बाड़मेर चौहटन.सेड़वा में शांति, पुलिस जाप्ता तैनात
सेड़वा मुख्यालय पर शुक्रवार को दो समुदायों के बीच हुई तनातनी के बाद शनिवार को जनजीवन सामान्य हो गया। हालांकि ऐहतियात के तौर पर भारी पुलिस जाप्ता और अधिकारी मौजूद रहे। बाजार भी सामान्य दिनों की तरह खुले और दिनभर शांति का माहौल रहा।
इसको लेकर शुक्रवार शाम को ही दोनों पक्षों के बीच समझौता वार्ता में सहमति बन गई थी। उधर, ईद के मौके पर एक धर्म विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में पुलिस ने भंवार सरपंच अनंतराम को शनिवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
अधिकारी और पुलिस चौकस
शांति एवं समझौता वार्ता के बाद शनिवार को माहौल सामान्य रहा। कहीं से भी किसी प्रकार के विवाद या अप्रिय घटना नहीं हुई। हालांकि सेड़वा में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।
उपखंड अधिकारी जितेंद्रसिंह नरूका, पुलिस उप अधीक्षक प्रभातीलाल, सेड़वा तहसीलदार सूरजभान विश्नोई दिनभर सेड़वा में ही रहे और कानून एवं शांति व्यवस्था पर निगाह रख रहे थे। पुलिस के करीब 250 जवान और कई थानों के थानाधिकारी सेड़वा में दिनभर पेट्रोलिंग करते रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें