बुधवार, 6 अप्रैल 2016

जैसलमेर। नंगे पेरो में पहनाई चरण पादुकाएं ग्रुप फॉर पीपुल्स ने

जैसलमेर।  नंगे पेरो में पहनाई चरण पादुकाएं ग्रुप फॉर पीपुल्स ने



जैसलमेर में डॉ सोनी का ड्रीम प्रोजेक्ट चरण पादुका का केशुओं की ढाणी आगाज़ हुआ 



जैसलमेर। राजस्थान के तत्कालीन जिला कलेक्टर और वर्तमान में झालावाड़ जिला कलेक्टर डॉ जितेन्द्र कुमार सोनी के ड्रीम प्रोजेक्ट चरण पादुका का आगाज़ ग्रुप फॉर पीपुल्स ने स्वर्ण नगरी जैसलमेर के अमर सागर ग्राम पंचायत के केशुओं की ढाणी प्राथमिक विद्यालय से जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ,जिला पुलिस अधीक्षक डॉ राजीव पचार ,जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ,अमर सागर की सरपंच सुश्री लता माली के हाथो नंगे पाँव बालक को जूते पहना कर किया ,राजकीय प्राथमिक विद्यालय केशुओ की ढाणी में करीब एक सौ आठ बालक बालिकाओं को चरण पादुकाएं पहनाई गयी , इस अवसर पर ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ,द्वारकाराम माली ,अखे दान बारहट दलवीर सिंह भाटी,हरीश धनदे,आनंद व्यास ,अनिल शर्मा ,अनिल सुखानी ,श्रीमती कांता पुरोहित ,बाबु भाई शेख ,राजेन्द्र सिंह चौहान ,मुकेश गज्जा ,जितेन्द्र कुमार खत्री उपस्थित थे ,




एक सौ आठ छात्रों को चरण पादुकाएं पहनाई गयी
केशुओ कि ढाणी स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में अध्ययनरत गरीब तबके छात्रों को जिनके पैरो में जूते नहीं थे को आज जूते पहना नन्हे चेहरों पर खुशियां दी ,विद्यालय में अनुसूचित जाती जनजाति के अधिकांश छात्र छात्राए नंगे पाँव विद्यालय आते थे राज्य स्तरीय अभियान का आगाज़ आज जैसलमेर से किया गया




भामाशाह परिहार ने पहनाई चरण पादुकाएं
ग्रुप फॉर पीपुल्स के वरिष्ठ सदस्य देवेन्द्र सिंह परिहार ने कार्यक्रम बच्चों लिए चरण पादुकाएं उपलब्ध कराई ,जिला कलेकटर पुलिस अधीक्षक ने परिहार के सकारात्मक प्रयासों की प्रसंशा की



ग्रुप के धरातल कार्यो से गौरवनित महसूस। शर्मा

चरण पादुका अभियान का आगाज़ करते हुए जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने कहा की जालोर से शुरूहुआ यह मार्मिक अभियान आज ग्रुप फॉर पीपुल्स की साहसिक टीम के कारण जैसलमेर जिले में मूर्त रूप ले रही हैं ,उन्होंने कहा की यह काम भावना और निष्ठा से होता हैं ,समाज सेवा का तमगा लगन अलग हैं सेवा को धरातल पर करना अलग ,उन्होंने कहा की ग्रुप के कार्यो से मैं वाकई गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ , युवाओं की सोच को सलाम ,उन्होंने ग्रुप का आभार जताते हुए कहा की इस पुनीत कार्य में हमारा पूरा सहयोग रहेगा।उन्होंने चरण पादुका अभियान के साथ स्वच्छता अभियान को भी जोड़े जिससे आम जन में स्वच्छता के प्रति जागरूकता आये ,उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ इन बच्चो में आपसी सौहार्द और सेवा भावना विकसित करने कि आवश्यकता हें ,उन्होंने कहा की चरण पादुका अभियान से सरकारी विद्यालयों में नामांकन बढ़ेगा




हर संभव सहयोग होगा चरण पादुका अभियान में

जिला पुलिस अधीक्षक डॉ राजीव पचार ने कहा कि ग्रुप कि निस्वार्थ भावना से मैं प्रभावित हूं ,उन्होंने कहा कि गरीब और मासूम बच्चो कि तकलीफ को महसूस कर चरण पादुकाए उपलब्द करा अनुकरणीय कार्य किया ,उन्होंने कहा सेवा का जज्बा होना चाहिए युवाओ में ,चरण पादुका अभियान का इससे बेहतर शुरुआत नही हो सकती थी ,राजीव पचार ने कहा कि विभागीय और निजी स्तर पर इस चारण पादुका अभियान दिल से जुडाहें हें,उन्होंने कहा की दीन सेवा निस्वार्थ भाव से करना पुनीत काम हैं




बचपन को बचाने की पहल जिला प्रमुख ,
जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने कहा की ग्रुप ने जैसलमेर जिले में जन सेवा का अनुकरणीय उदहारण पेश किया ,पहले चिकित्सा शिविर ,फिर श्रमदान ,राजकीय अस्प्ताल की व्यवस्थाओं के लिए जागरूकता दिखा कर ग्रुप ने युवाओं के दिल जीत लिए। उन्होंने कहा की रेगिस्तानी इलाको के गाँवो में भीषण गर्मी में आज भी बच्चे नंगे पाँव स्कूल जाते हैं ,ग्रुप द्वारा उनके लिए राहत उपलब्ध कराना महत्वपूर्ण हैं। कार्यक्रम को अमर सागर सरपंच लता माली ,आनंद व्यास ,कांता पुरोहित ,राखी रामदेव ने भी सम्बोधित किया ,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेर्क्टर विश्व मोहन शर्मा ,पुलिस अधीक्षक डॉ राजीव पचार ,जिला प्रमूख अंजना मेघवाल ,सरपंच लता माली ने बच्चो को अपने हाथों से चरण पादुकाएँ पहना आगाज़ किया चरण पादुकाए पहन मासूम बच्चो के चहरे खिल उठे




ग्रामीणों ने सराहा
अमर सागर और आसपास के काफी ग्रामीण चरण पादुका अभियान में शिरकत करने पहुंचे ,नंगे पांवों में जूते पहनाते देख ग्रामीणों की आँखों में आंसू आ गए ,अभिभावक हमिरनाथ जोगी ने बताया की उनका परिवार मांग के रोटी लात हैं और अपने परिवार का गुजर बसर करता हैं ,बच्चों को मुस्किल से पढ़ने भेजते हैं ,घर से बिना चप्पलो के आते थे सर्दी हो या गर्मी ,आज बच्चों ने पहली बार बूट पहने हैं ,बहुत ख़ुशी हुई।




प्रथम चरण में दस स्कूल में नंगे पांवों में होगी चरण पादुकाएं
ग्रुप फॉर पीपुल्स के संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की ग्रुप फॉर पीपुल्स दानदाताओं के सहयोग से प्रथम चरण में दस विद्यालयों में नंगे पाँव छात्र छात्रों को चरण पादुकाएं पहननएगा ,इसके लिए जिले में सघन अभियान चलेगा ,उन्होंने कहा कोई भी दानदाता इसमें सहयोग कर सकता हैं




ये थे उपस्थित
चरण पादुका अभियान के आगाज़ कार्यक्रम में ग्रुप फॉर पीपुल्स जैसलमेर के देवेन्द्र परिहार, डॉ हितेश चौधरी ,प्रधानाध्यापक श्रीमती कान्ता पुरोहित ,सनोफर अली ,जुम्मे खान ,राखी व्यास ,अर्चना व्यास ,भावना ,श्रेयंक जैन ,रमेश सेवक ,जितेन्द्र सिंह भाटी ,पंकज तंवर ,जितेन्द्र खत्री ,शैतान सिंह देवड़ा ,पुखराज सोनी ,जोरावर सिंह तंवर ,हरीश सोनी ,महावीर सिंह चौहान , मान सिंह देवड़ा ,नविन वाधवानी सहित बाबू भाई शेख , छोटू सिंह पंवार ,दिलीप सिंह गोगादेव , अमित बोहरा,दलपत सिंह झिंझनियली छतरपाल सिंह भाटी ,सहित सेकड़ो लोग उपस्थित थे।कार्यक्रम का सञ्चालन चन्दन सिंह भाटी ने किया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें