बकानी में पेंशन भुगतान एवं भामाशाह नामांकन शिविर सम्पन्न
झालावाड़ 1 जुलाई। पंचायत समिति बकानी में पेंशन भुगतान, नरेगा भुगतान, भामाशाह नामांकन, आधार नामांकन, पेंशन भौतिक सत्यापन के लिये आयोजित चार दिवसीय शिविर गुरूवार को सम्पन्न हुआ।
विकास अधिकारी मोहनराम ने बताया कि शिविर के दौरान ई-मित्र तथा बिजनेस कोरेसपोन्डेन्ट्स के माध्यम से 1356 लाभार्थीयों को 27 लाख 80 हजार 700 रुपये का भुगतान किया गया। इस दौरान 1453 लाभार्थीयों को उनके खाते की शेष राशि की जानकारी दी गई। 69 लाभार्थीयों के बैंक खाते आधार लिंक से जोड़े गये। 328 लाभार्थीयों के भौतिक सत्यापन किये गये। इस दौरान 516 बंद पेंशन लाभार्थीयों से प्रार्थना पत्र प्राप्त किये गये।
---00---
झालावाड़ जिले में सेवानिवृत कर्मचारियों एवं प्रतिनियुक्ति से विभिन्न न्यायालयों में 57 पदों भरे जायेंगे
झालावाड़ 1 जुलाई। झालावाड़ न्याय क्षेत्र में विभिन्न मुख्यालयों पर स्थित न्यायालयों में रिक्त चल रहे मंत्रालयिक एवं चतुर्थ श्रेणी संवर्ग के 57 कर्मचारियों की सेवाएं ली जायेंगी।
जिला एवं सेशन न्यायाधीश कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार तीन आशुलिपिक हिन्दी, एक आशुलिपिक अंग्रेजी, 28 कनिष्ठ लिपिक एवं 57 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद भरे जाने हैं। इसके लिये 65 वर्ष से कम आयु के सेवानिवृत न्यायिक कर्मचारीगण तथा राज्य सरकार के सेवानिवृत कर्मचारीगण हायर किये जायेंगे एवं राज्य सरकार के विभागों एवं सार्वजनिक उपक्रमों के कार्यरत कर्मचारीगण की प्रतिनियुक्ति की जायेगी। इन पदों हेतु राज्य सरकार के नियमानुसार वेतन अथवा मानदेय का भुगतान किया जायेगा। राज्य सरकार के विभागों एवं सार्वजनिक उपक्रमों में कार्यरत कर्मचारी अपने विभाग के माध्यम से आवेदन कर सकते हैंे। उपरोक्त पदों के लिये आवेदन 8 जुलाई को सायं 5 बजे तक किये जा सकते
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें