पुष्कर।पुष्कर में नया प्रयोग.. ब्रह्मा मंदिर तक जाना होगा पैदल, वीआईपी भी उतरेंगे कारों से
ब्रह्मा मंदिर के दर्शन के लिए श्रद्धालु पैदल चलकर सुरक्षित जा सकेंगे। कोई भी वीआईपी का वाहन इस क्षेत्र में प्रवेश नहीं होने दिया जाएगा। यह व्यवस्था इस बाजार क्षेत्र में रहने वाले परिवारों, दुकानदारों पर भी यथावत लागू होगी। ब्रह्मा चौक के मोटा गणेश मंदिर से लेकर ब्रह्मा मंदिर तक करीब 300 मीटर की दूरी के मुख्य बाजार में अब दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने होंगे। वहीं इस बाजार में दुपहिया, चार पहिया व ठेलों का प्रवेश पूरी तरह वर्जित रहेगा।
जिला कलक्टर गौरव गोयल की पहल पर सम्पूर्ण ब्रह्मा मंदिर बाजार को हेरिटेज युक्त पैदल मार्ग बनाने की कार्रवाई को लेकर थाने पर बैठक हुई। इसमें उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई, पालिकाध्यक्ष कमल पाठक, थानाधिकारी नन्दराम भादू की सदारत में व्यापारियों व जन प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में ब्रह्मा मंदिर बाजार के दुकानदारों ने अपनी दुकानों के आगे बनी नालियों तक सामान रखने पर सहमति दे दी। अपने दुपहिया वाहनों को पास की गली व स्थानों पर कतारबद्ध रूप से पार्किग कर प्रशासन को सहयोग देने पर रजामंदी हुई।
वार्ता के बाद ब्रह्मा मंदिर बाजार में प्रात: 8 से रात्रि को 9 बजे तक वाहनों को प्रवेश को बंद रखने, बाजार में चार पहिया ठेलों को खड़ा नहीं करने में सहयोग देने का निर्णय किया गया। इस बाजार क्षेत्र को पूरी तरह से पैदल मार्ग घोषित कर दिया गया। बैठक के बाद उपखंड अधिकारी व थानाधिकारी ने बाजार में दुकानदारों से समझाइश की।
हालाकि नगर पालिका स्तर पर बेरिकेटिंग लगाकर यह व्यवस्था शुरू कर दी गई, लेकिन नई व्यवस्था का पहला दिन होने के चलते दुपहिया वाहनों का आना-जाना रहा। शनिवार से वाहन प्रवेश पूरी तरह से बंद कर दिया गया। उपखंड अधिकारी ने बताया कि पुष्कर के बाजार को हरिटेज-वॉक वे बनाने का प्रथम चरण का प्रयास है। इसके सफल होने पर यह व्यवस्था ब्रह्मा मंदिर से लेकर गऊ घाट, वराह घाट व सूर्य धर्मशाला तक करने का प्रयास किया जाएगा।
पुष्कर तीर्थ के अच्छे दिन शुरू
पुष्कर तीर्थ के अच्छे दिन शुरू हो गए हैं। पालिकाध्यक्ष कमल पाठक की पहल पर पुष्कर को कचरा मुक्त कराने के लिए जन सहयोग से विदेश से आयातित अद्र्ध भूमिगत कचरा पात्र लगाने के बाद गंदगी से निजात मिलने लगी है। मुख्य बाजार के गली चौराहों पर गले कचरा पात्रों की जगह अब श्रद्घालु भजन -संगीत के बीच कुंर्सियों पर बैठकर भोजन करने लगे हैं। इसी कड़ी में जिला कलक्टर गौरव गोयल की पहल पर ब्रह्मा मंदिर बाजार को पैदल मार्ग घोषित करने में पालिकाध्यक्ष पाठक एवं पार्षदों का सकारात्मक सहयोग मिला। इससे तीर्थ के अच्छे दिनों की शुरुआत हो गई है। सरकारी स्तर पर भी इस तीर्थ को प्रसाद योजना में शामिल किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें