मंगलवार, 1 मार्च 2016

जालोर श्रमिकों व हिताधिकारियों के पंजीयन अभियान की अवधि बढी



जालोर श्रमिकों व हिताधिकारियों के पंजीयन अभियान की अवधि बढी

जालोर 1 मार्च - राज्य सरकार द्वारा निर्माण श्रमिकों व हिताधिकारियों के पंजीयन अभियान की अवधि को 31 मार्च तक बढाया गया हैं जिसके तहत इच्छुक श्रमिक अपना पंजीयन करवा सकेगें।

कार्यवाहक जिला कलक्टर आशाराम डूडी ने बताया कि श्रम विभाग के निर्देशानुसार जिले में निर्माण श्रमिकों व हिताधिकारियों के पंजीयन अभियान की अवधि को 31 मार्च तक बढया गया हैं। इस अवधि में श्रम विभाग, विकास अधिकारियों, ग्राम सेवकों, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिाकी विभाग व जल संसाधन विभाग के सहायक अभियन्ताओं द्वारा उनके कार्यक्षेत्रा के निर्माण श्रमिकों के पंजीयन का कार्य किया जायेगा। मार्च माह का अन्तिम सप्ताह (28 से 31 मार्च तक ) सघन पंजीयन सप्ताह के रूप में आयोजित किया जायेगा जिसमें सभी कार्यदिवसों पर समस्त पंजीयन अधिकारियों द्वारा निर्माण श्रमिकों का पंजीयन किया जायेगा वही सघन पंजीयन सप्ताह के अतिरिक्त शेष अभियान अवधि में प्रत्येक सप्ताह में निर्धारित दिवसों पर पंजीयन अधिकारियों के स्तर पर पंजीयन किये जायेंगे। सभी स्थानीय निकायों व नगरपालिकाओं आदि के स्तर पर विशेष पंजीयन कैम्प आयोजित किये जायेंगे तथा पंचायत समिति स्तर पर भी कैम्प आयोजित कर निर्माण श्रमिकों का पंजीयन किया जायेगा।

उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे उक्त अवधि में पात्रा सभी निर्माण श्रमिकों का पंजीयन करना सुनिश्चित करें।

---000---

गुरूवार को 68 ग्राम पंचायतों में होगा ग्राम सभाओं का आयोजन

जालोर 1 मार्च - जिले में सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम के तहत 68 ग्राम पंचायतों में 3 मार्च गुरूवार को ग्राम सभाओं का आयोजन किया जायेगा ।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी एवं इन्दिरा आवास योजनान्तर्गत आयोजित होने वाले सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति की गई हैं तथा सामाजिक अंकेक्षण कार्य के पर्यवेक्षण के लिए राज्य सरकार द्वारा जिला परिषद के परियोजना अधिकारी (वित्त एवं लेखा) ललित कुमार दवे को राज्य स्तरीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया हैं।

उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत 1 अप्रेल, 2015 से 30 सितम्बर, 2015 तक के पूर्ण, अपूर्ण एवं प्रगतिरत समस्त कार्यो एवं इन्दिरा आवासों के समस्त कार्यो का सामाजिक अंकेक्षण कार्य सम्पादन के लिए जिला स्तर एवं ब्लाॅक स्तर पर गठित दलों द्वारा तृतीय चरण में जालोर पंचायत समिति मे सामतीपुरा, बादनवाडी, बाकरारोड, देबावास, सियाणा, सांकरणा व मेडाउरपला में, सायला पंचायत समिति में सिराणा, देताकलां, सुराणा, सांगाणा, ऐलाना, सायला, माण्डवला, बालवाडा, दादाल व डाबली में, रानीवाडा पंचायत समिति में कोडका, करवाडा, जालेराखुर्द, चितरोडी, कागमाला, जोडवास, रतनपुर व दहीपुर मंे, चितलवाना पंचायत समिति में भाटकी, केचूरी, परावा, सुराचन्द, जोधावास, होतीगांव व गोमी में, आहोर पंचायत समिति में कंवला, सुगालिया जोधा, नोसरा, आईपुरा, बाला, बावडी, भंवरानी, वेडिया, रायथल व भाद्राजून में, सांचैर पंचायत समिति में प्रतापपुरा, विरोल, नैनोल, पांचला, सुरावा, हाडेतर, किलवा, कारोला व सेडिया में, भीनमाल पंचायत समिति में कावतरा, बाली, खोखा, भागलभीम, कोटाकास्तां, जैसावास, डूंगरवा, निम्बावास व पुनासा में तथा जसवन्तपुरा पंचायत समिति में पुनगकलां, रामसीन, माण्डोली, जोडवास, सोमता, मोदरा, बूगांव आदि कुल 68 ग्राम पंचायतों में रिकार्ड की जांच की जायेगी।

उन्होंने बताया कि दलों द्वारा पांच दिन में रिकार्ड का भौतिक सत्यापन कर 3 मार्च, 2013 को आवंटित ग्राम पंचायतों के अनुसार ग्राम सभा में अंकेक्षण कार्य किया जाकर अंकेक्षण रिकार्ड को प्रपत्रा-8 मंे भरकर ग्राम सभा में ग्रामवासियों की उपस्थिति में पढकर सुनाया जायेगा तथा प्रपत्रा-9 में ग्राम सेवक द्वारा सामाजिक अंकेक्षण कार्यवाही का विवरण दर्ज किया जायेगा एवं प्रपत्रा-10 मंे ग्राम प्रभारी अधिकारी रिकार्ड तैयार कर सूचना जिला स्तर पर उपलब्ध करवायेंगे।

सामाजिक अंकेक्षण के नोडल अधिकारी ललित कुमार दवे ने बताया कि जिला स्तर से समय पर रिकार्ड उपलब्ध करवाने के लिए ग्राम सेवकों, रोजगार सहायकों एवं कनिष्ठ लिपिकों सहित कार्यकारी विभागों को पाबन्द किया गया हैं।

---000---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें