शनिवार, 4 जून 2016

पहले पति की बीमारी से मौत, दूसरे की बनी पांचवींं पत्‍नी और अब जेठ से शादी...(PHOTOS)

पहले पति की बीमारी से मौत, दूसरे की बनी पांचवींं पत्‍नी और अब जेठ से शादी...(PHOTOS)

कन्नौज: उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक महिला के साथ कुछ ऐसा हुआ है जिसे सुनकर कोई भी चौंक जाए। इस महिला के साथ किस्मत ने तो धोखा दिया ही लेकिन उसके बाद रिश्तों में जो धोखा मिला वह बेहद शर्मनाक है। दरअसल कन्नौज जिले के व्यापारी की बेटी की शादी 2007 में हुई लेकिन दुर्भाग्यवश 2009 में पति की बीमारी से मौत हो जाने पर वो विधवा हो गई। उस वक्‍त उसकी उम्र महज 23 साल की थी।



पति की मौत के बाद विधवा सिल्की (बदला हुआ नाम) अपने मायके कन्नौज में रहने लगी। सिल्की के मायके वाले अपनी इकलौती बेटी सिल्की के लिए काफी परेशान रहते थे। इसी बीच एक अखबार में शादी के विज्ञापन को देखकर सिल्की के परिजनों ने उनसे संपर्क किया तो पाया कि वे कानपुर के बड़े पेंट कारोबारी है। रोहित अग्रवाल नाम के व्यक्ति से शादी की बात चली उसकी कानपुर के पेंट बनाने की दो फैक्ट्रियां थी। रोहित के परिवार में बड़ा भाई कपिल भाभी रश्मि और उसके मां बाप थे। घर परिवार अच्छा और संपन्न होने पर विधवा सिल्की की शादी रोहित से अक्टूबर 2015 को मंदिर में बड़ी ही सादगी से करा दी गई। सिल्की की पहले पति से जो बेटी थी उसकी परवरिश अपने नाना-नानी के घर हो रही थी, जिसकी जानकारी रोहित और उसके परिवार को शादी से पहले ही दे दी गई थी।





दूसरी शादी और नए परिवार में एडजस्ट होने के सपने लिए सिल्की जैसे ही कानपुर अपने ससुराल पहुंची वैसे ही पड़ोसियों और घर के नौकरों से ससुरालवालों और पति को लेकर कई बातें उसको सुनने को मिली तो उसे जल्द विश्वास नहीं हुआ लेकिन धीरे-धीरे रोहित और उसके परिवार की काली करतूतों की किताबें उसके सामने खुलने लगी। सिल्की को जब ये पता चला कि वो रोहित की पांचवी पत्नी है तो उसके होश फाख्ता हो गए। उससे पहले रोहित ज्योति, स्मिता, विम्मी और रश्मि नाम की युवतियों से शादी कर चुका था। आश्चर्य की बात तो उसको ये लगी कि कानूनी तौर पर रश्मि रोहित की पत्नी है और सामाजिक तौर पर उसके बड़े भाई कपिल की पत्नी के तौर पर रह रही है क्योकि जेठ कपिल भी पहले से दो शादियां करे बैठा था। कपिल मोना और ज्योति श्रृंगारी नाम की युवतियों से शादी कर चुका था।



कपिल की पत्नी ज्योति की पुलिस कम्प्लेंट पर कपिल को 2009 में जेल जाना पड़ा था, जिस कारण वो तीसरी शादी नहीं कर सकता था। लिहाजा कानूनन रश्मि की शादी रोहित से हुई और सामाजिक पत्नी जेठ कपिल की बनी। कानूनन रोहित की पत्नी रश्मि के होने से रोहित कही और शादी नहीं कर सकता था, जिसके चलते सिल्की के ससुरालवालों ने सिल्की की शादी को गैरकानूनी बताया और जेठ के साथ शादी करने का दवाब डाला जिसका सिल्की ने विरोध किया।



इसके बाद रोहित ने सिल्की को खाने में नशीली दवाइयां खिलाकर अपने बड़े भाई कपिल के सामने परोस दिया। कई महीनों तक चले इस यौन उत्पीडऩ के बाद सिल्की गर्भवती हुई तो जबरन उसका गर्भपात करा दिया और उसके साथ आएदिन मारपीट होने लगी। सिल्की ने ससुराल की प्रताडऩा से उबकर थाना काकादेव में शिकायत की तो थाना पुलिस ने रोहित के रसूख के चलते सिल्की की शिकायत दर्ज नहीं की, लेकिन सिल्की ने हार नहीं मानी और पुलिस के उच्च अधिकारियों से मिली तो थाना काकादेव में सिल्की के पति रोहित, जेठ कपिल, जेठानी रश्मि के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

देश का इकलौता मंदिर जहां पत्नी संग विराजमान हैं शनिदेव!

देश का इकलौता मंदिर जहां पत्नी संग विराजमान हैं शनिदेव!

देश का इकलौता मंदिर जहां पत्नी संग विराजमान हैं शनिदेव!
नई दिल्ली: देशभर में वैसे तो शनिदेव के अनेक मंदिर हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के करियाआमा गांव के घने जंगलों में शनिदेव का इकलौता ऐसा मंदिर है, जहां शनिदेव की उनकी पत्नी देवी स्वामिनी के साथ पूजा-अर्चना की जाती है। जानकारी के मुताबिक, मैकल पर्वत से घिरा, जंगल के बीच और संकरी नदी के किनारे स्थापित इस शनि मंदिर का दृश्य अत्यंत सुंदर है।




पति-पत्नी साथ कर सकते हैं पूजा

इस मंदिर को देश का एकमात्र सपत्नीक शनिदेवालय का दर्जा मिला है, बाकी स्थानों पर शनिदेव की अकेली प्रतिमा ही स्थापित हैं। यह शनि मंदिर इसलिए भी प्रसिद्ध है क्योंकि यहां पति-पत्नी दोनों एक साथ शनिदेव की पूजा-अर्चना कर सकते हैं, जबकि देश के सबसे प्राचीन शनि मंदिरों में से एक शनि शिंगणापुर में भी पहले महिलाओं का प्रवेश वर्जित था। हालांकि, अब वहां महिलाओं को भी पूजा करने का अधिकार मिल गया है।




पांडवों ने की थी स्थापना

ज्येष्ठ माह की अमावस्या को यानी इस बार 4 जून को भगवान शनिदेव की जयंती के लिए यहां विशेष तैयारी की गई है। प्राचीन मान्यताओं के मुताबिक, कवर्धा जिला मुख्यालय से भोरमदेव मार्ग पर करीब 20 किलोमीटर दूर करियाआमा गांव में स्थित शनिदेव का यह मंदिर पूर्वकालीन है। ऐसा माना जाता है कि वनवास काल के दौरान पांडवों ने कुछ समय भोरमदेव के आसपास जंगल में भी बिताया था और तभी इसकी स्थापना की गई थी।

फिरोजाबाद:पति को पेड़ से बांधकर पत्नी के साथ किया दुष्कर्म

पति को पेड़ से बांधकर पत्नी के साथ किया दुष्कर्म
पति को पेड़ से बांधकर पत्नी के साथ किया दुष्कर्म

फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद के नसीरपुर क्षेत्र में आज मोटरसाइकिल सवार दबंगों ने पति को पेड से बांधकर उसके सामने ही पत्नी से दुराचार करने का मामला प्रकाश में आया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार बडा गांव निवासी 32 वर्षीय हुकुम सिंह अपनी पत्नी नेमा देवी(30) के साथ भट्टों पर ईंट थपाई करने का काम कर परिवार का भरण पोषण करता है। आज वह अपनी पत्नी के साथ गांव में ही लकड़ी काटने का काम कर रहा था। इस दौरान मोटरसाइकिल सवार चार दबंग वहां आ धमके और उन्होंने हुकुम सिंह को पकड़कर पेड़ से बांध दिया तथा उसकी पत्नी नेमा देवी के साथ दुराचार किया।



दबंगों ने हुकुम सिंह की वेल्टों से पिटाई भी की जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर हुकुम सिंह को मुक्त कराया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

राधा स्वामी सत्संग आश्रम के कुएं में मिले नर कंकाल, मचा हड़कंप

राधा स्वामी सत्संग आश्रम के कुएं में मिले नर कंकाल, मचा हड़कंप


नई दिल्ली: नोएडा के निठारी कांड को शायद ही कोई भूल पाया होगा। निठारी कांड में जिस तरह दरिंदगी का एक चेहरा दुनिया के सामने आया था उसे आज भी लोग दिल और दिमाग से नहीं हटा पाए हैं।



इसी तरह का एक और मामला सामने आया है यूपी के ललितपुर से, जहां एक कुंए की खुदाई करते वक्त 10 नरकंकाल पाए गए हैं। इलाके में 10 नरकंकाल मिलने से सनसनी फैल गई है। पूरा मामला तालबेहट के गांव कड़ेसरा कलां का है, जहां एक कुएं की सफाई के दौरान एक के एक बाद दस नरकंकाल मिले। नर कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी का माहौल है, कुआं लगभग 100 साल पुराना बताया जा रहा है।



करीब दो साल पहले राधा स्वामी ट्रस्ट ने इस जमीन को खरीदा था। काफी समय के बाद जब कुएं की सफाई कराई जा रही थी तभी दस मानव कंकाल मिले। नरकंकाल देख कर सफाई कर रहे मजदूर दशहत में आ गए और काम रोक दिया। वहीं नरकंकाल मिलने की सूचना आग की तरह फैलते ही लोगों का हुज़ूम जमा हो गया और भारी संख्या में पुलिस बल भी वहां पहुंच गया। इतनी बड़ी संख्या में नरकंकालों का मिलना शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने फिलहाल एसपी ललितपुर मो. इमरान ने जांच के निर्देश दे दिए हैं।

मारा गया मथुरा हिंसा का मास्टरमाइंड, DGP जाविद अहमद ने किया Tweet

मारा गया मथुरा हिंसा का मास्टरमाइंड, DGP जाविद अहमद ने किया Tweet


मथुरा: मथुरा हिंसा का मुख्य आरोपी रामवृक्ष यादव मारा गया है। उत्तर प्रदेश के डीजीपी जाविद अहमद ने ट्वीट कर इसकी पुष्टि की है। जावीद ने कहा कि रामवृक्ष के सहयोगी ने रामवृक्ष की लाश पहचान ली है।



बता दें कि जवाहरबाग में हुई हिंसा में पुलिस अधीक्षक और एक थानाध्यक्ष समेत 24 लोगों की मृत्यु हुई, जबकि कई घायल हैं। इस मामले में पुलिस ने 368 दंगाइयों को गिरफ्तार किया है। इस मौत के तांडव का सरगना रामवृक्ष यादव करीब 5000 कथित सत्याग्रहियों के साथ सरकारी जमीर पर कब्जा किए हुए था। जिसे खाली करने के लिए कोर्ट ने आदेश भी दिया था। बावजूद इसके वह उसे खाली करने को तैयार नहीं था। पुलिस इस अवैध कब्जे को खाली कराने गई तो वह अपने साथियों के साथ पुलिस पर अंधाधुंध गोलिया बरसाने लगा। इस झड़प में दंगाइयों ने पुलिस पर राइफल, हथगोला आदि से हमला किया जिससे पता चलता है कि दंगाई पूरी तैयारी के साथ बैठे थे।



कौन है रामवृक्ष यादव?

गाजीपुर का रहने वाला रामवृक्ष यादव 15 मार्च 2014 में करीब 200 लोगों के साथ मथुरा आया था और इसने प्रशासन से यहां रहने के लिए दो दिन की इजाजत ली थी। लेकिन दो दिन बाद भी वो यहां से हटा नहीं। शुरुआत में वो यहां एक छोटी सी झोपड़ी बना कर रहता था, धीरे-धीरे यहां पर और झोपडिय़ां बनीं, इसके बाद उसने 270 एकड़ में अपनी सत्ता चलाने लगा। वह इतना ताकतवर हो गया कि प्रशासन भी उसका कुछ नहीं कर पा रहा था।



कभी हुआ करता था जयगुरुदेव का शिष्य

यह पहले जयगुरुदेव का शिष्य हुआ करता था। गुरू की विरासत का दावा करने वाले रामवृक्ष की दाल जब नहीं गली तो वो उनसे अलग हो गया। यही नहीं उसने गुरू के आश्रम पर हमले की साजिश भी रची। अपनी मांगो को लेकर धरने के नाम पर वो मथुरा के जवाहर बाग में आया और धीरे-धीरे करीब 280 एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा कर बैठा।



संस्था की करतूत

इस संस्था का काम आजाद भारत में गुंडागर्दी, अवैध कब्जा और आसपास रहने वालों को सताना है। हैरान करने वाली बात ये कि इस संस्था ने दिल्ली में धरना-प्रदर्शन के नाम पर मथुरा में अड्डा जमाया और दो साल तक जवाहरबाग में जमे रहे। मथुरा के इन सत्याग्रहियों ने एक दिन में जो सत्यानाश किया वो पुलिस के लिए हजम करना भारी पड़ रहा है। भयावह गोलीकांड में नुकसान को झेलने के बाद जब पुलिस ने इन सत्याग्रहियों के अड्डे को कब्जे में किया तो वहां से हथियारों का जखीरा बरामद हुआ।



मौके से बरामद हुआ हथियारों का जखीरा

हिंसा स्थल से भारी हथियारों का जखीरा बरामद हुआ है। इतनी मात्रा में हथियार देखकर पुलिस दंग रह गई। हथियारों में 315 बोर की 45 पिस्तौलें, 12 बोर की 2 पिस्तौलें, 315 बोर की 5 राइफलें, राइफल के 80 जिंदा कारतूस, 12 बोर के 80 कार्टिजेस, 320 बोर के 5 खोखे।



ऐसे शुरू हुआ मौत का तांडव

दरअसल पूरा मामला मथुरा के जवाहरबाग में 280 एकड़ जमीन पर कब्जे से जुड़ा है। इस पर सत्याग्रही संस्था ने अवैध कब्जा कर लिया था। इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक याचिका के बाद अदालत ने आदेश पारित किया और आदेश दिया कि जल्द से जल्द अतिक्रमण की गई जमीन को खाली करें। कोर्ट ने अपने आदेश को लागू करने के लिए पुलिस को निर्देश पारित किया। पुलिस अतिक्रमण हटाने गई थी, जिस पर सत्याग्रहियों ने हमला बोल दिया। इसमें दो पुलिस अफसरों सहित करीब 21 लोग मारे गए हैं।

झालरापाटन में सांसद ने सुनी आमजन की समस्याएं



झालरापाटन में सांसद ने सुनी आमजन की समस्याएं

पात्र लाभार्थी अधिक से अधिक उठायें सरकारी योजनाओं का लाभ - सांसद


झालावाड 4 जून। झालावाड़-बारां सांसद श्री दुष्यंत सिंह ने कहा है कि राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे के नेतृत्व में अनेक जन कल्याणकारी योजनाएं चला रखी हैं, पात्र लाभार्थी इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाये।

सांसद दुष्यन्त सिंह ने आज झालरापाटन में आयोजित जनसुनवाई के दौरान पंजीकृत निर्माण श्रमिकों (हिताधिकारियों) के लिये संचालित कल्याणकारी योजनाओं के तहत 13 पात्र लाभार्थियों को 1 लाख 19 हजार रुपये की सहायता राशि के चैक दिये तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं पालनहार इत्यादि विभिन्न योजनाओं के तहत पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया गया। इस दौरान आमजन की समस्याओं की सुनवाई की गई और मौके पर ही संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये। जनसुनवाई के दौरान झालरापाटन में अग्निशमन वाहन के लिये वाहन चालक का मामला आया तो सांसद की पहल पर उच्च अधिकारियों से वार्ता कर इस समस्या का समाधान किया गया। जनसुनवाई के पश्चात सांसद की अध्यक्षता में सीएलजी की बैठक भी आयोजित की गई जिसमें झालरापाटन शहर से संबंधित विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई।

जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष श्रीकृष्ण पाटीदार ने कहा कि समस्याओं के समाधान हेतु मुख्यमंत्री श्रीमती वसुधंरा राजे ने प्रदेश की जनता की सुख-सुविधाओं के लिये सम्पर्क पोर्टल की सुविधा की है जिस पर कोई भी आमजन अपनी समस्या को दर्ज करा सकता है। खानपुर विधायक श्री नरेन्द्र नागर ने कहा है कि मुख्यमंत्री के प्रयासों से एक वर्ष में झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछ जायेगा। उन्होंने कहा कि सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी सभी को होनी चाहिए ताकि योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाया जा सके। डग विधायक श्री रामचन्द्र सुनारीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्रीमती राजे चाहती हैं कि राज्य सरकार व केन्द्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र परिवारों के घर तक पहुंचे।

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जनसुनवाई के दौरान लोगों को राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि जिस व्यक्ति को दो रुपये किलो गेंहूं मिल रहा है उस परिवार का हर व्यक्ति भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत तीन लाख रुपये तक का निःशुल्क इलाज करवा सकता है। उन्होंने बताया कि जिले की 60 ग्राम पंचायतों में नरेगा योजना के तहत 300 से 400 मीटर के नरेगा गौरव पथ बनाये जायेंगे। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामपाल शर्मा ने ग्रामीण विकास योजनाओं के तहत संचालित योजनाओं की जानकारी दी।

इस अवसर पर जिला प्रमुख श्रीमती टीना कुमारी भील, मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी अजय सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र सिंह, पूर्व विधायक निर्मल सकलेचा, झालरापाटन प्रधान श्रीमती भारती नागर, संजय जैन, नरेन्द्र तोमर, मुकेश चेलावत, गजेन्द्र चौरसिया, श्रीमती शारदा अग्रवाल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

---00---

झालरापाटन में आयोजित ग्रामीण उत्सव का समारोह पूर्वक समापन हुआ
झालावाड़ 4 जून। झालरापाटन पंचायत समिति मुख्यालय पर एसटीसी ग्राउण्ड पर 1 जून से चल रहे चार दिवसीय ग्रामीण उत्सव का आज सांसद श्री दुष्यन्त सिंह द्वारा समारोह पूर्वक समापन किया गया। समापन समारोह में सांसद द्वारा विजेता एवं उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को शील्ड एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये।

चार दिवसीय ग्रामीण उत्सव के तहत आयोजित राजमाता विजया राजे सिंधिया ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेन्ट के अन्तर्गत आज रूण्डलाव तथा कलमण्डीकलां की टीमों के बीच फाईनल मैच खेला गया। जिसमें रूण्डलाव की टीम विजेता घोषित की गई तथा कलमण्डीकलां उप विजेता रही। मैच के दौरान देखने के लिये आसपास की कई ग्राम पंचायतों के युवक झालरापाटन पहंुचे तथा रोमांचक एवं उत्तेजना के क्षणों में मैच का आतिशबाजी व पुष्प वर्षा के साथ समापन हुआ। क्रिकेट प्रतियोगिता के पश्चात सांसद ने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा आयोजित चार दिवसीय विकास प्रदर्शनी तथा आरएसएलडीसी, श्रम विभाग, राजीविका, एनआरएलएम, जिला उद्योग केन्द्र, सूचना प्रौद्योगिकी, सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता, महिला एवं बाल विकास, पशुपालन, शिक्षा एवं चिकित्सा इत्यादि विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉलों का अवलोकन कर समापन किया।

इस अवसर पर राज्य अभाव अभियोग निराकरण समिति अध्यक्ष श्रीकृष्ण पाटीदार, जिला प्रमुख श्रीमती टीना कुमारी भील, खानपुर विधायक श्री नरेन्द्र नागर, डग विधायक श्री रामचन्द्र सुनारीवाल, पिड़ावा प्रधान कन्हैयालाल पाटीदार, पूर्व विधायक निर्मल सकलेचा, झालरापाटन प्रधान श्रीमती भारती नागर, पिड़ावा पालिका के चेयरमेन निर्मल शर्मा, संजय जैन, नरेन्द्र तोमर, मुकेश चेलावत, गजेन्द्र चौरसिया सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। प्रतियोगिता समापन समारोह का संचालन कमल पाटीदार ने किया।

---00---

अन्नपूर्णा भण्डार के डीलरों को वितरित किये चांदी के सिक्के
झालावाड़ 4 जून। मुख्यमंत्री की अभिनव एवं महत्वाकांक्षी अन्नपूर्णा भण्डार योजनान्तर्गत उचित मूल्य दुकानदारों को अतिरिक्त लाभ प्रदान व आमजन को सभी खाद्य सामग्री उत्कृष्ट गुणवत्ता का बाजार दर से कम कीमत पर उपलब्ध कराने हेतु जिले के उचित मूल्य दुकानदारांे को प्रोत्साहित करने के लिये उक्त योजना से सम्बन्धित कम्पनी मै. फ्यूचर ग्रुप द्वारा चांदी के सिक्के बांटे जाने की योजना के अन्तर्गत आज 4 जून को एसटीसी स्कूल झालरापाटन में सांसद श्री दुष्यन्त सिंह एवं जन अभाव अभियोग निराकरण प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्रीकृष्ण पाटीदार ने जिले के 8 अन्नपूर्णा भण्डार के डीलर को चांदी के सिक्के वितरित किये गये। सांसद ने बताया कि उक्त योजना अत्यन्त लाभकारी एवं रोजगारदायी है जिसके द्वारा आमजन को उत्कृष्ट गुणवत्ता की समस्त खाद्य सामग्री बाजार दर से कम कीमत पर उपलब्ध होगी, साथ ही डीलर पूरे माह रोजगार प्राप्त कर अतिरिक्त आमदनी प्राप्त कर सकेंगे। कार्यक्रम में जिला कलक्टर, प्रबन्धक राजस्थान राज्य खाद्य आपूर्ति निगम, प्रवर्तन निरीक्षक हरिप्रसाद, विनोद कुमार, पृथ्वीलाल सिंह उपस्थित थे।

---00---

चन्द्रभागा नदी पर महा श्रमदान आज
झालावाड़ 4 जून। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि झालरापाटन शहर स्थित पवित्र चन्द्रभागा नदी को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिये 5 जून 2016 (रविवार) को प्रातः 7.30 बजे चन्द्रभागा नदी पर वृहद स्तर पर श्रमदान एवं महासफाई अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।

जिला कलक्टर ने श्रमदान कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, आमजन स्थानीय नागरिकों, विभिन्न संस्थानों के प्रतिनिधियों, सामाजिक एवं धार्मिक इत्यादि संगठनों से आव्हान किया कि रविवार को चन्द्रभागा नदी पर आयोजित होने वाले वृहद श्रमदान एवं महा सफाई अभियान कार्यक्रम में पहुंचकर चन्द्रभागा नदी को पूरी तरह प्रदूषण मुक्त बनाने के इस पुनित कार्य में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें।

पुष्कर।पुष्कर में नया प्रयोग.. ब्रह्मा मंदिर तक जाना होगा पैदल, वीआईपी भी उतरेंगे कारों से



पुष्कर।पुष्कर में नया प्रयोग.. ब्रह्मा मंदिर तक जाना होगा पैदल, वीआईपी भी उतरेंगे कारों से
पुष्कर में नया प्रयोग.. ब्रह्मा मंदिर तक जाना होगा पैदल, वीआईपी भी उतरेंगे कारों से

ब्रह्मा मंदिर के दर्शन के लिए श्रद्धालु पैदल चलकर सुरक्षित जा सकेंगे। कोई भी वीआईपी का वाहन इस क्षेत्र में प्रवेश नहीं होने दिया जाएगा। यह व्यवस्था इस बाजार क्षेत्र में रहने वाले परिवारों, दुकानदारों पर भी यथावत लागू होगी। ब्रह्मा चौक के मोटा गणेश मंदिर से लेकर ब्रह्मा मंदिर तक करीब 300 मीटर की दूरी के मुख्य बाजार में अब दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने होंगे। वहीं इस बाजार में दुपहिया, चार पहिया व ठेलों का प्रवेश पूरी तरह वर्जित रहेगा।

जिला कलक्टर गौरव गोयल की पहल पर सम्पूर्ण ब्रह्मा मंदिर बाजार को हेरिटेज युक्त पैदल मार्ग बनाने की कार्रवाई को लेकर थाने पर बैठक हुई। इसमें उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई, पालिकाध्यक्ष कमल पाठक, थानाधिकारी नन्दराम भादू की सदारत में व्यापारियों व जन प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में ब्रह्मा मंदिर बाजार के दुकानदारों ने अपनी दुकानों के आगे बनी नालियों तक सामान रखने पर सहमति दे दी। अपने दुपहिया वाहनों को पास की गली व स्थानों पर कतारबद्ध रूप से पार्किग कर प्रशासन को सहयोग देने पर रजामंदी हुई।

वार्ता के बाद ब्रह्मा मंदिर बाजार में प्रात: 8 से रात्रि को 9 बजे तक वाहनों को प्रवेश को बंद रखने, बाजार में चार पहिया ठेलों को खड़ा नहीं करने में सहयोग देने का निर्णय किया गया। इस बाजार क्षेत्र को पूरी तरह से पैदल मार्ग घोषित कर दिया गया। बैठक के बाद उपखंड अधिकारी व थानाधिकारी ने बाजार में दुकानदारों से समझाइश की।

हालाकि नगर पालिका स्तर पर बेरिकेटिंग लगाकर यह व्यवस्था शुरू कर दी गई, लेकिन नई व्यवस्था का पहला दिन होने के चलते दुपहिया वाहनों का आना-जाना रहा। शनिवार से वाहन प्रवेश पूरी तरह से बंद कर दिया गया। उपखंड अधिकारी ने बताया कि पुष्कर के बाजार को हरिटेज-वॉक वे बनाने का प्रथम चरण का प्रयास है। इसके सफल होने पर यह व्यवस्था ब्रह्मा मंदिर से लेकर गऊ घाट, वराह घाट व सूर्य धर्मशाला तक करने का प्रयास किया जाएगा।

पुष्कर तीर्थ के अच्छे दिन शुरू

पुष्कर तीर्थ के अच्छे दिन शुरू हो गए हैं। पालिकाध्यक्ष कमल पाठक की पहल पर पुष्कर को कचरा मुक्त कराने के लिए जन सहयोग से विदेश से आयातित अद्र्ध भूमिगत कचरा पात्र लगाने के बाद गंदगी से निजात मिलने लगी है। मुख्य बाजार के गली चौराहों पर गले कचरा पात्रों की जगह अब श्रद्घालु भजन -संगीत के बीच कुंर्सियों पर बैठकर भोजन करने लगे हैं। इसी कड़ी में जिला कलक्टर गौरव गोयल की पहल पर ब्रह्मा मंदिर बाजार को पैदल मार्ग घोषित करने में पालिकाध्यक्ष पाठक एवं पार्षदों का सकारात्मक सहयोग मिला। इससे तीर्थ के अच्छे दिनों की शुरुआत हो गई है। सरकारी स्तर पर भी इस तीर्थ को प्रसाद योजना में शामिल किया गया है।

अजमेर।स्कूलों पर डंडा.. फीस बढ़ाई तो सीबीएसई खत्म कर देगा मान्यता, लग जाएंगे ताले



अजमेर।स्कूलों पर डंडा.. फीस बढ़ाई तो सीबीएसई खत्म कर देगा मान्यता, लग जाएंगे ताले
स्कूलों पर डंडा.. फीस बढ़ाई तो सीबीएसई खत्म कर देगा मान्यता, लग जाएंगे ताले
हर साल फीस बढ़ाकर अभिभावकों की जेब ढीली करने वाले स्कूलों के खिलाफ सीबीएसई कार्रवाई करेगा। नियमों की अवहेलना पर बोर्ड ऐसे स्कूलों की सम्बद्धता समाप्त करेगा। मानव संसाधन विकास मंत्रालय के निर्देश बोर्ड की सम्बद्धता शाखा ने निर्देश जारी किए हैं।

देशभर में प्राइवेट और पब्लिक स्कूल हर साल महंगाई और खर्चों के नाम मनमानी फीस बढ़ोतरी कर रहे हैं। फीस के अलावा कई स्कूल अभिभावकों को किताबें-कॉपियां, ड्रेस खरीदने को भी बाध्य कर रहे हैं। स्कूलों की फीस बढ़ोतरी को लेकर विभिन्न शहरों में अभिभावकों ने कई बार विरोध जताया, पर संबंधित प्रदेशों की सरकार और शिक्षा विभाग ने कार्रवाई नहीं की। राजस्थान में बीते दिनों सरकार ने फीस निर्धारण समिति का गठन जरूर किया। स्कूलों की मनमानी फीस वसूली की शिकायतों को मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने गंभीरता से लिया। मंत्रालय ने सीबीएसई को तत्काल स्कूलों को निर्देश जारी करने को कहा है।

...तो तुरन्त खत्म होगी सम्बद्धता

सीबीएसई के निदेशक सम्बद्धता ने स्कूलों को निर्देश जारी किए हैं। इसमें कहा गया है, कि सम्बद्धता नियम 11.3 के तहत स्कूलों को फीस बढ़ोतरी से पहले समिति में शामिल अभिभावकों व प्रतिनिधियों से बातचीत करनी जरूरी होगी। सत्र के बीच में कोई स्कूल फीस नहीं बढ़ा सकेगा। इसकी शिकायत मिलने पर बोर्ड नियम 13.10 के तहत स्कूलों की ऑडिट रिपोर्ट देखकर तत्काल स्कूलों की सम्बद्धता समाप्त करेगा।

वसूला जाएगा जुर्माना

नियम 11.1 के तहत सीबीएसई जुर्माना भी वसूलेगा। इसके तहत उपनियम (1) में किसी स्कूल प्रबंधन/व्यक्ति द्वारा कैपिटेशन फीस वसूलने पर कैपिटशन फीस का दस गुना जुर्माना लिया जाएगा। उपनियम (2) में विद्यार्थियों की स्क्रीनिंग करने पर जुर्माना लिया जाएगा। इसमें पहली बार में 25 हजार और दूसरी बार में 50 हजार जुर्माना वसूला जाएगा। इस नियम में स्कूलों द्वारा विद्यार्थियों के प्रवेश अथवा अन्य किसी मद में कैपिटेशन फीस और डोनेशन लेने पर भी सख्त कार्रवाई होगी।

व्यवसाय नहीं है शिक्षा

मानव संसाधन विकास मंत्रालय और सीबीएसई ने स्कूलों को जारी निर्देश में कहा कि शिक्षा सामाजिक विकास के लिए है। विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण और सर्व संसाधन युक्त शिक्षा मुहैया कराना स्कूलों की जिम्मेदारी है। शिक्षा कोई यह व्यवसाय नहीं है।

हेरात।अफगानिस्तान का सर्वोच्च सिविलियन अवॉर्ड से नवाजे गए PM मोदी

हेरात।अफगानिस्तान का सर्वोच्च सिविलियन अवॉर्ड से नवाजे गए PM मोदी


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शनिवार को अफगानिस्तान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान अमीर अमानुल्ला खान अवॉर्ड से नवाजा गया। अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी ने मोदी को इस अवॉर्ड से सम्मानित किया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट किया कि भाईचारे का एक सच्चा सम्मान। मोदी शनिवार को ही कतर के लिए रवाना होंगे, जो उनकी पांच देशों की यात्रा का दूसरा पड़ाव है।
अफगानिस्तान का सर्वोच्च सिविलियन अवॉर्ड से नवाजे गए PM मोदी

PAK को दिया संदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अफगानिस्तान में मैत्री बांध (सलमा बांध) का उद्घाटन कर दोस्ती का पैगाम दिया। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी के साथ मोदी ने इस बांध का उद्घाटन किया और पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को संदेश दिया कि मोदी सहयोगियों के साथ हमेशा खड़े रहते हैं। अपनी पांच देशों की यात्रा की शुरुआत शनिवार को मोदी ने अफगानिस्तान से की।

अफगानिस्तान का 40 साल पुराना सपना सच

इस अवसर पर अशरफ गनी ने मोदी और भारत सरकार का आभार जताया और कहा कि आज आपकी मदद से अफगानिस्तान के लोगों का 40 साल पुराना सपना पूरा होने जा रहा है। गनी ने कहा कि जो लोग गड़बड़ी और बर्बादी के रास्ते पर चलना चाहते हैं, उसके विपरीत हम दोनों देशों ने मिलकर निर्माण और वृद्धि के रास्ते पर आगे बढ़ने का फैसला किया है। मोदी ने डैम का नाम इंडिया-अफगान फ्रेंडशिप रखने पर गनी का शुक्रिया किया। अफगानिस्तान के बाद मोदी कतर, स्विट्जरलैंड, अमरीका और मैक्सिको के दौरे पर जाएंगे। उनकी इन यात्राओं को एनएसजी मामले में समर्थन पाने से लेकर जोड़ा जा रहा है।


1700 करोड़ रुपए की लागत से बना है डैम

सलमा डैम का निर्माण करीब 1700 करोड़ रुपए की लागत से किया गया है। इसे भारत और अफगानिस्तान के इंजीनियरों ने मिलकर बनाया है। भारत ने इसके निर्माण में आर्थिक मदद भी की है। यह बांध पश्चिमी हेरात में चिश्त-ए-शरीफ नदी पर बना है जो कि ईरान सीमा के नजदीक है। इस बांध से यहां 75 हजार हेक्टेयर भूमि की सिंचाई होगी और करीब 42 मेगावॉट बिजली का उत्पादन किया जायेगा।

छह महीने के भीतर दूसरी अफगान यात्रा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छह महीने के भीतर यह दूसरी अफगान यात्रा है। इस परियोजना को भारत और अफगानिस्तान मैत्री की एतिहासिक ढांचागत परियोजना माना जा रहा है। परियोजना को भारत सरकार के जल संसाधन, नदी विकास और गंगा पुनरुद्धार मंत्रालय के तहत आने वाले वापकोस लिमिटेड ने क्रियान्वित किया है।

बाड़मेर सरहदी युवाओ ने सीखे योग के गुर सेड़वा में युवा पड़ौस संसद कार्यक्रम समपन्न



बाड़मेर सरहदी युवाओ ने सीखे योग के गुर

सेड़वा में युवा पड़ौस संसद कार्यक्रम समपन्न

बाड़मेर 4 जून। जिले के सरहदी युवाओ की अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस में भागीदारी सुनिष्चित करने के उदेष्य से नेहरू युवा केन्द्र और क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में सेड़वा में युवा पड़ोस संसद का आयोजन किया गया।

युवा पड़ौस संसद में पंतजलि सेवा केन्द्र के योग प्रषिक्षक दिलीप तिवाड़ी ने मते का तला, जानपालिया, हरपालिया,आलामसर, भंवार, सांता, बुराहना का तला आदि सरहदी गावो से आये युवाओ को योग के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि योग के माध्यम से व्यक्ति शरीरएवं मन ंके बीच सामजस्य स्थापित करता है। तिवाड़ी ने युवाओ को मयूरासन, ताड़ासन, चक्रासन, अनुलोम-विलोम, कपाल भाति, भा्रमरी, सूर्यनमस्कार सहित विभिन्न आसन व प्रणायाम का अभ्यास कराया जिसे युवाओ ने बड़े ही मनोयोग के साथ किया।

पड़ौस संसद कार्यक्रम की जानकारी देते हुए केन्द्र के जिला युवा समन्वयक ओमप्रकाष जोषी ने युवाओ से अपील कि वे प्रधानमंत्री के नारे मेरा देष बदल रहा है...देष बढ रहा है में अपनी सहभागिता दर्ज कराते हुए उनके सपनो को साकार कराने में अपनी अग्रणी भूमिका अदा करे ताकि देष तेजी से विकास कर सके। इस अवसर पर केन्द्र के जिला युवा समन्वयक ओमप्रकष जोषी ने युवाओ को संकल्प दिलाया कि वे योग दिवस के दिन अधिक से युवाओ व आम जन को योगा हेतु कार्यक्रम स्थल पर लाकर उन इस ऐतिहासिक उपलब्धि के साक्षी बनायेगें।




कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र तनसुखाणी ने युवाओ को आह्वान किया कि जल संचय में अपनी भागीदारी निभाये तथा व्यर्थ में पानी न बहाये इसी के साथ भारत सरकार की विभिन्न कल्यारणकारी योजनाओ को ढाणी ढाणी तक पहुचाने में अपना सहयोग करने की बात कही।

राजस्थान कौषल व आजीविका विकास निगम के जिला सलाहाकर गौतम माथुर ने युवाओ को कौषल के महत्व के बारे में बताते हुए विभिन्न प्रषिक्षण योजनाओ की जानकारी दी। इस अवसर पर के0डी0एस के राज्य प्रमुख अली असगर, मेनेजर संजय लालवानी अनुदेषक दीपक ,गणेष राज, सामाजिक कार्यकत्र्ता गुलाम अली ने भी अपने विचार प्रकट किये। कार्यक्रम का संचालन










































जैसलमेर ,ग्रामपंचायत बीदा में खूब जमी रात्रि चैपाल जिला कलक्टर शर्मा ने सुनी ग्रामीणजनेां की परिवेदनाएं निम्बा पषु खेली को एक सप्ताह में जोड़ने के दिए निर्देष



जैसलमेर ,ग्रामपंचायत बीदा में खूब जमी रात्रि चैपाल

जिला कलक्टर शर्मा ने सुनी ग्रामीणजनेां की परिवेदनाएं

निम्बा पषु खेली को एक सप्ताह में जोड़ने के दिए निर्देष


जैसलमेर ,04 जून/ जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने शुक्रवार को ग्रामपंचायत बीद के अटल सेवा केन्द्र में आयोजित रात्रि चैपाल के दौरान ग्रामीणों की परिवेदनाएं सूनी और उनसे प्रार्थना-पत्र लेकर सम्बन्धित विभाग के अधिकरियों को आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिए। उन्होंने ग्रामीणों से क्षेत्र की पेयजल , विद्युत ,चिकित्सा इत्यादि व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली।

दो माह में सभी घरों में बनाएं शौचालय
जिला कलक्टर शर्मा स्वच्छ भारत अभियान की चर्चा करते हुए कहा कि बीदा पंचायत में अभी भी 603 परिवारों के घरां में शौचालय नहीं बने जोे शर्म की बात है। उन्होंने ग्रामीणों को खुले में शौच से होने वाली बीमारियों ,दुष्परिणामेां की जानकारी दी एवं कहा कि वे अपने जीवन में शौचालय की महत्ती आवष्यकता समझते हुए शीघ्र वंचित परिवार अपने घरों में शौचालय का निर्माण कर उसक उपयोग करें एवं अपनी पंचायत को खुले में शौच से मुक्ति दिला कर निर्मल ग्राम का पुरस्कार प्राप्त करें। सरपंच श्रीमती लिछमोदेवी तथा ग्रामीणों ने विष्वास दिलाया कि वे दो माह में शौचालयों का निर्माण करा देगें। रात्रि चैपाल उपवन संरक्षक अनुप के.आर , उपखण्ड अधिकारी संजय कुमार वासु , तहसीलदार पुखराज भार्गव , विकास अधिकरी लादुराम विष्नोई, उप अधीक्षक पुलिस नरेन्द कुमार दवे ,सरपंच श्रीमती लिछमोदवी के साथ ही अच्छी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

इन्हांेने दी परिवेदनाएं

रात्रि चैपाल के दौरान निम्बा के आमदीनखं ने प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत किया कि निम्बा में जी.एल.आर बनी हुई है,उसमें पानी हा रहा है,उसके पास पषु खेली बनी है लेकिन वह पाईप लाईन से जुड़ी हुई नहीं है, उसको यथाषीघ्र जुड़वाने की बात कही। इस संबंध में जिला कलक्टर ने अधिषाषी अभियंता जलदाय ए.के.पांडे को एक सप्ताह में पषु खेली को पाईप लाईन से जोड़ कर उसको पानी से भरवाने के निर्देष दिए। इसी प्रकर भगवानारम फलेड़ी ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक लगाने व उपस्वास्थ्य केन्द्र में लेबर रुम बनाने एवं क्षतिग्रस्त टांका सही कराने के संबंध में प्रार्थना-पत्र पेष किया। जिला कलक्टर ने विकास अधिकारी सम समिति को इसकी जांच कर लेबर रुम बनाने और टांके की आवष्यक मरम्मत अविलम्ब कराने के निर्देष दिए

रात्रि चैपाल में विधवा श्रीमती पुरी ने आठ माह से पेंषन नहीं मिल ही की बात कही। इस संबंध में जिला कलक्टर ने विकास अधिकारी को इसकी जंाच कर उन्हें पेंषन भुगतान तत्काल कराने के निर्देष दिये। चैपाल में लीलूसिंह ने बीपीएल सूची में नाम जोड़ने के संबंध में प्रार्थना-पत्र दिया। इस संबंध में जिला कलक्टर ने ग्रामसेवक को इसकी जांच कर बीपीएल सूची में इसक नाम जुड़वाने के लिए उपखण्ड अधिकारी के समक्ष अपील पेष करने के निर्देष दिए।

चैपाल में उपसरपंच जेठूसिंह ने गौचर भूमि आवंटन कराने व बीमार पषुओं के उपचार करने की बात कही। इस संबंध में जिला कलक्टर ने संयुक्त निदेषक को तत्काल ही पषु चिकित्सा टीम भेज कर बीमार पषुओं का उपचार कराने के निर्देष दिए। चैपाल के दौरान बीदा वासियों ने ए.एन.एम लगाने, इसाकखां ने चार माह से महानरेगा पर भुगतान नहीं मिलने ,रेंवतसिंह ने टांका निर्माण का भुगतान कराने के संबंध में प्रार्थना-पत्र दिए। जिला कलक्टर ने विकास अधिकारियों को महानरेगा भुगतान देरी की जांच कर शीघ्र भुगतान खातों में जमा कराने के निर्देष दिए।

योजनाओं की दी जानकारी

रात्रि चैपाल के दौरान भामाषाह अधिकारी डाॅ. बृजलाल मीणा ने भामाषाह कार्ड से वंचित लोगों को शीघ्र ही भामाषाह पंजीयन कराने , सहायक निदेषक हिम्मतसिंह कविया , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एन.आर.नायक , उपनिदेषक कृषि विस्तार राधेष्याम नोरवाल ,महिला एवं बाल विकास श्रीमती स्नेहलता चैहान , जिला रसद अधिकारी औंकारंिसंह कविया , अधिषाषी अभियंता जलदाय ए.के.पांडे, श्रम कल्याण अधिकारी भवानीप्रताप चारण ,स्वच्छता के जिला परियोजना समन्वयक किषोर बिस्सा ,लीड बैंक अधिकारी आर.के.भंवरायत ,आर.एस.एल.डी.सी के मनु विजय ने अपने-अपने विभाग की संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की ग्रामीणों को जानकारी दी एवं उसका लाभ उठाने की बात कही।

---000---

87 साल की उम्र में पानी के लिए यूं पहाड़ी से उतरना-चढ़ना पड़ता है

87 साल की उम्र में पानी के लिए यूं पहाड़ी से उतरना-चढ़ना पड़ता है


जयपुर।राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, हरियाणा समेत देश के कई राज्य ऐसे हैं, जहां गांवों में आज भी पानी के लिए लोगों को जान जोखिम में डालनी पड़ रही है। गर्मी में इन गांवों में भीषण हालात बने हुए हैं। महिलाएं 20 से 30 फीट गहरे कच्चे कुएं में लटककर बर्तनों में पानी भर रही हैं तो बच्चों की छुट्‌टियां तो पानी के लिए बाल्टी-बर्तन को कंधों पर उठाने में ही बीत रही हैं।ऐसे हैं हालात...
झालावाड़(राजस्थान) के चंगेरी गांव की 87 वर्षीय खानी बाई पानी लाने रोज यूं पहाड़ी से गुजरती हैं।

- कमज़ोर कुंए में लटकने के लिए थोड़ी सी जगह बना ली है और उसमे लडकियां जान जोखिम में डालकर खड़ी हो जाती हैं।
- जिस पतले से पत्थर पर वे खड़ी होती हैं, यदि वो टूट जाए तो उनकी जान भी जा सकती है।
-ये सब कुछ एक बाल्टी पानी के लिए किया जा रहा है।
- राजस्थान के अजमेर में कुछ गांव ऐसे भी हैं जहां बच्चों की गर्मी की छुट्टियां मस्ती के लिए नहीं, पानी के जुगत में ही गुजर रही है।
- यहां बच्चों को कई-कई किलोमीटर दूर से अपने कंधों पर पानी लाना पड़ रहा है।
- उधर उदयपुर में ज्यादातर गांवों में पानी का स्तर काफी नीचे चला गया। ऐसे में कुएं सूख गए और एक-एक कुएं पर बड़ी संख्या में बाल्टियां लेकर महिलाएं इकट्ठा हो रही हैं।

                                                 (राजस्थान के उदयपुर का हाल)
राजस्थान के उदयपुर का हाल।

( उदयपुर का एक कच्चा कुआं, जहां यूं जोखिम में डाली जाती है जान)
उदयपुर का एक कच्चा कुआं, जहां यूं जोखिम में डाली जाती है जान।


रोडवेज- जोधपुर से बाड़मेर के लिए नई रात्रिकालीन यात्री बस शुरू

रोडवेज- जोधपुर से बाड़मेर के लिए नई रात्रिकालीन यात्री बस शुरू

जोधपुर| रोडवेजने जोधपुर से बाड़मेर वाया बालोतरा के लिए रात्रिकालीन बस शुरू की है। यह बस राइकाबाग 12वीं रोड चौराहे से मिलेगी। यह बस रोजाना राइकाबाग बस स्टैंड से रात 9:15 बजे रवाना होगी। 9:30 बजे 12वीं रोड चौराहे से होते हुए रात 1:30 बजे बाड़मेर पहुंचेगी। वहीं बाड़मेर से यह बस वापसी में रोजाना सुबह 5:30 बजे रवाना होगी। पचपदरा होते हुए नॉन स्टाॅप सुबह 9 बजे राइकाबाग बस स्टैंड पहुंचेगी। इससे कोर्ट कचहरी आने वाले और रोजाना अप-डाउन करने वाले यात्रियों को फायदा मिलेगा।

पांच आरएएस बनेंगे आईएएस, अन्य सेवाओं से एक अफसर बनेगा आईएएस

पांच आरएएस बनेंगे आईएएस, अन्य सेवाओं से एक अफसर बनेगा आईएएस



जयपुर। पांच आरएएस अफसरों और अन्य सेवाओं से एक अफसर का आईएएस बनना तय हो गया है। आरएएस से आईएएस में पदोन्नति के लिए यूपीएससी सदस्य डेविड आर्य की अध्यक्षता में सचिवालय में बोर्ड बैठक हुई। इस बोर्ड बैठक में 2015 की वैंकसी के लिए आरएएस से आईएएसस में प्रमोशन के लिए अफसरों के नामों पर चर्चा की गई, बोर्ड बैठक में दर्जन भर नामों पर चर्चा की गई।


5-ras-officers-will-be-promoted-to-ias-61254

इनको मिले प्रमोशन:
हायर सुपर टाइम स्केल के शकुंतला सिंह,विनीता बोहरा,स्नेहलता पंवार,जितेन्द्र कुमार उपाध्याय सहित पांच अफसरों के आईएएस बनने की संभावना है।इसी तरह अन्य सेवाओं से एक आईएएस के पद पर पदोन्नति के लिए पांच अफसरों के इंटरव्यू लिए गए। यूपीएससी सदस्य डेविड आर्य की अध्यक्षता वाले बोर्ड ने पांच अफसरों के इंटरव्यू लिए।



सांख्ययिकी सेवा से ओपी बैरवा, सहकारिता सेवा से राजेंद्र भट्ट, पर्यटन सेवा से संजय पांडे, कृषि सेवा से एसएस चतुर्वेदी और वाणिज्यिक कर से ओंकारसिंह हंसिया के इंटरव्यू हुए हैं। ऐसे बहुत कम मौके होते हैं जब यूपीएससी का बोर्ड राज्य में आकर पदोन्नति पर बैठक करता है। आज की बैठक और इंटरव्यू में जिन अफसरों के नामों पर मुहर लगी है उनके यूपीएएससी से मिनिट्स मंजूर होंगे, इसके बाद तय प्रक्रिया से गुजरते हुए डीओपीटी आईएएस बनने वाले अफसरों का नोटिफिकेशन जारी करेगा। इस प्रक्रिया में अभी समय लगेगा।

राज्यसभा चुनाव के लिए किसी उम्मीदवार ने नाम वापस नहीं लिया,11 जून को होगी वोटिंग

राज्यसभा चुनाव के लिए किसी उम्मीदवार ने नाम वापस नहीं लिया,11 जून को होगी वोटिंग



जयपुर। राज्यसभा की चार सीटों के लिए होने वाले चुनाव में नाम वापसी की अंतिम तिथि तक किसी भी उम्मीदवार ने नाम वापस नहीं लिया है। आज तीन बजे तक नाम वापस लेने की अवधि थी। अब चार सीटों के लिए पांच उम्मीदवार चुनाव मैदान में है, इनके लिए 11 नवंबर को सुबह 9 बजे से 4 बजे तक वोटिंग होगी।

no-candidates-withdraws-from-rajyasabha-11-june-marked-as-voting-day-82254

राज्यसभा चुनावों के लिए पांच उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए थे, सबके नामांकन सही पाए गए हैं। भाजपा से वैेकया नायडू, ओमप्रकाश माथुर, हर्षवर्धन सिंह, रामकुमार वर्मा चुनाव मैदान में है तो कमल मुरारका निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर लड़ रहे हैं। कांग्रेस ने अपना कोई उम्मीदवार नहीं उतारा, कांग्रेस भी मोरारका को ही समर्थन दे रही है।