शुक्रवार, 8 अप्रैल 2016

बाड़मेर। पुलिस व प्रशासन सक्रिय होते तो ऐसा हादसा नहीं होता - पायलट

बाड़मेर। पुलिस व प्रशासन सक्रिय होते तो ऐसा हादसा नहीं होता - पायलट 


बाड़मेर। बीएसएफ के जवानों तक अवैध शराब कैसे पहुंची, इसकी जांच केन्द्र सरकार के गृह मंत्रालय को करनी चाहिए। यह मामला देश की सुरक्षा से भी जुड़ा हुआ है, ऐसे में जांच का जिम्मा गृहमंत्रालय का भी है।
वैसे मौत किसी भी किसी भी कारण से हो, यह सरकार की जिम्मेदारी है कि वह इसकी रोकथाम करें। सरकार इस मामले में विफल रही है। यह बात सचिन पायलट ने गुरुवार को विशाला आगोर में संवाददाताओं से बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि उच्च स्तरीय जांच से इस मामले का खुलासा होगा। अवैध शराब पीने से जिले में अठारह लोगों की मौत हो गई, लेकिन सरकार असंवेदनशील बनी हुई है। किसान आत्महत्या करते है और सरकार के मंत्री इंकार कर देते हैं।




अवैध शराब से मौते हुई और सरकार ने हाथ खड़े कर दिए। पुलिस व प्रशासन सक्रिय होते तो ऐसा हादसा नहीं होता। त्रिमोही के बाद सचिन पायलट व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी बिशाला गांव पहुंचे। यहां दो दिन पहले अवैध शराब पीने से हताहत हुए लोगों के परिजनों से मिले और दुख की इस घड़ी में ढाढस बंधाया।

बाड़मेर। शराब पीना ही बंद कर दो, अपने आप बंद हो जाएगी: राजस्व राज्य मंत्री

बाड़मेर। शराब पीना ही बंद कर दो, अपने आप बंद हो जाएगी: राजस्व राज्य मंत्री



बाड़मेर।साहब म्हारो धणी मौत रे मुण्डे ऊं बाहर आयो है, थे इण दारू ने बंद करा दो। यह पीड़ा राजकीय चिकित्सालय में जहरीली शराब के सेवन के बाद मंगलवार से भर्ती बिशाला आगोर निवासी खमीश नाथ की पत्नी दरिया ने गुरुवार को राजस्व राज्यमंत्री अमराराम चौधरी के समक्ष जाहिर की तो मंत्री ने उल्टे उनसे यह कह दिया कि आप पीना बंद करवा दो तो शराब स्वत: ही बंद हो जाएगी।



राज्य सरकार की तरफ से शराब दुखांतिका के चौथे दिन गुरुवार को पहली बार कोई मंत्री पीडि़त मरीजों और उनके परिजनों से मिलने पहुंचा, लेकिन संवेदनहीनता का आलम यह था कि मंत्री चौधरी ने भी शराब पीने वालों को ही इसका दोषी बता दिया। उधर, पुलिस और आबकारी अब तक जहरीली शराब के बारे में कोई खास कार्रवाई नहीं कर पाए हैं।





खामियां बताई तो मंत्री हो गए रवाना

मंत्री ने मेल मेडिकल वार्ड में भर्ती बाड़मेर निवासी किशनसिंह से आंखों की रोशनी के साथ स्वास्थ्य के हाल पूछे तो उसके परिजनों ने बताया कि तबीयत में सुधार हो रहा है, लेकिन उन्हें कुछ दवाइयां बाहर बाजार से खरीदनी पड़ रही है। यह सुनकर मंत्री व चिकित्सालय के प्रभारी वहां से अगले पीडि़त के बेड की ओर रवाना हो गए। दरअसल, इन्हें पेट के लिए एंटासीड व आंखों की दवा बाहर से लानी पड़ रही है।

गुरुवार, 7 अप्रैल 2016

बाड़मेर। मेजर दलपत शक्ति संगठन ने किया श्रमदान

बाड़मेर। मेजर दलपत शक्ति संगठन ने किया श्रमदान 


बाड़मेर। श्री मेजर दलपत शक्ति संगठन के कार्यकर्ताओं ने जिला उपाध्यक्ष खीमसिंह सोढा तथा जिला महामंत्री कानसिंह कोटड़ा के नेेतृत्व में जसदेर धाम मंदिर में सफाई अभियान चलाया तथा सभी कार्यकर्ताओं ने मंदिर प्रांगण की सफाई कर स्वच्छता को बढावा दिया इसके पष्चात संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें नगर अध्यक्ष गोविन्दसिंह सोढा, जिला प्रवक्ता जसवंतसिंह, गा्रमीण अध्यक्ष जितेन्द्रसिंह राठौड़, जिलामहामंत्री भवानीसिह लाखाणी ने विचार व्यक्त किए। कानसिंह कोटड़ा ने धन्यवाद ज्ञापित किया इस कार्यक्रम में दिलीपसिंह गोगादे, सोहनसिंह दांता, ऐपीसिंह कोटड़ा, धर्मसिंह कोटड़ा, शेम्भूसिंह, हाथीसिंह, पंकजसिंह, सवाईसिंह, ओमसिंह, भवानीसिंह, अषेाकसिह, जयपालसिह, रायपालसिंह, राजूसिंह, वासूदेवसिंह, जसवंतसिंह, भोमसिंह, समेत संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बाड़मेर। मुआवजा बढाने की मांग को लेकर युवा शक्ति ने सौंपा ज्ञापन

बाड़मेर। मुआवजा बढाने की मांग को लेकर युवा शक्ति ने सौंपा ज्ञापन


बाड़मेर। जहरीली शराब के सेवन से मृतकों को मुआवजा राषि बढाने को लेकर युवा शक्ति ने बांकसिंह महाबार व उगमसिंह बिषाला के नेतृत्व में उप जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान बांकसिंह महाबार ने सम्बोधित करते हुए कहा कि परिवार का आधार छिन गया है। सरकार का उतरदायित्व बनता है कि पीडि़त परिवारों को आर्थिक संबल प्रदान किया जाय। छात्रनेता जोगराजंिसह बामणी ने कहा कि मृतकों को 10 लाख व अन्य पीडि़तों को 2 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की जाये। तेजमालसिंह मुंगेरिया ने कहा कि हमें शराब सेवन से मुक्ति के लिए हमें जागृति अभियान भी लाना होगा। इस दौरान अषोकसिंह कानौड़ उगमसिंह उण्डखा, लोकेन्द्रसिंह गोरडि़या ने भी अपने विचार व्यक्त किए। ज्ञापन के दौरान बिषाला के ग्रामीणवासीयों के अलावा भोलाराम देवासी, नरेन्द्रसिंह मीठड़ा, राजूसिंह कानौड़, भाखरसिंह सुवाला, नरेन्द्रसिंह बिषाला, शैतानसिंह सोनड़ी आदि उपस्थित रहे।

bnt के लिए चित्र परिणाम

बाड़मेर। जहरीली शराब से मरने वाले परिवार को 10 लाख रू. आर्थिक सहायता की मांग

बाड़मेर। जहरीली शराब से मरने वाले परिवार को 10 लाख रू. आर्थिक सहायता की मांग 



बाड़मेर। जहरीली शराब से बाड़मेर में 16 लोगों की मृत्यु होने पर प्रषासन ने 75 हजार आर्थिक सहायता जारी की है यह सहायता अमानवीय सहायता है क्योंकि मरने वाले अधिकतर गरीब परिवार से संबंध रखते थे और परिवार के कमाने वाले एक मात्र सदस्य थे इसलिए इन परिवारों पर आजीवन चलाने का आर्थिक संकट खड़ा हो गया है इसलिए करणी सेना बाड़मेर ज्ञापन सौंपकर मांग की कि मरने वालो के परिवार को 10 लाख रूपये और जो घायल हुए है उन्हें 5 लाख रू. की आर्थिक सहायता दी जाए। जिलाध्यक्ष प्रवीणसिंह आगौर ने सम्बोधित  करते हुए कहा कि यह आर्थिक सहायता सरकार अतिषिघ्र जारी करें नही तो करनी सेना बाड़मेर द्वारा उग्र आन्दोलन किया जाएगा। आज गिरधरसिंह राणीगांव, मोहनसिंह उण्डखा, लोकेन्द्रसिंह गोरड़ीया, देरावरसिंह गेहूं, मुल्तानसिंह महाबार, छुगसिंह  दूधवा, हीरदान चारण, अनील सोनी, महेन्द्रसिंह हड़वा, राणसिंह मारूड़ी, भूरसिंह उण्डखा, लोकेन्द्रसिंह ढीमा, महिपालसिंह धारवी, मलसिंह मगरा, कैलाष जांगिड़ सहित कई जने उपस्थित रहे।


bnt के लिए चित्र परिणाम

बाड़मेर। शराब दुखांतिका विशाला पहुंचे राजस्व मंत्री व यूआईटी चैयरमैन ,मृतकों के परिवारजनों को सांत्वना दी, सरकार की ओर से हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया

बाड़मेर। शराब दुखांतिका विशाला पहुंचे राजस्व मंत्री व यूआईटी चैयरमैन ,मृतकों के परिवारजनों को सांत्वना दी, सरकार की ओर से हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया

बाड़मेर। राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ने गुरूवार को बाड़मेर जिले के विशाला गांव में शराब दुखांतिका के मृतकों के घर पहुंचकर उनके परिवारजनों को सांत्वना दी। उन्होंने राज्य सरकार की ओर से हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। इससे पहले राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ने बाड़मेर जिला मुख्यालय पर राजकीय चिकित्सालय में भर्ती मरीजों से कुशलक्षेप जानी। चौधरी ने चिकित्सालय प्रशासन को भर्ती मरीजों को समुचित चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।



राजस्व राज्य मंत्री के साथ यूआईटी चैयरमैन डा.प्रियंका चौधरी, जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, उपखंड अधिकारी एच.आर.मेहरा समेत कई जन प्रतिनिधि शामिल थे। इस दौरान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने बताया कि अवैध शराब का सेवन नहीं करने के संबंध में आमजन को जागरूक किया जा रहा है। वहीं प्रमुख चिकित्साधिकारी देवेन्द्र भाटिया ने राजकीय चिकित्सालय में भर्ती एवं उनके उपचार के प्रयासों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्थानीय स्तर पर मरीजों के समुचित उपचार करने का प्रयास किया जा रहा है।


चौधरी ने कहा कि जिले के विभिन्न स्थानों से जहरीली शराब के सेवन करने के मामले सामने आए है। यह बेहद गंभीर मामला है। इस प्रकरण की गंभीरता से जांच की जा रही हैं। मरीजों को समुचित चिकित्सा संबंधित सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है। ग्रामीणों के अवैध जहरीली शराब पीने के कारण यह हादसा हुआ। उन्होंने कहा कि जिला एवं पुलिस प्रशासन अलर्ट है। जिले में विभिन्न स्थानों पर अपील के जरिए भी शराब का सेवन नहीं करने संबंधित बात पहुंचाई गई है। इससे लोगों में जागरूकता बढ़ी है। उन्होंने जोधपुर में भर्ती मरीजों से मिलकर कुशलक्षेप पूछने का जिक्र करते हुए कहा कि वहां एक मरीज को छोड़कर शेष खतरे से बाहर है।

बाड़मेर। आखिर कहां छिपा दी गई इम्पैक्ट ब्राण्ड जहरीली शराब?

बाड़मेर। आखिर कहां छिपा दी गई इम्पैक्ट ब्राण्ड जहरीली शराब?

रिपोर्ट : - धर्म सिंह भाटी / बाड़मेर 

बाड़मेर। जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद जिले में पुलिस व आबकारी की दो दर्जन से अधिक टीमें व 28 थानों की पुलिस लगातार छापे मार रही है। मुखबिरों से लेकर सादा वर्दी में रहने वाले खुफिया पुलिसकर्मियों तक सभी सक्रिय है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि जानलेवा इम्पैक्ट ब्राण्ड सस्ती शराब का एक पव्वा भी किसी के हाथ नहीं लगा है।


सवाल यह है कि आखिर यह जहरीली शराब कहां छिपा दी गई? इस जहर की बरामदगी व जहर फैलाने वालों को पकडऩे में अब तक नाकाम रहने की वजह क्या है? यह स्थिति तब है, जब पुलिस महानिरीक्षक जोधपुर रेंज ने मंगलवार को ही यह साफ कर दिया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि हरियाणा निर्मित इम्पैक्ट ब्राण्ड शराब मौतों का कारण है। आईजी ने रेंज के सभी पुलिस अधीक्षकों को इम्पैक्ट ब्राण्ड शराब बरामद के निर्देश दिए, लेकिन नतीजा अभी तक सिफर ही है।



बिल्ली को दूध की रखवाली
माना जा रहा है कि जिस थानाधिकारी के हल्का क्षेत्र में इम्पैक्ट ब्राण्ड मिलेगी, पूरा मामला उस दिशा में मुड़ जाएगा। ऐसे में कोई नहीं चाहता कि जहरीली शराब का जखीरा उसके हल्का क्षेत्र में मिल जाए। हालांकि अपने-अपने थाना क्षेत्रों में थानेदार ही अवैध शराब व जहरीली शराब की बरामदगी का अभियान संभाले हुए हैं, लिहाजा इम्पैक्ट ब्राण्ड के अलावा तो अवैध शराब मिल रही है। लेकिन इम्पैक्ट ब्राण्ड की बरामदगी कहीं से नहीं हो रही। पूरे मामले में बिल्ली को दूध की रखवाली वाली के चरितार्थ होने के अलावा कुछ भी नहीं हो रहा है।



कब हुई जहरीली शराब की आपूर्ति
जिले में सत्रह मौतें होने व तीन दिन बीत जाने के बाद भी इस सवाल का जवाब नहीं मिल पाया है कि जहरीली शराब की जिले में आपूर्ति कब, कितनी मात्रा में और कहां-कहां हुई? जहरीली अवैध शराब की आपूर्ति करने वाला शख्स कौन है? जहां तक आबकारी महकमे का सवाल है तो वह पुलिस की ओर मुंह ताक रहा है कि वह इस मामले का खुलासा कर दे, लेकिन पुलिस के अब तक प्रयास नाकाफी साबित हुए हैं।



बीएसएफ ने साधी चुप्पी
जहरीली शराब ने सीमा सुरक्षा बल के तीन जवानों की जान ले ली है। दो जवान जिन्दगी व मौत की बीच संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि बीएसएफ ने इस मामले में चुप्पी साध ली है। सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों ने पूरे मामले में बयान तक नहीं दिया है। उन्होंने आमजन के बीच स्थिति स्पष्ट करने की जरुरत ही नहीं समझी है।

बाड़मेर। चेण्टीचण्ड महोत्सव के उपलक्ष होजमालो रंगारंग कार्यक्रम का हुआ आयोजन ,निकाली विशाल कलश यात्रा

बाड़मेर। चेण्टीचण्ड महोत्सव के उपलक्ष होजमालो रंगारंग कार्यक्रम का हुआ आयोजन ,निकाली विशाल कलश यात्रा 



बाड़मेर। स्थानीय पूज्य भगवान झूलेलाल मंदिर स्टेषन रोड़ में पूज्य सिंधी पंचायत व पूज्य लाल साहब मंदिर द्वारा चेण्टीचण्ड महोत्सव के उपलक्ष में होजमाला रंगारंग कार्यक्रम में सिंधी समाज का झूमा जन सैलाब। यह आयोजन मंदिर बाबो गुलाबचंद खुबचंदानी मंदिर अध्यक्ष पवन कुमार राजवानी के नेतृत्व में आयोजित होगा। मंदिर प्रवक्ता भगवानदास आसवानी ने बताया कि इस अवसर पर दिपक एण्ड पार्टी जोधपुर व पाली कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतीयां दी। भगवान शंकर का तांडव मां अम्बे के 9 रूप ऐसे कई धार्मिक भजनों पर नृत्य पेष किया व लाल मुंजी पत रख जा भला झूलेलालण धमा धम मस्त कलन्दर अलीधा पहला नम्बर ऐसे कई झूलेलाल के भजनों पर नृत्य पेष किये व सिंधी नाटक बुजुर्गो का माया जाल पेष किया। इस अवसर पर 250 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया व समाजसेवी भामाषाह सिंधी राज्यकर्मीयों को पुरस्कार व प्रषंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। मंदिर के मंत्री भगवानदास ठारवानी ने जानकारी दी कि प्रातः 10 बजे मंदिर प्रांगण से आयोलाल झूलेलाल विषाल कलष यात्रा आरटीओ स्पेक्टर द्वारका दास मेघानी सिंधी समाज सहासचिव लक्ष्मणदास बादलानी, गुरूनानक गुरूद्वारा के प्रबधक वासुमल वासुजा ने हरी झण्डी दिखाकर कलष यात्रा को रवाना किया। यह यात्रा अंहिसा सर्किल स्टेषन रोड़, मल्लिनाथ मार्केट, गांधी चैक, सदर बाजार, लक्ष्मी बाजार, प्रतापजी की प्रोल, आराधना भवन, लक्ष्मी सिनेमा होते हुए मंदिर में विसर्जित होगी। रात्रि 8 बजे आम लंगर का आयोजन होगा। रात्रि 12 बजे भगवान झूलेलाल 1066 वां जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया व शान्दार आतीषबाजी की गई। मंदिर कोषाध्यक्ष दिलीप बादलानी ने बताया कि 8 अप्रैल प्रात 8 बजे महाआरती का आयोजन, प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण, प्रातः साढे नौ बजे महाप्रसादी का भोग लगाकर वितरण किया जायेगा। प्रातः 10 बजे आयोलाल झूलेलाल युवाओं की विषाल दोपहिया वाहन रैली निकाली जायेगी। दोपहर एक बजे आम लंगर का आयोजना होगा। सायं 7 बजे विषाल शोभायात्रा निकाली जायेगी। रात्रि 10 बजे सिंधी धर्मषाला स्टेषन रोड़ पर आम लंगर का आयोजन होगा। इस आयोजन को भव्य बनाने के लिए पुरा शहर रंग बिरंगी लाईटों से सजाया व सवारा गया है व बैनर कट आॅउट, फरिये पताकाआएं लगाई गई है।

जैसलमेर। झुलेलाल यूथ क्लब के युवा आज करेंगे रक्तदान

जैसलमेर। झुलेलाल यूथ क्लब के युवा आज करेंगे रक्तदान



जैसलमेर। पूज्य झुलेलाल पंचायत व सिंधु यूथ क्लब की और से श्री झुलेलाल जयंती चेटीचंड के अवसर पर आज दिनांक 7 अप्रैल 2016 को जवाहिर अस्पताल मे रक्तदान शिविर लगाया जायेगा । संयोजक हीरालाल साधवानी  ने बताया कि चेटीचंड महोत्सव के पहले दिन सिंधु यूथ क्लब द्वारा अस्पताल मे रक्तदान करने के पश्चात ग़ांधी कॉलोनी स्थित झुलेलाल मन्दिर मे यूथ क्लब के सदस्य श्री राजेश जसरानी  की देखरेख मे  कार्यकर्ताओं द्वारा मन्दिर मे सजावट व झुलेलाल की मूर्ति का श्रृंगार किया जायेगा।

बुधवार, 6 अप्रैल 2016

बाड़मेर। विधायक ने चिकित्सक को लगाई फटकार बोले : सबको रेफर क्यों कर रहे हो, इलाज करो?

बाड़मेर। विधायक ने चिकित्सक को लगाई फटकार बोले : सबको रेफर क्यों कर रहे हो,इलाज करो? 







बाड़मेर। जहरीली शराब पीने से बेदम से हुए मरीज जिला मुख्यालय के राजकीय अस्पताल में पहुंच रहे थे। जिले के इस सबसे बड़े अस्पताल के आईसीयू वार्ड में उन्हें दाखिल कर नर्सिंग स्टाफ प्रारंभिक उपचार कर रहा था और एक चिकित्सक यहां आने वालों के नाम, पते और अन्य जानकारी लेकर रेफर की टिकट बनाने में लगे थे। एक के बाद एक मरीजों को रेफर करते देख विधायक मेवाराम जैन चिकित्सक के पास पहुंचे और बोले कि सभी को क्यों रेफर कर रहे हो? जोधपुर जाने में चार घंटे लगेंगे। बीच रास्ते में दम तोड़ देंगे। डॉक्टर का जवाब था कि रेफर नहीं करूं तो क्या करूं, यहां रोकने से कुछ हो गया तो जवाब कौन देगा? यहां है भी क्या, जो रोककर रखें। सपोर्टिंग दवाइयां दे रहे हैं, इसके अलावा जोधपुर जाने पर ही इलाज होगा।


जिले के सबसे बड़े अस्पताल में सोमवार सुबह ही सीमा सुरक्षा बल के जवानों को दाखिल कर दिया था। शाम तक बिशाला से दो मरीज आने के बाद यह आश्ंका बलवती हो गई थी कि अब स्थितियां और बिगड़ सकती है, लेकिन न तो चिकित्सा महकमे ने और ना ही प्रशासन ने यह सोचा कि इनका बाड़मेर में इलाज क्या होगा? राजकीय अस्पताल में इसके लिए नेफ्रो, न्यूरो और आई स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स की जरूरत थी। इसके अलावा थोमेफिजोल एंटी बाइटिक की आवश्यकता थी, जो जहरीली शराब को निकाल सके। जांच के लिए एबीजी मशीन भी चाहिए थी। बाड़मेर में विशेषज्ञ चिकित्सक नहीं होने पर जरूरत थी जोधपुर से रात को ही स्पेशलिस्ट की एक टीम बुलाने की और उसके बाद मरीज को रेफर करने की, लेकिन यह किसी ने नहीं सोचा। मरीज को आने के बाद आधे से एक घंटा तक उपचार तो किया गया, लेकिन वो केवल प्रारंभिक जांच रही। इसके अलावा उन्हें रेफर करते रहे। गंभीर हुए इन मरीजों के लिए चार घंटे का सफर काफी चिंताजनक रहा।

बीच में फट गया टायर
एक मरीज को लेकर रवाना हुई एम्बुलेंस का बीच रास्ते ही टायर फट गया। वहां से मरीजों के परिजनों का फोन आया तो विधायक ने व्यवस्था करवाकर रवाना किया। एम्बुलेंस एक के बाद एक रवाना हो रही थी और इसके बाद निजी वाहनों से भी मरीजों को रवाना किया गया।

मोर्चरी पर भी यूं पहुंचे चिकित्सक
मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए भी परिजन इंतजार कर रहे थे। यहां चिकित्सक को कॉल करने पर भी नहीं पहुंचे। विधायक ने फोन करके चिकित्सक को कहा कि जल्दी पहुंचें। जिनका पोस्टमार्टम करना है उनका करो, ताकि लोग शव लेकर रवाना हो सके। इसके बाद एक चिकित्सक पहुंचा।

जिला कलक्टर प्रशिक्षण छोड़ पहुंचे
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा दिल्ली प्रशिक्षण के लिए गए हुए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्हें तत्काल बाड़मेर पहुंचने के आदेश हुए। दिल्ली से फ्लाइट से जोधपुर पहुंचे। उन्होंने बताया कि जोधपुर में एमडीएम अस्पताल पहुंचकर दाखिल 7 मरीजों की हालत जानी। इनमें से 6 की हालत खतरे से बाहर बताई गई है। एक मरीज आईसीयू में दाखिल है। जिला कलक्टर यहां से रवाना होकर देर शाम बाड़मेर पहुंचे।

शराब की काट शराब से
खून में मिथाइल एल्कोहल की मात्रा ज्यादा हो जाने से शराब का जहर इनके शरीर में फैला था। इसका प्रभाव कम करने लिए इन्हें एथेनोल पिलाया गया। यह भी एल्कोहल ही था। चिकित्सकों का मानना था कि जो शराब पी है, उसके दुष्प्रभाव को कम करने के लिए अब यह उपचार जरूरी है। रेफर हो रहे मरीजों के साथ 500 एमएल एथोनोल दी जा रही थी।

ये भी पहुंचे अस्पताल
विधायक मेवाराम जैन, कांग्रेस जिलाध्यक्ष फतेह खां सहित कई नेता अस्पताल पहुंचे और मरीजों के उपचार को लेकर पीएमओ से बात की। साथ ही चिकित्सकों से भी बार-बार जिरह की। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओपी विश्नोई ने अस्पताल पहुंचकर हालात जाने। उन्होंने किसी प्रकार के बयान से इनकार करते हुए पीएमओ को निर्देश दिए कि उपचार में कोताही नहीं बरतें।

बाड़मेर। छापे-धरपकड़, बईया गांव में शराब की फैक्ट्री जब्त

बाड़मेर। छापे-धरपकड़, बईया गांव में शराब की फैक्ट्री जब्त


बाड़मेर। जहरीली शराब से मौतों के बाद पुलिस, आबकारी व प्रशासन का पूरा ध्यान जिले में अवैध शराब की कारोबारी करने वाले तस्करों पर है। पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख की निगरानी में एएसपी बालोतरा जसाराम बोस, एएसपी बाड़मेर विपिन शर्मा, एएसपी जालौर रघुनाथ गर्ग के नेतृत्व में पुलिस की टीमें बाड़मेर- जैसलमेर के कई क्षेत्रों में अवैध शराब बरामद करने व अवैधियों की धरपकड़ में जुटी हुई है।



वहीं मंगलवार देर रात आबकारी विभाग की टीमों ने कार्रवाई करते हुए जैसलमेर जिले के झिझनियाली थाना क्षेत्र के बईया गांव में अवैध शराब की फैक्टी सीज कर भारी मात्रा में शराब बरामद की है। जानकारी के मुताबिक शराब की फैक्ट्री जब्त कर 700 लीटर से अधिक स्प्रिट लेबल देशी मंदिरा के पवे व इम्पेक्ट की बोतले बरामद की है। आरोपियों को पुलिस की भनक लगते है मौके से फरार हो गए। गौरतलब है कि इम्पेक्ट शराब को जहरीली शराब बताया जा रहा है। आबकारी विभाग व पुलिस इस मामले को लेकर गहनता से जांच करने में जुटी है।



इधर बाड़मेर क्षेत्र के गडरारोड निवासी गणेश पुत्र नंदलाल माहेश्वरी के कब्जे से 106 बोतल हरियाणा निर्मित शराब, 92 बोतल राजस्थान निर्मित बीयर, गडरारोड निर्मित रमेश पुत्र जेतमालसिंह के कब्जे से हरियाणा निर्मित शराब व बीयर, भगसिंह पुत्र रावतसिंह के कब्जे से छह बोतल व छह पव्वे हरियाणा निर्मित शराब बरमाद की जा चुकी है। वहीं बिशाला निवासी गेमरसिंह पुत्र परमानसिंह, स्वरूपसिंह पुत्र भंवरसिंह, नरेन्द्रसिंह पुत्र मांगुसिंह को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ ग्रामीण थाने में मामले दर्ज किए गए हैं। गणेश व रमेश को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ गडरारोड थाने में मामले दर्ज किए गए हैं। इन क्षेत्रों में पुलिस व आबकारी का संयुक्त अभियान जारी है। ऐहतियात के तौर पर आरएसी का जाप्ता भी तैनात किया गया है।



वहीं सिणधरी के निकटवर्ती पांयला कला गांव में दबिश देकर उम्मेदसिंह पुत्र इन्द्रसिंह राजपूत निवासी कुंदननगर, डूंगरगढ़ (बीकानेर) व भरतसिंह पुत्र बेरीपालसिंह निवासी इन्द्रोका, सूरसागर (जोधपुर) को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध शराब बरामद की। इधर, चौहटन पुलिस ने शराब के अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई कर 3 अलग-अलग स्थानों से अवैध शराब के साथ 3 जनों को गिरफ्तार किया है। चौहटन के खारिया फांटा के पास लधूसिंह पुत्र आसूसिंह रावणा राजपूत एक कट्टे में अवैध शराब परिवहन कर रहा था।



पुलिस ने उसके कब्जे से 7 केन बीयर व 5 बोतल अवैध शराब बरामद की। बजरंगपुरा धारासर में विरधाराम पुत्र दुर्गाराम जाट की दुकान से 4 कर्टन बीयर व अंग्रेजी शराब का एक कर्टन पव्वे बरामद किए। ऐसे ही सुरते की ढाणी धनाऊ में चुन्नाराम पुत्र ठाकराराम जाट के किराणे की दुकान में रखे 7 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की। पुलिस ने इन तीनों को गिरफ्तार कर लिया।



कडि़यां जोडऩे में जुटी पुलिस
पुलिस की जांच टीमें अवैध जहरीली शराब की कडि़यां जोडऩे में जुटी हुई है। जिन अवैधियों के पास इम्पेक्ट ब्राण्ड शराब पहुंची, उनके मार्फत शराब के मुख्य सप्लायर तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि मोटे तौर पुलिस ने अपना होमवर्क पूरा कर लिया है और उसे क्रियान्वित करने की दिशा में पुरजोर कोशिश की जा रही है। पुलिस ने पिछले 48 घण्टे में दर्जनों संदिग्धों से पूछताछ की है और उनकी कॉल डिटेल खंगाली है।

जैसलमेर। नंगे पेरो में पहनाई चरण पादुकाएं ग्रुप फॉर पीपुल्स ने

जैसलमेर।  नंगे पेरो में पहनाई चरण पादुकाएं ग्रुप फॉर पीपुल्स ने



जैसलमेर में डॉ सोनी का ड्रीम प्रोजेक्ट चरण पादुका का केशुओं की ढाणी आगाज़ हुआ 



जैसलमेर। राजस्थान के तत्कालीन जिला कलेक्टर और वर्तमान में झालावाड़ जिला कलेक्टर डॉ जितेन्द्र कुमार सोनी के ड्रीम प्रोजेक्ट चरण पादुका का आगाज़ ग्रुप फॉर पीपुल्स ने स्वर्ण नगरी जैसलमेर के अमर सागर ग्राम पंचायत के केशुओं की ढाणी प्राथमिक विद्यालय से जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ,जिला पुलिस अधीक्षक डॉ राजीव पचार ,जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ,अमर सागर की सरपंच सुश्री लता माली के हाथो नंगे पाँव बालक को जूते पहना कर किया ,राजकीय प्राथमिक विद्यालय केशुओ की ढाणी में करीब एक सौ आठ बालक बालिकाओं को चरण पादुकाएं पहनाई गयी , इस अवसर पर ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ,द्वारकाराम माली ,अखे दान बारहट दलवीर सिंह भाटी,हरीश धनदे,आनंद व्यास ,अनिल शर्मा ,अनिल सुखानी ,श्रीमती कांता पुरोहित ,बाबु भाई शेख ,राजेन्द्र सिंह चौहान ,मुकेश गज्जा ,जितेन्द्र कुमार खत्री उपस्थित थे ,




एक सौ आठ छात्रों को चरण पादुकाएं पहनाई गयी
केशुओ कि ढाणी स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में अध्ययनरत गरीब तबके छात्रों को जिनके पैरो में जूते नहीं थे को आज जूते पहना नन्हे चेहरों पर खुशियां दी ,विद्यालय में अनुसूचित जाती जनजाति के अधिकांश छात्र छात्राए नंगे पाँव विद्यालय आते थे राज्य स्तरीय अभियान का आगाज़ आज जैसलमेर से किया गया




भामाशाह परिहार ने पहनाई चरण पादुकाएं
ग्रुप फॉर पीपुल्स के वरिष्ठ सदस्य देवेन्द्र सिंह परिहार ने कार्यक्रम बच्चों लिए चरण पादुकाएं उपलब्ध कराई ,जिला कलेकटर पुलिस अधीक्षक ने परिहार के सकारात्मक प्रयासों की प्रसंशा की



ग्रुप के धरातल कार्यो से गौरवनित महसूस। शर्मा

चरण पादुका अभियान का आगाज़ करते हुए जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने कहा की जालोर से शुरूहुआ यह मार्मिक अभियान आज ग्रुप फॉर पीपुल्स की साहसिक टीम के कारण जैसलमेर जिले में मूर्त रूप ले रही हैं ,उन्होंने कहा की यह काम भावना और निष्ठा से होता हैं ,समाज सेवा का तमगा लगन अलग हैं सेवा को धरातल पर करना अलग ,उन्होंने कहा की ग्रुप के कार्यो से मैं वाकई गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ , युवाओं की सोच को सलाम ,उन्होंने ग्रुप का आभार जताते हुए कहा की इस पुनीत कार्य में हमारा पूरा सहयोग रहेगा।उन्होंने चरण पादुका अभियान के साथ स्वच्छता अभियान को भी जोड़े जिससे आम जन में स्वच्छता के प्रति जागरूकता आये ,उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ इन बच्चो में आपसी सौहार्द और सेवा भावना विकसित करने कि आवश्यकता हें ,उन्होंने कहा की चरण पादुका अभियान से सरकारी विद्यालयों में नामांकन बढ़ेगा




हर संभव सहयोग होगा चरण पादुका अभियान में

जिला पुलिस अधीक्षक डॉ राजीव पचार ने कहा कि ग्रुप कि निस्वार्थ भावना से मैं प्रभावित हूं ,उन्होंने कहा कि गरीब और मासूम बच्चो कि तकलीफ को महसूस कर चरण पादुकाए उपलब्द करा अनुकरणीय कार्य किया ,उन्होंने कहा सेवा का जज्बा होना चाहिए युवाओ में ,चरण पादुका अभियान का इससे बेहतर शुरुआत नही हो सकती थी ,राजीव पचार ने कहा कि विभागीय और निजी स्तर पर इस चारण पादुका अभियान दिल से जुडाहें हें,उन्होंने कहा की दीन सेवा निस्वार्थ भाव से करना पुनीत काम हैं




बचपन को बचाने की पहल जिला प्रमुख ,
जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने कहा की ग्रुप ने जैसलमेर जिले में जन सेवा का अनुकरणीय उदहारण पेश किया ,पहले चिकित्सा शिविर ,फिर श्रमदान ,राजकीय अस्प्ताल की व्यवस्थाओं के लिए जागरूकता दिखा कर ग्रुप ने युवाओं के दिल जीत लिए। उन्होंने कहा की रेगिस्तानी इलाको के गाँवो में भीषण गर्मी में आज भी बच्चे नंगे पाँव स्कूल जाते हैं ,ग्रुप द्वारा उनके लिए राहत उपलब्ध कराना महत्वपूर्ण हैं। कार्यक्रम को अमर सागर सरपंच लता माली ,आनंद व्यास ,कांता पुरोहित ,राखी रामदेव ने भी सम्बोधित किया ,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेर्क्टर विश्व मोहन शर्मा ,पुलिस अधीक्षक डॉ राजीव पचार ,जिला प्रमूख अंजना मेघवाल ,सरपंच लता माली ने बच्चो को अपने हाथों से चरण पादुकाएँ पहना आगाज़ किया चरण पादुकाए पहन मासूम बच्चो के चहरे खिल उठे




ग्रामीणों ने सराहा
अमर सागर और आसपास के काफी ग्रामीण चरण पादुका अभियान में शिरकत करने पहुंचे ,नंगे पांवों में जूते पहनाते देख ग्रामीणों की आँखों में आंसू आ गए ,अभिभावक हमिरनाथ जोगी ने बताया की उनका परिवार मांग के रोटी लात हैं और अपने परिवार का गुजर बसर करता हैं ,बच्चों को मुस्किल से पढ़ने भेजते हैं ,घर से बिना चप्पलो के आते थे सर्दी हो या गर्मी ,आज बच्चों ने पहली बार बूट पहने हैं ,बहुत ख़ुशी हुई।




प्रथम चरण में दस स्कूल में नंगे पांवों में होगी चरण पादुकाएं
ग्रुप फॉर पीपुल्स के संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की ग्रुप फॉर पीपुल्स दानदाताओं के सहयोग से प्रथम चरण में दस विद्यालयों में नंगे पाँव छात्र छात्रों को चरण पादुकाएं पहननएगा ,इसके लिए जिले में सघन अभियान चलेगा ,उन्होंने कहा कोई भी दानदाता इसमें सहयोग कर सकता हैं




ये थे उपस्थित
चरण पादुका अभियान के आगाज़ कार्यक्रम में ग्रुप फॉर पीपुल्स जैसलमेर के देवेन्द्र परिहार, डॉ हितेश चौधरी ,प्रधानाध्यापक श्रीमती कान्ता पुरोहित ,सनोफर अली ,जुम्मे खान ,राखी व्यास ,अर्चना व्यास ,भावना ,श्रेयंक जैन ,रमेश सेवक ,जितेन्द्र सिंह भाटी ,पंकज तंवर ,जितेन्द्र खत्री ,शैतान सिंह देवड़ा ,पुखराज सोनी ,जोरावर सिंह तंवर ,हरीश सोनी ,महावीर सिंह चौहान , मान सिंह देवड़ा ,नविन वाधवानी सहित बाबू भाई शेख , छोटू सिंह पंवार ,दिलीप सिंह गोगादेव , अमित बोहरा,दलपत सिंह झिंझनियली छतरपाल सिंह भाटी ,सहित सेकड़ो लोग उपस्थित थे।कार्यक्रम का सञ्चालन चन्दन सिंह भाटी ने किया

बाड़मेर। शराब दुखांतिकाः जहरीली शराब से अब तक 14 लोगों की मौत

बाड़मेर। शराब दुखांतिकाः जहरीली शराब से अब तक 14 लोगों की मौत



बाड़मेर। जहरीली शराब से बाड़मेर जिले में अब तक बीएसएफ के दो जवानों समेत 14 जनों की मौत हो चुकी है। वहीं 34 की हालत गंभीर बनी हुई है। इनमें बीएसएफ के चार जवान शामिल हैं। जिनका राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर व मथुरादास माथुर अस्पताल जोधपुर में उपचार चल रहा है। हालांकि प्रशासन ने अब तक सात मौतों की ही पुष्टि की है। पुलिस के अनुसार हरियाणा निर्मित इम्पैक्ट और नैना ब्रांड की शराब का सेवन करने से ये मौतें हुई हैं। बुधवार दोपहर तक शराब पीडि़तों का अस्पताल पहुंचाने का सिलसिला जारी है। वहीं बुधवार सुबह एक और बिशाला में युवक की मौत हो गई है।

शराब दुखांतिकाः जहरीली शराब से अब तक 14 लोगों की मौत, 34 की हालत गंभीर

प्राप्त जानकारी के अनुसार जहरीली शराब का सेवन करने से तपनदास पुत्र मनोरंजनदास निवासी हुगली पश्चिम बंगाल, भालसिंह पुत्र भाटाराम निवासी भिड़ थाना खेतड़ी जिला झुंझुनंू, नवगुणसिंह पुत्र मगसिंह निवासी दानजीरों की ढाणी बिशाला, गुलाराम पुत्र बींजाराम निवासी बिशाला आगोर, धनाराम पुत्र पोकरराम निवासी बिशाला आगोर, खीमाराम पुत्र वीरमाराम निवासी बिशाला आगोर, विरधाराम पुत्र सुखाराम निवासी बोला, मंगलाराम पुत्र भीखाराम निवासी भाडखा, भीखाराम पुत्र तोगाराम निवासी बिशाला आगोर, रामाराम पुत्र सोनाराम निवासी आकली, पूरसिंह पुत्र रणछोड़ सिंह निवासी जेंसिधर गांव, पपूराम पुत्र बाबूराम निवासी असाड़ी, मदनराम पुत्र भगाराम निवासी असाड़ी,सुरेश जोगी पुत्र किसनाराम जोगी निवासी बिशाला की मौत हो चुकी है।



तपनदास व भालसिंह सीमा सुरक्षा बल की 63वीं बटालियन के जवान थे, जिनकी मृत्यु सोमवार को हुई। नवगुणसिंह, धनाराम, भीखाराम व विरधाराम की मौत भी रविवार रात व सोमवार सुबह हुई। गुलाराम, खीमाराम, मंगलाराम, पूरसिंह व रामाराम की मौत मंगलवार को हुई। पपूराम की मौत 19 मार्च को व मदनराम की 20 मार्च को हुई थी। इन्होंने अपने गांव की तरफ जाते हुए बिशाला से शराब खरीदी थी, जो इनके लिए जानलेवा साबित हो गई। उस वक्त इन दोनों की मौत को जहरीली शराब से जोड़कर नहीं देखा गया, लेकिन अब यही माना जा रहा है, उनकी मौत भी जहरीली शराब से हुई, क्योंकि मृत्यु से पहले दोनों की आंखों की रोशनी चली गई थी।



इनका चल रहा उपचार

जहरीली शराब से पीडि़त प्रहलादराम पुत्र कूम्पाराम निवासी सोनड़ी, राजूराम पुत्र वीरमराम निवासी बिशाला, हजारीराम पुत्र तोगाराम निवासी राणासर, श्यामाराम पुत्र प्रतापाराम निवासी भादरेश, प्रहलादराम पुत्र देवाराम निवासी बिशाला आगोर, विजयराम पुत्र मलाराम निवासी बिशाला, पपूराम पुत्र बाघाराम निवासी बिशाला आगोर, कैलाश पुत्र चनणाराम निवासी बिशाला, सवाईसिंह पुत्र टीकमसिंह निवासी छापरी बिशाला, मुख्तयारसिंह पुत्र प्रभातीलाल निवासी नारनौल हरियाणा, विपिन शर्मा पुत्र महेंद्र शर्मा निवासी दार्जलिंग, पूराराम पुत्र तुलसाराम निवासी बोथिया, बाबूलाल पुत्र बनवारीलाल निवासी बहरोड़ अलवर, नरेन्द्र पुत्र देवाराम निवासी उदयपुरवाटी, मेहराराम पुत्र दुर्गाराम निवासी भाडखा, सुरेश पुत्र नरसीराम निवासी आदर्श स्टेडियम के पास बाड़मेर, कुटलीदेवी पत्नी मेहराराम निवासी भाडखा, नारायणलाल पुत्र चुन्नीलाल निवासी पनघट रोड बाड़मेर, रेवताराम पुत्र खेताराम निवासी बोथिया, अखिलेश सिंह पुत्र रामनारायण निवासी गजेपुर उत्तरप्रदेश, गजाराम पुत्र लक्ष्मणराम निवासी भाडखा, सदीम यादव पुत्र मारकण्डेय यादव निवासी गजेपुर उत्तरप्रदेश, खमीशानाथ पुत्र ज्वारनाथ जोगी निवासी बिशाला, छगनलाल पुत्र अर्जुननाथ निवासी जोगियों की दड़ी, सवाईराम पुत्र खंगाराराम निवासी नारणाणियों की ढाणी भाडखा, स्वरूपसिंह पुत्र जगलसिंह राजपूत निवासी भाडखा, जगदीश पुत्र पेमाराम निवासी भाडखा, खुमाणाराम पुत्र तुलसाराम निवासी भाडखा, मदनसिंह पुत्र लीलसिंह निवासी छापरी बिशाला, हनुमानराम पुत्र हंजारीराम लखारा निवासी बिशाला, अनिल पुत्र हंजारीमल लखारा निवासी बिशाला, लालूराम पुत्र नगाराम निवासी तिरसिंगड़ी बिशाला व धर्मेंद्र मिश्रा पुत्र मदन मिश्रा निवासी भादरेश का राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर व मथुरादास माथुर अस्पताल जोधपुर में उपचार चल रहा है। मुख्तयारसिंह, नरेन्द्र व बाबूलाल सीमा सुरक्षा बल की 63वीं बटालियन से हैं। जो गडऱा रोड सीमा पर तैनात है।

मंगलवार, 5 अप्रैल 2016

बाड़मेर में जहरीली शराब का मामला, अब तक 6 मरे

बाड़मेर में जहरीली शराब का मामला, अब तक 6 मरे


बाड़मेर। वित्तीय वर्ष की समाप्ति पर पुराने शराब ठेकों का अनुबंध समाप्त होने व नए शराब ठेकों की शुरुआत होने के बीच की समयावधि में जिले में जहरीली शराब की आपूर्ति होने से जिले भर में जहरीली शराब का सेवन करने के मामले में लगातार पिड़ीतों की तबियत बिगडऩे के मामले सामने आ रहे है। अब तक जिले भर में 6 लोगों की मौत का आकड़ा पहुंच गया है। तड़के 3 बजे से अब तक दो दर्जन से ज्यादा पिड़ीतों को राजकीय अस्पताल पहुंचाया जा चुका है। तो कईयों को तो ज्यादा तबयित बिगडऩे से जोधपुर रैफर करने की सूचना मिल रही है।

जहरीली शराब की सप्लाई का अनुमान लगाया जा रहा है कि रातो-रात नोट छापने के चक्कर में अवैधियों ने जल्दबाजी में कोई खेल खेला है, जिससे अवैध शराब का सेवन करने वालों की जान पर बन आई है। ऐहतियात के तौर पर पुलिस ने भी अपील जारी की है कि संभवत: जिले में जहरीली शराब की आपूर्ति हुई है। जहरीली शराब में लगातार मामले को बढता देख जिले के आला अधिकारी जिला अस्पताल पहुंच कर मामले को गंभीरता से ले रहे है। बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन भी मंगलवार सुबह अस्पताल पहुंच मामले को लेकर उचित निर्देश दिए।

bnt के लिए चित्र परिणाम

कैसे बचें जहरीली शराब से
जहरीली शराब से जो मौतें हुई हैं और उसके बाद जिले भर जिस तरह से सनसनी फैली है, वह और अधिक भयावह न हो जाए, इससे बचने का एकमात्र तरीका यही है कि अवैध शराब का सेवन ही न किया जाए। जिसके पास भी अवैध शराब है, वह उसका निस्तारण कर दे। यदि गलती से कोई ऐसी शराब का सेवन कर दे और उसे आंखों में जलन, बैचेनी, ब्लड प्रेशर कम-ज्यादा होने की शिकायत हो तो वह तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचकर अपना उपचार करवाए। देरी होने पर जान पर बन सकती है।



हर माह 7-8 करोड़ की अवैध शराब
सीमावर्ती बाड़मेर जिले में अवैध शराब का नेटवर्क बहुत बड़ा है, जो गांव-गांव, ढाणी-ढाणी तक फैला हुआ है। आबकारी विभाग ने बीते एक वर्ष में करीब डेढ़ लाख लीटर अवैध शराब बरामद की है। वहीं पुलिस ने ढाई लाख लीटर से अधिक शराब बरामद की। बरामद शराब की कीमत करीब बारह करोड़ रुपए है अर्थात हर माह एक करोड़ रुपए की अवैध शराब पकड़ी गई है। अनुमान के मुताबिक पकड़ी गई शराब से करीब सात-आठ गुणा अवैध शराब की आपूर्ति हो जाती है। कहने का आशय यह है कि बाड़मेर जिले में प्रतिमाह सात से आठ करोड़ रुपए की अवैध शराब की खपत हो रही है।

बाड़मेर। मनरेगा श्रमिको को अब 181 रूपए दैनिक मजदूरी मिलेगी

बाड़मेर। मनरेगा श्रमिको को अब 181 रूपए दैनिक मजदूरी मिलेगी


बाड़मेर। महात्मा गांधी नरेगा में नियोजित अकुशल श्रमिकों की मजदूरी में बढ़ोतरी की गई है। मजदूरी की नई दरें एक अप्रेल से लागू कर दी गई है।अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक मनरेगा सुरेश कुमार दाधीच ने बताया कि ग्रामीण विकास मंत्रालय ने अधिसूचना जारी कर मनरेगा अधिनियम-2005 में संशोधन करते हुए योजनांतर्गत नियोजित किए जाने वाले कुशल अकुशल श्रमिकों को दी जाने वाली मजदूरी दर 1 अप्रैल 2016 से 181 रुपए प्रतिदिन की गई है। यह दरें एक अप्रैल से लागू हो गई हैं।
bnt के लिए चित्र परिणाम