पंजीयन निर्माण श्रमिकों की व्यवसाय जनित बीमारियों की जांच हेतु विशेष चिकित्सा शिविर आज
झालावाड़ 25 मई। श्रम विभाग में पंजीयन निर्माण श्रमिकों की व्यवसाय जनित बीमारियों की जांच के लिये 26 मई को विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जायेगा।
श्रम कल्याण अधिकारी सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि भवन एवं अन्य संनिर्माण श्रमिक कल्याण मण्डल राजस्थान श्रम विभाग में पंजीयन निर्माण श्रमिकों की की व्यवसाय जनित बीमारियों की जांच के लिये 26 मई को प्रातः 11 बजे से सायं 5 बजे तक राजकीय बालचंद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र झालरापाटन में श्रम विभाग द्वारा विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि इस चिकित्सा शिविर में सभी पंजीकृत निर्माण श्रमिक व्यवसाय जनित बीमारियों की जांच करवा सकेंगे। जांच करवाने के लिये आने वाले श्रमिक अपनी पंजीयन परिचय पत्र (लेबर डायरी), दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो साथ लेकर आयें। शिविर में पंजीयन निर्माण श्रमिकों की जांच कर सिलिकोसिस पाये जाने की स्थिति में अधिकृत बोर्ड द्वारा प्रमाणित किये जाने पर नियमानुसार राहत प्रदान की जायेगी।
---00---
अकलेरा में मासिक कौषल रोजगार एवं उद्यमिता षिविर 27 मई को
झालावाड़ 25 मई। जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालय झालावाड़ की ओर से मासिक कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर 27 मई को राजकीय सीनियर सैकण्डरी स्कूल अकलेरा में आयोजित किया जायेगा जिसमें युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार एवं रोजगारपरक प्रशिक्षण के विशेष अवसर प्राप्त होंगे।
जिला रोजगार अधिकारी मनोज कुमार पाठक ने बताया कि सिक्युरिटी थीम आधारित इस मेले में युवाओं को पिकअप मेन, गार्ड और चौकीदार के रूप में रोजगार प्रदान करने के लिए जी 4 एस सिक्योर सोल्यूशन्स गुड़गांव सहित राजस्थान की विभिन्न सिक्युरिटी सर्विसेज इकाईयां इसमें शामिल होंगी। राजस्थान टेक्सटाइल मिल्स, भवानीमण्डी, मंगलम सीमेन्ट लिमिटेड मोड़क एवं अन्य मिलों द्वारा कुशल एवं अकुशल श्रमिकों की भर्ती की जाएगी। फर्स्ट एजूकेशन फाउण्डेशन उदयपुर द्वारा होटल सर्विसेज के लिये चयन किया जायेगा। भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा झालावाड़ एवं एसबीआई लाईफ इंश्योरेन्स कम्पनी शाखा झालावाड़ एवं अन्य बीमा कम्पनियां बीमा अभिकर्ताओं के लिये चयन करेंगे। इस शिविर में रोजगार हेतु कौशल विकास के लिए प्रशिक्षण देने वाले विभिन्न प्रशिक्षण संस्थान रोजगार प्रशिक्षण के लिये आशार्थियों का चयन करेंगे।
श्री पाठक ने बताया कि बेरोजगारी भत्ता ग्रेजुएट स्कीम के आवेदन पत्र रोजगार शिविर में भरने के लिए मार्गदर्शन दिया जाएगा। उद्योग विभाग द्वारा उद्यमिता विकास के लिये प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना सहित अनेक स्व-रोजगार ऋण योजनाओं के आवेदन पत्र भरने के लिए मार्गदर्शन दिया जाएगा। इस शिविर में राज्य की विभिन्न औद्योगिक ईकाइयां तकनीकी एवं गैरतकनीकी कर्मचारियों की मौके पर भर्ती करेंगी तथा इश्योरेन्स कम्पनियां एवं बैंक आदि के प्रतिनिधि अभिकर्ताओं की भर्ती करेंगे।
---00---