बाड़मेर,अग्निकांड पीड़ितांे को 3 लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत
बाड़मेर, 12 जुलाई। अग्निकांड पीड़ितांे के विभिन्न प्रकरणांे मंे उपखंड अधिकारियांे की अनुशंषा के आधार पर तीन लाख नौ हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि तिरसगड़ी चैहान निवासी श्रीमती बुधादेवी देवासी को 12 हजार, नेवरी ढाणी निवासी रमेश कुमार को 16100, हापानाडा निवासी मूलाराम को 7900,खारड़ी निवासी श्रीमती सुंदरदेवी को 7900,खारड़ी निवासी जेठाराम को 4100, मेहराज की बेरी निवासी वीरमाराम को 20200, बड़ला निवासी भगाराम को 12000, ओकातिया बेरा निवासी गजेसिंह को 20200, सोमाणियो की ढाणी निवासी हनुमानराम को 7900, पूनियो की बस्ती निवासी भेराराम को 4100, माहिंगपुरा निवासी राणाराम को 7900, खारड़ा भारतसिंह निवासी वगताराम को 10 हजार की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। उन्हांेने बताया कि खारड़ा भारतसिंह निवासी रेखाराम को 12 हजार, करालिया बेरा निवासी अब्दुलखान को 7900, चैनसिंह निवासी धांधुपुरा को 7900, बाघतला खोखर निवासी पोकरराम को 4100, मालासर निवासी पप्पाराम को 7900, शंकरसिंह निवासी मोबताणियो का तला को 7900, खारड़ा भारतसिंह निवासी निंबाराम को 4100, खारड़ा भारतसिंह निवासी चेतनराम को 24300 रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। उन्हांेने बताया कि पाबूसरा कोलू निवासी श्रीमती सजियोदेवी को 14100, जांदूआंे की ढाणी निवासी पुखराज को 7900, आहोणियो बेनिवालांे की ढाणी निवासी ज्वाराराम को 7900, गोदारो की ढाणी निवासी खेमाराम को 12 हजार, मदरूपोणियो की ढाणी निवासी हीराराम को 4100, सिंधियांे की ढाणी निवासी बाबूलाल को 10 हजार, मदरूपोणियो की ढाणी निवासी गेनाराम को 16100, बोड़वा निवासी किसनाराम को 8200, मदरूपोणियो की ढाणी निवासी पपूराम को 8200 एवं खीपर निवासी बन्नाराम को 14100 रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें