सोमवार, 21 मार्च 2016

लड़की ने जड़े 11 थप्पड़ तो बोला प्लीज, मेरे घर में भी मां-बहन हैं

लड़की ने जड़े 11 थप्पड़ तो बोला प्लीज, मेरे घर में भी मां-बहन हैं


नीमच/इंदौर। नीमच के रिटायर्ड कॉलोनी के तीन युवकों ने फेसबुक पर लड़की के नाम से फर्जी आईडी बनाकर जाजू कॉलेज की एक छात्रा से दोस्ती की। उसे कॉल कर कहा, वे उसकी सहेली से दोस्ती करना चाहते हैं। उसने सहली को बताया तो उसने युवक को मिलने बुलाया और पुलिस को सूचना दी। जैसे ही वे पहुंचे लड़की ने एक के बाद एक 11 तमाचे जड़ दिए। पढ़ें, पूरा मामला...

- एबीवीपी नगर अध्यक्ष यामिनी योगी ने बताया कि जाजू गर्ल्स कॉलेज में साथ पढ़ने वाली सहेली ने बताया कि अर्पिता जैन नाम की फेसबुक आईडी है।

 
 फर्जी आईडी बनाने वाले लड़के को पीटती लड़की।

- उक्त लड़की तुमसे दोस्ती करना चाहती है। हमने उसका मोबाइल नंबर ट्रैकर पर डाला तो पता चला वह किसी अर्पित एफके का है।

- जब उसने मिलने के लिए काॅल किया तो हमने उसे गांधी वाटिका बुलाया।

- इसकी जानकारी कैंट थाने की एसआई सोनल सिसौदिया को भी दी और दो सहेलियों के साथ गांधी वाटिका पहुंची।

- इस दौरान फेसबुक अकाउंट से मैसेज आया, वह लड़की नहीं लड़का है और मिलना चाहता है। चूंकि तुम तीन लड़कियों के साथ आई हो, इसलिए अभी नहीं मिल रहा। उसने बताया मैंने क्रीम शर्ट पहन रखी है।

-एसआई के कहने पर यामिनी ने कॉलकर उसे सेंट्रल स्कूल के बाहर बुलाया, लेकिन वह चक्कर लगाकर चला गया।

- फिर से कॉल आया तो यामिनी ने कहा- मैं अकेली हूं और अब घर भी अकेले जाना पड़ेगा। इस पर युवक ने कहा- पुरानी नपा के यहां आ जाओ मैं छोड़ दूंगा।

- यामिनी वहां पहुंची तो तीन युवक एक बाइक पर आए। एक क्रीम शर्ट पहने था। पास जाते ही अर्पित भाग निकला, लेकिन दो युवक पकड़ में आ गए।

- गुस्साई यामिनी ने लड़कों की जमकर धुनाई की और एक के बाद एक 11 थप्पड़ जड़ दिए।

- पिटाई के दौरान वह गिड़गिड़ाते हुए बोला- मेरे घर में भी मां-बहन हैं, मैं कैसे परेशान कर सकता हूं। मुझे छोड़ दो।

- पकड़ में आया युवक विक्रांत पिता कैलाश किराड़े (20) है। वह पीजी कॉलेज में बीकॉम सेकंड ईयर का छात्र है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें