मंगलवार, 24 मई 2016

जैसलमेर सुल्ताना और कोटड़ी मे आयोजित ’’ न्याय आपके द्वार ’’ षिविर में 04 बंटवारें के प्रकरण व 89 नामांतकरण खोले गये



जैसलमेर सुल्ताना और कोटड़ी मे आयोजित ’’ न्याय आपके द्वार ’’

षिविर में 04 बंटवारें के प्रकरण व 89 नामांतकरण खोले गये



जैसलमेर , 24 मई/ग्राम पंचायत सुल्ताना और कोटड़ी में आयोजित राजस्व लोक अदालत - न्याय आपके द्वार षिविर ग्रामीणों के लिए लाभदायी रहा है। अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने बताया कि इन षिविरो के माध्यम से 71 नामान्तरण खोले जाकर दर्ज किये गये वहीं आपसी सहमति से 04 बंटवारा के प्रकरणों का निस्तारण लोगो को राहत प्रदान की गई।

अतिरिक्त जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि ग्रामपंचायत सुल्ताना में आयोजित षिविर के दौरान 71 नामांतकरण खोले गये तथा सीमाज्ञान का एक मामला निस्तारित किया गया। वहीं 205 अन्य कार्य निपटाए जाने के साथ ही 23 प्रकरण गैर खातेदारी से खातेदारी के निपाटाए गए तथा 96 राजस्व नकले लोगो को प्रदान की गई।

उन्होंने बताया कि ग्रामपंचायत कोटडी में आयोजित षिविर में उपखंड अधिकारी द्वारा 01 खाता दुरुस्ती के प्रकरण निपटाए गये वहीं खाता विभाजन के 4 मामले निस्तारित किये गये। तहसीलदार द्वारा षिविर के दौरान 18 नामान्तकरण खोले गये वहीं सीमाज्ञान के 1, गैर खातेदारी से खातदारी के 2 और अन्य प्रकार के 13 लम्बित प्रकरण तथा 27 राजस्व नकले लोगो को प्रदान की गई।

---000---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें