सोमवार, 21 मार्च 2016

बाड़मेर अनिल विश्नोई ने 7 साल में 150 से अधिक वाहन चुरा तस्करों को बेचे


बाड़मेर अनिल विश्नोई ने 7 साल में 150 से अधिक वाहन चुरा तस्करों को बेचे
गुड़ामालानी पुलिस ने किया अंतरराज्यीय चोर गिरोह का भंडाफोड़, सूरत जेल से पुलिस पर फायरिंग कर भागा था आरोपी अनिल




  बाड़मेर गुड़ामालानीपुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कुख्यात तस्कर अनिल विश्नोई ने सात साल में तीन राज्यों में करीब 150 से ज्यादा लग्जरी वाहनों की चोरी की है।

इन चोरी के वाहनों को मादक पदार्थों की तस्करी में काम लिया जाता था। वर्ष 2014 में सूरत जेल से अनिल विश्नोई फायरिंग कर फरार हुआ था। अब गुड़ामालानी पुलिस के आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है, जिसमें कई राज सामने आएंगे। सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

गुड़ामालानी पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के सरगना अनिल कुमार पुत्र भाखराराम विश्नोई निवासी गुड़ामालानी को उसके साथी मनोहरलाल विश्नोई के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से एक देशी पिस्टल 9 एमएम 2 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। अनिल कुमार महाराष्ट्र, गुजरात राजस्थान में वाहन चुराकर मादक पदार्थों की तस्करी में सम्मिलित लोगों को बेचता है। सालों से वाहन चोरी के चल रहे काले कारनामों से पर्दा हटाने में जुटी गुड़ामालानी पुलिस ने कुख्यात आरोपी को दबोच लिया है और अब गहन पूछताछ की जा रही है।


वाहनों को चुराने के बाद तस्करों को बड़ी रकम पर बेचता
कुख्यातआरोपी अनिल कुमार ने सबसे ज्यादा लग्जरी वाहन चुराए। इनमें इनोवा, स्कार्पियों, शिफ्ट, बोलेरो, बोलेरो कैंपर है। इसके अलावा कार से लेकर डंपर तक वाहन चुराए है। चोरी के इन वाहनों को बेचने के लिए मादक पदार्थों के तस्करों के संपर्क में रहता था। तस्कर चोरी के वाहन को शराब, डोडा पोस्त और अन्य तस्करी के काम में लेते थे। ऐसे में चोरी के वाहन की अच्छी रकम भी मिल जाती थी। तस्करी में प्रयुक्त वाहन के पकड़े जाने पर आरोपी फरार हो जाते थे।

चार माह पहले फायरिंग कर फरार हुआ था आरोपी
पुलिसके अनुसार 22 नवंबर 2015 को आरोपी अनिल कुमार ने उसके साथियों के साथ गुड़ामालानी कस्बे में हेमंत कुमार पुत्र गंगाराम विश्नोई निवासी अरटवाव पर जानलेवा हमला कर उसकी शिफ्ट गाड़ी में तोड़फोड़ की थी। चौराहे पर पिस्टल से फायरिंग करके फरार हो गया। इसके बाद गुड़ामालानी पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई। थानाधिकारी देवेंद्रसिंह देवड़ के नेतृत्व में जगदीश विश्नोई, पूनमचंद, रावताराम, मूलाराम चंदनसिंह की टीम ने आरोपी अनिल कुमार को गिरफ्तार किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें