बुधवार, 25 मई 2016

बाड़मेर,दिव्यांगां से निःशुल्क प्रशिक्षण के लिए आवेदन मांगे

बाड़मेर,जोधपुर से गेहूं उठाव करने के निर्देश

बाड़मेर, 25 मई। कापरेटिव मार्केटिंग सोसायटी लिमिटेड बालोतरा को संस्था को आवंटित खाद्यान्न में 1000 मैट्रिक टन गेहूं भारतीय खाद्य निगम खाद्य संग्रहण आगार जोधपुर के भंडारित स्टाक में से उठाव करने के निर्देश दिए गए है।
जिला रसद अधिकारी राकेश शर्मा ने बताया कि बालोतरा कापरेटिव मार्केटिंग सोसायटी लिमिटेड की दूरी बाड़मेर एवं बालोतरा से बराबर होने एवं क्षेत्रीय प्रबंधक भारतीय खाद्य निगम जोधपुर के आग्रह पर आवंटित 2212.585 मैट्रिक टन में 1000 मैट्रिक टन गेहूं का उठाव जोधपुर से करने के निर्देश दिए गए है।

राज्यमंत्री देवासी आज रामदेवरा जाएंगे

बाड़मेर, 25 मई। गोपालन एवं देवस्थान विभाग के राज्यमंत्री ओटाराम देवासी गुरूवार को सिवाना एवं बालोतरा होते हुए रामदेवरा जाएंगे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्यमंत्री देवासी 26 मई को दोपहर 1 बजे सिरोही वाया जालोर सिवाना बालोतरा होते हुए रामदेवरा जाएंगे। जहां रामदेवरा मंदिर में दर्शन करने के उपरांत विभागीय कार्यां का निरीक्षण करेंगे।

दिव्यांगां से निःशुल्क प्रशिक्षण के लिए आवेदन मांगे

बाड़मेर, 25 मई। इंडियन काउसिल आफ सोशियल वेलफेयर भारतीय समाज कल्याण परिषद ने 15 से 35 वर्ष के अस्थि एवं बधिर दिव्यांगां को स्वावलंबी बनाने को निःशुल्क प्रशिक्षण देने के लिए आवेदन मांगे है।
मानद सचिव ज्ञानचंद जैन ने बताया कि दिव्यांगां के लिए औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र का संचालन किया जा रहा है। इसमें इलेक्ट्रिकल, मोटर बाईडिंग, कशीदाकारी, सिलाई का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है। कंप्यूटर डीटीपी एवं टेली के लिए कक्षा दसवीं उत्तीर्ण, कशीदाकारी कढाई एवं सिलाई के लिए पांचवी कक्षा उत्तीर्ण तथा प्रशिक्षण की अवधि एक वर्ष होगी। इसी तरह इलेक्ट्रीकल मोटर बाइडिंग के लिए पांचवी कक्षा उत्तीर्ण एवं प्रशिक्षण अवधि 10 माह होगी। उन्हांने बताया कि प्रशिक्षण अवधि में पुरूष छात्रावासी प्रशिक्षणार्थियां को केन्द्र सरकार की ओर से स्वीकृत मासिक वृतिका, भोजन, आवास एवं रखरखाव की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरा कर लेने पर प्रशिक्षणार्थियां को उनके पुर्नवास में सहायता की जाती है। प्रशिक्षण केन्द्र का नया सत्र जुलाई 2016 के प्रथम सप्ताह से प्रारंभ हो रहा है। प्रवेश फार्म जमा कराने की अंतिम तिथि 30 जून 2016 है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें