शुक्रवार, 1 जुलाई 2016

बाडमेर,कानून व्यवस्था के लिए क्षेत्रवार मजिस्टेªट नियुक्त



बाडमेर,कानून व्यवस्था के लिए क्षेत्रवार मजिस्टेªट नियुक्त
बाडमेर, 1 जुलाई। जिला मजिस्टेªट सुधीर शर्मा द्वारा एक आदेश जारी कर 6 जुलाई को ईदुलफितर, 19 को गुरू पूर्णिमा, 15 अगस्त को स्वतन्त्रता दिवस, 16 अगस्त को रक्षाबन्धन, 24 अगस्त को थदडी एवं 25 अगस्त को जन्माष्टमी के धार्मिक पर्वो के आयोजन के मध्यनजर कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 22 के तहत क्षेत्रवार मजिस्टेªट नियुक्त किये है।

जिला मजिस्टेªट द्वारा जारी आदेशानुसार उपखण्ड मजिस्टेªट बाडमेर को बाडमेर शहर, उपखण्ड मजिस्टेªेट बालोतरा को बालोतरा शहर, उपखण्ड मजिस्टेªट शिव को तहसील क्षेत्र शिव, उपखण्ड मजिस्ट्रेट सिवाना को तहसील क्षेत्र सिवाना, उपखण्ड मजिस्ट्रेट चौहटन को तहसील क्षेत्र चौहटन, उपखण्ड मजिस्ट्रेट बायतु को तहसील क्षेत्र बायतु , उपखण्ड मजिस्टेªट गुडामालानी को तहसील क्षेत्र गुडामालानी, उपखण्ड मजिस्टेªट धोरीमना को तहसील क्षेत्र धोरीमना के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार तहसील क्षेत्र पचपदरा (ग्रामीण), बाडमेर (ग्रामीण), सिणधरी, सेडवा, समदडी, गिडा, गडरारोड एवं रामसर के लिए संबंधित तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टेªटों को मजिस्टेªट नियुक्त किया गया है। उक्त मजिस्टेªट्््स को निर्देश दिये गये है कि वे उक्त पर्वो के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने की पालना सुनिश्चित करेंगे। संबंधित उपखण्ड मजिस्टेªट अपने उपखण्ड की शांति व्यवस्था एवं निगरानी की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

-0-




नियन्त्रण कक्ष स्थापित

बाडमेर, 1 जुलाई। प्राध्यापक (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा 2015 17 जुलाई से 27 जुलाई तक ( 17 जुलाई को प्रातः 11.00 से अपरान्ह 12.30 बजे तक एक सत्र में, 20 से 26 जुलाई तक दो सत्रों में प्रातः 9.00 बजे से अपरान्ह 12.00 बजे तक एवं दोपहर 2.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक तथा दिनांक 27 जुलाई को प्रातः 9.00 बजे से अपरान्ह 12.00 बजे तक ) जिला मुख्यालय बाडमेर पर आयोजित किया जाना प्रस्तावित किया गया है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. विश्नोई द्वारा एक आदेश जारी कर उक्त परीक्षा से संबंधित विविध जानकारी परीक्षार्थियों को उपलब्ध कराने हेतु जिला मुख्यालय पर जिला कलक्टर कार्यालय के कमरा नम्बर 2 में दूरभाष नम्बर .2982-220007 पर नियन्त्रण कक्ष की स्थापना की जाकर कार्मिकों को प्रतिनियुक्त किया गया है। उक्त नियन्त्रण कक्ष 16 जुलाई को प्रातः 9.30 बजे से सायं 6.00 बजे तक एवं परीक्षा तिथियों 17 जुलाई से 27 जुलाई को प्रातः 7.30 से परीक्षा समाप्त होने के पश्चात् सील्ड पैकेट एवं परीक्षा सामग्री कन्ट्रोल रूम में एकत्रित होने एवं समस्त गोपनीय सामग्री आयोग कार्यालय में जमा करने तक कार्यरत रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें