पांच आरएएस बनेंगे आईएएस, अन्य सेवाओं से एक अफसर बनेगा आईएएस
जयपुर। पांच आरएएस अफसरों और अन्य सेवाओं से एक अफसर का आईएएस बनना तय हो गया है। आरएएस से आईएएस में पदोन्नति के लिए यूपीएससी सदस्य डेविड आर्य की अध्यक्षता में सचिवालय में बोर्ड बैठक हुई। इस बोर्ड बैठक में 2015 की वैंकसी के लिए आरएएस से आईएएसस में प्रमोशन के लिए अफसरों के नामों पर चर्चा की गई, बोर्ड बैठक में दर्जन भर नामों पर चर्चा की गई।
इनको मिले प्रमोशन:
हायर सुपर टाइम स्केल के शकुंतला सिंह,विनीता बोहरा,स्नेहलता पंवार,जितेन्द्र कुमार उपाध्याय सहित पांच अफसरों के आईएएस बनने की संभावना है।इसी तरह अन्य सेवाओं से एक आईएएस के पद पर पदोन्नति के लिए पांच अफसरों के इंटरव्यू लिए गए। यूपीएससी सदस्य डेविड आर्य की अध्यक्षता वाले बोर्ड ने पांच अफसरों के इंटरव्यू लिए।
सांख्ययिकी सेवा से ओपी बैरवा, सहकारिता सेवा से राजेंद्र भट्ट, पर्यटन सेवा से संजय पांडे, कृषि सेवा से एसएस चतुर्वेदी और वाणिज्यिक कर से ओंकारसिंह हंसिया के इंटरव्यू हुए हैं। ऐसे बहुत कम मौके होते हैं जब यूपीएससी का बोर्ड राज्य में आकर पदोन्नति पर बैठक करता है। आज की बैठक और इंटरव्यू में जिन अफसरों के नामों पर मुहर लगी है उनके यूपीएएससी से मिनिट्स मंजूर होंगे, इसके बाद तय प्रक्रिया से गुजरते हुए डीओपीटी आईएएस बनने वाले अफसरों का नोटिफिकेशन जारी करेगा। इस प्रक्रिया में अभी समय लगेगा।
जयपुर। पांच आरएएस अफसरों और अन्य सेवाओं से एक अफसर का आईएएस बनना तय हो गया है। आरएएस से आईएएस में पदोन्नति के लिए यूपीएससी सदस्य डेविड आर्य की अध्यक्षता में सचिवालय में बोर्ड बैठक हुई। इस बोर्ड बैठक में 2015 की वैंकसी के लिए आरएएस से आईएएसस में प्रमोशन के लिए अफसरों के नामों पर चर्चा की गई, बोर्ड बैठक में दर्जन भर नामों पर चर्चा की गई।
इनको मिले प्रमोशन:
हायर सुपर टाइम स्केल के शकुंतला सिंह,विनीता बोहरा,स्नेहलता पंवार,जितेन्द्र कुमार उपाध्याय सहित पांच अफसरों के आईएएस बनने की संभावना है।इसी तरह अन्य सेवाओं से एक आईएएस के पद पर पदोन्नति के लिए पांच अफसरों के इंटरव्यू लिए गए। यूपीएससी सदस्य डेविड आर्य की अध्यक्षता वाले बोर्ड ने पांच अफसरों के इंटरव्यू लिए।
सांख्ययिकी सेवा से ओपी बैरवा, सहकारिता सेवा से राजेंद्र भट्ट, पर्यटन सेवा से संजय पांडे, कृषि सेवा से एसएस चतुर्वेदी और वाणिज्यिक कर से ओंकारसिंह हंसिया के इंटरव्यू हुए हैं। ऐसे बहुत कम मौके होते हैं जब यूपीएससी का बोर्ड राज्य में आकर पदोन्नति पर बैठक करता है। आज की बैठक और इंटरव्यू में जिन अफसरों के नामों पर मुहर लगी है उनके यूपीएएससी से मिनिट्स मंजूर होंगे, इसके बाद तय प्रक्रिया से गुजरते हुए डीओपीटी आईएएस बनने वाले अफसरों का नोटिफिकेशन जारी करेगा। इस प्रक्रिया में अभी समय लगेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें