जैसलमेर, वरिष्ठ महिला सहायकर्मी श्रीमती कांता देवी को सेवानिवृति होने पर दी गई भावभीनी विदाई
जिला कलक्टर शर्मा ने दी शुभकामनाएं
जैसलमेर, 29 फरवरी/जिला कलक्टर कार्यालय जैसलमेर के वर्तमान में (राजस्व शाखा) में कार्यरत वरिष्ठ महिला सहायककर्मी श्रीमती कांता देवी को सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में उनके द्वारा सेवा निवृत होने पर जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने उन्हें शाॅल ओढाकर जिला प्रषासन की ओर से भावभीनी विदाई दी। सेवा निवृति के दौरान कलेक्ट्रेट कार्यालय/तहसील व राजस्व शाखा के सभी कार्मिको/पटवारियों ने भी श्रीमती कांता देवी को उनके उज्जवल भविष्य एवं मंगलमय जीवन की कामना करते हुए तहे दिल से बधाई दी।
सेवानिवृति समारोह के अवसर पर जैसलमेर तहसीलदार धर्मराज गुर्जर , सहायक निदेषक सांख्यिकी विभाग जैसलमेर डाॅ. बृजलाल मीणा , कलेक्ट्रेट कार्यालय जैसलमेर के वरिष्ठ कार्यालय अधीक्षक भगवानदास खत्री , निजी सहायक कमल भाटिया ,गोपीकिसन सोनी तथा अन्य महिला पटवारी कार्मिक लीलादेवी एवं महिला सहायककर्मी धापूदेवी तथा अन्य उपस्थित कर्मचारीगण ने उन्हें भावभीनी विदाई देते हुए बधाई दी तथा उनके दीर्घायु एवं सुखमय जीवन की।
विदाई समारोह के अवसर पर जिला कलक्टर श्री विष्व मोहन शर्मा ने श्रीमती कांतादेवी को उनके द्वारा की गई 27 वर्षीय राजकीय सेवाओं को पूर्ण लगन एवं कर्मठता एवं ईमानदारी के साथ अपना राजकीय कार्य सुसम्पादित करने तथा जीवन में सादगीपूर्ण कार्यव्यवहार एवं समय पाबंदी की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामननाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य में मंगलमय जीवन की कामना की।
उन्होंने कहा कि सेवानिवृति एक राजकीय सामान्य प्रक्रिया हैं। राजकीय सेवा में जो कार्मिक आता हैं उसे एक न एक दिन सेवानिवृत होकर अपने घर जाना ही पड़ता हैं। जिला कलक्टर ने उन्हें एक नेकदिल एवं पारदर्षी महिला सहायककर्मी बताते हुह उन्हें भावी जीवन में सामाजिक सरोकारों में भी बेहतर ढंग से सेवाएं देने को कहा। विदाई समारोह का सफल संचालन सहायक निदेषक सांख्यिकी विभाग जैसलमेर डाॅ. बृजलाल मीणा ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें