बाड़मेर। शराब दुखांतिकाः जहरीली शराब से अब तक 14 लोगों की मौत
बाड़मेर। जहरीली शराब से बाड़मेर जिले में अब तक बीएसएफ के दो जवानों समेत 14 जनों की मौत हो चुकी है। वहीं 34 की हालत गंभीर बनी हुई है। इनमें बीएसएफ के चार जवान शामिल हैं। जिनका राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर व मथुरादास माथुर अस्पताल जोधपुर में उपचार चल रहा है। हालांकि प्रशासन ने अब तक सात मौतों की ही पुष्टि की है। पुलिस के अनुसार हरियाणा निर्मित इम्पैक्ट और नैना ब्रांड की शराब का सेवन करने से ये मौतें हुई हैं। बुधवार दोपहर तक शराब पीडि़तों का अस्पताल पहुंचाने का सिलसिला जारी है। वहीं बुधवार सुबह एक और बिशाला में युवक की मौत हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जहरीली शराब का सेवन करने से तपनदास पुत्र मनोरंजनदास निवासी हुगली पश्चिम बंगाल, भालसिंह पुत्र भाटाराम निवासी भिड़ थाना खेतड़ी जिला झुंझुनंू, नवगुणसिंह पुत्र मगसिंह निवासी दानजीरों की ढाणी बिशाला, गुलाराम पुत्र बींजाराम निवासी बिशाला आगोर, धनाराम पुत्र पोकरराम निवासी बिशाला आगोर, खीमाराम पुत्र वीरमाराम निवासी बिशाला आगोर, विरधाराम पुत्र सुखाराम निवासी बोला, मंगलाराम पुत्र भीखाराम निवासी भाडखा, भीखाराम पुत्र तोगाराम निवासी बिशाला आगोर, रामाराम पुत्र सोनाराम निवासी आकली, पूरसिंह पुत्र रणछोड़ सिंह निवासी जेंसिधर गांव, पपूराम पुत्र बाबूराम निवासी असाड़ी, मदनराम पुत्र भगाराम निवासी असाड़ी,सुरेश जोगी पुत्र किसनाराम जोगी निवासी बिशाला की मौत हो चुकी है।
तपनदास व भालसिंह सीमा सुरक्षा बल की 63वीं बटालियन के जवान थे, जिनकी मृत्यु सोमवार को हुई। नवगुणसिंह, धनाराम, भीखाराम व विरधाराम की मौत भी रविवार रात व सोमवार सुबह हुई। गुलाराम, खीमाराम, मंगलाराम, पूरसिंह व रामाराम की मौत मंगलवार को हुई। पपूराम की मौत 19 मार्च को व मदनराम की 20 मार्च को हुई थी। इन्होंने अपने गांव की तरफ जाते हुए बिशाला से शराब खरीदी थी, जो इनके लिए जानलेवा साबित हो गई। उस वक्त इन दोनों की मौत को जहरीली शराब से जोड़कर नहीं देखा गया, लेकिन अब यही माना जा रहा है, उनकी मौत भी जहरीली शराब से हुई, क्योंकि मृत्यु से पहले दोनों की आंखों की रोशनी चली गई थी।
इनका चल रहा उपचार
जहरीली शराब से पीडि़त प्रहलादराम पुत्र कूम्पाराम निवासी सोनड़ी, राजूराम पुत्र वीरमराम निवासी बिशाला, हजारीराम पुत्र तोगाराम निवासी राणासर, श्यामाराम पुत्र प्रतापाराम निवासी भादरेश, प्रहलादराम पुत्र देवाराम निवासी बिशाला आगोर, विजयराम पुत्र मलाराम निवासी बिशाला, पपूराम पुत्र बाघाराम निवासी बिशाला आगोर, कैलाश पुत्र चनणाराम निवासी बिशाला, सवाईसिंह पुत्र टीकमसिंह निवासी छापरी बिशाला, मुख्तयारसिंह पुत्र प्रभातीलाल निवासी नारनौल हरियाणा, विपिन शर्मा पुत्र महेंद्र शर्मा निवासी दार्जलिंग, पूराराम पुत्र तुलसाराम निवासी बोथिया, बाबूलाल पुत्र बनवारीलाल निवासी बहरोड़ अलवर, नरेन्द्र पुत्र देवाराम निवासी उदयपुरवाटी, मेहराराम पुत्र दुर्गाराम निवासी भाडखा, सुरेश पुत्र नरसीराम निवासी आदर्श स्टेडियम के पास बाड़मेर, कुटलीदेवी पत्नी मेहराराम निवासी भाडखा, नारायणलाल पुत्र चुन्नीलाल निवासी पनघट रोड बाड़मेर, रेवताराम पुत्र खेताराम निवासी बोथिया, अखिलेश सिंह पुत्र रामनारायण निवासी गजेपुर उत्तरप्रदेश, गजाराम पुत्र लक्ष्मणराम निवासी भाडखा, सदीम यादव पुत्र मारकण्डेय यादव निवासी गजेपुर उत्तरप्रदेश, खमीशानाथ पुत्र ज्वारनाथ जोगी निवासी बिशाला, छगनलाल पुत्र अर्जुननाथ निवासी जोगियों की दड़ी, सवाईराम पुत्र खंगाराराम निवासी नारणाणियों की ढाणी भाडखा, स्वरूपसिंह पुत्र जगलसिंह राजपूत निवासी भाडखा, जगदीश पुत्र पेमाराम निवासी भाडखा, खुमाणाराम पुत्र तुलसाराम निवासी भाडखा, मदनसिंह पुत्र लीलसिंह निवासी छापरी बिशाला, हनुमानराम पुत्र हंजारीराम लखारा निवासी बिशाला, अनिल पुत्र हंजारीमल लखारा निवासी बिशाला, लालूराम पुत्र नगाराम निवासी तिरसिंगड़ी बिशाला व धर्मेंद्र मिश्रा पुत्र मदन मिश्रा निवासी भादरेश का राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर व मथुरादास माथुर अस्पताल जोधपुर में उपचार चल रहा है। मुख्तयारसिंह, नरेन्द्र व बाबूलाल सीमा सुरक्षा बल की 63वीं बटालियन से हैं। जो गडऱा रोड सीमा पर तैनात है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जहरीली शराब का सेवन करने से तपनदास पुत्र मनोरंजनदास निवासी हुगली पश्चिम बंगाल, भालसिंह पुत्र भाटाराम निवासी भिड़ थाना खेतड़ी जिला झुंझुनंू, नवगुणसिंह पुत्र मगसिंह निवासी दानजीरों की ढाणी बिशाला, गुलाराम पुत्र बींजाराम निवासी बिशाला आगोर, धनाराम पुत्र पोकरराम निवासी बिशाला आगोर, खीमाराम पुत्र वीरमाराम निवासी बिशाला आगोर, विरधाराम पुत्र सुखाराम निवासी बोला, मंगलाराम पुत्र भीखाराम निवासी भाडखा, भीखाराम पुत्र तोगाराम निवासी बिशाला आगोर, रामाराम पुत्र सोनाराम निवासी आकली, पूरसिंह पुत्र रणछोड़ सिंह निवासी जेंसिधर गांव, पपूराम पुत्र बाबूराम निवासी असाड़ी, मदनराम पुत्र भगाराम निवासी असाड़ी,सुरेश जोगी पुत्र किसनाराम जोगी निवासी बिशाला की मौत हो चुकी है।
तपनदास व भालसिंह सीमा सुरक्षा बल की 63वीं बटालियन के जवान थे, जिनकी मृत्यु सोमवार को हुई। नवगुणसिंह, धनाराम, भीखाराम व विरधाराम की मौत भी रविवार रात व सोमवार सुबह हुई। गुलाराम, खीमाराम, मंगलाराम, पूरसिंह व रामाराम की मौत मंगलवार को हुई। पपूराम की मौत 19 मार्च को व मदनराम की 20 मार्च को हुई थी। इन्होंने अपने गांव की तरफ जाते हुए बिशाला से शराब खरीदी थी, जो इनके लिए जानलेवा साबित हो गई। उस वक्त इन दोनों की मौत को जहरीली शराब से जोड़कर नहीं देखा गया, लेकिन अब यही माना जा रहा है, उनकी मौत भी जहरीली शराब से हुई, क्योंकि मृत्यु से पहले दोनों की आंखों की रोशनी चली गई थी।
इनका चल रहा उपचार
जहरीली शराब से पीडि़त प्रहलादराम पुत्र कूम्पाराम निवासी सोनड़ी, राजूराम पुत्र वीरमराम निवासी बिशाला, हजारीराम पुत्र तोगाराम निवासी राणासर, श्यामाराम पुत्र प्रतापाराम निवासी भादरेश, प्रहलादराम पुत्र देवाराम निवासी बिशाला आगोर, विजयराम पुत्र मलाराम निवासी बिशाला, पपूराम पुत्र बाघाराम निवासी बिशाला आगोर, कैलाश पुत्र चनणाराम निवासी बिशाला, सवाईसिंह पुत्र टीकमसिंह निवासी छापरी बिशाला, मुख्तयारसिंह पुत्र प्रभातीलाल निवासी नारनौल हरियाणा, विपिन शर्मा पुत्र महेंद्र शर्मा निवासी दार्जलिंग, पूराराम पुत्र तुलसाराम निवासी बोथिया, बाबूलाल पुत्र बनवारीलाल निवासी बहरोड़ अलवर, नरेन्द्र पुत्र देवाराम निवासी उदयपुरवाटी, मेहराराम पुत्र दुर्गाराम निवासी भाडखा, सुरेश पुत्र नरसीराम निवासी आदर्श स्टेडियम के पास बाड़मेर, कुटलीदेवी पत्नी मेहराराम निवासी भाडखा, नारायणलाल पुत्र चुन्नीलाल निवासी पनघट रोड बाड़मेर, रेवताराम पुत्र खेताराम निवासी बोथिया, अखिलेश सिंह पुत्र रामनारायण निवासी गजेपुर उत्तरप्रदेश, गजाराम पुत्र लक्ष्मणराम निवासी भाडखा, सदीम यादव पुत्र मारकण्डेय यादव निवासी गजेपुर उत्तरप्रदेश, खमीशानाथ पुत्र ज्वारनाथ जोगी निवासी बिशाला, छगनलाल पुत्र अर्जुननाथ निवासी जोगियों की दड़ी, सवाईराम पुत्र खंगाराराम निवासी नारणाणियों की ढाणी भाडखा, स्वरूपसिंह पुत्र जगलसिंह राजपूत निवासी भाडखा, जगदीश पुत्र पेमाराम निवासी भाडखा, खुमाणाराम पुत्र तुलसाराम निवासी भाडखा, मदनसिंह पुत्र लीलसिंह निवासी छापरी बिशाला, हनुमानराम पुत्र हंजारीराम लखारा निवासी बिशाला, अनिल पुत्र हंजारीमल लखारा निवासी बिशाला, लालूराम पुत्र नगाराम निवासी तिरसिंगड़ी बिशाला व धर्मेंद्र मिश्रा पुत्र मदन मिश्रा निवासी भादरेश का राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर व मथुरादास माथुर अस्पताल जोधपुर में उपचार चल रहा है। मुख्तयारसिंह, नरेन्द्र व बाबूलाल सीमा सुरक्षा बल की 63वीं बटालियन से हैं। जो गडऱा रोड सीमा पर तैनात है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें