बाड़मेर। चेण्टीचण्ड महोत्सव के उपलक्ष होजमालो रंगारंग कार्यक्रम का हुआ आयोजन ,निकाली विशाल कलश यात्रा
बाड़मेर। स्थानीय पूज्य भगवान झूलेलाल मंदिर स्टेषन रोड़ में पूज्य सिंधी पंचायत व पूज्य लाल साहब मंदिर द्वारा चेण्टीचण्ड महोत्सव के उपलक्ष में होजमाला रंगारंग कार्यक्रम में सिंधी समाज का झूमा जन सैलाब। यह आयोजन मंदिर बाबो गुलाबचंद खुबचंदानी मंदिर अध्यक्ष पवन कुमार राजवानी के नेतृत्व में आयोजित होगा। मंदिर प्रवक्ता भगवानदास आसवानी ने बताया कि इस अवसर पर दिपक एण्ड पार्टी जोधपुर व पाली कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतीयां दी। भगवान शंकर का तांडव मां अम्बे के 9 रूप ऐसे कई धार्मिक भजनों पर नृत्य पेष किया व लाल मुंजी पत रख जा भला झूलेलालण धमा धम मस्त कलन्दर अलीधा पहला नम्बर ऐसे कई झूलेलाल के भजनों पर नृत्य पेष किये व सिंधी नाटक बुजुर्गो का माया जाल पेष किया। इस अवसर पर 250 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया व समाजसेवी भामाषाह सिंधी राज्यकर्मीयों को पुरस्कार व प्रषंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। मंदिर के मंत्री भगवानदास ठारवानी ने जानकारी दी कि प्रातः 10 बजे मंदिर प्रांगण से आयोलाल झूलेलाल विषाल कलष यात्रा आरटीओ स्पेक्टर द्वारका दास मेघानी सिंधी समाज सहासचिव लक्ष्मणदास बादलानी, गुरूनानक गुरूद्वारा के प्रबधक वासुमल वासुजा ने हरी झण्डी दिखाकर कलष यात्रा को रवाना किया। यह यात्रा अंहिसा सर्किल स्टेषन रोड़, मल्लिनाथ मार्केट, गांधी चैक, सदर बाजार, लक्ष्मी बाजार, प्रतापजी की प्रोल, आराधना भवन, लक्ष्मी सिनेमा होते हुए मंदिर में विसर्जित होगी। रात्रि 8 बजे आम लंगर का आयोजन होगा। रात्रि 12 बजे भगवान झूलेलाल 1066 वां जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया व शान्दार आतीषबाजी की गई। मंदिर कोषाध्यक्ष दिलीप बादलानी ने बताया कि 8 अप्रैल प्रात 8 बजे महाआरती का आयोजन, प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण, प्रातः साढे नौ बजे महाप्रसादी का भोग लगाकर वितरण किया जायेगा। प्रातः 10 बजे आयोलाल झूलेलाल युवाओं की विषाल दोपहिया वाहन रैली निकाली जायेगी। दोपहर एक बजे आम लंगर का आयोजना होगा। सायं 7 बजे विषाल शोभायात्रा निकाली जायेगी। रात्रि 10 बजे सिंधी धर्मषाला स्टेषन रोड़ पर आम लंगर का आयोजन होगा। इस आयोजन को भव्य बनाने के लिए पुरा शहर रंग बिरंगी लाईटों से सजाया व सवारा गया है व बैनर कट आॅउट, फरिये पताकाआएं लगाई गई है।
बाड़मेर। स्थानीय पूज्य भगवान झूलेलाल मंदिर स्टेषन रोड़ में पूज्य सिंधी पंचायत व पूज्य लाल साहब मंदिर द्वारा चेण्टीचण्ड महोत्सव के उपलक्ष में होजमाला रंगारंग कार्यक्रम में सिंधी समाज का झूमा जन सैलाब। यह आयोजन मंदिर बाबो गुलाबचंद खुबचंदानी मंदिर अध्यक्ष पवन कुमार राजवानी के नेतृत्व में आयोजित होगा। मंदिर प्रवक्ता भगवानदास आसवानी ने बताया कि इस अवसर पर दिपक एण्ड पार्टी जोधपुर व पाली कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतीयां दी। भगवान शंकर का तांडव मां अम्बे के 9 रूप ऐसे कई धार्मिक भजनों पर नृत्य पेष किया व लाल मुंजी पत रख जा भला झूलेलालण धमा धम मस्त कलन्दर अलीधा पहला नम्बर ऐसे कई झूलेलाल के भजनों पर नृत्य पेष किये व सिंधी नाटक बुजुर्गो का माया जाल पेष किया। इस अवसर पर 250 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया व समाजसेवी भामाषाह सिंधी राज्यकर्मीयों को पुरस्कार व प्रषंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। मंदिर के मंत्री भगवानदास ठारवानी ने जानकारी दी कि प्रातः 10 बजे मंदिर प्रांगण से आयोलाल झूलेलाल विषाल कलष यात्रा आरटीओ स्पेक्टर द्वारका दास मेघानी सिंधी समाज सहासचिव लक्ष्मणदास बादलानी, गुरूनानक गुरूद्वारा के प्रबधक वासुमल वासुजा ने हरी झण्डी दिखाकर कलष यात्रा को रवाना किया। यह यात्रा अंहिसा सर्किल स्टेषन रोड़, मल्लिनाथ मार्केट, गांधी चैक, सदर बाजार, लक्ष्मी बाजार, प्रतापजी की प्रोल, आराधना भवन, लक्ष्मी सिनेमा होते हुए मंदिर में विसर्जित होगी। रात्रि 8 बजे आम लंगर का आयोजन होगा। रात्रि 12 बजे भगवान झूलेलाल 1066 वां जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया व शान्दार आतीषबाजी की गई। मंदिर कोषाध्यक्ष दिलीप बादलानी ने बताया कि 8 अप्रैल प्रात 8 बजे महाआरती का आयोजन, प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण, प्रातः साढे नौ बजे महाप्रसादी का भोग लगाकर वितरण किया जायेगा। प्रातः 10 बजे आयोलाल झूलेलाल युवाओं की विषाल दोपहिया वाहन रैली निकाली जायेगी। दोपहर एक बजे आम लंगर का आयोजना होगा। सायं 7 बजे विषाल शोभायात्रा निकाली जायेगी। रात्रि 10 बजे सिंधी धर्मषाला स्टेषन रोड़ पर आम लंगर का आयोजन होगा। इस आयोजन को भव्य बनाने के लिए पुरा शहर रंग बिरंगी लाईटों से सजाया व सवारा गया है व बैनर कट आॅउट, फरिये पताकाआएं लगाई गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें