सोमवार, 21 मार्च 2016

लड़की ने जड़े 11 थप्पड़ तो बोला प्लीज, मेरे घर में भी मां-बहन हैं

लड़की ने जड़े 11 थप्पड़ तो बोला प्लीज, मेरे घर में भी मां-बहन हैं


नीमच/इंदौर। नीमच के रिटायर्ड कॉलोनी के तीन युवकों ने फेसबुक पर लड़की के नाम से फर्जी आईडी बनाकर जाजू कॉलेज की एक छात्रा से दोस्ती की। उसे कॉल कर कहा, वे उसकी सहेली से दोस्ती करना चाहते हैं। उसने सहली को बताया तो उसने युवक को मिलने बुलाया और पुलिस को सूचना दी। जैसे ही वे पहुंचे लड़की ने एक के बाद एक 11 तमाचे जड़ दिए। पढ़ें, पूरा मामला...

- एबीवीपी नगर अध्यक्ष यामिनी योगी ने बताया कि जाजू गर्ल्स कॉलेज में साथ पढ़ने वाली सहेली ने बताया कि अर्पिता जैन नाम की फेसबुक आईडी है।

 
 फर्जी आईडी बनाने वाले लड़के को पीटती लड़की।

- उक्त लड़की तुमसे दोस्ती करना चाहती है। हमने उसका मोबाइल नंबर ट्रैकर पर डाला तो पता चला वह किसी अर्पित एफके का है।

- जब उसने मिलने के लिए काॅल किया तो हमने उसे गांधी वाटिका बुलाया।

- इसकी जानकारी कैंट थाने की एसआई सोनल सिसौदिया को भी दी और दो सहेलियों के साथ गांधी वाटिका पहुंची।

- इस दौरान फेसबुक अकाउंट से मैसेज आया, वह लड़की नहीं लड़का है और मिलना चाहता है। चूंकि तुम तीन लड़कियों के साथ आई हो, इसलिए अभी नहीं मिल रहा। उसने बताया मैंने क्रीम शर्ट पहन रखी है।

-एसआई के कहने पर यामिनी ने कॉलकर उसे सेंट्रल स्कूल के बाहर बुलाया, लेकिन वह चक्कर लगाकर चला गया।

- फिर से कॉल आया तो यामिनी ने कहा- मैं अकेली हूं और अब घर भी अकेले जाना पड़ेगा। इस पर युवक ने कहा- पुरानी नपा के यहां आ जाओ मैं छोड़ दूंगा।

- यामिनी वहां पहुंची तो तीन युवक एक बाइक पर आए। एक क्रीम शर्ट पहने था। पास जाते ही अर्पित भाग निकला, लेकिन दो युवक पकड़ में आ गए।

- गुस्साई यामिनी ने लड़कों की जमकर धुनाई की और एक के बाद एक 11 थप्पड़ जड़ दिए।

- पिटाई के दौरान वह गिड़गिड़ाते हुए बोला- मेरे घर में भी मां-बहन हैं, मैं कैसे परेशान कर सकता हूं। मुझे छोड़ दो।

- पकड़ में आया युवक विक्रांत पिता कैलाश किराड़े (20) है। वह पीजी कॉलेज में बीकॉम सेकंड ईयर का छात्र है।

बाड़मेर अनिल विश्नोई ने 7 साल में 150 से अधिक वाहन चुरा तस्करों को बेचे


बाड़मेर अनिल विश्नोई ने 7 साल में 150 से अधिक वाहन चुरा तस्करों को बेचे
गुड़ामालानी पुलिस ने किया अंतरराज्यीय चोर गिरोह का भंडाफोड़, सूरत जेल से पुलिस पर फायरिंग कर भागा था आरोपी अनिल




  बाड़मेर गुड़ामालानीपुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कुख्यात तस्कर अनिल विश्नोई ने सात साल में तीन राज्यों में करीब 150 से ज्यादा लग्जरी वाहनों की चोरी की है।

इन चोरी के वाहनों को मादक पदार्थों की तस्करी में काम लिया जाता था। वर्ष 2014 में सूरत जेल से अनिल विश्नोई फायरिंग कर फरार हुआ था। अब गुड़ामालानी पुलिस के आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है, जिसमें कई राज सामने आएंगे। सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

गुड़ामालानी पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के सरगना अनिल कुमार पुत्र भाखराराम विश्नोई निवासी गुड़ामालानी को उसके साथी मनोहरलाल विश्नोई के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से एक देशी पिस्टल 9 एमएम 2 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। अनिल कुमार महाराष्ट्र, गुजरात राजस्थान में वाहन चुराकर मादक पदार्थों की तस्करी में सम्मिलित लोगों को बेचता है। सालों से वाहन चोरी के चल रहे काले कारनामों से पर्दा हटाने में जुटी गुड़ामालानी पुलिस ने कुख्यात आरोपी को दबोच लिया है और अब गहन पूछताछ की जा रही है।


वाहनों को चुराने के बाद तस्करों को बड़ी रकम पर बेचता
कुख्यातआरोपी अनिल कुमार ने सबसे ज्यादा लग्जरी वाहन चुराए। इनमें इनोवा, स्कार्पियों, शिफ्ट, बोलेरो, बोलेरो कैंपर है। इसके अलावा कार से लेकर डंपर तक वाहन चुराए है। चोरी के इन वाहनों को बेचने के लिए मादक पदार्थों के तस्करों के संपर्क में रहता था। तस्कर चोरी के वाहन को शराब, डोडा पोस्त और अन्य तस्करी के काम में लेते थे। ऐसे में चोरी के वाहन की अच्छी रकम भी मिल जाती थी। तस्करी में प्रयुक्त वाहन के पकड़े जाने पर आरोपी फरार हो जाते थे।

चार माह पहले फायरिंग कर फरार हुआ था आरोपी
पुलिसके अनुसार 22 नवंबर 2015 को आरोपी अनिल कुमार ने उसके साथियों के साथ गुड़ामालानी कस्बे में हेमंत कुमार पुत्र गंगाराम विश्नोई निवासी अरटवाव पर जानलेवा हमला कर उसकी शिफ्ट गाड़ी में तोड़फोड़ की थी। चौराहे पर पिस्टल से फायरिंग करके फरार हो गया। इसके बाद गुड़ामालानी पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई। थानाधिकारी देवेंद्रसिंह देवड़ के नेतृत्व में जगदीश विश्नोई, पूनमचंद, रावताराम, मूलाराम चंदनसिंह की टीम ने आरोपी अनिल कुमार को गिरफ्तार किया।

रविवार, 20 मार्च 2016

foto....बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपुल्स का म्हारो आछो बाढ़ाणो अभियान चमक उठी आयरन लेडी इंदिरा गांधी प्रतिमा ,श्रमदान से गुलजार हुआ चौराहा











बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपुल्स का म्हारो आछो बाढ़ाणो अभियान

चमक उठी आयरन लेडी इंदिरा गांधी प्रतिमा ,श्रमदान से गुलजार हुआ चौराहा








बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपुल्स बाड़मेर ने श्रमदान की अनूठी पहल करते हुए शहर के ह्रदय स्थल पर बनेइंदिरा गांधी सर्किल और मल्लिनाथ सर्किल पर श्रमदान कर चौराहो को गुलजार कर दिया ,ग्रुप कार्यकर्ताओं ने रविवार प्रातः आठ बजे इंदिरा सर्किल से श्रमदान आरम्भ किया ,कंटीली झाड़ियो और शराब बीयर की बोतलों से अटे सर्किल को पांच घंटे के श्रमदान में महका दिया , प्रतिमाओ की सफाई, रंग रोगन के साथ चौराहे को व्यवस्थित कर अनुकरणीय कार्य किया ,




ग्रुप फॉर पीपुल्स के संयोजक चन्दन सिंह भाटी के नेतृत्व में सर्किट हाउस के पास स्थित पूर्व प्रधानमंत्री स्व इदिरा गांधी सर्किल और राव मल्लिनाथ सर्किल पर रविवार प्रातः आठ बजे जोश और उत्साह से लबरेज युवा कार्यकर्ताओ ने प्रतिमा की सफाई आरम्भ की ,कार्यकर्ताओ ने प्रतिमा की सफाई के साथ साथ चौराहे का स्वरुप बदलते हुए सर्किल की पूर्णतः धुलाई कर उस पर लगे पोस्टर हटाये ,पुरे चौराहे पर रंग रोगन खुद के खर्चे से कर एक आदर्श प्रस्तुत किया , चौराहे पर कई वर्षो से प्रतिमा और स्थल पर जमी धूल को साफ़ किया ,शहीद की प्रतिमा की साफ़ पानी से कार्यकर्ताओ ने अपने हाथो से साफ किया ,वाही मल्लिनाथ सर्किल पर सफाई कर श्रमदान किया , आयरन लेडी इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर नए सिरे से रंग कर प्रतिमा को निखार दिया ,वही अनावरण पट्टिका की लेखनी को भी दुरुस्त किया ,पार्क के पुरे फर्श और स्मारक को साफ़ पानी से धोकर नज़ारा ही बदल दिया,सर्किल के बाहर तथा अंदर उगी झाड़ियो को काट कर पूर्ण सफाई की ,


जिसने देखा साथ हो लिए
सुबह से प्रतिमाओ को चमकाने में जीते ग्रुप फॉर पीपुल्स के कार्यकर्ताओ को श्रमदान करते देख वहां से गुजरने वाले आम जन ने भी हाथ बांटते हुए श्रमदान किया ,ग्रामीण क्षेत्र से आये लोंगे ने चौराहे और पार्क पर झाड़ू लगा कर जुट गया , सर्किल पे भी सेकड़ो लोग देखते देखते सफाई व्यवस्था में जुट गए ,कई सालो बाद चौराहे और पार्क का रूप निखर आया ,


जन प्रतिनिधियों ने किया श्रमदान
ग्रुप द्वारा आयोजित श्रमदान की शुरुआत कांग्रेस जिला अध्यक्ष फ़तेह मोहम्मद ,पार्षद दिलीप सिंह गोगादेव ,पार्षद नरेश देव सारण ने पार्क में में झाड़ू लगा कर अपना योगदान दिया व्ही महिला शक्ति के रूप में ग्रुप कार्यकर्ता जय श्री खत्री ने भी श्रमदान में अपना योगदान देकर म्हारो आछो बाढ़ाणो में भागीदारी निभाई ,



पौधरोपण करेगा ग्रुप
शहर के प्रवेश द्वारा माने जाने वाले इंदिरा सर्किल का बदहाल दिखा ,शराबियो की ऐशगाह में तब्दील हुए इस चौराहे की देख रेख ग्रुप ने करने का निर्णय लिया ,ग्रुप सदस्य अगले सप्ताह दोनों सर्किल में व्यापक पौधरोपण कर इसे विकसित करेंगे ,और नगर परिषद से यहाँ फॉउंटेन फव्वारे लगाने की मांग करेंगे ,


यह बने भागीदार
ग्रुप फॉर पीपुल्स के श्रमदान में ग्रुप फॉर पीपुल्स,नगर परिषद बाड़मेर और जय नारायण व्यास फॉर्मेसी कॉलेज के कार्यकर्त्ता भी श्रमदान के लिए पहुंचे ,ग्रुप कार्यकर्त्ता अखेदान बारहट ,इंद्र प्रकाश पुरोहित ,अनिल सुखानी ,बाबू भाई शेख ,दुर्जन सिंह गुडीसर ,रमेश सिंह इन्दा ,रमेश कड़वासरा ,दिलीप सिंह गोगादेव ,नरेश देव सारण ,स्वरुप सिंह भाटी ,छोटू सिंह पंवार ,दलपत सिंह चौहान जय माली ,जय श्री खत्री सहित कई कार्यकर्ताओ ने अपना योगदान दिया ,दलपत सिंह चौहान ,नन्हे बालक वे सिंह राठोड ने भी सर्किल सफाई में अपना योगदान दिया ,श्रमदान में भाग लेने झिझनियाली से बाड़मेर आये ,

पिता पुत्र ने पुनीत कार्य में साथ साथ योगदान दिया
आज के श्रमदान में ग्रुप सदस्य दुरजन सिंह गड़ीसर और उनके दस वर्षीय पुत्र सवाई सिंह राठोड ने जमकर श्रमदान कर पसीना बहाया ,सवाई सिंह ने बताया की उसे उनके पिता जी अच्छे कार्य करने को प्रेरित करते हैं ,


सभापति ने दोनों सर्किल के विकास का भरोसा दिया
सभापति लूणकरण बोथरा ने ग्रुप के प्रयास की सराहना करते हुए कहा की नगर परिषद जल्द इस पार्क को विकसित करेगी ,ग्रुप की मांग पर समस्त विकास कार्य कराये जायेंगे और आम जन के लिए इस पार्क में सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी ,

इटावा।गाय के प्यार में इस कदर पागल हुआ मुस्लिम... बीवी हुई पराई




इटावा।गाय के प्यार में इस कदर पागल हुआ मुस्लिम... बीवी हुई पराई


उत्तर प्रदेश में गौ हत्या और बीफ के सेवन को लेकर सांप्रदायिक तनाव पैदा करने वाले शरारती तत्वों को यह खबर नागवार गुजरेगी कि गायों से बेइंतहा प्यार करने वाले इटावा के एक मुस्लिम युवक ने गौ प्रेम में आडे आ रहे अपने परिजनों का भी परित्याग कर दिया। इटावा के आफक खान उर्फ मुन्ना की जिंदगी पूरी तरह से गायों के बीच ऐसी रम चुकी है कि अब उसको इस बेजुबान पशु के अलावा कुछ भी अच्छा नही लगता।

मूल रूप से कानपुर के अमरोहदा के रहने वाला मुन्ना इटावा शहर मे बाइस ख्बाजा के पास जंगली आशियाने मे अपना बसेरा बनाकर रहते है। मुन्ना ने गायों के लिये बाकयदा एक बाडा बनाया है जिसमें वह अपनी 14 गायों के साथ खुद भी वास करता है। उसके अनुसार ये गायें किसी मायने मे उसके बीबी- बच्चों से कम नही है।

गाय प्रेम को लेकर बीवी से टकरार

मुन्ना ने कहा कि करीब 15 साल पहले उसकी शादी इटावा के बकेवर की रहने वाली अफरोज जहां से हुई थी। करीब तीन साल साथ रहने के बाद बीबी उसको छोड करके चली गई क्योंकि उसे हमारा गाय प्रेम पंसद नहीं आया। गाय प्रेम को लेकर तकरार हुई और बीबी ने उसे छोड दिया। तब से मुन्ना जंगली माहौल मे गाय का प्रेमी बन गया है। मुन्ना के पास इस समय करीब चौदह गाय हैं जिनसे उसकी जिंदगी कट रही है।

बंद किया मांस का सेवन

मुस्लिम युवक का कहना है कि उसको गायों से इतना प्रेम है कि वो गायों के ही बीच सो जाया करता है। अपने गाय प्रेमी होने का सबूत वो इस बात से देने से नही चूकता कि बचपन मे भले ही उसने कभी मांस का सेवन किया हो लेकिन जब से उसने होश संभाला है तब से वो पूरी तरह से शाकाहारी ही है।

गाय को बेचना और काटना पसंद नहीं

मुन्ना ने कहा कि वो 13 साल की उम्र मे इटावा आया था तब से यही का होकर रह गया। बचपन से गायों को पालने को शौक रहा। पन्द्रह साल की उम्र से गाय पालन का काम शुरू कर दिया था। गायों की देखभाल करने के इरादे से मुन्ना सुबह तडके उठते हैं और गाय का गोबर उठाते है, चारा सानी करते है फिर दूध निकाल करके बेचते हैं जिससे गायों के चारे का बंदोबस्त तो हो ही जाता है उसके खाने पीने का भी इंतजात हो जाता है। उसने बताया कि गाय को बेचना और काटना उसको कतई पंसद नहीं है। वह कभी भी गाय या बछडा नहीं छोडते सिर्फ बडे होकर सांड होने पर उसको छोड देते हैं।

गाय को मारने वालों को देते हैं संदेश

मुन्ना बताता है कि उसके परिचित तमाम लोग और करीबी कहते हैं कि मुन्ना कहां गायों के चक्कर मे पड़ गए हो इनको छोड़ दो और परिवार को पालो तो ज्यादा बेहतर होगा । पूरी तरह से अशिक्षित मुन्ना गायों को कत्ल करने वालों को संदेश भी देता है कि गाय है तो घी और दूध है अगर इन्हे मारोगे तो दूध, दही और घी फिर कहां से पाओगे, यह तो ताकत देती है जिससे शरीर चुस्त और दुरूस्त रहता है।

READ: यहां मुसलमान भी लगाते हैं देवी मां के जयकारे, उड़ाते हैं गुलाल!

जानवारों से प्यार करने वाले सम्मान के पात्र

मुन्ना के गाय प्रेम को देखकर पर्यावरण प्रेमी डॉ. राजीव चौहान कहते है कि यह व्यक्तिगत भावनाएं हैं जो लोगों के अंदर होती है और वो जानवरों के प्रति प्रेम के तौर पर सामने आती हैं। गाय उनके लिए अनुकरूणीय है। वो गाय को पाल रहे है ऐसे मामलों को धार्मिक तौर पर नही देखा जाना चाहिए यह व्यक्तिगत मामला है। जिसको भी जानवर से प्रेम है वो सम्मान का पात्र है और उसको सामजिक तौर पर सम्मान मिलना भी चाहिए।

गाय को बनाया सम्मान का हकदार

इटावा के एडवोकेट मोहसिन अली का कहना है कि मुन्ना अली का गाय प्रेम बहुत ही प्रंशसनीय है और इसके लिये उनके शब्दकोष मे शब्द नहीं है जो अपने विचारों को अभिव्यक्ति भाव से प्रकट कर सके। उनका कहना है इस वक्त देश मे गाय को लेकर जो रस्साकसी चल रही है उससे देश मे तनाव पैदा हो रही है। उन्होने कहा कि मुन्ना शरीखे लोग गाय को ना केवल इज्जत देते है बल्कि गाय के जरिए सम्मान के हकदार भी बन रहे है। मुन्ना को राष्ट्रीय एकता और मानवीयता के लिए मिसाल के तौर पर देखे जाने चाहिए। इनका गाय प्रेम राष्ट्रीय एकता का संदेश बन पड़ा है।

जालौन।बाप बनाता रहा हवस का शिकार, सबूत के लिए बेटी ने बनवाया रेप का वीडियो



जालौन।बाप बनाता रहा हवस का शिकार, सबूत के लिए बेटी ने बनवाया रेप का वीडियो


यूपी के जालौन में शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां एक पिता द्वारा अपनी ही बेटी से सालों से रेप करने का मामला सामने आया। यही नहीं बेटी ने सबूत के तौर पर अपने रेप का वीडियो भी बनावाया। बेटी ने दावा किया है कि मां को भरोसा दिलाने के लिए उसने पिता की इस शर्मनाक हरकत का वीडियो बनाया।

लड़की के दावे के मुताबिक उसका पिता 4 साल से उसके साथ बलात्कार कर रहा था। उसने इस बात की जानकारी अपनी मां को भी दी, लेकिन मां ने उसकी बात मानने से इंकार कर दिया। जिसके बाद उसने दोस्त की मदद से इस जुर्म का वीडियो बनवाया, जिसे वह अपनी मां के सामने पुलिस सबूत के तौर पर पेश कर सके। एसएचओ आलोक सक्सेना ने बताया कि लड़की नर्सिंग की स्टूडेंट है। पीड़िता की शिकायत के बाद आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। लड़की की मांग है कि उसके पिता को इस जुर्म के लिए कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।

जोधपुर इस अनूठे तरीके से निखर रहा सनसिटी का हैरिटेज लुक



जोधपुर इस अनूठे तरीके से निखर रहा सनसिटी का हैरिटेज लुक


जिला प्रशासन ने शहर को अनूठे तरीके से सजाने का तरीका निकाला है। सनसिटी के एयरपोर्ट और स्टेशन को तो लोक रंगों से सांस्कृतिक रूप से सजाया है। इस शहर की लोक संस्कृति और धरोहर को देसी - विदेशी सैलानियों में लोकप्रिय करने और उन्हें लुभाने के लिए शृंगार का एक अनूठा तरीका अपनाया गया है।

एक ओर शहर की नई सड़क बाजार के ठेलों को कलात्मक पर्दों से कवर किया गया है। वहीं कुछ ऑटो को राजस्थानी संस्कृति में रंगा गया है। ये दोनों ही शृंगार लोगों को लुभा रहे हैं और पर्यटकों में भी आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। डेकोरेटेड हैरिटेज टूरिज्म का यह एक एेसा तरीका है जो टूरिस्ट्स को बहुत पसंद आ रहा है।

यही कारण है कि वे ये नजारे अपने कैमरे में कैद कर रहे हैं। राजस्थान पत्रिका संवाददाता के बातचीत करने पर पता चला कि जोधपुर के पूर्व जिला कलक्टर डॉ. प्रीतम बी यशवंत की हिदायत पर एेसा किया गया है। ठेलों पर कवर का खर्च व्यापारियांें ने खुद वहन किया तो तीन ऑटो तत्कालीन जिला कलक्टर ने खुद रंगवाए।

1. दरबारी अंदाज में सजी बाल वाहिनी

शहर की नई सड़क पर खड़ी दरबारी अंदाज में रंगी एक बाल वाहिनी सहसा ही लोगों का ध्यान खींचती है। इस पर एक ओर मेहरानगढ़ दुर्ग है तो दूसरी ओर राजस्थानी साफा पहने दाढ़ी वाला पुरुष और राजस्थानी वेशभूषा के साथ शृंगारित महिला बनी हुई है। बाल वाहिनी 8169 के पीरू खान ने बताया कि इसे रंगवाने में तीन दिन लगे और और चार हजार रुपए का खर्च कलक्टर ने ही उठाया।

2. ट्रेडिशनल सिटी टूरिज्म ऑटो

शहर की सड़कों पर दौड़ते इस ऑटो पर 'पधारो म्हारे देसÓ लिखा हुआ है और यह भी राजस्थानी संस्कृति के हैरिटेज लुक में रंगी हुई है। इस ऑटो पर पुरुष व महिला कठपुतली बनी हुई है। आरजे 19 पी 8140 के हाजी मोहम्मद ने बताया कि पूर्व कलक्टर ने अतिक्रमण हटाओ अभियान के समय ये ऑटो हैरिटेज लुक में रंगवाई थीं। अब अच्छी सवारियां आती हैं। पर्यटक इसका फोटो खींच कर खुश होते हैं।

3-4 .कलात्मक पर्दे से ढके ठेले

शहर के नई सड़क बाजार में स्टेट बैंक एटीएम के सामने कलात्मक पर्दे से ढके कुछ ठेले बहुत ही आकर्षक नजर आए। चकला बेलन बर्तन बेच रहे कलात्मक ठेला लगा कर बैठे चंद्रप्रकाश प्रजापत व राजूदेवी ने बताया कि ये ठेले भी व्यापारियों ने पूर्व जिला कलक्टर यशवंत के कहने पर राजस्थानी पर्दे बनवाए थे।

रेडिमेड सूट बेच रहे पवन अजमेरी ने बताया कि हर ठेले वाले ने तीन हजार रुपए खर्च कर ठेले के ऊपर लगाने के लिए राजस्थानी पर्दे बनवाए।

अलवर.पुलिस का खुलासा, पर्रा और धोलिया होली के बाद तीन और मर्डर करने वाले थे



अलवर.पुलिस का खुलासा, पर्रा और धोलिया होली के बाद तीन और मर्डर करने वाले थे


व्यापारियों के आक्रोश और विधानसभा में गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया के आश्वासन के करीब 5 दिन बाद पुलिस ने बहरोड़ में व्यापारी घनश्याम अग्रवाल की हत्या के मुख्य आरोपित प्रसन्नदीप उर्फ पर्रा और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्या की वजह प्रोपर्टी की रकम का विवाद बताया है।

आरोपितों से हत्या में इस्तेमाल देसी पिस्टल, दो मैग्जीन और एक चोरी की बाइक जब्त की गई है जो कि हरियाणा के नांगल चौधरी से चुराई गई थी।

शनिवार को अलवर में जिला पुलिस अधीक्षक कैलाशचंद्र बिश्नोई ने बताया कि 4 मार्च को दुकान पर बैठे व्यापारी घनश्याम अग्रवाल की हत्या बहरोड़ के चौधरियान मोहल्ला निवासी प्रसन्नदीप उर्फ पर्रा (25) पुत्र सुरेशचंद यादव ने गोली मारकर की थी।

वारदात में जटगावड़ा निवासी अशोक उर्फ धोलिया (36) पुत्र कुल्डाराम यादव भी शामिल था। वारदात कर दोनों मौके से भाग गए थे। नीमराणा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप रिणवा और बहरोड़ डीएसपी के नेतृत्व में बहरोड़ थानाधिकारी रणजीत सेवदा, सदर थानाधिकारी कैलाश चौधरी व रामगढ़ थानाधिकारी राकेश यादव की टीम मामला देख रही थी।

जिला पुलिस ने आरोपितों पर पांच-पांच हजार रुपए इनाम भी घोषित किया था। कई दिन की कोशिश के बाद शुक्रवार देर रात दोनों आरोपित उत्तरप्रदेश के बागपत जिले के पुर बस स्टैण्ड से गिरफ्तार कर लिए गए। वे पुर स्थित मंदिर की कोठड़ी में छिपे थे।

दोनों की मित्रता थी

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक घनश्याम और आरोपित प्रसन्नदीप उर्फ पर्रा की मित्रता थी। घनश्याम की एक प्रोपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था। जिसे घनश्याम ने पर्रा को बीच में लेकर निपटाया था। इसकी एवज में घनश्याम ने पर्रा को प्रोपर्टी में से हिस्सा या दो लाख रुपए देना तय किया था।

घनश्याम ने पर्रा को 10-10 हजार रुपए दो किश्तों में दिए, लेकिन बाद में और राशि नहीं दी। पर्रा चार मार्च को व्यापारी घनश्याम की दुकान पर पैसे लेने आया, जिसे लेकर दोनों के बीच कहासुनी व धक्का-मुक्की हुई। पर्रा ने उसके गल्ले से ढाई हजार रुपए निकाले। विरोध करने पर व्यापारी घनश्याम को गोली मार दी।

तीन मर्डर और करने वाले थे

पुलिस का दावा है कि प्रसन्नदीप उर्फ पर्रा और अशोक उर्फ धोलिया के निशाने पर तीन और लोग थे, जिनका वे होली के बाद मर्डर करने वाले थे। इनमें पार्षद त्रिलोक यादव हत्याकांड का आरोपित अशोक ठाकरिया, एक अन्य प्रोपर्टी डीलर तथा धोलिया गंाव का एक और व्यक्ति था, जिससे उसकी रंजिश चल रही थी।

विधानसभा में भी उछला मामला

बहरोड़ में व्यापारी घनश्याम अग्रवाल की हत्या का मामला विधानसभा में भी उछाला। बहरोड़ विधायक डॉ. जसवंत यादव और अलवर शहर विधायक बनवारीलाल सिंघल आदि ने पुलिस कार्यप्रणाली पर आरोप लगाते हुए मामले को विधानसभा में उठाया। जिस पर गृहमंत्री ने हत्या के आरोपितों को शीघ्र गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया।

बहरोड़ थाने का हिस्ट्रीशीटर है पर्रा

प्रसन्नदीप उर्फ पर्रा बहरोड़ थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ बहरोड़, बानसूर व हरियाणा के नांगल चौधरी पुलिस थानों में 20 प्रकरण दर्ज हैं। वह बर्डोद में सरपंच पर फायरिंग, बीकानेर मिष्ठान भण्डार पर फायरिंग, सुभाष अग्रवाल को फिरौती के लिए धमकी देना एवं व्यापारी घनश्याम अग्रवाल हत्याकांड में वांछित है।

पर्रा के खिलाफ बानसूर में फायरिंग व नांगल चौधरी में पेट्रोल पम्प पर फायरिंग करने का मामला दर्ज है। अशोक उर्फ धोलिया के खिलाफ नौ प्रकरण दर्ज हैं, जिनमें से दो प्रकरणों में वांछित है।

सरपंच का नाम भी

आरोपितों को गाड़ी की मदद देने के आरोप में एक अन्य रोहित शर्मा को भी गिरफ्तार किया है। रोहित की जमीन का भी प्रोपर्टी डीलर से विवाद चल रहा है। होली के बाद पर्रा और धोलिया उस प्रोपर्टी डीलर का मर्डर करने वाले थे।

इसकी एवज में मोटी रकम का सौदा हुआ था। षड्यंत्र में एक सरपंच का भी नाम सामने आया है। प्रकरण में गिरफ्तार पर्रा का चाचा साधू वेदगिरी विवादित प्रोपर्टी अपने भतीजे के माध्यम से छुड़ाने या कब्जा दिलाने का ठेका लेता था।

झालावाड़ 16 चिकित्सकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के दिये निर्देष



जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न
झालावाड़ 20 मार्च। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक रविवार को मिनी सचिवालय स्थित सभागार मंे जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता मंे आयोजित की गई।

बैठक मंे सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पाद (कोटपा) अधिनियम 2003 की धारा 4,5,6 व 7 को लागू करने एवं झालावाड़ जिले को 15 अगस्त 2016 तक स्मोक फ्री जिला बनाने की मुहित आरंभ की। इस हेतु जिला कलक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एवं प्रारम्भिक, उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी एवं ब्लाक मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी को कोटपा एक्ट का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये।

भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत कम मरीजों को लाभान्वित करने वाले स्वास्थ्य मार्गदशर्कों को आय व टारगेट के आधार पर मानदेय का भुगतान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मार्गदर्शक अपने कार्य से अच्छा रिजल्ट देंगे उनका तीन माह से अधिक का कान्ट्रेक्ट बढाया जायेगा अन्यथा स्वास्थ्य मार्गदर्शक बदल दिये जायेंगे। आशा सहयोगिनियों के माध्यम से भामाशाह योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करवाया जाये। सभी चिकित्सा संस्थानों के मुख्य स्थानों पर पैकेज लिस्ट हिन्दी मंे प्रिंट कराकर लगवाना सुनिश्चित करें। प्रत्येक ओपीडी, आईपीडी मंे एनएफएसए व भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना मंे लाभान्वित नहीं होने वाले व्यक्तियों से लिखित मंे रसीद लेवें कि वे इस योजना के पात्रा नहीं है। बैठक में जिला कलक्टर ने समस्त ब्लाक मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अपने क्षेत्रा के सभी जनप्रतिनिधियों को पत्रा के माध्यम से योजना की जानकारी देने के निर्देश प्रदान किये। साथ ही उन्होंने बताया कि इस योजना की जांच रेण्डमली करवाई जायेगी।

उन्होंने कहा कि परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत प्रत्येक कैम्प मंे 50 नसबन्दी करवाने के लिए समस्त स्टॉफ से सहयोग लें। सभी ब्लाक मुख्य चिकित्सा अधिकारी अपने क्षेत्रा के चिकित्सा संस्थानों के पीसीटीएस फीडिंग एवं समस्त ऑनलाईन फीडिंग का कार्य व्यक्तिगत रूप से देंखे। रिर्पोट फीडिंग मंे लापरवाही बरनते वाले कर्मचारी के विरूद्ध अनुशासानात्मक कार्यवाही करें। पीसीटीएस की पूरी टीम आरसीएचओ के माध्यम से फीडिंग की रिपोर्ट प्रतिदिन जिला कलक्टर को वाट्सएप के माध्यम से देंगे। टीकाकरण होने की स्थिति मंे प्रत्येक बालिका को शुभ लक्ष्मी योजना का लाभ दिया जाये। साथ ही जिले की सभी पात्रा बालिकाओं को शुभ लक्ष्मी योजना का लाभ दिलवाना सुनिश्चित करें।

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के लिये मेडीकल कॉलेज के साथ बैठक आयोजित की जावे तथा इस योजना के तहत रेफर किये गये बच्चों को लाने ले जाने की व्यवस्था आरएमआरएस के माध्यम से करवाना सुनिश्चित करें। ओपीडी मंे आने वाले अतिकुपोषित एवं कुपोषित बच्चों को एमटीसी मंे भर्ती करायें तथा जिले के अधिक से अधिक अतिकुपोषित एवं कुपोषित बच्चों को एमटीसी मंे भर्ती करवाकर उन्हें स्वस्थ करवाने मंे मदद करें।

जिला कलक्टर ने सभी चिकित्सा अधिकारी प्रभारियों को निर्देश प्रदान किये कि प्रति माह आरएमआरएस की बैठक का आयोजन करें, चिकित्सा अधिकारियों को चिकित्सा संस्थान को स्वच्छ रखने के निर्देश प्रदान किये साथ ही जिला स्तरीय अधिकारियों को सोनोग्राफी सेन्टर एवं नीम हकीमों के विरूद्ध कार्यवाही करते रहें। उन्होंने संस्थागत प्रसव करवाने वाले के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश भी ब्लाक मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं चिकित्सा अधिकारी प्रभारियों को दिये।

सभी योजनाओं मंे शत् प्रतिशत उपलब्धि हांसिल करने के निर्देश

जिला कलक्टर ने सभी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों को गम्भीरता से काम करने के निर्देश प्रदान किये। उन्होंने आगामी वर्ष मंे किसी भी स्वास्थ्य सूचकांक मंे शत् प्रतिशत से कम कार्य करने वाले के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। साथ ही आगामी वर्ष मंे प्रति माह होने वाली जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक मंे भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम, टीकाकरण कार्यक्रम, शुभ लक्ष्मी योजना किश्त एक-दो, एमटीसी एवं कोटपा अधिनियम की मासिक लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि हासिल करना सुनिश्चित करें।

16 चिकित्सकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के दिये निर्देष

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान को जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक मंे अनुपस्थित रहे चिकित्सकों डॉ. मृत्युजंय मण्डल, बीसीएमओ एवं सीएचसी प्रभारी बकानी, डॉ. नरेश अग्रवाल, रटलाई, डॉ. के.के. सोनी, सुनेल, डॉ. आशीष, चौहमेला, डॉ. रोहिताश, भवानीमण्डी, डॉ. अर्ष महबूूब, पीएचसी सरडा, डॉ. शबरीना, उन्हैल, डॉ. सौरभ, हेमड़ा, डॉ. शमीक अंसारी, हरनावदागजा, डॉ. दिनेश मीणा, करावन, डॉ. शैलेन्द्र मेहता, गाडरवाड़ानूरजी, डॉ. बृज बिहारी मीणा, पनवाड़, डॉ. महेन्द्र वर्मा, दहीखेड़ा, डॉ. दलजीत सिंह, गुराड़ियाजोगा, डॉ. नरेश अग्रवाल, मिश्रोली एवं डॉ. घनश्याम गुर्जर, डोण्डा को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।

रतनगढ़.चलते ट्रक में लगी आग, चालक ने यूं हिम्मत दिखाकर बचाई जान



रतनगढ़.चलते ट्रक में लगी आग, चालक ने यूं हिम्मत दिखाकर बचाई जान

चूरू जिले के रतनगढ़ में रविवार दोपहर एक चलते ट्रक में आग लग गई। चालक ने हिम्मत दिखाते हुए ट्रक को सड़क किनारे लगाया और तुरंत नीचे कूदकर जान बचाई। आग लगने का कारण स्पार्किंग माना जा रहा है।



जानकारी के अनुसार हनुमानगढ़ के पल्लू निवासी नरपत सिंह जयपुर से ट्रक लेकर सूरतगढ़ प्लांट से राख लेने जा रहा था। रतनगढ़ में संगम चौराहे पर ट्रक के कैबिन में स्पार्किंग के कारण लग गई। आग लगी देख नरपत ने ट्रक को सड़क किनारे किया और खुद नीचे कूद गया। गनीमत यह रही कि जिस जगह हादसा हुआ। वहां पास ही परवा होटल व बाजोरिया पेट्रोल पम्प स्थित है।



होटल का कुआं चलाकर आग बुझाई गई। साथ ही बाजोरिया पेट्रोल पम्प के अग्रिशमन यंत्र भी मददगार बने। करीब पौन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, मगर तब तक ट्रक का पूरा कैबिन जल गया।



रुपए भी जले



ट्रक के कैबिन में तीस हजार रुपए भी रखे हुए थे, जो आग की भेंट चढ़ गए। आग लगने के कारण संगम चौराहे पर करीब आधा घंटे तक जाम लगा।

फागन की मस्ती और होली के रंग में रंगा थार

फागन की मस्ती और होली के रंग में रंगा थार


बाड़मेर. होली के पर्व का उल्लास बाजार में बिखरने लगा है। रंग, पिचकारियां और होली के रंग खेलने के खिलौने भी बाजार में पहुंच गए हैं। इनकी बिक्री शुरू हो गई है। रंगों का त्यौहार 23 मार्च को है। दसवीं बोर्ड की परीक्षाएं इससे एक दिन पूर्व ही समाप्त हो जाएगी। स्कूली परीक्षाएं इसके बाद होनी है। एेसे में इस बार होली को बच्चों और युवाओं की मस्ती पूर्ण यौवन पर रहेगी।

बाजार में होली अब हाईटेक नजर आ रही है। पिचकारियां के विभिन्न नमूने आए हैं। इसके अलावा रंग और गुलाल भी सजे हुए है। होली के पर्व पर बिकने वाली टोपियां, गुब्बारे और डांडिये भी बाजार में उपलब्ध हुए है।

हर्बल गुलाल से सजे बाजार, कई तरह के रंग मार्केट में आए

बाड़मेर. होली की धमचक शहर में शुरू हो गई है। मंदिरों में फागोत्सव और गलियों में चंग की थाप सुनाई देने लगी है। वहीं होली के लिए बाजार में रंगों और पिचकारी की दुकानें भी सज चुकी है। लोग भी खरीदारी करने लगे हैं। बाजार के अलावा ठेले पर भी रंग-गुलाल की बिक्री हो रही है।

बच्चों को लुभा रहे कॉर्टून करेक्टर

होली पर पिचकारी में सबसे अधिक कॉर्टून्स करेक्टर की भरमार है। बच्चे भी लुभाने वाले उनके चहेते कॉर्टून की पिचकारी खरीदने में रूचि दिखा रहे हैं। पिचकारी में मोटू-पतलू, शक्तिमान, डोरेमोन सहित कई तरह के कॉर्टून बच्चों को पंसद आ रहे हैं।

रंगों की बहार

इस बार मार्केट में होली के रंगों की बहार है। कई तरह के रंग दुकानों पर बिकने के लिए रखे गए हैं। इसमें हरा, लाल, नीला, गुलाबी सहित कई रंग देखे जा सकते हैं। वहीं पानी के गुब्बारे और मुखौटे भी बच्चों को लुभा रहे हैं।

होली होगी हर्बल

त्वचा को नुकसान नहीं पहुंचे, इसलिए बाजार में हर्बल रंग व गुलाल भी बिक्री के लिए आई है। व्यापारी मोहित कुमार बताते हैं कि इसमें केमिकल नहीं मिला है। इसलिए हर्बल रंग व गुलाल से होली खेलने पर किसी तरह की एलर्जी होने की आशंका नहीं रहेगी। लोग भी होली पर हर्बल रंग खरीदना पंसद कर रहे हैं।

विशालकाय पिचकारी

बाजार में होली के लिए इस बार तीन फिट की पिचकारी भी दुकानों पर नजर आ रही है। इस पिचकारी में एक बार पानी भरने के बाद काफी देर तक बच्चे होली खेलने का लुत्फ ले सकेंगे। बच्चों के साथ बड़ों को भी यह पिचकारी पसंद आ रही है।

पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार HOLI पर पब्लिक हॉली-डे घोषित



पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार HOLI पर पब्लिक हॉली-डे घोषित




पाकिस्तान के सिंध प्रांत में 24 मार्च को होली के मौके पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। प्रांतीय सरकार के मुताबिक, यह अवकाश सिर्फ हिंदू समुदाय के लोगों को ही दिया गया है। यह पहला मौका है, जब पाकिस्तान के किसी स्थान पर होली पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।

दरअसल नेशनल एसेंबली (एनए) में होली, दिवाली और ईस्टर पर अल्पसंख्यकों के लिए अवकाश घोषित करने का प्रस्ताव पेश किया गया था, जिसे स्वीकार किया गया।

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज एमएनए के नेता रमेश कुमार वांकवाणी ने इन तीनों अवसरों पर राष्ट्रीय अवकाश के लिए स्वतंत्र रूप से प्रस्ताव पेश किया था। इससे पहले पाकिस्तान के संसदीय पैनल ने हिंदू मैरिज एक्ट को मंजूरी दी थी। इससे दशकों के इंतजार के बाद पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय को भी अलग विवाह कानून मिला है।

सालासर.युवती का अश्लील video बनाकर ये चार friends करते रहे उसका rape



सालासर.युवती का अश्लील video बनाकर ये चार friends करते रहे उसका rape


गांव नोरंगसर निवासी एक व्यक्ति ने गांव के चार युवकों पर उसकी पुत्री से सामुहिक दुष्कर्म करने तथा एक पर एक वर्ष से देहशोषण करने का आरोप लगाया है। पुलिस के अनुसार पीडि़ता के पिता ने शनिवार शाम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि गांव का सुरेन्द्र मेघवाल गत एक वर्ष से उसकी पुत्री का देह शोषण कर रहा है।

सुरेन्द्र उसकी पुत्री की अश्लील वीडियो क्लिप बना उसे ब्लैकमेल कर रहा है। शुक्रवार शाम सुरेन्द्र घर आकर उसकी पुत्री को साथ चलने के लिए कहा। पुत्री ने मना किया तो सुरेन्द्र ने अश्लील वीडियो व फोटो सार्वजनिक करने की धमकी दी। बदनामी के भय से पुत्री उसके साथ चली गई। सुरेन्द्र उसे खेत में ले गया।

खेत में सुरेन्द्र का दोस्त प्रकाश, ओमप्रकाश व महेन्द्र ने भी दुष्कर्म किया। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने नामजद चारों आरोपितों के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर पीडि़ता की मेडिकल जांच करवाई। पुलिस उप अधीक्षक हनुमानसिंह कविया मामले की जांच कर रहे हैं।

जयपुर।प्रेमिका ने किया अपने 'प्यार' का मर्डर !



जयपुर।प्रेमिका ने किया अपने 'प्यार' का मर्डर !


शहर के करधनी थाना क्षेत्र में एक पिता ने अपने पुत्र की हत्या का आरोप उसकी प्रेमिका पर लगाया है। इस सिलसिले में करधनी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि नांगल जैसा बोहरा में रहने वाले युवक नरपत कुमार पटेल की 5 माह पहले मौत हो गई थी। जिसके बाद जोधपुर के बिलाडा के रहने वाले मृतक के पिता मिश्रीलाल पटेल ने अपने पुत्र की प्रेमिका पर हत्या के आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस को मृतक के पिता से मिली जानकारी के अनुसार नरपत कुमार पटेल ने जोधपुर ही रहता था लेकिन लगभग एक साल पहले ही वह जोधपुर से आकर अपनी प्रेमिका के साथ नांगल जैसा बोहरा में साथ रहने लग गया।

साथ रहने के दौरान ही अक्टूबर माह में युवक की मौत हो गई जिसकी सूचना मृतक के परिजनों को कई दिन बाद मिली। परिजनों ने तलाश किया तो पता चला कि मृतक अपनी प्रेमिका के साथ जयपुर में ही रह रहा था उसी दौरान उसकी मौत हुई हैं।

इसका पता लगने के बाद मृतक के पिता ने मृतक की प्रेमिका के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज़ करवाई है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि नरपत की प्रेमिका ने उसे प्रेम जाल मे फंसाकर उससे प्रेम विवाह किया और उसके बाद जयपुर अपने पास बुलाकर उसके साथ साजिश रच कर उसकी हत्या कर दी।

समदड़ी। सांवरड़ा सरपंच ने सड़क निर्माण कार्य को लेकर उठाये 18.98 लाख , नही हुआ सड़क निर्माण कार्य, शिकायतकर्ता को जान से मरने की मिल रही है धमकिया ,जिम्मेदार मूक दर्शक बने हुए

समदड़ी। सांवरड़ा सरपंच ने सड़क निर्माण कार्य को लेकर उठाये 18.98 लाख , नही हुआ सड़क निर्माण कार्य, शिकायतकर्ता को जान से मरने की मिल रही है धमकिया ,जिम्मेदार मूक दर्शक बने हुए  


रिपोर्ट :- सुनील दवे / समदड़ी 

समदड़ी। सांवरड़ा सरपंच ने सरकारी राशि का किया दुरूपयोग सड़क के नाम पर सरपंच ने 18.98 लाख उठाये मगर वहा सड़क तो दूर की बात कंकरी का एक टुकड़ा भी मोजूद नही।। जिला कलेक्टर के सामने भीमाराम नाई ने की थी सरपंच के खिलाफ शिकायत मामला समदड़ी पंचायत समिति के सांवरड़ा ग्राम पंचायत का जहा के सरपंच पर करमावास निवासी भीमाराम नाई ने संगीन आरोप लगाया की ग्रेवल सड़क भूती से बामसीन सरहद पर कोई सड़क या आम रास्ता नही हे।फिर भी इसका सड़क बजट18.98 लाख की राशी उठाई गयी ।


तहसील कार्यलय और विकाश अधिकारी कार्यालय कहते हे।की वह पैसा दूसरी जगह लगाया गया हे।तो भूती से बामसीन सरहद का बजट कैसे पास हुआ।इससे यह उजागर होता हे।की सड़क निर्माण कागजो में बताकर पैसे 18.98 लाख अवेद रूप से उठाया गया हे।रिश्वतखोरी की हे।उसने जिला कलेक्टर को ज्ञापन में बताया की उसने इस सम्बन्ध में कई बार अधिकारियो को शिकायत की मगर जांच यहा के स्थानिये अधिकारियो को आदेश देने से स्थानिये अधिकारी लीपा पोती करके रिपोर्ट भेज देते हे।जिससे मेरी शिकायत का कोई समाधान नही हो पाता हे। इस घबन के बारे में राजस्व मंत्री जिला कलेक्टर एवम् अन्य विभाग तक भीमाराम नाई ने शिकायत की मगर कोई करवाई नही पाई।अब तक। 


जान से मरने की मिल रही है धमकिया 
मुझे शिकायत करने के बाद से जान से मारने की धमकिया मील रही हे भस्ठाचारियो से मेरी जान को खतरा हे।और स्थानीय अधिकारी भी सामिल हे इस गबन में।

भीमाराम नाई ।


किसी प्रकार की जांच होने पर मेरी और से पूरा सहयोग होगा रोड़ निर्माण में कोई गबन नही हुआ हे।
सरपंच एवम् सरपंच सघ अध्य्क्ष लाधुराम विशनोई


रात्री चोपाल में भीमाराम नाई ने शिकायत की थी जीस पर आज मेने मोका मुहायना किया जिसमे सरपंच और ग्राम सेवक ने किसी प्रकार की सरकारी राशी का दुरूपयोग नही किया ।मेने खुद ने मोका मुहायना किया पूर्व में भूती से बामसीन सड़क लोगो के नाम लिए गए जो मस्टोलो में दर्ज थे।उन्होंने ब्यान दिए की जो हमने काम किया उसकी राशि हमे प्राप्त हो गयी।

करनाराम चौधरी विकाश अधिकारी समदड़ी।

प्रदेश कांग्रेस में बदस्तूर जारी है 'दंगल एवं शह और मात' का खेल

प्रदेश कांग्रेस में बदस्तूर जारी है 'दंगल एवं शह और मात' का खेल




— नहीं थम रहा बड़े नेताओं की बयानबाजी का दौर
— कभी पायलट खेमा हावी तो कभी गहलोत गुट भारी
— गुरुदास कामत ने सफाई देते हुए की पटाक्षेप की कोशिश
— आलाकमान के सामने खुद को साबित करने के लिए हौड़



जयपुर। प्रदेश कांग्रेस में इन दिनों आपसी खींचतान, दंगल और शह-मात का खेल बदस्तूर जारी है, वहीं कांग्रेस के बड़े नेताओं की बयानबाजी का दौर भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसके चलते दो फाड़ हुई प्रदेश कांग्रेस में कभी एक पक्ष हावी होता है, तो कभी दूसरी ओर का पलड़ा भारी हो जाता है। इन सबके चलते आपसी खींचतान का दौर भी लगातार जारी है।

game-of-check-and-mate-is-continues-in-rajasthan-congress-31269

हालांकि प्रदेश कांग्रेस में आलाकमान सोनिया गांधी और गहलोत की नाराजगी के चलते गुरुदास कामत एवं सचिन पायलट फिलहाल बैकफुट पर नजर आ रहे हैं। लेकिन दोनों गुटों की शह-मात के चलते गुटबाजी का आलम थमने का नाम नहीं ले रहा।



हाल ही में तीन मार्च को पीसीसी की बैठक में बातें तो कांग्रेस को मजबूत करने और एकजुट करने की हो रही थी, लेकिन अचानक विधायक विश्वेन्द्र सिंह ने सभी के हाथ खड़े कराकर सबको सकते में डाल दिया। बाद में में रही सही कसर हाथ वाली पार्टी के प्रदेश प्रभारी गुरुदास कामत ने पूरी कर दी। दरअसल, कामत ने मीडिया में पायलट के नेतृत्व में अगला चुनाव होने का बयान देकर सबको चौंका डाला था।



वहीं दूसरी ओर, कांग्रेस के कद्दावर नेता और दो बार सीएम रह चुके अशोक गहलोत को विश्वेन्द्र को यह तरीका और कामत की बयानबाजी नागवार गुजरी। नाराज गहलोत ने तुरंत आलाकमान को इस घटनाक्रम को लेकर शिकायत तो दर्ज कराई ही, साथ ही पायलट के संसदीय क्षेत्र में बोलते हुए अपने वजूद का एहसास भी करा दिया।



गहलोत की शिकायत के बाद आलाकमान ने तुरंत मसले पर गंभीरता दिखाते हुए कामत, पायलट और इरशाद बेग को फटकार लगाई। उसके बाद पायलट को गहलोत को पिता तुल्य बताने और कामत को गहलोत मेरे नेता जैसे बयान देने पड़े। ऐसे में साफ है कि पार्टी में कलह और शह-मात का खेल लगातार जारी है और दोनों पक्षों की बयानबाजी को लेकर पार्टी नेता चिंतित नजर आने लगे हैं।



अभी और बढ़ेगी अंतर्कलह...कांग्रेस सूत्रों की माने तो आने वाले दिनों में यह अंतर्कलह और बढ़ेगी, क्योंकि गहलोत और पायलट दोनों आलाकमान के आगे खुद को साबित करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। क्योंकि जिस तरह पार्टी में गुटबाजी को बढ़ावा देने वाले बड़े नेता खुलकर बयान दे रहे हैं, उससे नहीं लगता कि सब कुछ शांत हो गया है।



गुटबाजी पर अब ब्रेक लगना मुश्किल...
जानकारों की मानें तो अशोक गहलोत खेमा अब सब कुछ साफ करने की रणनीतिक मुद्रा में आ चुका है। ऐसे में कांग्रेस में ऐसा चक्रव्यूह बुना जा रहा है कि उसमें फंसकर खेल खत्म हो जाएगा। कामत ने भले ही पहले के बयान के बाद सफाई देते हुए मामले का पटाक्षेप करने की कोशिश की हो, लेकिन नहीं लगता कि चुनाव तक कांग्रेस में गुटबाजी पर अब ब्रेक लग जाएंगे।