बाड़मेर सरहदी युवाओ ने सीखे योग के गुर
सेड़वा में युवा पड़ौस संसद कार्यक्रम समपन्न
बाड़मेर 4 जून। जिले के सरहदी युवाओ की अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस में भागीदारी सुनिष्चित करने के उदेष्य से नेहरू युवा केन्द्र और क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में सेड़वा में युवा पड़ोस संसद का आयोजन किया गया।
युवा पड़ौस संसद में पंतजलि सेवा केन्द्र के योग प्रषिक्षक दिलीप तिवाड़ी ने मते का तला, जानपालिया, हरपालिया,आलामसर, भंवार, सांता, बुराहना का तला आदि सरहदी गावो से आये युवाओ को योग के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि योग के माध्यम से व्यक्ति शरीरएवं मन ंके बीच सामजस्य स्थापित करता है। तिवाड़ी ने युवाओ को मयूरासन, ताड़ासन, चक्रासन, अनुलोम-विलोम, कपाल भाति, भा्रमरी, सूर्यनमस्कार सहित विभिन्न आसन व प्रणायाम का अभ्यास कराया जिसे युवाओ ने बड़े ही मनोयोग के साथ किया।
पड़ौस संसद कार्यक्रम की जानकारी देते हुए केन्द्र के जिला युवा समन्वयक ओमप्रकाष जोषी ने युवाओ से अपील कि वे प्रधानमंत्री के नारे मेरा देष बदल रहा है...देष बढ रहा है में अपनी सहभागिता दर्ज कराते हुए उनके सपनो को साकार कराने में अपनी अग्रणी भूमिका अदा करे ताकि देष तेजी से विकास कर सके। इस अवसर पर केन्द्र के जिला युवा समन्वयक ओमप्रकष जोषी ने युवाओ को संकल्प दिलाया कि वे योग दिवस के दिन अधिक से युवाओ व आम जन को योगा हेतु कार्यक्रम स्थल पर लाकर उन इस ऐतिहासिक उपलब्धि के साक्षी बनायेगें।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र तनसुखाणी ने युवाओ को आह्वान किया कि जल संचय में अपनी भागीदारी निभाये तथा व्यर्थ में पानी न बहाये इसी के साथ भारत सरकार की विभिन्न कल्यारणकारी योजनाओ को ढाणी ढाणी तक पहुचाने में अपना सहयोग करने की बात कही।
राजस्थान कौषल व आजीविका विकास निगम के जिला सलाहाकर गौतम माथुर ने युवाओ को कौषल के महत्व के बारे में बताते हुए विभिन्न प्रषिक्षण योजनाओ की जानकारी दी। इस अवसर पर के0डी0एस के राज्य प्रमुख अली असगर, मेनेजर संजय लालवानी अनुदेषक दीपक ,गणेष राज, सामाजिक कार्यकत्र्ता गुलाम अली ने भी अपने विचार प्रकट किये। कार्यक्रम का संचालन
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें