प्रधानमंत्री जी के 15 सूत्री कार्यक्रम की प्रगति समीक्षा के लिए जिला स्तरीय समिति की त्रैमांिसक बैठक आगामी 27 जुलाई को होगी
जैसलमेर, 12 जुलाई। जिले मे अल्पसंख्यक समुदाय के कल्याणार्थ प्रधानमंत्री जी के पन्द्रह सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा को लेकर जिला स्तरीय समिति की त्रैमासिक बैठक आगामी 27 जुलाई बुधवार को दोपहर 12.00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। यह जानकारी सदस्य सचिव पन्द्रह सूत्री कार्यक्रम एवं जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने दी।

------000-------

काउन्सलिंग कार्यक्रम को गंभीरता से लिया गया

अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों के विरुद्व आवष्यक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी

जैसलमेर, 12 जुलाई। हाल की में 12 जुलाई मंगलवार को काउन्सलिंग की गई, जिसमें तृतीय श्रैणी लेवल द्वितीय सामाजिक विज्ञान, संस्कृत और उर्दू विषय के शिक्षकों की काउन्सलिंग हुई, आज काउन्सलिंग में सामाजिक विज्ञान में 43 शिक्षकों, संस्कृत में 2 शिक्षकों व उर्दू में 5 शिक्षकों को आमंत्रित किया गया था। इनमें से सामाजिक में 41 उपस्थित हुए तथा 2 अनुपस्थित रहे तथा 1 शिक्षक ने अपनी असहमति प्रस्तुत की व संस्कृत विषय में 2 शिक्षकों में से 1 शिक्षक उपस्थित रहा और 1 शिक्षक ने अपनी असहमति प्रस्तुत की व उर्दू विषय में सभी शिक्षक उपस्थित रहे काउन्सलिंग बहुत शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई तथा किसी भी प्रकार का वाद उत्पन्न नहीं हुआ।

जिला शिक्षा अधिकारी, प्रारंभिक जैसलमेर श्री प्रतापसिंह कस्वां ने बताया कि, 08 जुलाई से 12 जुलाई तक आयोजित काउन्सलिंग कार्यक्रम में अनुपस्थित रहने वाले लेवल प्रथम एवं लेवल द्वितीय तथा अपनी असहमति प्रस्तुत करने वाले कार्मिकों को 13 जुलाई को पुनः एक अवसर प्रदान करते हुए काउन्सलिंग में आमंत्रित किया गया है। 13 जुलाई को भी अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों के संबंध में विभागीय निर्देशानुसार अग्रिम कार्यवाही की जावेगी।

------000-------


------000-------

बीएडीपी एवं महानरेगा कार्यक्रम के तहत प्रगति की समीक्षा मासिक बैठक बुधवार को
जैसलमेर, 12 जुलाई। जिले में बीएडीपी एवं महानरेगा कार्यक्रम के तहत प्रगति की समीक्षा के लिए मासिक बैठक का आयोजन 13 जुलाई बुधवार को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित होगी यह जानकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नारायण सिंह चारण ने दी।

इसी दिवस बीस सूत्रीय कार्यक्रम के आयोजन क्रियान्वयन एवं समन्वय हेतु गठित द्वितीय स्तरीय समिति की बैठक अपरान्ह् 4 बजे कलक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। यह जानकारी मुख्य आयोजन अधिकारी जैसलमेर डा0 बी.एल.मीणा ने दी।

------000-------

13 जुलाई 2016 से भामाषाह कार्ड से ही होगी भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना लाभार्थी परिवार की पहचान
जैसलमेर , 12 जुलाई 2016/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.आर.नायक ने बताया कि राज्य स्तर से प्राप्त दिषानिर्देषानुसार 13 जुलाई 2016 बुधवार से भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना केवल भामाषाह कार्ड पर ही संचालित होगी। भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत लाभार्थी की पहचान केवल भामाषाह कार्ड के माध्यम से ही की जायेगी। राषन कार्ड से एनएफएसए परिवार की पहचान की प्रक्रिया समाप्त कर दी गई है।

डाॅ. नायक ने बताया कि 13 जुलाई के पष्चात योजना के लाभ हेतु राषन कार्ड मान्य नही होगा। अतः सभी लाभार्थी परिवार अपने राषन कार्ड की एन्ट्री परिवार की महिला मुखिया के भामाषाह कार्ड में अवष्य करा लेवें

-----00000----


ग्राम पंचायत मुख्यालय मोहनगढ मंे राजस्व लोक अदालत का षिविर 13 जुलाई को
जैसलमेर, 6 जुलाई। जिले में राजस्व लोक अदालत: न्याय आपके द्वार - 2016 फोलोअप केम्प का आयोजन निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उपखंड क्षेत्र जैसलमेर के ग्राम पंचायत मुख्यालय मोहनगढ में विगत 7 जुलाई को किया जाना नियत था

अतिरिक्त जिला कलक्टर नखतदान बारठ ने बताया कि यह षिविर पूर्व में ईदुलफितर त्यौहार होने के कारण स्थगित कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि अब यह फोलोअप केम्प 13 जुलाई बुधवार को ग्राम पंचायत मुख्यालय मोहनगढ में आयोजित होगा। शेंष षिविर कार्यक्रम यथावत रहेगें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें