बाड़मेर 5 लाख में बेचते थे लड़कियां, महिला समेत बाड़मेर का 1 और पाली के दो एजेंट गिरफ्तार
महाराष्ट्र से लड़कियों को खरीदकर राजस्थान में बेचने के रैकेट का खुलासा
6-7 साल से सक्रिय थी गैंग, अब तक 8-10 लड़कियों को राजस्थान में बेचा
बाड़मेर
कुंवारेयुवाओं को दुल्हनें बेचने के सनसनी खेज़ मामले का महाराष्ट्र पुलिस ने खुलासा किया है। बाड़मेर-पाली की गैंग महाराष्ट्र से गरीब बेटियों को खरीदकर बहु बनाने के लिए राजस्थान में बड़ी रकम लेकर बेच देती थी। मंगलवार को महाराष्ट्र के पंचोटी थाना पुलिस ने बाड़मेर-पाली के तीन युवाओं समेत एक महिला एजेंट को भी गिरफ्तार किया है। गैंग के सदस्यों से पूछताछ में 8-10 बेटियों को खरीदकर बहु बनाने के लिए बेचना स्वीकार किया है। अभी भी पुलिस को मुख्य सरगना की तलाश है, जो राजस्थान का ही है।
शादी का झांसा और उन्हें बड़े घरों में शादी कराने का लालच देकर लाखों रुपए में लड़कियों को बेचने वाले गिरोह का खुलासा मंगलवार को महाराष्ट्र की नासिक पुलिस ने किया है। इस गिरोह में पाली के दो और बाड़मेर का एक जना भी शामिल है। महाराष्ट्र पुलिस के अनुसार पंचौटी थाना पुलिस थाने में एक महिला की और दर्ज करवाई गई रिपोर्ट के बाद जांच में जुटी पुलिस ने महाराष्ट्र की सुनीता नामक एक महिला एजेंट को गिरफ्तार किया। पूछताछ में राजस्थान के बाड़मेर और पाली के युवाओं को बेटियां बेचना स्वीकार किया। उस महिला से पुलिस ने फोन करवाकर बाड़मेर और पाली की गैंग के तीनों सदस्यों को एक और लड़की की डील के सिलसिले में महाराष्ट्र बुलाया। जहां पुलिस ने छगनलाल पुत्र जोधराम जैन निवासी पुराना हाउसिंग बोर्ड पाली, लूणकरण पुत्र चौथमल परमार निवासी महावीर सर्किल जूना किराडू मार्ग बाड़मेर, कैलाश पुत्र भंवरलाल सैन निवासी पुराना बस स्टॉप पाली को गिरफ्तार किया है।
लड़कियोंंके परिजनों को देते थे लाखों का लालच इसगिरोह के सदस्य गरीब घर की लड़कियों और उनके परिजनों को अपना शिकार बनाते थे। इसके लिए पहले यह अपने स्तर पर उनकी जानकारी जुटाते और उसके बाद लड़कियों की बड़े घरानों में शादी कराने का झांसा देकर लड़कियों के परिजनों को लाखों रुपए का लालच देते थे। जब गरीब परिवार इनके झांसे में जाता तो यह लोग नाबालिग लड़कियों को पांच लाख रुपए तक कीमत में बेच देते थे।
लूणकरणथा इस पूरे गिरोह का मुख्य सूत्रधार नासिकपुलिस के अनुसार बाड़मेर का लूणकरण इस पूरे गिरोह का सूत्रधार था। इससे संबंधित मामलों में वह पहले से ही संदिग्ध था। पूछताछ में उसने बताया है कि उसने राजस्थान समेत गुजरात, चेन्नई और महाराष्ट्र आदि में नाबालिग लड़कियों को लाखों रुपए में बेचा है। यह सारा काम वह दलालों के माध्यम से करता था।
नितिनजैन की तलाश महाराष्ट्रपुलिस काे नितिन जैन निवासी राजस्थान की तलाश है। गौरतलब है कि इस गैंग ने करीब 5-6 साल पहले महाराष्ट्र की एक युवती से नितिन की अहमदबाद में शादी रचाई थी। 5-6 साल से युवती को परेशान किया जा रहा था। इसके बाद युवती ने आसपास के लोगों के सहयोग से भाग कर महाराष्ट्र पहुंची और पंचौटी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई।
विज्ञापन
लूणकरणथा इस पूरे गिरोह का मुख्य सूत्रधार नासिकपुलिस के अनुसार बाड़मेर का लूणकरण इस पूरे गिरोह का सूत्रधार था। इससे संबंधित मामलों में वह पहले से ही संदिग्ध था। पूछताछ में उसने बताया है कि उसने राजस्थान समेत गुजरात, चेन्नई और महाराष्ट्र आदि में नाबालिग लड़कियों को लाखों रुपए में बेचा है। यह सारा काम वह दलालों के माध्यम से करता था।
नितिनजैन की तलाश महाराष्ट्रपुलिस काे नितिन जैन निवासी राजस्थान की तलाश है। गौरतलब है कि इस गैंग ने करीब 5-6 साल पहले महाराष्ट्र की एक युवती से नितिन की अहमदबाद में शादी रचाई थी। 5-6 साल से युवती को परेशान किया जा रहा था। इसके बाद युवती ने आसपास के लोगों के सहयोग से भाग कर महाराष्ट्र पहुंची और पंचौटी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई।
विज्ञापन
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें