पहले पति की बीमारी से मौत, दूसरे की बनी पांचवींं पत्नी और अब जेठ से शादी...(PHOTOS)
कन्नौज: उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक महिला के साथ कुछ ऐसा हुआ है जिसे सुनकर कोई भी चौंक जाए। इस महिला के साथ किस्मत ने तो धोखा दिया ही लेकिन उसके बाद रिश्तों में जो धोखा मिला वह बेहद शर्मनाक है। दरअसल कन्नौज जिले के व्यापारी की बेटी की शादी 2007 में हुई लेकिन दुर्भाग्यवश 2009 में पति की बीमारी से मौत हो जाने पर वो विधवा हो गई। उस वक्त उसकी उम्र महज 23 साल की थी।
पति की मौत के बाद विधवा सिल्की (बदला हुआ नाम) अपने मायके कन्नौज में रहने लगी। सिल्की के मायके वाले अपनी इकलौती बेटी सिल्की के लिए काफी परेशान रहते थे। इसी बीच एक अखबार में शादी के विज्ञापन को देखकर सिल्की के परिजनों ने उनसे संपर्क किया तो पाया कि वे कानपुर के बड़े पेंट कारोबारी है। रोहित अग्रवाल नाम के व्यक्ति से शादी की बात चली उसकी कानपुर के पेंट बनाने की दो फैक्ट्रियां थी। रोहित के परिवार में बड़ा भाई कपिल भाभी रश्मि और उसके मां बाप थे। घर परिवार अच्छा और संपन्न होने पर विधवा सिल्की की शादी रोहित से अक्टूबर 2015 को मंदिर में बड़ी ही सादगी से करा दी गई। सिल्की की पहले पति से जो बेटी थी उसकी परवरिश अपने नाना-नानी के घर हो रही थी, जिसकी जानकारी रोहित और उसके परिवार को शादी से पहले ही दे दी गई थी।
दूसरी शादी और नए परिवार में एडजस्ट होने के सपने लिए सिल्की जैसे ही कानपुर अपने ससुराल पहुंची वैसे ही पड़ोसियों और घर के नौकरों से ससुरालवालों और पति को लेकर कई बातें उसको सुनने को मिली तो उसे जल्द विश्वास नहीं हुआ लेकिन धीरे-धीरे रोहित और उसके परिवार की काली करतूतों की किताबें उसके सामने खुलने लगी। सिल्की को जब ये पता चला कि वो रोहित की पांचवी पत्नी है तो उसके होश फाख्ता हो गए। उससे पहले रोहित ज्योति, स्मिता, विम्मी और रश्मि नाम की युवतियों से शादी कर चुका था। आश्चर्य की बात तो उसको ये लगी कि कानूनी तौर पर रश्मि रोहित की पत्नी है और सामाजिक तौर पर उसके बड़े भाई कपिल की पत्नी के तौर पर रह रही है क्योकि जेठ कपिल भी पहले से दो शादियां करे बैठा था। कपिल मोना और ज्योति श्रृंगारी नाम की युवतियों से शादी कर चुका था।
कपिल की पत्नी ज्योति की पुलिस कम्प्लेंट पर कपिल को 2009 में जेल जाना पड़ा था, जिस कारण वो तीसरी शादी नहीं कर सकता था। लिहाजा कानूनन रश्मि की शादी रोहित से हुई और सामाजिक पत्नी जेठ कपिल की बनी। कानूनन रोहित की पत्नी रश्मि के होने से रोहित कही और शादी नहीं कर सकता था, जिसके चलते सिल्की के ससुरालवालों ने सिल्की की शादी को गैरकानूनी बताया और जेठ के साथ शादी करने का दवाब डाला जिसका सिल्की ने विरोध किया।
इसके बाद रोहित ने सिल्की को खाने में नशीली दवाइयां खिलाकर अपने बड़े भाई कपिल के सामने परोस दिया। कई महीनों तक चले इस यौन उत्पीडऩ के बाद सिल्की गर्भवती हुई तो जबरन उसका गर्भपात करा दिया और उसके साथ आएदिन मारपीट होने लगी। सिल्की ने ससुराल की प्रताडऩा से उबकर थाना काकादेव में शिकायत की तो थाना पुलिस ने रोहित के रसूख के चलते सिल्की की शिकायत दर्ज नहीं की, लेकिन सिल्की ने हार नहीं मानी और पुलिस के उच्च अधिकारियों से मिली तो थाना काकादेव में सिल्की के पति रोहित, जेठ कपिल, जेठानी रश्मि के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।