शनिवार, 4 जून 2016

जैसलमेर ,ग्रामपंचायत बीदा में खूब जमी रात्रि चैपाल जिला कलक्टर शर्मा ने सुनी ग्रामीणजनेां की परिवेदनाएं निम्बा पषु खेली को एक सप्ताह में जोड़ने के दिए निर्देष



जैसलमेर ,ग्रामपंचायत बीदा में खूब जमी रात्रि चैपाल

जिला कलक्टर शर्मा ने सुनी ग्रामीणजनेां की परिवेदनाएं

निम्बा पषु खेली को एक सप्ताह में जोड़ने के दिए निर्देष


जैसलमेर ,04 जून/ जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने शुक्रवार को ग्रामपंचायत बीद के अटल सेवा केन्द्र में आयोजित रात्रि चैपाल के दौरान ग्रामीणों की परिवेदनाएं सूनी और उनसे प्रार्थना-पत्र लेकर सम्बन्धित विभाग के अधिकरियों को आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिए। उन्होंने ग्रामीणों से क्षेत्र की पेयजल , विद्युत ,चिकित्सा इत्यादि व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली।

दो माह में सभी घरों में बनाएं शौचालय
जिला कलक्टर शर्मा स्वच्छ भारत अभियान की चर्चा करते हुए कहा कि बीदा पंचायत में अभी भी 603 परिवारों के घरां में शौचालय नहीं बने जोे शर्म की बात है। उन्होंने ग्रामीणों को खुले में शौच से होने वाली बीमारियों ,दुष्परिणामेां की जानकारी दी एवं कहा कि वे अपने जीवन में शौचालय की महत्ती आवष्यकता समझते हुए शीघ्र वंचित परिवार अपने घरों में शौचालय का निर्माण कर उसक उपयोग करें एवं अपनी पंचायत को खुले में शौच से मुक्ति दिला कर निर्मल ग्राम का पुरस्कार प्राप्त करें। सरपंच श्रीमती लिछमोदेवी तथा ग्रामीणों ने विष्वास दिलाया कि वे दो माह में शौचालयों का निर्माण करा देगें। रात्रि चैपाल उपवन संरक्षक अनुप के.आर , उपखण्ड अधिकारी संजय कुमार वासु , तहसीलदार पुखराज भार्गव , विकास अधिकरी लादुराम विष्नोई, उप अधीक्षक पुलिस नरेन्द कुमार दवे ,सरपंच श्रीमती लिछमोदवी के साथ ही अच्छी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

इन्हांेने दी परिवेदनाएं

रात्रि चैपाल के दौरान निम्बा के आमदीनखं ने प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत किया कि निम्बा में जी.एल.आर बनी हुई है,उसमें पानी हा रहा है,उसके पास पषु खेली बनी है लेकिन वह पाईप लाईन से जुड़ी हुई नहीं है, उसको यथाषीघ्र जुड़वाने की बात कही। इस संबंध में जिला कलक्टर ने अधिषाषी अभियंता जलदाय ए.के.पांडे को एक सप्ताह में पषु खेली को पाईप लाईन से जोड़ कर उसको पानी से भरवाने के निर्देष दिए। इसी प्रकर भगवानारम फलेड़ी ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक लगाने व उपस्वास्थ्य केन्द्र में लेबर रुम बनाने एवं क्षतिग्रस्त टांका सही कराने के संबंध में प्रार्थना-पत्र पेष किया। जिला कलक्टर ने विकास अधिकारी सम समिति को इसकी जांच कर लेबर रुम बनाने और टांके की आवष्यक मरम्मत अविलम्ब कराने के निर्देष दिए

रात्रि चैपाल में विधवा श्रीमती पुरी ने आठ माह से पेंषन नहीं मिल ही की बात कही। इस संबंध में जिला कलक्टर ने विकास अधिकारी को इसकी जंाच कर उन्हें पेंषन भुगतान तत्काल कराने के निर्देष दिये। चैपाल में लीलूसिंह ने बीपीएल सूची में नाम जोड़ने के संबंध में प्रार्थना-पत्र दिया। इस संबंध में जिला कलक्टर ने ग्रामसेवक को इसकी जांच कर बीपीएल सूची में इसक नाम जुड़वाने के लिए उपखण्ड अधिकारी के समक्ष अपील पेष करने के निर्देष दिए।

चैपाल में उपसरपंच जेठूसिंह ने गौचर भूमि आवंटन कराने व बीमार पषुओं के उपचार करने की बात कही। इस संबंध में जिला कलक्टर ने संयुक्त निदेषक को तत्काल ही पषु चिकित्सा टीम भेज कर बीमार पषुओं का उपचार कराने के निर्देष दिए। चैपाल के दौरान बीदा वासियों ने ए.एन.एम लगाने, इसाकखां ने चार माह से महानरेगा पर भुगतान नहीं मिलने ,रेंवतसिंह ने टांका निर्माण का भुगतान कराने के संबंध में प्रार्थना-पत्र दिए। जिला कलक्टर ने विकास अधिकारियों को महानरेगा भुगतान देरी की जांच कर शीघ्र भुगतान खातों में जमा कराने के निर्देष दिए।

योजनाओं की दी जानकारी

रात्रि चैपाल के दौरान भामाषाह अधिकारी डाॅ. बृजलाल मीणा ने भामाषाह कार्ड से वंचित लोगों को शीघ्र ही भामाषाह पंजीयन कराने , सहायक निदेषक हिम्मतसिंह कविया , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एन.आर.नायक , उपनिदेषक कृषि विस्तार राधेष्याम नोरवाल ,महिला एवं बाल विकास श्रीमती स्नेहलता चैहान , जिला रसद अधिकारी औंकारंिसंह कविया , अधिषाषी अभियंता जलदाय ए.के.पांडे, श्रम कल्याण अधिकारी भवानीप्रताप चारण ,स्वच्छता के जिला परियोजना समन्वयक किषोर बिस्सा ,लीड बैंक अधिकारी आर.के.भंवरायत ,आर.एस.एल.डी.सी के मनु विजय ने अपने-अपने विभाग की संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की ग्रामीणों को जानकारी दी एवं उसका लाभ उठाने की बात कही।

---000---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें