जैसलमेर,भारतीय वायु सेना के ‘‘आयरन फीस्ट 2016’’ के लिए सौंपे गये कार्यो को समय पर संपादित करे - जिला कलक्टर
आयरन फीस्ट की तैयारी एवं व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तार से समीक्षा
जैसलमेर, 01 मार्च/भारतीय वायु सेना द्वारा 18 मार्च को प्रस्तावित ‘‘आयरन फीस्ट 2016’’ के संबंध में तैयारी एवं व्यवस्थाओं के लिए बैठक जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिला कलक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये कि इस महत्वपूर्ण आयोजन के संबंध में जो भी कार्य एवं दायित्व सौंपे गये है उनको निर्धारित समय सीमा में पूरा करावें। उन्होंने इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता से लेने के निर्देष दिये। उन्होंने सौंपे गये कार्यो को अब अंतिम रुप प्रदान करने की विषेष हिदायत दी। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ रजीव पचार, अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा, ग्रुप कैप्टन, जी.एन.वी आनंद, के साथ ही एयरफोर्स के अधिकारी, जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
जिला कलक्टर को गु्रप कैप्टन एयरफोर्स स्टेषन जैसलमेर विजय आनंद ने आयरन फीस्ट 2016 के संबंध में की जाने वाली प्रषासनिक व्यवस्थाआंे के बारे मे विस्तार से जानकारी दी एवं उन्होंने वीआईपी के लिए आवास व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति, रोड लाईट की सूचारु व्यवस्था, चिकित्सा, विद्युत आपूर्ति, संचार व्यवस्था के साथ ही अन्य जो व्यवस्थाएं की जानी है उसके बारे में अवगत कराया। जिला कलक्टर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी को निर्देष दिये कि वे चांधन से फील्ड फायरिंग रेंज तक सडक को चैडी करवाकर उसका लेवलिंग सही रुप से शीध्र ही कराने की व्यवस्था कर दे। उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारी को निर्देष दिये कि वे एयरफोर्स की मांग के अनुरुप पेयजल आपूर्ति कराने एवं भोजका व चांधन नलकूप पर पानी के टैंकर भरे जाएंेगे वहां पर हाईडेंट लगाने के निर्देष दिये। उन्होंने एयरफोर्स, पुलिस व सार्वजनिक निर्माण विभाग को संयुक्त रुप से भ्रमण कर जैसलमेर से चांधन तक कहां- कहां बैरीकेटिंग लगाई जानी है उन स्थलों को चयनित करने एवं समय पर मजबूत बेरिकेटिंग की व्यवस्था समय पर कराने के निर्देष दिये।
उन्होंने विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को निर्देष दिये कि वे चांधन फील्ड फायरिंग रेंज एवं जैसलमेर शहर में इस दौरान विद्युत आपूर्ति निर्बाध रुप से रखने के लिए पूरी तैयारी अभी से ही करवाना शुरु कर दें। उन्होंने चांधन से एयरफोर्स स्टेषन तक अस्थायी विद्युत कनेक्षन रोड लाईट के लिए देने के निर्देष दिये। उन्हांेने विकास अधिकारी पंचायत समिति जैसलमेर को निर्देष दिये कि वे इस कार्यक्रम के दौरान चांधन गांव को एकदम स्वच्छ एवं साफ - सुथरा बनाने के निर्देष दिये। उन्होंने इसके साथ ही चांधन गांव से जाने वाली सडक पर भी पूरी सफाई कराने के निर्देष दिये। उन्होंने यह भी निर्देष दिये कि मृत पषुओं को उठाने के लिए अभी से ही हडडी ठेकेदार को पाबंद करदे कि वह तत्काल ही मृत पषु को उठाने की कार्यवाही करे। उन्होंने एयरफोर्स द्वारा जिन बारह गांव को सूची दी है उसमें भी ग्राम सेवक एवं पटवारियों के माध्यम से इस दौरान कचरा बाहर नहीं फेंकने के लिए प्रेरित करे एवं सरपंचों के सहयोग से दो गडढे खुदवाकर उसमें ही कचरा डलवाने की व्यवस्था करें ताकि पक्षियांे का उड़ाव कम हो। उन्हांेने 15 से 18 मार्च तक पषुओं का विचरण बाहर नहीं करे इसके लिए भी ग्रामीणों को बतादें।
जिला कलक्टर ने दूरसंचार विभाग के अधिकारी को निर्देष दिये कि वे एयरफोर्स की मांग के अनुरुप संचार के उपकरण समय पर लगवाने की व्यवस्था कर दें एवं बाडमेर एवं जोधपुर रोड की तरफ जिस कंपनी द्वारा केंबलिंग लगाने का कार्य किया जा रहा है उसको 10 मार्च को ही बन्द करवाकर 18 मार्च तक उस कार्य को चालू नहीं रहने दें। इसके लिए पुलिस को भी वे अवगत करा दे। उन्होंने आयुक्त नगर परिषद को निर्देष दिये कि वे मार्च के पहले सप्ताह तक एयरफोर्स गेट से चूंगीनाका तक तथा शहर की सडकों का डामरीकरण करवादे वही इस अवधि में शहर को साफ एवं सुथरा बनाने के लिए नियमित रुप से सफाई अभियान को चालू रखें। उन्होंने परिवहन अधिकारी को एसी बस की व्यवस्था कराने के निर्देष दिये। उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारी को निर्देष दिये कि वे चांधन चिकित्सालय में सर्जीकल, आर्थोपैडिक, एनेसथिसिया चिकित्सको की व्यवस्था जोधपुर से करवावें। उन्होंने विषेषज्ञ मेडिकल टीम की व्यवस्था के साथ ही खाद्य निरीक्षक की व्यवस्था समय पर कराने के निर्देष दिये।
बैठक में आयरन फिस्ट के दौरान की जाने वाली आवास व्यवस्था एवं वाहन व्यवस्था के संबंध में अतिरिक्त जिला कलक्टर को अभी से ही सभी पत्र जारी कर समय पर व्यवस्था सुनिष्चित करानें के निर्देष दिये। सर्किट हाउस के रख - रखाव के कार्य भी शीध्र ही कराने के निर्देष दियें।