शनिवार, 9 जुलाई 2016

जैसलमेर, सरकार की जन कल्याणाकारी योजनाओं का भरपूर लाभ उठावें ग्रामीणजन -जिला कलक्टर शर्मा

जैसलमेर, सरकार की जन कल्याणाकारी योजनाओं का भरपूर लाभ उठावें ग्रामीणजन -जिला कलक्टर शर्मा

पूनमनगर में जीम रात्रि चैपाल, विद्युत सुधार के लिए लगेागा ट्रांसफोर्मर



जैसलमेर, 09 जुलाई/जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने ग्रामीणों से आह्वान किया कि रात्रि चैपाल में अधिकारियों ने सरकार की विविध जनोपयोगी विकास एवं जन कल्याणकारी योजनााओं की जो जानकारी दी हैं, उसका वे भरपूर लाभ उठावें। उन्होंने कहा कि रात्रि चैपाल आयोजन के पीछे राज्य सरकार का उद्धेष्य है कि अधिकारी व ग्रामीण एक मंच पर बैठ कर गांव की समस्याओं का समाधान करें। उन्होंने कहा कि यह चैपाल ग्रामीणों के घर बैठे गंगा आई समान है एवं उसका वे लाभ ले तथा अपनी व्यक्तिगत व सार्वजनिक समस्याओं को रख कर उसका समाधान करावें।

ग्रामीण अवष्य ही बनाए भामाषाह कार्ड

जिला कलक्टर शर्मा ने ग्रामीणों को भामाषाह कार्ड के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए सभी ग्रामीणों को भामाषाह कार्ड अनिवार्य रुप से बनाने की अपील की एवं कहा कि अब सरकार की योजनाओं का लाभ तभी मिलेगा जब उनके भामाषाह कार्ड बने होगें। इसके साथ ही योजनाओं का सीधा पैसा भी भामाषाह के माध्यम से उनके खातों में सीधे जमा होगें। उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान की चर्चा करते हुए सभी घरों में शौचालय बना कर पूनमनगर को शीघ्र ही खुले में शौचमुक्त पंचायत बनानेा की नसीहत दी। उन्होंने ग्रामीणों को विष्वास दिालया कि जो भी प्रार्थना-पत्र समस्याओं के संबंध में दिया उनको राज. सम्पर्क पोर्टल में दर्ज कर संबंधित विभाग को प्रेषित किए जाएगें एवं उनका निस्तारण नहीं होता तब तक इसकी प्रभावी माॅनेटरिंग की जाएगी।


रात्रि चैपाल के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नारायणसिंह चारण ,उपखण्ड अधिकारी संजय कुमार वासु ,उप अधीक्षक पुलिस नरेन्द्र कुमार दवे, तहसीलदार पुखराज भार्गव ,आरएएस प्रषिक्षु श्रीमती कंचन राठौड़ ,विकास अधिकारी लादूराम विष्नोई ,सरपंच पूनमनगर श्रीमती राजबाला के साथ ही विभागीय अधिकारीगण और अच्छी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।


अतिरिक्त लगावे विद्युत ट्रांसफोर्मर

रात्रि चैपाल के दौरान जिला कलक्टर के समक्ष पदमसिंह ने राजकीय उच्च माध्यमिक व ग्राम में विद्युत वाॅल्टेज के सुधार के लिए एक अतिरिक्त ट्रांसफोर्मर लगाने के संबंध में प्रार्थना-पत्र पेष किया। इस संबंध में अधीक्षण अभियंता विद्युत ने बताया कि इसकी जांच कर पन्द्रह दिवस में अतिरिक्त ट्रंासफोर्मर लगा दिया जाएगा। इसी प्रकार वीरमसिंह ने केसर की ढांणी का आाबादी कटाण कराने , झबरसिंह की ढांणी को राजस्व गांव घोषित करने के संबंध में प्रार्थना पत्र पेष किया इस संबंध में उपखण्ड अधिकारी ने बताया कि इसकी पटवारी और आर.आई से जांच कराई जाएगी। सवाईसिंह ,भूपत ने विंड मील कम्पनी का ग्राम विकास के नाम पर यूडीसी द्वारा फर्जी खर्चा करने की षिकायत की। इस संबंध में एसडीओ ने जांच कर आवष्यक कार्यवाही का विष्वास दिलाया।




चैपाल में भीमसिंह , दुर्जनसिंह ने खाद्य सुरक्षा सूची में नाम हट गया उसको पुनः जोड़ने के संबंध में प्रार्थना-पत्र पेष किया। इस सम्बन्ध में जिला रसद अधिकारी ने बताया कि वे इस संबंध में उपखण्ड अधिकारी के समक्ष अपील पेष करावें। इस अवसर पर श्रीमती अमी और रईसा ने इंदिरा आवास की द्वितीय किष्त दिलाने की मांग की। इस संबंध में जिला कलक्टर ने विकास अधिकारी को इसकी जांच कर भुगतान कराने के निर्देष दिए।




विद्यालय में खेल मैदान के लिए भूमि का होगा आवंटन




रात्रि चैपाल में कुछड़ी के ग्रामीणों ने राजकीय माध्यमिक विद्यालय में खेल मैदान के लिए भूमि आवंटन कराने के संबंध में प्रार्थना पत्र पेष किया। इस संबंध में उपखण्ड अधिकारी ने बताया कि इसकी पटवारी से रिपोर्ट लेकर खेल मैदान के लिए भूमि आवंटन की कार्यवाही करवा दी जाएगी।




योजनाओं की दी जानकारी




चैपाल के दौरान अधीक्षण अभियंता विद्युत एम.एल.जाट , पी.डब्ल्यू.डी एस.के.कालनी ,वाटरषेड भागीरथ विष्नोई, उप अधीक्षक पुलिस नरेन्द्र कुमार दवें, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एन.आर.नायक ,जिला रसद अधिकारी औंकारसिंह कविया ,उपनिदेषक कृषि विस्तार राधेष्याम नारवाल , सहायक निदेषक सांख्यिकी डाॅ.बी.एल.मीणा , समाज कल्याण अधिकारी तुलछाराम चैधरी , उपनिदेषक,महिला एवं बाल विकास श्रीमती स्नेहलता चैहान , जिला षिक्षा अधिकारी प्रतापसिंह कसवा ने अपने-अपने विभाग की योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी एवं इसका लाभ उठाने का आग्रह किया। सरपंच पूनमनगर श्रीमती राजबाला ने विष्वास दिलाया कि सभी घरों में शौचालय का निर्माण शीघ्र ही करने के प्रयास करेगे। कार्यक्रम का संचालन डाॅ.बृजलाल मीणा ने किया।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें