बाड़मेर श्रीयादे माता मन्दिर का पाटोत्सव शौभायात्रा आज
बाड़मेर।
श्री श्रीयादेवी माता मन्दिर, इन्दिरा कॉलोनी बाड़मेर का दो दिवसीय छठा
पाटोत्सव बुधवार से धुमधाम से मनाया जा रहा हैं। पाटोत्सव के मुख्य
आयोजनों में जहां बुधवार रात्रि को रात्रि जागरण व बोलियों का आयोजन किया
गया वहीं गुरूवार प्रात: भव्य शौभायात्रा का आयोजन किया जाएगा।
पाटोत्सव के इस दौ दिवसीय आयोजन में बुधवार की रोज स्थानीय इन्दिरा
कॉलोनी स्थित मन्दिर को रंगीन रोशनीयों से सजाया गया । साथ ही मन्दिर
प्रांगण में आयोजित होने वाले विभिन्न आयोजनों के लिए मुख्य मंच,
शामियाने, हवन कुंड, भोजन शाला, विश्राम शाला सहित आवश्यक सुविधाओं की
व्यवस्था की गई। बुधवार की शाम आयोजित भजन संध्या में आमंत्रित भजन
गायकों सहित स्थानीय भजन गायको ने भाव विभोर कर देने वाले भजनों की सरिता
बहाई । वहीं इस आयोजन के दरम्यान कई रौचक व हास्य प्रस्तुतिया भी दी गई।
व विभिन्न बोलियों का आयोजन किया गया।
मन्दिर समिति के अनुसार तारातरा मठाधीश 1008 श्री प्रतापपुरी महाराज के
पावन सानिध्य, बाड़मेर विधायक मेवाराम के मुख्य आतिथ्य, नगर परिषद बाडमरे
सभापति लूणकरण बोथरा, प्रजापत समाज अध्यक्ष रावताराम मोरवाल, समाजसेवी व
भामाशाह गंगाराम घोडेला, समाजसेवी व भामाशाह कानाराम विरानणा बाड़मेर,
समाजसेवी व भामाशाह गंगाराम विरानणा बाड़मेर, समाजसेवी व भामाशाह मुलाराम
हाटवा बाड़मेर, समाजसेवी व भामाशाह ताराराम विरानणा बायतु, समाजसेवी व
भामाशाह हरदानराम कपूपरा गोल स्टेशन, समाजसेवी व भामाशाह गोबरराम
कुण्डलवाल समदड़ी, समाजसेवी व भामाशाह धनाराम कवाडिया पचपदरा, समाजसेवी व
भामाशाह कंवरलाल छापरवाल जोधपुर के विशिष्ठ आतिथ्य, व प्रजापत समाज
महामंत्री गोमदाराम बेरा की अध्यक्षता में इस दो दिवसीय छठे पाटोत्सव का
आयोजन आयोजित किया जा रहा हैं।
गुरूवार को मन्दिर प्रांगण में धर्मध्वजा, यज्ञ, बोलियों, महाप्रसादी के
आयोजन के साथ छात्र छात्राओं, भामाशाहों, समिति सदस्यों आदी को प्रस्सति
प्रत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इसी क्रम में गुरूवार प्रात: मन्दिर
प्रांगण भव्य शौभायात्रा का आयोजन किया जाएगा। यह शौभायात्रा मंन्दिर
प्रंागण से रवाना होकर सैनिक विश्राम गृह के आगे से होते हुए शहिद
उगमसिंह सर्कल, पुलिस लाईन, विवेकानन्द चौराहे होते हुए अहिंसा चौराहे
पहूंचकर पुन: उसी रास्ते से गंतव्य स्थाल की ओर अग्रसर होगी। तथा मन्दिर
प्रांगण में पहूंच कर धर्मसभा में तब्दील हो जाएगी। यहीं पर मुख्य समारोह
व अन्य आयोजनों के साथ महाप्रसादी वितरण का आयोजन किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें