गुजरात: सैलरी मांगी तो 5 मजदूरों का सिर मूंडा, आधी मूछें कटवा दी व्यापारियों ने
धनसुरा (महेसाणा)। गुजरात में महेसाणा के धनसुरा गांव में दो व्यापारियों ने सैलरी मांगने पर पांच मजदूरों को कमरे में बंद कर उनका सिर मुंडवा दिया और आधी मूछें काट दीं। इतना ही नहीं, उनकी आंखों की भौंह पर भी उस्तरा फिरवा दिया। बाद में उन्हें अपनी दुकान के बरामदे में बैठा दिया।दोनों व्यापारी अरेस्ट...
- धनसुरा गांव में सब्जी के थोक व्यापारी तरूण खटिक की दुकान में अशोक परमार, गुणवंत परमार, मुकेश परमार, महेश सोलंकी और भरत सोलंकी मजदूरी करते थे।
- इन्हें पिछले तीन माह से तनख्वाह नहीं दी गई थी। सोमवार को उन्होंने अपने मालिक से तनख्वाह मांगी।
- इस पर गुस्साए मालिक ने उन पर गल्ले से पैसा चुराने का आरोप लगा दिया और उनसे मारपीट करने लगा।
- सभी मजदूरों को कमरे में बंद कर उनका सिर मुंडवा दिया और आधी मूंछें कटवा दी।
- इसी दौरान यहां से गुजर रहे दो व्यक्तियों की इन पर नजर गई तो उन्होंने इन मजदूरों को छुड़वाया।
- व्यापारियों के इस रवैये से गुस्साए ग्रामीणों ने मंगलवार को गांव बंद रखा और रैली भी निकाली।
- मजदूरों की शिकायत पर पुलिस ने दोनों व्यापारियों को गिरफ्तार कर जेल के हवाले कर दिया।