रतनगढ़.चलते ट्रक में लगी आग, चालक ने यूं हिम्मत दिखाकर बचाई जान
चूरू जिले के रतनगढ़ में रविवार दोपहर एक चलते ट्रक में आग लग गई। चालक ने हिम्मत दिखाते हुए ट्रक को सड़क किनारे लगाया और तुरंत नीचे कूदकर जान बचाई। आग लगने का कारण स्पार्किंग माना जा रहा है।
जानकारी के अनुसार हनुमानगढ़ के पल्लू निवासी नरपत सिंह जयपुर से ट्रक लेकर सूरतगढ़ प्लांट से राख लेने जा रहा था। रतनगढ़ में संगम चौराहे पर ट्रक के कैबिन में स्पार्किंग के कारण लग गई। आग लगी देख नरपत ने ट्रक को सड़क किनारे किया और खुद नीचे कूद गया। गनीमत यह रही कि जिस जगह हादसा हुआ। वहां पास ही परवा होटल व बाजोरिया पेट्रोल पम्प स्थित है।
होटल का कुआं चलाकर आग बुझाई गई। साथ ही बाजोरिया पेट्रोल पम्प के अग्रिशमन यंत्र भी मददगार बने। करीब पौन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, मगर तब तक ट्रक का पूरा कैबिन जल गया।
रुपए भी जले
ट्रक के कैबिन में तीस हजार रुपए भी रखे हुए थे, जो आग की भेंट चढ़ गए। आग लगने के कारण संगम चौराहे पर करीब आधा घंटे तक जाम लगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें