जैसलमेर ,मानूसन पूर्व की तैयारियों के लिए दिषा निर्देष जारी,आपदा प्रबंधन की पूर्व तैयारियों करने के निर्देष
जैसलमेर , 25 मई/राज्य सरकार ने एक परिपत्र जारी कर वर्ष 2016 में सक्रिय होने जा रहे दक्षिण - पष्चिम मानसून के मददेनजर जल भराव एवं बाढ की संभावना को देखते हुए जिला कलक्टरों एवं संबंधित विभागों को सुरक्षात्मक उपाय करने के निर्देष दिए है। जिला कलक्टर को भेजे गए परिपत्र के मुताबिक मौसम विभाग एक स्थायी नियंत्रण कक्ष स्थापित करेगा। जहां से मानूसन गतिविधियों की नियमित दैनिक जानकारी जिला कलक्टरों, आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग को उपलब्ध कराने के साथ डीआरएसएस को पूर्णत कार्यषील रख जाएगा। वर्षा की सूचना भी नियमित रुप से मौसम विभाग को उपलब्ध कराने के साथ बाढ की आषंका संबंधित चेतावनी जारी करने के लिए राज्य स्तरीय आपदा नियंत्रण कक्ष में तुरंत सूचना भेजेंगे। निर्देषों कीे अनुसार बाढ नियंत्रण के लिए सिंचाई विभाग 15 जून से बाढ निपयंत्रण कक्ष स्थापित करेगा तथा बाढ या जल भराव की संभावना में प्रत्येेक जिले के संवेदनषील एवं संकटग्रस्त क्षेत्रों का सामना कराने के लिए कार्ययोजना बनाएगा। इसी तरह उपलब्ध वायरलैस सैटो को कार्यषील रखेंगे तथ नावों, रक्षा पेटियों, रस्सों, मषालों एवं टाॅचों की व्यवस्था कराएगें।
उपलब्ध संसाधनों को चिन्हित करेन के निर्देष
प्रत्यके जिले में उपलब्ध संसाधनोें को चिन्हित कर उनकी आवष्यकता होने पर अन्य जिलों में भेजने की व्यवस्था सुनिष्चित करेन के निर्देष दिए गए हे। इसी तरह स्वयंसेवी संगठनों की पहचान कर उनके पास उपलब्ध संसवाधन, समाग्री का उपयोग आपदा की स्थित में करने की व्यवस्था कराने को कहा गया है। वर्षाकाल में नदियों , नहरों, बांधों, तालाबों, आदि पर निरंतर भ्रमण करते हुए आने वाले संकट के विषय में अग्रिम चेतावनी देंगे। बांध के गेट खोलने वाले तथा तकनीकी रुप से दक्ष कर्मचारियों की सूची बनकर अपने कार्यस्थल पर तैनात रहने के लिए पाबंद करेंगे और नावें, रस्से एवं अन्य उपकरण आदि की बाढ संभावित केन्द्रो पर उपलब्धता को सुनिष्चित करेंगे।
खाद्य सामग्री की पर्याप्त उपलब्धता सुनिष्चित हो
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग वर्षाकाल में नियंत्रण कक्ष स्थापित कर उचित मूल्य की दुकानों पर गेंहु, केरोसिन एवं अन्य खाद्य सामग्री के भंडारण तथा उसके वितरण की व्यवस्था, वितरण के स्थान का उल्लेख आदि सूचनाएं जिला रसद अधिकारी पारदर्षिता के साथ उपलब्ध कराएगें।
चिकित्सा विभाग नियंत्रण कक्ष स्थापित करें
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को वर्षा काल में नियंत्रण कक्ष स्थापित कर जीवन रक्षक दवाईया, बाढ के समय आवष्यकतानुसार मोबाइल चिकित्सा दल के गठन की व्यवस्था करने को कहा गया है। बाढ के दौरान तथा उसके उपरान्त फैलने वाली बीामरियों जैसे हैजा, पीलिया, मलेरिया, त्वचा संबंधी , फूड पाॅइलनिंग आदि के इलाज के लिए पर्यापत मात्रा मेंदवाईया उपलब्ध रखने के निर्देष दिए गए है।
जिला स्तरीय टोल फ्री नंबर - 1077
भारत संचार निगम लिमिटेड सभी जिलों में जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष के टोल फ्री नम्बर - 1077 को निरंतर दुरस्त रखेंगे, आवष्यकता होने पर मोबाइल टावर्स स्थापित करने का प्रबंध करेंगे तथा संचार व्यवस्थ आबाधित रखेंगे। डाक एवं तार विभग जल भराव व बाढ के दौरान र्पोस्टल व्यवस्था के लिए विषेष व्यवस्था करेंगे।
---000---
नगर विकास न्यास जैसलमेर की अमर शहीद सागरमल गोपा बहुउद्देषीय आवासीय योजना के
भूखण्डों की आवंटन लाॅटरी 28 मई को
जैसलमेर , 25 मई/नगर विकास न्यास जैसलमेर की अमर शहीद सागरमल गोपा बहुउद्देषीय आवासीय योजना रामगढ रोड जैसलमेर प्रथम चरण के 580 आवासीय भूखण्डों के आवंटन के लिए लाॅटरी 28 मई, शनिवार को प्रातः 9 बजे व्यास बगेची जैसलमेर में निकाली जाएगी। नगर विकास न्यास के अध्यक्ष डाॅ जितेन्द्र सिंह व नगर विकास न्यास के सचिव संजय कुमार ने बताया कि यह लाॅटरी कम्प्यूटराइज्ड होगी एवं इसमें पूरी पारदर्षिता बनी रहेगी।
---000---
उद्योग, युवा मामले एवं खेल मंत्री श्री गजेन्द्रसिंह गुरुवार को लेंगे बैठक
जैसलमेर , 25 मई/ उद्योग, अप्रवासी भारतीय, युवा मामले एवं खेल मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में 26 मई, गुरुवार को सांय 5 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिले में चल रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक रखी गई है। अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने बताया कि इस बैठक में सांसद बाडमेर - जैसलमेर कर्नल सोनाराम चैधरी, सांसद जोधपुर - पोकरण श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, जैसलमेर विधायक श्री छोटू सिंह भाटी, पोकरण विधायक श्री शैतानसिंह राठौड, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल के साथ ही तीनों समितियों के प्रधानों व सबंधित विभागीय अधिकारियों को आमंत्रित किया गया है।
---000---
मोहनगढ लिफ्ट परियोजना पर विद्युत आपूर्ति सूचारु रुप से हुई प्रारंभ
जैसलमेर शहर के लिए पेयजल आपूर्ति चालू
जैसलमेर , 25 मई/मोहनगढ लिफ्ट परियोजना की डेडिकेटेट विद्युत लाईन के आंधी से तीन टावरों के गिरने से विद्युत व्यवधान हो गया था जिससे जैसलमेर शहर की पेयजल आपूर्ति प्रभावित हुई है। जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा के निर्देषों पर विद्युत वितरण निगम के अभियंताओं ने इन तीनो विद्युत टावरों को सही करके विद्युत आपूर्ति को सुचारु रुप से प्रारंभ कर दिया हैं । विद्युत आपूर्ति सुचारु होने से अब जैसलमेर शहर के लिए पेयजल आपूर्ति चालू हो गयी है एवं पर्याप्त मात्रा में पानी मिलने से शहर में पेयजल आपूर्ति को सुचारु कर दिया जायेगा।
जिला कलक्टर शर्मा ने उपखंड अधिकारी जैसलमेर संजय कुमार को पेयजल आपूर्ति व्यवस्था के लिए माॅनेटरिंग अधिकारी लगाया है जो शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रो की पेयजल आपूर्ति की समय - समय पर माॅनेटरिंग करेंगे।
उपंखड अधिकारी संजय कुमार ने जलदाय विभाग व विद्युत विभाग के अभियंताओं के साथ बैठक लेकर शहर के साथ ही ग्रामीण अंचलों में पेयजल आपूर्ति की समीक्षा की एवं निर्देष दिये कि वे इस भीष्ण गर्मी में आमजन को पीने का पानी किसी भी सूरत में समय पर उपलब्ध करावे जहां भी जरुरत हो वहां टैंकरो से पेयजल परिवहन कर पीने का पानी सर्वोच्च प्राथमिकता से उपलब्ध करावे।
---000---
कृषि विभाग के फीडर के साथ जुडे पेयजल स्कीमों पर विद्युत आपूर्ति 6 घंटे से बढाकर 12 घंटे की गई
पेयजल आपूर्ति में होगा सुधार
जैसलमेर , 25 मई/गर्मी को ध्यान में रखते हुए लोगो को समय पर पीने का पानी मिले इसके लिए जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा की निर्देषो पर विद्युत वितरण निगम द्वारा कृषि विभाग के फिडर के साथ जूडे पेयजल स्कीमों पर विद्युत आपूर्ति 6 घंटे से बढाकर 12 घंटे कर दी है। अधीक्षण अभियंता विद्युत एस.एल.सुखाडिया ने बताया कि विद्युत आपूर्ति बढने से पेयजल आपूर्ति मे सुधार होगा।
---000---
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें