मंगलवार, 1 मार्च 2016

बाड़मेर पुलिस 1530 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की

बाड़मेर पुलिस 1530 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की 

बाड़मेर पुलिस अधीक्षक   जिला बाड़मेर श्री परिस देशमुख के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थों व शराब की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान की पालना सोमवार रात्रि  पी.एम. पर  थानाधिकारी सुखाराम पुलिस निरीक्षक को मुखबीर से ईतला प्राप्त होने पर मय जाब्ता श्री हनुमानराम उनि (प्रो0), श्री शंकरलाल सउनि, हैडकानि0 मांगीलाल, हरीराम, सांवलाराम, कानिस्टेबल नूर मोहम्मद, चंदनसिंह, राजकुमार, हुकमंिसह, अचलाराम सरकारी वाहन से मुखबिर की ईतलानुसार उतरलाई रोड़ पर पहुॅंचकर नाकाबंदी प्रारम्भ की। वक्त 10.10 पी.एम. पर उतरलाई की तरफ से एक 18 चक्का ट्रक कंटेनर नं0 आरजे 19जीबी 1552 आता दिखाई दिया, जिसे रोककर ड्राईवर का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम हितेश उर्फ हनुमान जाति जाट निवासी देवाणियों की ढाणी, शिवकर होना बताया व ट्रक में भरे सामान के बारे में पुछने पर अवैध अंग्रेजी शराब भारी मात्रा में भरा होना बताया व शराब चन्दू उर्फ चन्द्रप्रकाश पुत्र प्रहलादराम व उसके भाई दिनेश कुमार पुत्र प्रहलादराम जाति यान जाट, निवासियान मौखाब, हाल बलदेव नगर बाड़मेर द्वारा मंगवाना बताया। जिस पर चंदू उर्फ चन्द्रप्रकाश व दिनेश कुमार के बलदेव नगर स्थित रहवासी मकान पर दबिश देकर दिनेश कुमार को दस्तयाब किया व ट्रक कंटेनर मय चालक हितेश उर्फ हनुमानराम व दिनेश कुमार को थाने लाकर उनके रूबरू ट्रक कंटेनर की तलाशी ली गई तो कंटेनर में जिप्सम के कटों के पीछे छुपाकर अवैध शराब चण्डीगढ निर्मित व फोर इन अरूणाचलप्रदेश आॅनली लिखा भरी हुई पाई गई। जिसमें गोल्डन ग्रिन व्हिस्की के 1045 पेटी व नैना प्रीमियम व्हीस्की के 485 पेटी कुल 1530 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब पाई जाने पर जब्त की गई। शराब परिवहन में काम में लिया गया ट्रक कंटेनर जब्त किया गया। अपराधी दिनेश कुमार पुत्र प्रहलादराम जाति जाट निवासी मौखाब हाल बलदेव नगर बाड़मेर व हितेश उर्फ हनुमान जाति जाट निवासी देवाणियों की ढाणी शिवकर को गिरफतार किया गया हैं। की गई कार्यवाही पर प्रकरण संख्या 47 दिनाॅंक 01.03.2016 धारा 14/57, 19/54, 54क आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सदर बाड़मेर में पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण का अन्वेषण थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली द्वारा किया जा रहा हैं। मुलजिम चंदू उर्फ चन्द्रप्रकाश की तलाश की जा रही हैं। गिरफतार मुलजिमान को आज न्यायालय में पेश कर जेसी रिमाण्ड प्राप्त किया जावेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें