झालावाड़ जिला कलक्टर ने फोर वाटर कन्सेप्ट कार्यों में गति लाने के दिये निर्देष
झालावाड़ 25 मई। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता मंे आज जिले में चल रहे फोर वाटर कन्सेप्ट कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
जिला कलक्टर ने बैठक में संबंधित विभाग के अधिकारियों को फोर वाटर कन्सेप्ट के कार्यों में गति लाने के निर्देश देते हुए कहा कि निर्धारित समयावधि मंे कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें। बैठक में लक्ष्यों के अनुसार वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामपाल शर्मा, वाटरशेड के अधिशासी अभियंता इन्द्रजीत निमेष सहित फोर वाटर कन्सेप्ट के कन्सलटेन्ट उपस्थित थे।
---00---
जिले में आज 6 पंचायतों में राजस्व लोक अदालत आयोजित होंगी
झालावाड़ 25 मई। न्याय आपके द्वार अभियान के तहत गुरूवार 26 मई को झालावाड़ जिले में चार ग्राम पंचायतों में राजस्व लोक अदालतें आयोजित होंगी।
उपखण्ड झालावाड़ में समराई, उपखण्ड पिड़ावा में रमायदलपत, उपखण्ड गंगधार में डोबड़ा, उपखण्ड खानपुर में गोलाना, उपखण्ड भवानीमण्डी में खोखरिया खुर्द तथा उपखण्ड अकलेरा में बारखेड़ी गूजराज ग्राम पंचायत में राजस्व लोक अदालतें आयोजित होंगी।
---00---
झालावाड़ जिले में मंगलवार को न्याय आपके द्वार अभियान - राजस्व लोक अदालत षिविरों में 550 प्रकरण निर्णित
झालावाड़ 25 मई। झालावाड़ जिले में न्याय आपके द्वार अभियान - राजस्व लोक अदालत शिविरों में मंगलवार 24 मई को 550 प्रकरण निर्णित किये गये।
जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि उपखण्ड अधिकारी कोर्ट अकलेरा में 232, उपखण्ड अधिकारी कोर्ट खानपुर में 160, उपखण्ड अधिकारी कोर्ट झालावाड़ में 20, उपखण्ड अधिकारी कोर्ट पचपहाड में 112 तथा उपखण्ड अधिकारी कोर्ट पिड़ावा में 26 प्रकरण निर्णित किये गये। इनमें से 7 प्रकरण बिना राजीनामे के निर्णित किये गये।
---00---
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें