शनिवार, 9 जुलाई 2016

बाड़मेर चौहटन.सेड़वा में शांति, पुलिस जाप्ता तैनात




बाड़मेर चौहटन.सेड़वा में शांति, पुलिस जाप्ता तैनात


सेड़वा मुख्यालय पर शुक्रवार को दो समुदायों के बीच हुई तनातनी के बाद शनिवार को जनजीवन सामान्य हो गया। हालांकि ऐहतियात के तौर पर भारी पुलिस जाप्ता और अधिकारी मौजूद रहे। बाजार भी सामान्य दिनों की तरह खुले और दिनभर शांति का माहौल रहा।




इसको लेकर शुक्रवार शाम को ही दोनों पक्षों के बीच समझौता वार्ता में सहमति बन गई थी। उधर, ईद के मौके पर एक धर्म विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में पुलिस ने भंवार सरपंच अनंतराम को शनिवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

अधिकारी और पुलिस चौकस

शांति एवं समझौता वार्ता के बाद शनिवार को माहौल सामान्य रहा। कहीं से भी किसी प्रकार के विवाद या अप्रिय घटना नहीं हुई। हालांकि सेड़वा में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।




उपखंड अधिकारी जितेंद्रसिंह नरूका, पुलिस उप अधीक्षक प्रभातीलाल, सेड़वा तहसीलदार सूरजभान विश्नोई दिनभर सेड़वा में ही रहे और कानून एवं शांति व्यवस्था पर निगाह रख रहे थे। पुलिस के करीब 250 जवान और कई थानों के थानाधिकारी सेड़वा में दिनभर पेट्रोलिंग करते रहे।

कंदील बलोच के वीडियो पर बवाल, पाक ने कहा दूसरी किम कार्दशियन

कंदील बलोच के वीडियो पर बवाल, पाक ने कहा दूसरी किम कार्दशियन
कंदील बलोच के वीडियो पर बवाल, पाक ने कहा दूसरी किम कार्दशियन

इन दिनों पाकिस्तान की मॉडल कंदील बलोच के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं। वीडियो के लाइक देखकर तो ये ही लगता है कि लोग खूब देखते हैं, लेकिन उसे बुरा भी कहते हैं। पाकिस्तान की पहली सोशल मीडिया सेलेब्रिटी क़ंदील बलोच 25 साल की हैं और उन्हें पाकिस्तान की किम कर्दाशियां कहा जाता है। वो खुद का वीडियो बनाती हैं और उसे इंटरनेट पर अपलोड करती हैं।




एक इंटरव्यू में कंदील ने बताया कि, "मेरे मां-बाप ने जो आजादी मुझे दी मैंने उसका नाजायज इस्तेमाल किया, मैं यह मानती हूँ, लेकिन अब मैं हाथ से निकल चुकी हूँ, अब कुछ नहीं हो सकता।" कंदील के वीडियो के बारे में पाकिस्तान के यूथ का कहना है कि इसे फेसबुक पर अपलोड करने पर पाबंदी लगा देनी चाहिए, क्योंकि यह पाकिस्तान के नियमों के खिलाफ है। इसे देखकर पाकिस्तान के युवा गलत दिशा में जा रहे हैं।




कंदील की इन हरकतों को केवल ये ही कहा जा सकता है कि वे भी पूनम पांडे, किम कर्दाशियां इसके अलावा अन्य पॉपुलर पार्न स्टार की तरह अपनी पहचान बनाना चाहती हैं।




बता दें भारतीय मनोरंजन इंडस्ट्री में ऐसे कई विवादित रियलटी शो हैं जो इस तरह की मॉडल को अपने शो में आने का मौका देते हैं। बता दें कंदील के बिग-बॉस सीजन-10 में एंट्री लेने की खबरें भी आ रही हैं। इसके अलावा पाक खिलाड़ी अफरीदी पर कई कमेंट कर कंदीश खूब चर्चा में रही।

जैसलमेर राष्ट्रीय लोक अदालत में 07 प्रकरणों का निस्तारण


 जैसलमेर राष्ट्रीय लोक अदालत में 07 प्रकरणों का निस्तारण
 जैसलमेर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देषानुसार आज जिला न्यायालय में विद्युत, पानी, टेलीफोन व अन्य जन उपयोगी सेवा संबंधी विवादों के निस्तारण के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला एवं सेशन न्यायाधीश नरसिंह दास व्यास की अध्यक्षता किया गया जिसमें कुल 07 प्रकरणों का निस्तारण हुआ।

राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारित 07 प्रकरणों में वली मोहम्मद की ढाणी माणपिया के निवासीगण रहीम खां, अब्दुल खां, पठान खां व अलशेर खां को विद्युत करंट से 5 गायों की मृत्यु होने पर 10000-10000 रूपए प्रत्येक गाय के लिए कुल 50000 रूपये की प्रतिकर राशि दिलवाई गई। इसी प्रकार भू गांव निवासी गुमानाराम ने लोक अदालत के समक्ष यह समस्या प्रकट की थी कि उसे गांव में विद्युत कनेक्शन नहीं दिया जा रहा है जिस पर विद्युत विभाग को तलब किया जाकर समझाईश करवाई गई जिस पर विद्युत विभाग ने बताया कि गुमानाराम को विद्युत कनेक्शन दिये जाने हेतु जाॅब कार्य पूर्ण करवा लिया गया है व आगामी 10 दिवस में विद्युत संबंध स्थापित कर दिया जाएगा। इसी प्रकार बडाबाग निवासी जुगताराम की पत्नी गीता देवी ने यह समस्या प्रकट की कि उसके द्वारा विद्युत संबंध स्थापित करने हेतु विभाग में आवेदन करने के बावजूद भी विद्युत कनेक्शन नहीं दिया जा रहा है जिस पर लोक अदालत द्वारा विद्युत विभाग को तलब किये जाने पर उन्होंने राष्ट्रीय लोक अदालत के समक्ष यह प्रकट किया कि पहले गांव में 5 विद्युत कनेक्शन दिया जाना ही निर्धारित था जिसे बढा दिया गया है एवं गीता देवी को डिमांड नोटिस जारी कर दिया गया है जिसकी राशि जमा होने पर विद्युत संबंध स्थापित कर दिया जाएगा। राष्ट्रीय लोक अदालत के समक्ष नरेन्द्र कुमार उर्फ नरेश ने यह समस्या प्रकट की कि विद्युत विभाग द्वारा भू स्वामी के नाम से बकाया राशि उसके द्वारा वसूल करवाई जा रही है इस पर विद्युत विभाग को आदेश्ति किया गया कि भू स्वामी की बकाया राशि वर्तमान में उपभोग कर रहे प्रार्थी से वसूल नहीं की जावे, स्वयं भू स्वामी से वसूली की कार्यवाही की जावे। इस प्रकार राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से पीड़ित पक्षकारों को अनुतोष प्रदान किया गया व समस्याओं का त्वरित निस्तारण करवाया गया।

राष्ट्रीय लोक अदालत में विद्युत विभाग की ओर से अधिवक्ता राणीदान सेवक ने सहयोग प्रदान किया।







--------------

जैसलमेर, सरकार की जन कल्याणाकारी योजनाओं का भरपूर लाभ उठावें ग्रामीणजन -जिला कलक्टर शर्मा

जैसलमेर, सरकार की जन कल्याणाकारी योजनाओं का भरपूर लाभ उठावें ग्रामीणजन -जिला कलक्टर शर्मा

पूनमनगर में जीम रात्रि चैपाल, विद्युत सुधार के लिए लगेागा ट्रांसफोर्मर



जैसलमेर, 09 जुलाई/जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने ग्रामीणों से आह्वान किया कि रात्रि चैपाल में अधिकारियों ने सरकार की विविध जनोपयोगी विकास एवं जन कल्याणकारी योजनााओं की जो जानकारी दी हैं, उसका वे भरपूर लाभ उठावें। उन्होंने कहा कि रात्रि चैपाल आयोजन के पीछे राज्य सरकार का उद्धेष्य है कि अधिकारी व ग्रामीण एक मंच पर बैठ कर गांव की समस्याओं का समाधान करें। उन्होंने कहा कि यह चैपाल ग्रामीणों के घर बैठे गंगा आई समान है एवं उसका वे लाभ ले तथा अपनी व्यक्तिगत व सार्वजनिक समस्याओं को रख कर उसका समाधान करावें।

ग्रामीण अवष्य ही बनाए भामाषाह कार्ड

जिला कलक्टर शर्मा ने ग्रामीणों को भामाषाह कार्ड के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए सभी ग्रामीणों को भामाषाह कार्ड अनिवार्य रुप से बनाने की अपील की एवं कहा कि अब सरकार की योजनाओं का लाभ तभी मिलेगा जब उनके भामाषाह कार्ड बने होगें। इसके साथ ही योजनाओं का सीधा पैसा भी भामाषाह के माध्यम से उनके खातों में सीधे जमा होगें। उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान की चर्चा करते हुए सभी घरों में शौचालय बना कर पूनमनगर को शीघ्र ही खुले में शौचमुक्त पंचायत बनानेा की नसीहत दी। उन्होंने ग्रामीणों को विष्वास दिालया कि जो भी प्रार्थना-पत्र समस्याओं के संबंध में दिया उनको राज. सम्पर्क पोर्टल में दर्ज कर संबंधित विभाग को प्रेषित किए जाएगें एवं उनका निस्तारण नहीं होता तब तक इसकी प्रभावी माॅनेटरिंग की जाएगी।


रात्रि चैपाल के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नारायणसिंह चारण ,उपखण्ड अधिकारी संजय कुमार वासु ,उप अधीक्षक पुलिस नरेन्द्र कुमार दवे, तहसीलदार पुखराज भार्गव ,आरएएस प्रषिक्षु श्रीमती कंचन राठौड़ ,विकास अधिकारी लादूराम विष्नोई ,सरपंच पूनमनगर श्रीमती राजबाला के साथ ही विभागीय अधिकारीगण और अच्छी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।


अतिरिक्त लगावे विद्युत ट्रांसफोर्मर

रात्रि चैपाल के दौरान जिला कलक्टर के समक्ष पदमसिंह ने राजकीय उच्च माध्यमिक व ग्राम में विद्युत वाॅल्टेज के सुधार के लिए एक अतिरिक्त ट्रांसफोर्मर लगाने के संबंध में प्रार्थना-पत्र पेष किया। इस संबंध में अधीक्षण अभियंता विद्युत ने बताया कि इसकी जांच कर पन्द्रह दिवस में अतिरिक्त ट्रंासफोर्मर लगा दिया जाएगा। इसी प्रकार वीरमसिंह ने केसर की ढांणी का आाबादी कटाण कराने , झबरसिंह की ढांणी को राजस्व गांव घोषित करने के संबंध में प्रार्थना पत्र पेष किया इस संबंध में उपखण्ड अधिकारी ने बताया कि इसकी पटवारी और आर.आई से जांच कराई जाएगी। सवाईसिंह ,भूपत ने विंड मील कम्पनी का ग्राम विकास के नाम पर यूडीसी द्वारा फर्जी खर्चा करने की षिकायत की। इस संबंध में एसडीओ ने जांच कर आवष्यक कार्यवाही का विष्वास दिलाया।




चैपाल में भीमसिंह , दुर्जनसिंह ने खाद्य सुरक्षा सूची में नाम हट गया उसको पुनः जोड़ने के संबंध में प्रार्थना-पत्र पेष किया। इस सम्बन्ध में जिला रसद अधिकारी ने बताया कि वे इस संबंध में उपखण्ड अधिकारी के समक्ष अपील पेष करावें। इस अवसर पर श्रीमती अमी और रईसा ने इंदिरा आवास की द्वितीय किष्त दिलाने की मांग की। इस संबंध में जिला कलक्टर ने विकास अधिकारी को इसकी जांच कर भुगतान कराने के निर्देष दिए।




विद्यालय में खेल मैदान के लिए भूमि का होगा आवंटन




रात्रि चैपाल में कुछड़ी के ग्रामीणों ने राजकीय माध्यमिक विद्यालय में खेल मैदान के लिए भूमि आवंटन कराने के संबंध में प्रार्थना पत्र पेष किया। इस संबंध में उपखण्ड अधिकारी ने बताया कि इसकी पटवारी से रिपोर्ट लेकर खेल मैदान के लिए भूमि आवंटन की कार्यवाही करवा दी जाएगी।




योजनाओं की दी जानकारी




चैपाल के दौरान अधीक्षण अभियंता विद्युत एम.एल.जाट , पी.डब्ल्यू.डी एस.के.कालनी ,वाटरषेड भागीरथ विष्नोई, उप अधीक्षक पुलिस नरेन्द्र कुमार दवें, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एन.आर.नायक ,जिला रसद अधिकारी औंकारसिंह कविया ,उपनिदेषक कृषि विस्तार राधेष्याम नारवाल , सहायक निदेषक सांख्यिकी डाॅ.बी.एल.मीणा , समाज कल्याण अधिकारी तुलछाराम चैधरी , उपनिदेषक,महिला एवं बाल विकास श्रीमती स्नेहलता चैहान , जिला षिक्षा अधिकारी प्रतापसिंह कसवा ने अपने-अपने विभाग की योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी एवं इसका लाभ उठाने का आग्रह किया। सरपंच पूनमनगर श्रीमती राजबाला ने विष्वास दिलाया कि सभी घरों में शौचालय का निर्माण शीघ्र ही करने के प्रयास करेगे। कार्यक्रम का संचालन डाॅ.बृजलाल मीणा ने किया।



जैसलमेर, जग विख्यात बाबा रामदेवरा मेले में समय रहते सभी व्यवस्थाएँ हो बेहतर ढंग से - जिला कलक्टर शर्मा



जैसलमेर, जग विख्यात बाबा रामदेवरा मेले में समय रहते सभी व्यवस्थाएँ हो बेहतर ढंग से - जिला कलक्टर शर्मा

पेयजल, विद्युत एवं सफाई व्यवस्था पर दें विशेष ध्यान

रामदेवरा में आयोजित मेला बैठक में हुई मेला व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा

सुविख्यात बाबा रामदेवरा मेला आगामी 03 सितम्बर से प्रारम्भ होगा




जैसलमेर, 09 जुलाई/ जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने पष्चिमी राजस्थान के माने जाने वाले कुम्भ बाबा रामदेवरा मेला -2016 आगामी 3 सितम्बर से रामदेवरा में प्रारंभ होने वाले मेला व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा करते हुए मेला व्यवस्थाओं से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मेलार्थियों के लिये समय रहते सभी व्यवस्थाएँ जुटा लें एवं इस प्रकार से व्यवस्थाओं को बेहतर ढंग से चाक चैबंद करें कि हर मेलार्थी सुविधापूर्वक बाबा रामसापीर की समाधी के दर्शन कर सकें।



जिला कलक्टर शर्मा ने शनिवार को ग्रामपंचायत रामदेवरा में आयोजित मेला व्यवस्थाओं की प्रथम समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए। बैठक मे जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ,मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नारायण सिंह चारण , उपखण्ड अधिकारी पोकरण काषीराम चैहान, सरपंच रामदेवरा श्रीमती भूरीदेवी, उप अधीक्षक पुलिस नानकसिंह ,तहसीलदार पोकरण नारायणगिरी , विकास अधिकारी टीकमाराम चैधरी, समाजसेवी नारायणसिंह तंवर के साथ ही मेला व्यवस्थाओं से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारीगण, मन्दिर समिति से जुडे पदाधिकारीगण, व्यापार मंडल के प्रतिनिधि, वार्डपंच और स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

बेहतर हो सफाई व्यवस्था

जिला कलक्टर ने सरपंच एवं विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि वे अभी से ही सफाई व्यवस्था के लिए पूरी तैयारी कर लें एवं इसके लिये जितने सफाई कर्मचारियों की जरुरत हो उसकी व्यवस्था सुनिश्चित करलें। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान आने वाले मेलार्थियों को लगना चाहिए कि मेले में सफाई व्यवस्था अच्छी हैं। उन्होंने जोनवार सफाई के ठेके देकर उसकी बेहतरीन ढंग से प्रभावी माॅनेटरिंग की व्यवस्था करने के निर्देष दिए। उन्होंने गत वर्ष की तुलना में इस बार दुगने सफाई कर्मचारी लगाने के निदेष दिए। उन्होंने धर्मषालाओं और होटल वालों द्वारा सीवरेज लाईन की जो व्यवस्था की गई हैं उसकी जांच करने के निर्देष दिए एवं व्यवस्था सुचारु ढंग से बनाए रखें।

श्रृद्धालुओं के लिए पानी की हो समुचित व्यवस्था

जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अभी से ही बाबा रामसापीर की समाधी के दर्षन करने के लिए आने वाले श्रृद्वालुओं के लिए पीने के पानी की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिष्चित करलें ताकि मेलार्थियों को पानी की कमी से झूझना नहीं पड़ें। उन्होंने हिदायत दी कि पेयजल आपूर्ति में किसी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं बरतें। उन्होंने नलकूपों से पर्याप्त मात्रा में जलापूर्ति करने के निर्देष दिए।

मेले में तैराकों की हो समुचित व्यवस्था

उन्होंने भादवा मेले के दौरान पवित्र रामसरोवर तालाब पर मेलार्थियो की सुविधा के लिए कुषल तैराकों की उचित व्यवस्था करने के भी निर्देष दिए।

मेडिकल के हो पुख्ता प्रबंध

जिला कलक्टर शर्मा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि वे मेलार्थियों के उपचार के लिए सभी प्रकार चिकित्सा व्यवस्थाएँ समय पर जुटालें एवं जितनी भी दवाईयों की आवश्यकता हो उसकी उपलब्धता सुनिश्चित करलें। उन्होंने हर आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी व्यवस्थाएं जुटाने पर जोर दिया।

उन्होंने बैठक के दौरान सी.एम.एच.ओ को निर्देेष दिये कि वे मेला प्रारंभ होेने से पूर्व मेले में खाद्य सामग्री की गुणवत्ता की आवष्यक जाँच के लिए खाद्य निरीक्षक मय टीम की पुख्ता व्यवस्था करलें। यह भी सुनिष्चित करें कि मेले के दौरान किसी भी प्रकार की कोई दूषित खाद्य सामग्री वितरित नहीं हो।

अवैध व ओवरलोडिंग वाहनों पर कसें नकेल

जिला कलक्टर ने पुलिस एवं परिवहन विभाग को निर्देेश दिए कि वे ओवरलोडिंग वाहनों पर नकेल कसने के लिए पर्याप्त मात्रा में स्टाफ तैनात कर चैकिंग की व्यवस्था करें ताकि कम से कम दुर्घटना हो। उन्होंने अवैध वाहनों पर नकेल कसने की हिदायत दी एवं इसके लिए नियमित रुप से चैकिंग करने के निर्देष दिए।

रोड़वेज बसों की हो पर्याप्त व्यवस्था, पार्किग की हो बेहतर व्यवस्था

उन्होंने रोड़वेज के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे यात्रियों की सुविधा के लिए पर्याप्त मात्रा में रोड़वेज बसों को लगाने की व्यवस्था करदें एवं रोड़वेज स्टैण्ड पर छाया-पानी की भी समुचित व्यवस्था करलें। जिला कलक्टर ने विकास अधिकारी एवं सरपंच को कहा कि वे मेले में आने वाले अधिकाधिक दर्षनार्थियों के वाहनों को सुरक्षित स्थान पर रखने के लिए पार्किग की समुचित ढंग से व्यवस्था कराए। उन्होंने इसके लिए यथाषीघ्र टेंण्डर जारी कर समय पर पार्किग का ठेका देने के निर्देष प्रदान किए है एवं जिस व्यक्ति को ठेका दिया जाता हैं उसके द्वारा छपाई जाने वाली प्रति में आवष्यक दिषा-निर्देष प्रिंट कराए जायें। उन्होंने पार्किग ठेकेदार द्वारा व्यवस्था नहीं होने पर पैनल्टी वसूली कार्यवाही करने की टैण्डर में डाली जावें।

चैबीसों घंटे मिले बिजली

जिला कलक्टर शर्मा ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे अभी से ही विद्युत आपूर्ति चैबीसों घण्टे सप्लाई हो इसके लिए पुख्ता प्रबंध कर दें। उन्होंने ढ़ीले तारों को खींच कर सही करने ,टीन शैड के नीचे लटकते हुए तारों को सही करवाने के निर्देष प्रदान किए। उन्होंनें मेले के दौरान पर्याप्त मात्रा में लाईनमेन लगाने एवं बिजली के फाॅल्ट होते ही समय पर तत्काल दुरुस्त कराने की व्यवस्था करने के निर्देष दिए।

मंदिर समिति करें पूरा सहयोग

जिला कलक्टर ने मंदिर समिति के पदाधिकारियों से कहा कि वे अभी से ही मंदिर परिसर में समुचित साफ-सफाई व्यवस्था करने, पर्याप्त मात्रा में सी.सी कैमरे लगाने तथा पर्याप्त मात्रा में निजी सुरक्षा गार्ड लगाने की व्यवस्था करें। उन्होंने यह भी कहा कि वे मेलाधिकारी को हर संभव सहयोग प्रदान करेगें।

मेला व्यवस्थाओं पर हुई विस्तार से समीक्षा

उन्होंने मेला व्यवस्थाओं से संबंधित सभी बिन्दुओं पर विस्तार से समीक्षा की एवं अधिकारियों द्वारा जो व्यवस्थाएॅं की गई हैं उसकी भी जानकारी ली एवं हिदायत दी कि वे गंभीरतापूर्वक पूर्ण मुस्तैदी के साथ समय रहते सभी व्यवस्थाएॅं संपादित कर लें।

मेलार्थियों को मिले बेहतर सुरक्षा

जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बैठक में बताया कि मेले के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया जाएगा। वहीं मेले में यातायात व्यवस्था सुचारु बनाए रखने के लिए अधिकाधिक यातायात पुलिसकर्मी लगा दिए जाएगें। उन्होनंे ग्रामपंचायत रामदेवरा को कहा कि वे मेले के दौरान दुकानदारों के आगे किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नहीं होने दें। उन्होंने बैठक में मेले में पर्याप्त मात्रा में सी.सी.कैमरे लगाने की आवष्यकता जताई ताकि हर घटना पर कड़ी नजर रखी जा सकें।

इन्होंने भी दिए सुझाव

बैठक में सरपंच भूरीदेवी ने मेले के दौरान की जाने वाली व्यवस्थाओं एवं तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी कराई। उन्होंने विभिन्न विभागों को मेले के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं की भी विस्तार से जानकारी दी एवं कहा कि वे समय रहते सभी व्यवस्थाएँ सुसंपादित कर लें।

इस अवसर पर रामदेवरा के समाजसेवी नारायणसिंह तंवर ने पैदल यात्रीगण जिन मार्गो से रामदेवरा आ रहे हैं वहां चैकी स्थापित करके उनकी सुविधा के लिए दर्षन की परची की सुगम व्यवस्था करने ,रुणैचा कुआ ,वीरमदेवरा ,पंचपीपली , डालीबाई मंदिर पर सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने का सुझाव दिया। इसी प्रकार उम्मेदसिंह तंवर ने मेले के दौरान ओवरलोडिंग वाहनों पर प्रतिबंध लगाने , मोबाईल शौचालय की उचित व्यवस्था कराने , क्षतिग्रस्त सड़कों की अभी से ही आवष्यक मरम्मत कराने का भी सुझाव दिया। रामदेवरा व्यापार मण्डल के मोतीलाल पुरोहित ने कांटा-बाट का मेला पूर्व सत्यापन करने , मेले में विद्युत वाॅल्टेज सुधार के लिए शीघ्र ही अतिरिक्त नए उच्च क्षमता के ट्रांसफोर्मर लगाने की बात कही ताकि विद्युत व्यवधान न हो।

बैठक में मेंला व्यवस्थाओं से जुडे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, रोडवेज, विधुत, पेजयल तथा ग्राम पंचायत के साथ ही अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे। जिला कलक्टर शर्मा ने मेला व्यवस्थाओं से जुडे इन सभी अधिकारियों को निर्देष दिए कि उन्हें मेला व्यवस्थाओं के संबंध में जो कार्य एवं दायित्व सौपे गए है वे उनकी समय रहते पालना सुनिष्चित कर ले।




--000---






झालरापाटन पंचायत समिति में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान में बनी जल संरचनाओं में जल संरक्षण की प्रक्रिया आरम्भ



झालरापाटन पंचायत समिति में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान में बनी जल संरचनाओं में जल संरक्षण की प्रक्रिया आरम्भ

झालरापाटन के पत्रकारों ने किया पंचायत समिति के कार्यों का दौरा

ऽ पंचायत समिति में 36.48 लाख घन मीटर जल संरक्षण क्षमता अर्जित


झालावाड 9 जुलाई। खानपुर पंचायत समिति में वर्ष 2016-17 में करवाये गये मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान में बनी जल संरचनाओं में वर्षा के आरम्भ होते ही पानी की आवक जारी होने से भूजल संरक्षण की प्रक्रिया भी स्वतः ही चालू हो गई है। पूरी पंचायत समिति में स्ट्रैगर्ड ट्रैंचेज दो से तीन बार लबालब भरी जा चुकी हैं जिनका पानी धीरे-धीरे भूमि में रिस रहा है।

विकास अधिकारी जितेन्द्रसिंह चूण्डावत ने आज पंचायत समिति के दौरे पर आये जिला स्तरीय प्रेस एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया प्रतिनिधियों के दल को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पंचायत समिति क्षेत्र में बनी विभिन्न जल संरचनाओं के माध्यम से 36 लाख 48 हजार 52 घनमीटर वर्षा जल संरक्षण की क्षमता अर्जित की गई है। उन्होंने बताया कि जनवरी 2016 से जून 2016 के बीच पंचायत समिति में जन सहयोग से यह अभियान चलाया जिसके उत्साहवर्द्धक परिणाम मिल रहे हैं। विकास अधिकारी ने बताया कि जल संसाधन विभाग द्वारा पंचायत समिति में 4 एनिकट बनवाये गये हैं जिनमें एक बार में 1 लाख 51 हजार घन मीटर वर्षा जल भरा जा सकता है। इन एनिकट में 3 लाख 2 हजार घन मीटर वर्षा जल संरक्षित किया जा सकेगा। महानरेगा के अंतर्गत भी पंचायत समिति क्षेत्र में 16 तलाई निर्माण करवाये गये है जिनमें एक बार में 6 लाख 5 हजार घन मीटर वर्षा जल भरा जा सकता है। इन तलाईयों में वर्ष में 10 लाख 60 हजार घन मीटर वर्षा जल संरक्षित किया जा सकेगा। साथ ही मनरेगा के अन्तर्गत 4 एनिकट भी बनवाये गये हैं जिनमें एक बार में 1 लाख 25 हजार घन मीटर वर्षा जल भरा जा सकता है। इन एनिकट में 2 लाख 50 हजार घन मीटर वर्षा जल संरक्षित किया जा सकेगा। साथ ही 13 तालाब एवं बावडियों की मरम्मत भी करवाई गई जिनकी भराव क्षमता 4 लाख 50 हजार घनमीटर हैं तथा इनमें वर्ष में 12 लाख 60 हजार 300 घनमीटर वर्षा जल संरक्षित किया जा सकेगा।

उन्होंने बताया कि जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण विभाग द्वारा फील्ड बंडिंग के 20 कार्य करवाये गये हैं जिनकी कुल भराव क्षमता 16 हजार 200 घन मीटर है। इन संरचनाओं के माध्यम से वर्ष में 28 हजार 600 घनमीटर वर्षा जल संरक्षित किया जा सकेगा। विभाग द्वारा 2 एनिकट बनवाये गये जिनमें एक बार में 3 हजार घन मीटर पानी भरा जा सकता है। इनके माध्यम से वर्ष भर में 9 हजार घन मीटर वर्षा जल संरक्षित किया जा सकेगा। विभाग द्वारा पंचायत समिति में 33 मिनी परकोलेशन टैंक बनवाये गये जिनकी भराव क्षमता 16 हजार 500 घनमीटर है तथा वर्ष भर में इनमें 49 हजार 500 घनमीटर वर्षा जल संरक्षित किया जा सकेगा। विभाग द्वारा 2 हजार 726 स्टेगर्ड ट्रेंचेज बनवाये गये हैं जिनकी भराव क्षमता 12 हजार 267 घनमीटर है तथा इनमें वर्ष में 49 हजार 68 घनमीटर वर्षा जल संरक्षित किया जा सकेगा। विभाग द्वारा 8 हजार 400 डीप सीसीटी का निर्माण करवाया गया है जिनकी भराव क्षमता 8 हजार 400 घनमीटर है तथा इनमें वर्ष में 33 हजार 600 घनमीटर वर्षा जल संऱिक्षत किया जा सकेगा। साथ ही विभाग द्वारा 8 तालाब एवं बावडियों की मरम्मत भी करवाई गई जिनकी भराव क्षमता 20 हजार घनमीटर हैं तथा इनमें वर्ष में 60 हजार 600 घनमीटर वर्षा जल संरक्षित किया जा सकेगा।

अभियान के दौरान वन विभाग द्वारा झालरापाटन पंचायत समिति में 36 मिनी परकोलेशन टैंक बनवाये गये जिनकी भराव क्षमता 10 हजार 350 घनमीटर है तथा वर्ष भर में इनमें 62 हजार 100 घनमीटर वर्षा जल संरक्षित किया जा सकेगा। विभाग द्वारा 2 लाख 37 हजार 158 स्टेगर्ड ट्रेंचेज बनवाये गये हैं जिनकी भराव क्षमता 1 लाख 6 हजार 721 घनमीटर है तथा इनमें वर्ष में 4 लाख 26 हजार 884 घनमीटर वर्षा जल संरक्षित किया जा सकेगा। विभाग द्वारा 14 हजार 100 डीप सीसीटी का निर्माण करवाया गया है जिनकी भराव क्षमता 14 हजार 100 घनमीटर है तथा इनमें वर्ष में 56 हजार 400 घनमीटर वर्षा जल संऱिक्षत किया जा सकेगा।

36.48 हजार 52 घनमीटर वर्षा जल होगा संरक्षित

इस प्रकार सभी विभागों द्वारा बनवाई गई जल संरचनाओं की कुल भराव क्षमता 15 लाख 38 हजार 538 घनमीटर है तथा इनके माध्यम से वर्ष भर में 36 लाख 48 हजार 52 घनमीटर वर्षा जल संरक्षित किया जा सकेगा। विकास अधिकारी ने बताया कि यह एक बड़ी उपलब्धि है जो जन सहयोग के माध्यम से की गई है। इस कार्य में पूरी पारदर्शिता बरती गई है तथा प्रत्येक कार्य पर सूचना पट्ट लगाकर उस कार्य की जानकारी दी गई है।

58 बीघा पहाड़ी क्षेत्र का समग्र ट्रीटमेंट किया

जलग्रहण विकास एवं भूसंरक्षण विभाग के सहायक अभियंता बृजपालसिंह ने पत्रकारों को विभिन्न जल संरचनाओं के काम करने की तकनीकी प्रक्रिया एवं उससे होने वाले लाभों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रूपपुरा बालदिया, पीपलिया गुजरान तथा गादियामेर की पहाड़ियों में 58 हैक्टेयर क्षेत्र को रिज टू वैली के सिद्धांत पर ऊपरी क्षेत्र में स्टैगर्ड ट्रैंचेज के माध्यम से पानी को रोका गया है तथा उनसे बहकर आने वाले पानी को डीप सीसीटी के माध्यम से रोका गया है। डीप सीसीटी से निकल कर बहने वाले पानी को एमपीटी बनाकर रोका गया है। इस प्रकार यह पूरा क्षेत्र भूमि में जल छानने वाली छलनी में बदल दिया गया है जिसके माध्यम से अधिकतम वर्षा जल को भूमि में प्रवेश करवाया जा सकेगा।

अधिकारियों ने किया पत्रकारों का स्वागत

पत्रकार दल के पंचायत समिति कार्यालय में पहुंचने पर उपखण्ड अधिकारी तथा विकास अधिकारी द्वारा भावभीना स्वागत किया गया।

ये रहे साथ में

ज्ञातव्य है कि मीडिया दल ने आज झालरापाटन पंचायत समिति के तलवाड़िया, मोहम्मदपुरा, रूपपुरा बालदिया, पीपलिया गुजरान, आनन्दा, कंवरपुरा, सेमली गोकुला तथा रातादेवी आदि विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के अंतर्गत करवाये गये कार्यों का अवलोकन किया। इस दौरे में विकास अधिकारी जितेन्द्रसिंह चूण्डावत, जलग्रहण विकास एवं भूसंरक्षण विभाग के सहायक अभियंता बृजपालसिंह तथा पंचायत समिति के सहायक अभियंता रमेश वर्मा भी पत्रकारों के साथ रहे।

---00---

पंचायत समिति झालरापाटन में चरण पादुका कार्यक्रम आयोजित

झालावाड़ 9 जुलाई। पंचायत समिति झालरापाटन के बड़ौदिया गांव में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में आज झालरापाटन के मीडिया दल द्वारा चरण पादुका कार्यक्रम आयोजित किया गया। मीडिया दल ने 50 निर्धन विद्यार्थियों को जूते पहनाये।

ज्ञातव्य है कि रेजीडेण्ट्स एसोसियेशन ऑफ नॉर्थ अमरीका के मीडिया प्रकोष्ठ द्वारा जिला प्रशासन झालावाड़ को निर्धन विद्यार्थियों के लिये 500 जोड़ी जूते उपलब्ध कराये गये हैं जिन्हें सभी आठों पंचायत समितियों के विभिन्न स्कूलों में पढ़ने वाले निर्धन बच्चों को चरण पादुका कार्यक्रम के तहत वितरित किया जा रहा है। संस्था प्रधान आर. एन. एस. मीणा ने चरण पादुका जैसे महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील कार्यक्रम के लिये जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी का आभार व्यक्त किया गया।

---00---

सफलता की कहानी

स्थानीय लोगों को सिंघाड़ा उत्पादन के रूप में मिला

आमदनी का जरिया

जिले में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान में बनाई गई जल संचनाओं में भरे पानी में स्थानीय लोगों ने सिंघाड़े की खेती का काम आरम्भ कर दिया है जिससे उनकी आमदनी का बरसों पुराना जरिया एक बार फिर पुनजीर्वित हो उठा है। आज झालरापाटन के पत्रकारों द्वारा पंचायत समिति क्षेत्र में की गई विजिट मंे यह बात सामने आई। झालावाड़ जिले में बरसात अधिक होने से तालाबों में पानी की आवक खूब रहती थी जिनमें स्थानीय लोग सिंघाड़ा उत्पादन किया करते थे किंतु पिछले कुछ दशकों में सर्दियां आरम्भ होने से पहले ही इन जल संरचनाओं का जल सूख जाता था। इस कारण सैंकड़ों गांवों के तालाबों में होने वाला सिंघाड़ा उत्पादन बंद प्रायः सा हो गया था किंतु इस बार बार जिले में लगभग 700 से 800 एनीकट तथा एमपीटी के निर्माण तथा तालाब सुधार के कार्य हुए तो लोगों को उम्मीद जगी है कि इन जल संरचनाओं का पानी सर्दियों में भी बना रहेगा। इसलिये लोगों ने एमपीटी, एनीकट तथा तालाबों में सिंघाड़े के बीज और बेलें लाकर डाल दी हैं और वे भलीभांति पनपने लगी हैं। ज्ञातव्य है कि एक बीघा जलीय क्षेत्र से एक मौसम में लगभग 60 हजार रुपये तक का सिंघाड़ा होता है। इस प्रकार स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि वे इन जल संरचनाओं के माध्यम से अपने परिवार को पालने के लिये अतिरिक्त आमदनी का एक जरिया फिर से स्थापित कर सकेंगे।

---00---

नौलखा पहाड़ी पर वृक्षारोपण आज

झालावाड़ 9 जुलाई। जिले में एक व्यक्ति एक वृक्ष अभियान के तहत रविवार 10 जुलाई को प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक सघन वृक्षाारोपण अभियान आयोजित किया जायेगा।

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जन सामान्य तथा समाज सेवी संस्थाओं से अपील की है कि वे रविवार को प्रातः 9 बजे नौलखा पहाड़ी पर सघन वृक्षारोपण के लिये पहुंचें तथा स्वेच्छा से वृक्षारोपण अभियान में हिस्सा लें। इस अभियान की रूपरेखा गत दिनों झालरापाटन तहसील परिसर में समाज सेवी संस्थाओं तथा सरकारी संस्थाओं के साथ हुई बैठक में निर्धारित की गई थी।

उपवन संरक्षक श्री सीआर मीणा ने बताया कि वृक्षारोपण के लिये विभिन्न प्रजातियों के लगभग 2000 पौधे उपलब्ध कराये जायेंगे कोई भी व्यक्ति इस अभियान में भाग ले सकता है।

बाड़मेर, विष्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई को सुमन व देवी विष्नोई का होगा राज्य स्तर पर सम्मान



बाड़मेर, विष्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई को

सुमन व देवी विष्नोई का होगा राज्य स्तर पर सम्मान

भाड़खा पीएचसी को स्वच्छ भारत अभियान में किया जायेगा सम्मानित

बाड़मेर, 9 जुलाई। विष्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई सोमवार को मनाया जायेगा।

सीएमएचओ ने बताया कि 11 जुलाई से 23 जुलाई से आयोजित होने वाले गहन दस्त

नियंत्रण पखवाड़े का भी शुभारम्भ किया जायेगा। उन्होने बताया कि राज्य

स्तरीय जनसंख्या दिवस समारोह में जिले की दो स्वास्थ्यकर्मियों को

सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि पीएचसी भाड़खा का स्वच्छ भारत

अभियान में संभाग स्तर पर पुरस्कार के लिये चयन किया गया हैं। परिवार

कल्याण कार्यक्रम के तहत सर्वाधिक आॅपरेषन करवाने में व्यक्तिगत पुरस्कार

योजना के तहत राज्य स्तरीय चयन समिति ने प्रदेष में प्रथम स्थान पर आदर्ष

पीएचसी साता की एएनएम सुमन को प्रथम स्थान व सीएचसी धोरीमन्ना की एलएचवी

देवी विष्नोई को तृतीय पुरस्कार राज्य स्तर पर दिया जायेगा।

बाड़मेर जिले भर में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस पर गर्भवती महिलाओ के स्वास्थ्य की जांच

बाड़मेर जिले भर में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस पर गर्भवती महिलाओ के स्वास्थ्य की जांच
बाड़मेर जिले भर में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस पर गर्भवती महिलाओ के स्वास्थ्य की जांच की गयी।इसके लिए निजी चिकित्सालयों के कई स्त्री रोग विशेषज्ञो की सेवाए भी ली गयी।अकेले साता पी एच सी पर 231 गर्भवती महिलाओ का पंजीयन हुआ।।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह बिष्ट ने आज दर्जन भर स्वास्थ्य केन्द्रो का निरीक्षण कर सुरक्षित मातृत्व दिवस पर आयोजित शिविरो की व्यवस्थाएं परखी।।


डॉ बिष्ट ने रामसर,गागरिया,गडरा,चौहटन,साता,गांधव, गुड़ामालानी सहित कई स्वास्थ्य केन्द्रो का निरीक्षण किया।।डॉ बिष्ट ने बताया की गडरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉ स्नेहिल कटुडिया सरस्वती हॉस्पिटल से,साता में सांचोर से महिला चिकित्सक स्त्री रोग विशेषज्ञ,डॉ राजेश जैन विशाला में,डॉ किरण खत्री ने रानीगाँव में गर्भवती महिलाओ के स्वास्थ्य की जाँच की।


बिष्ट ने बताया की प्रत्येक माह की नो तारिख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस के तहत गर्भवती महिलाओ के स्वास्थ्य की जाँच के लिए शिविरो का आयोजन किया जाता हैं।।जिसमेगर्भवती महिलाओ की मृत्यु दर को रोकना मुख्य उद्देश्य हैं।उन्होंने बताया की गर्भवती महिलाओ में कुपोषण और शारीरिक कमज़ोरी और खून बढ़ने के लिये सुक्रोज इंजेक्शन भी लगाये जाते हैं।।बाड़मेर जिला इस योजना में राज्य भर में प्रथम आने को प्रयासरत हैं।।उन्होंने बताया शिविरो में निजी चिकित्सको द्वारा निशुल्क सेवाएं दी गयी।सभी शिविरो में गर्भबती महिलाओ की भीड़ रही।।बड़ी तादाद में पंजीयन हुए।।आज साता में सर्वाधिक 231 गर्भवती महिलाओ का पंजीयन हुआ।।।

बाड़मेर। बाड़मेर डायरी सराहनीय पहल-सुरेन्द्र गोयल

बाड़मेर। बाड़मेर डायरी सराहनीय पहल-सुरेन्द्र गोयल



बाड़मेर। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने बाड़मेर जिले में ग्रामीण विकास योजनाओ में महत्वपूर्ण दूरभाष एवं सूचना संकलन के लिए बनाई गई बाड़मेर डायरी के प्रकाशन की सराहना की।सर्किट हाउस में आईईसी मैनेजर मदन बारूपाल ने ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री सुरेन्द्र गोयल को बाड़मेर डायरी भेंट की। प्रभारी मंत्री गोयल ने बाड़मेर डायरी का विस्तार से अवलोकन करने के उपरांत कहा कि यह जन प्रतिनिधियो, अधिकारियो एवं आमजन के लिए खासी मददगार साबित होगी। उन्होंने ऐसे प्रकाशन की सराहना करते हुए राज्य स्तर से ऐसा प्रयास करवाने का भरोसा दिलाया।

बायतू एवं गिड़ा के उचित मूल्य दुकानों के साक्षात्कार 11 जुलाई को

बायतू एवं गिड़ा के उचित मूल्य दुकानों के साक्षात्कार 11 जुलाई को 



बाड़मेर जिले की तहसील बायतू एवं गिड़ा में रिक्त एवं अतिरिक्त नई उचित मूल्य दुकानों के साक्षात्कार दिनांक 11.07.2016 को समय प्रातः 11.00 बजे से जिला रसद अधिकारी कार्यालय, बाड़मेर में  रखा गया है।

यद्यपि सभी आवेदकों व आवंटन सलाहकार समिति के सदस्यों को पूर्व में डाक द्वारा साक्षात्कार में उपस्थित होने संबंधी पत्र जारी किए जा चुके है। समस्त आवेदक निर्धारित दिनांक, समय एवं स्थान पर मूल दस्तावेज सहित उपस्थित होवे।

भीलवाड़ा/सिरोही। सड़कों पर बहा खून:दो अलग अलग सड़क हादसों में 23 की मौत 55 घायल

भीलवाड़ा/सिरोही। सड़कों पर बहा खून:दो अलग अलग सड़क हादसों में 23 की मौत 55 घायल


भीलवाड़ा/सिरोही। भीलवाड़ा से भीम मार्ग पर मावला चौराहे के नि‍कट एक ट्रेक्‍टर ट्रोली और ट्रेलर में हुई भिड़ंत में 13 लोगों को मौत हो गई और 40 लोग घायल हो गए। जिनमें से 7 घायलों की स्थिती अभी भी गंभीर बनी हुई है। इनमें से 4 गंभीर घायलों को उपचार के लिए अजमेर रैफर कर दिया गया है। बाजुन्‍दा गांव के दौला गुर्जर गोपालपुरा ग्राम में भागीरथ गुर्जर के यहां भात पहनाकर ट्रेक्‍टर ट्रोली में सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे तभी बदनौर से 4 किलोमीटर मावला चौराहे के निकट पाउडर के कट्टो से भरे ट्रेलर से टकरा गए। जिससे ट्रेलर चालक धन्‍ना सिंह सहित 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो लोगों ने उपचार के दौरान आसीन्‍द के राजकीय चिकित्‍सालय में और दो ने भीलवाड़ा के महात्‍मा गांधी चिकिलत्‍सालय में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। 26 घायलों को भीलवाड़ा के महात्‍मा गांधी चिकित्‍सालय में भर्ती करवाया गया है और 14 घायलों को आसीन्‍द के राजकीय अस्‍पताल में उपचार चल रहा है। भीलवाड़ा में भर्ती करवाए गए 26 घायलों में से 4 को गंभीर स्थिती में उपचार के लिए अजमेर रैफर किया गया है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही अजमेर रेंज मीटिंग से भाग लेकर लौट रहे एसपी प्रदीप मोहन शर्मा बीच रास्‍ते से ही घटना स्‍थल पहुंचे गए। वहीं घायलों के भीलवाड़ा पहुंचने से 1 घण्‍टे पूर्व ही विधायक विठ्ठल शंकर अवस्‍थी व अतिरिक्‍त जिला कलेक्‍टर शहर आनन्दी लाल वैष्‍णव डॉक्‍टरों की टीम के साथ अस्पताल में तैनात थे। देर रात को जिला कलेक्‍टर डॉ.टीना कुमार भी महात्‍मा गांधी अस्‍पताल पहुंची और घायलों के उपचार की जानकारी ले 4 घायलों को अजमेर रैफर करवाया।




सिरोही के पालडी एम में भीषण हादसा दस लोगो की मौत 15 से अधिक घायल:
सिरोही जिले के पालडी एम गांव के समीप हुए सड़क हादसे में दस लोगों की मौत हो गई तथा 15 लोग से अधिक लोग घायल हो गए यह दुर्घटना गुरूवार अलसुबह नेशनल हाइवे 65 पर हुई। जानकारी के अनुसार एम आर ट्रेवल्स की बस महाराष्ट्र के पुणे से रवाना होगा प्रदेश के नागौर की और जा रही एम आर ट्रेवल्स की बस सिरोही जिले के पालड़ी के पास ट्रक से टकरा गई। इससे ट्रक और बस चालक नीचे उतर कर बहस करने लगे। इस दौरान सवारियां भी नीचे उतर गई। तभी पीछे से एक ट्रोला आया और उसने सड़क पर खड़ी सवारियों को कुचलते हुए बस और ट्रक को अपनी चपेट में ले लियाए इससे 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।



हादसे के बाद हाहाकार मच गया। आस पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे तथा पुलिस को खबर कर बचाव में जुट गए। सवारियों को तत्काल सिरोही के राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया । इस हादसे में 10 लोगो को आपनी जान गवानी पड़ी वही पूरे हादसे में । 15 से अधिक जने घायल हुए है। जिसमे से 6 गंभीर रूप से घायल लोगो को उदयपुर रेफर किया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही सिरोही कलेक्टर लक्ष्मीनारायण मीणा और सिरोही एसपी घायलों की कुशलक्षेम पूछने चिकित्सालय पहुंचे। वही पूरे मामले को लेकर पुलिस मृतकों की शिनाख्त करने में लगी हुई जिससे शीघ्र ही परिवार वालों को सूचना दी जा सके।

अजमेर। अंग्रेजी में किया दाखिला, पढ़ा रहे हैं हिंदी माध्यम से

अजमेर। अंग्रेजी में किया दाखिला, पढ़ा रहे हैं हिंदी माध्यम से


अजमेर। शहर में शिक्षण संस्थाओं की लापरवाही को सुधारने वाला कोई नहीं है, जबकि शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी खुद अजमेर से हैं। ऐसे में शिक्षण संस्थाओ को न प्रशासन का डर है और ना ही देवनानी का। अभिभावकों से मनमर्जी करना इनका पेशा बन चुका है। रामगंज स्थित दयानंद बाल निकेतन स्कूल में हिंदी और अंग्रेजी और अंग्रेजी माध्यम में वर्षों से बच्चों को शिक्षा दी जाती रही है। मगर इस बार प्रबन्धन ने अंग्रेजी माध्यम के बच्चों को हिंदी माध्यम में मर्ज कर दिया। यानी जो बच्चे अंग्रेजी माध्यम में अध्यनरत थे, उन्हें अब हिंदी माध्यम में अध्यन करना होगा।



जैसे ही ये खबर स्कूल के बाहर पहुंची, अभिभावकों में भारी रोष व्याप्त हो गया और अभिभावकों के साथ ही एनएसयूआई कार्यकर्ता भी स्कूल में लामबंद हो गए। प्रबन्धन का घेराव कर अभिभावकों और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद स्कूल के बाहर जाम लगा दिया। रामगंज थाना पुलिस ने मौके पर पहुचकर समझाईश से जाम तो हटा लिया गया। मगर अभिभावकों को रोष कम नहीं हुआ।


अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन अपनी मर्जी करके अंग्रेजी की जगह बच्चों को हिंदी माध्यम की पढ़ाई करवा रहा है। अभिभावक प्रबंधन के खिलाफ रामगंज थाने में मुकदमा दर्ज करवाने की बात कर रहे हैं। इधर अभिभावकों के रोष और मीडिया की मौजूदगी देखते हुए प्रबंधन के तेवर ही बदल गए। अभिभावकों के आरोपों को प्रबंधन नकार रहा है। वहीं एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने भी प्रबन्धन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

बाड़मेर। कार में आए हमलावर, मारपीट कर गाड़ी मौके पर छोड़ भागे

बाड़मेर। कार में आए हमलावर, मारपीट कर गाड़ी मौके पर छोड़ भागे

बाड़मेर। शहर के शास्त्री नगर स्थित एक रहवासी मकान में बैठे पति-पत्नी पर शुक्रवार देर रात अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। राजेन्द्र सिंह पुत्र पितुसिंह ने बताया कि वह अपने घर पर बैठा था, इस दौरान चार-पांच लोग शराब के नशे में एक कार में सवार होकर आए और उसे घर से बाहर बुलाया। वह जैसे ही बाहर आया तो उन लोगों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद वे गाड़ी वहीं छोड़ भाग गए। घटना की जानकारी पर मोहल्लेवासी एकत्र हो गए।

कार में आए हमलावर, मारपीट कर गाड़ी मौके पर छोड़ भागे

इसके बाद लोगों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी, लेनिक करीब एक घण्टा बाद पुलिस मौके पर पहुंची। घटना स्थल पर कार का कांच टूटा हुआ था तथा सीट पर एक शराब की बोतल भी थी। इस संबंध में कोतवाल बुद्धाराम विश्नोई ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। गाड़ी को कोतवाली लाया गया है। इस संबंध में किसी ने रिपोर्ट नहीं दी है, इस कारण देर रात तक मामला दर्ज नहीं हो पाया।

शुक्रवार, 8 जुलाई 2016

सेड़वा प्रकरण।।प्रशासन के साथ स्थानीय नेताओ की सूझबूझ को सलाम।।



बाड़मेर सेड़वा प्रकरण।।प्रशासन के साथ स्थानीय नेताओ की सूझबूझ को सलाम।।



एक नादानी के कारण आज पश्चिमी राजस्थान की सरहद उबाल पे थी।हिन्दू मुस्लिम आमने सामने।।कथित तौर पर एक सरपंच द्वारा समुदाय विशेष की धार्मिक भावनाए आहत करने वाली पोस्ट सोसल मीडिया पे डाल दी।एक



तरफ हम पुरे भारत को पढ़ा रहे थे सरहद पर मुस्लिमो के साथ हिन्दू भी रखते हे रोजे।सांप्रदायिक सद्भाव की अनूठी मिशेल को एक व्यक्ति द्वारा खंडित करने का दुःसाहस किया गया।गलत परंपरा का आगाज़ हुआ।भावनाए आहात होनी थी।।मुस्लिमो को भले गालियां दे रहे हो मगर ये अच्छा नही था इस सरहद की आबोहवा के लिए।शांत फ़िज़ाओं में जहर घोलने का असफल प्रयास।पुलिस और प्रशासन ने स्थति को अग्रीम भांप कर कथित आरोपी को हिरासत में लेकर अच्छा संदेश दिया।।सरहद के मुस्लिम भाइयो का आक्रोश वाजिब था मगर फिर भी संयम बरता।यह मेरठ या अलीगढ में हुआ होता तो हालात बेकाबू होते।मगर दाद देनी होगी जिला कलेक्टर सुधीर कुमार पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला,उप अधीक्षक ओम प्रकाश उज्ज्वल,उप खंड अधिकारी जितेंद्र सिंह नरुका,समाज सेवी तन सिंह चौहान,रूप सिंह राठौड़,गफूर अहमद,सअहित स्थानीय मुस्लिम और हिन्दू भाइयो ने साम्प्रदायिकता पर लगाम लगाते हुए सद्भावना का जो परिचय दिया।सरहद वासी अहसानमंद रहेंगे।।सरहद का भाईचारा बना रहे इसके सफल प्रयास सामूहिक रूप से हुए।।सलाम योग्य हैं।।लेकिन कानून अपना काम भी करे ताकि भविष्य में ऐसा सरफिरा फिर कोई पैदा न हो।सब धर्मो का सम्मान करो।।BNT@#$$

जैसलमेर राज्य सरकार और नागरिक उड्डयन मन्त्रालय ने इंटरसिटी कनेक्टिविटी के तहत पर्यटको की सुविधा को देखते हुए 26 जुलाई से शुरू करने का जो लिया निर्णय



जैसलमेर राज्य सरकार और नागरिक उड्डयन मन्त्रालय ने इंटरसिटी कनेक्टिविटी के तहत पर्यटको की सुविधा को देखते हुए 26 जुलाई से शुरू करने का जो लिया निर्णय

केन्द्र सरकार की नई नागरिक उड्डयन नीति के बाद राज्य सरकार और नागरिक उड्डयन मन्त्रालय ने इंटरसिटी कनेक्टिविटी के तहत पर्यटको की सुविधा को देखते हुए 26 जुलाई से शुरू करने का जो निर्णय लिया है। बाडमेर-जैसलमेर लोकसभा सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने उसका तहेदिल से स्वागत करते हुए नागरिक उड्डयन केन्द्रीय मन्त्री अषोक गजापति राजू एवं पूर्व राज्यमन्त्री महेष शर्मा केा उनके दिल्ली निवास पर मिल कर आभार जताया और उनको धन्यवाद दिया।

सांसद के निजी प्रवक्ता अरुण पुरोहित ने बताया की सांसद कर्नल सेानाराम चौधरी ने कहा जैसलमेर की जनता मांग और आवष्यकता केा देखते हुए दिल्ली-जयपुर-बीकानेर-जयपुर-जैसलमेर-जयपुर-दिल्ली के बीच जो एयरलाईस की जो हवाईबस चलाई जायेगी वो प्रदेष में पर्यटन के क्षैत्र में नया आयाम स्थापित करेगी। सांसद ने बताया कि मई 2014 में जनता द्वारा जबसे मुझे सांसद निर्वाचित किया था। उसी समय से मेरे द्वारा हवाई सेवाऐं प्रारम्भ करने के सतत् प्रयास जारी थे। सांसद ने खुषी जताते हुए बताया कि यह कदम केन्द्र सरकार ने जैसलमेर की जनता कि हित में लिया गया है। इससे पर्यटन केा बढावा मिलने के साथ ही रोजगार के अवसर भी बढेगें।

निजी प्रवक्ता अरुण पुरोहित ने बताया की सांसद कर्नल सेानाराम चौधरी ने कहा 24दिसम्बर 2014, 01दिसम्बर 2014, 08 दिसम्बर 2014 केा अतारांकित प्रष्नों के माध्यम से 6.8.2015 केा नियम 377 के तहत ध्यानआकर्षण के माध्यम से लोकसभा मे मुद्दा उठाया तद्पष्चात 19 जनवरी2015,22 दिसम्बर2014 साथ ही 12अक्टुम्बर2015 को नागरिक उड्डयन मन्त्री को व्यक्तिगत सम्पर्क कर निवेदन किया गया था। केन्द्रीय राज्य मन्त्री महेष षर्मा के दोरे के दौरान की वास्तविकता से अवगत करवाया गया था।