गुरुवार, 7 अप्रैल 2016

बाड़मेर। जहरीली शराब से मरने वाले परिवार को 10 लाख रू. आर्थिक सहायता की मांग

बाड़मेर। जहरीली शराब से मरने वाले परिवार को 10 लाख रू. आर्थिक सहायता की मांग 



बाड़मेर। जहरीली शराब से बाड़मेर में 16 लोगों की मृत्यु होने पर प्रषासन ने 75 हजार आर्थिक सहायता जारी की है यह सहायता अमानवीय सहायता है क्योंकि मरने वाले अधिकतर गरीब परिवार से संबंध रखते थे और परिवार के कमाने वाले एक मात्र सदस्य थे इसलिए इन परिवारों पर आजीवन चलाने का आर्थिक संकट खड़ा हो गया है इसलिए करणी सेना बाड़मेर ज्ञापन सौंपकर मांग की कि मरने वालो के परिवार को 10 लाख रूपये और जो घायल हुए है उन्हें 5 लाख रू. की आर्थिक सहायता दी जाए। जिलाध्यक्ष प्रवीणसिंह आगौर ने सम्बोधित  करते हुए कहा कि यह आर्थिक सहायता सरकार अतिषिघ्र जारी करें नही तो करनी सेना बाड़मेर द्वारा उग्र आन्दोलन किया जाएगा। आज गिरधरसिंह राणीगांव, मोहनसिंह उण्डखा, लोकेन्द्रसिंह गोरड़ीया, देरावरसिंह गेहूं, मुल्तानसिंह महाबार, छुगसिंह  दूधवा, हीरदान चारण, अनील सोनी, महेन्द्रसिंह हड़वा, राणसिंह मारूड़ी, भूरसिंह उण्डखा, लोकेन्द्रसिंह ढीमा, महिपालसिंह धारवी, मलसिंह मगरा, कैलाष जांगिड़ सहित कई जने उपस्थित रहे।


bnt के लिए चित्र परिणाम

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें