रविवार, 20 मार्च 2016

समदड़ी। सांवरड़ा सरपंच ने सड़क निर्माण कार्य को लेकर उठाये 18.98 लाख , नही हुआ सड़क निर्माण कार्य, शिकायतकर्ता को जान से मरने की मिल रही है धमकिया ,जिम्मेदार मूक दर्शक बने हुए

समदड़ी। सांवरड़ा सरपंच ने सड़क निर्माण कार्य को लेकर उठाये 18.98 लाख , नही हुआ सड़क निर्माण कार्य, शिकायतकर्ता को जान से मरने की मिल रही है धमकिया ,जिम्मेदार मूक दर्शक बने हुए  


रिपोर्ट :- सुनील दवे / समदड़ी 

समदड़ी। सांवरड़ा सरपंच ने सरकारी राशि का किया दुरूपयोग सड़क के नाम पर सरपंच ने 18.98 लाख उठाये मगर वहा सड़क तो दूर की बात कंकरी का एक टुकड़ा भी मोजूद नही।। जिला कलेक्टर के सामने भीमाराम नाई ने की थी सरपंच के खिलाफ शिकायत मामला समदड़ी पंचायत समिति के सांवरड़ा ग्राम पंचायत का जहा के सरपंच पर करमावास निवासी भीमाराम नाई ने संगीन आरोप लगाया की ग्रेवल सड़क भूती से बामसीन सरहद पर कोई सड़क या आम रास्ता नही हे।फिर भी इसका सड़क बजट18.98 लाख की राशी उठाई गयी ।


तहसील कार्यलय और विकाश अधिकारी कार्यालय कहते हे।की वह पैसा दूसरी जगह लगाया गया हे।तो भूती से बामसीन सरहद का बजट कैसे पास हुआ।इससे यह उजागर होता हे।की सड़क निर्माण कागजो में बताकर पैसे 18.98 लाख अवेद रूप से उठाया गया हे।रिश्वतखोरी की हे।उसने जिला कलेक्टर को ज्ञापन में बताया की उसने इस सम्बन्ध में कई बार अधिकारियो को शिकायत की मगर जांच यहा के स्थानिये अधिकारियो को आदेश देने से स्थानिये अधिकारी लीपा पोती करके रिपोर्ट भेज देते हे।जिससे मेरी शिकायत का कोई समाधान नही हो पाता हे। इस घबन के बारे में राजस्व मंत्री जिला कलेक्टर एवम् अन्य विभाग तक भीमाराम नाई ने शिकायत की मगर कोई करवाई नही पाई।अब तक। 


जान से मरने की मिल रही है धमकिया 
मुझे शिकायत करने के बाद से जान से मारने की धमकिया मील रही हे भस्ठाचारियो से मेरी जान को खतरा हे।और स्थानीय अधिकारी भी सामिल हे इस गबन में।

भीमाराम नाई ।


किसी प्रकार की जांच होने पर मेरी और से पूरा सहयोग होगा रोड़ निर्माण में कोई गबन नही हुआ हे।
सरपंच एवम् सरपंच सघ अध्य्क्ष लाधुराम विशनोई


रात्री चोपाल में भीमाराम नाई ने शिकायत की थी जीस पर आज मेने मोका मुहायना किया जिसमे सरपंच और ग्राम सेवक ने किसी प्रकार की सरकारी राशी का दुरूपयोग नही किया ।मेने खुद ने मोका मुहायना किया पूर्व में भूती से बामसीन सड़क लोगो के नाम लिए गए जो मस्टोलो में दर्ज थे।उन्होंने ब्यान दिए की जो हमने काम किया उसकी राशि हमे प्राप्त हो गयी।

करनाराम चौधरी विकाश अधिकारी समदड़ी।

2 टिप्‍पणियां: