शनिवार, 4 जून 2016

राज्यसभा चुनाव के लिए किसी उम्मीदवार ने नाम वापस नहीं लिया,11 जून को होगी वोटिंग

राज्यसभा चुनाव के लिए किसी उम्मीदवार ने नाम वापस नहीं लिया,11 जून को होगी वोटिंग



जयपुर। राज्यसभा की चार सीटों के लिए होने वाले चुनाव में नाम वापसी की अंतिम तिथि तक किसी भी उम्मीदवार ने नाम वापस नहीं लिया है। आज तीन बजे तक नाम वापस लेने की अवधि थी। अब चार सीटों के लिए पांच उम्मीदवार चुनाव मैदान में है, इनके लिए 11 नवंबर को सुबह 9 बजे से 4 बजे तक वोटिंग होगी।

no-candidates-withdraws-from-rajyasabha-11-june-marked-as-voting-day-82254

राज्यसभा चुनावों के लिए पांच उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए थे, सबके नामांकन सही पाए गए हैं। भाजपा से वैेकया नायडू, ओमप्रकाश माथुर, हर्षवर्धन सिंह, रामकुमार वर्मा चुनाव मैदान में है तो कमल मुरारका निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर लड़ रहे हैं। कांग्रेस ने अपना कोई उम्मीदवार नहीं उतारा, कांग्रेस भी मोरारका को ही समर्थन दे रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें