जैसलमेर ग्राम पंचायत देवा में रात्रि चैपाल मंे जिला कलक्टर ने सुनी ग्रामीणों की परिवेदनाएं
विद्युत वाॅलटेज सुधार के लिए माली मौहल्ला में 15 दिवस में लगेगा नया ट्रांसफार्मर
देवा पंचायत ओडीएफ होने पर दी ग्रामीणों को बधाई
जैसलमेर 01 मार्च/जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने सोमवार को ग्राम पंचायत देवा के अटल सेवा केन्द्र में आयोजित रात्रि चैपाल के दौरान ग्रामीणों की परिवेदनाएं सुनी एवं संबंधित अधिकारियों को इनके निराकरण करने के निर्देष दियें। उन्होंने ग्राम पंचायत देवा के खुले में शौच से मुक्ति दिलाने व ओडीएफ होने पर सरपंच सुश्री ललिता एवं ग्राम वासियों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि देवा पंचायत मंे सभी घरों में शौचालय का निर्माण हो गया है यह स्वच्छ भारत अभियान के लिए गति का प्रतीक है। उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे नियमित रुप से इन शौचालयों का उपयोग करंेगे। उन्होंने यह भी विष्वास दिलाया कि जिन लोगो को शौचालय निर्माण का पैसा नहीं मिला है उन्हंे शीध्र ही भुगतान करवा दिया जायेगा।
जिला कलक्टर शर्मा ने देवा पंचायत के ग्रामीणों से कहा कि वे स्वच्छ भारत अभियान की तरह मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान में भी जल सरंक्षण के कार्यो मेें बढ - चढकर अपनी भागीदारी दर्ज करावें एवं प्राचीन पेयजल के स्त्रोत नाडी, तालाब, बावडी को जीर्णोद्धार कर उसमें बरसाती जल का संग्रहण करें ताकि उस पानी का उपयोग वे अपने जीवन में ले सके। उन्होंने आसदे की ढाणी में जल स्वावलम्बन अभियान के तहत स्वीकृत किये गये कार्यो को समय पर पूरा कराने के निर्देष दिये। उन्होंने भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी देते हुए पात्र परिवारों को इस योजना के माध्यम से 30 हजार से 3 लाख रुपये तक की बीमारी का उपचार निषुल्क कराने का लाभ लेने की बात कही। उन्होंने इसके लिए भामाषाह एवं आधार कार्ड सभी को बनाने पर विषेष जोर दिया।
रात्रि चैपाल के दौरान देवा की सरपंच सुश्री ललिता माली एवं अन्य ग्रामीणों ने देवा से 3 किलोमीटर दूर बने 11 केवी जीएसएस से देवा को विद्युत लाईन से जोडाने की बात कही एवं बताया कि पूर्व में देवा से 50 किमी. दूर 11 केवी जीएसएस से विद्युत आपूर्ति हो रही है जिससे काफी परेषानी झेलनी पडती है के संबंध में प्रार्थना पत्र जिला कलक्टर के समक्ष पेष किया वहीं माली मौहल्ला में विद्युत वाॅल्टेज सुधार के लिए नया टांªसफार्मर लगाने के संबंध में भी अर्जी दी। इस संबंध मंे जिला कलक्टर ने अधिषाषी अभियंता विद्युत जोषी से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि अपे्र्रल माह तक देवा को नजदीक 11 केवी जीएसएस से जोड दिया जायेगा वहीं 15 - 20 दिवस से माली मौहल्ला में नया टांªसफार्मर लगा दिया जायेगा। उन्होंने मोहम्मद खां की ढाणी को दीनदयाल उपाध्याय विद्युत योजना में विद्युतीकरण कराने का विष्वास दिलाया।
जिला कलक्टर के समक्ष आसदे की ढाणी के ग्रामीणों ने चैधरियां से पानी आपूर्ति नहीं होने के संबंध में प्रार्थना पत्र पेष किया। इस संबंध में उन्होंने अधिषाषी अभियंता जलदाय कुमुद माथुर को निर्देष दिये कि वे नया बुस्टर लगाकर आसदंे की ढाणी में पेयजल आपूर्ति सुचारु करें इसके साथ ही वार्ड संख्या 6 मंे नयी जीएलआर बनाने के निर्देष दिये वहीं देवा में जिन लोगो ने जलदाय विभाग की पाईप लाईन से अवैध कनेक्षन लिये है उनको एक सप्ताह में हटाने के निर्देष दिये एवं सबंधित लोगो के खिलाफ कार्यवाही भी करने पर जोर दिया।
रात्रि चैपाल के दौरान बीपीएल परिवार के सवाई खां ने प्रार्थना पत्र पेष किया कि वह बीपीएल का पात्र है लेकिन उसे आवास की सुविधा का लाभ नहीं मिला है। जिला कलक्टर ने विकास अधिकारी को निर्देष दिये कि वे इसकी जांच करवाकर यदि पात्र हो तो आवास की स्वीकृति जारी करावे। चैपाल के दौरान सरपंच ने पषुषिविरों एवं शौचालय निर्माण का भुगतान कराने के संबंध में प्रार्थना पत्र पेष किया। इस संबंध में जिला कलक्टर ने तहसीलदार एवं विकास अधिकारी को भुगतान कराने के निर्देष दिये।
रात्रि चैपाल के दौरान बीसी के माध्यम से एटीएम कार्ड द्वारा माईक्रो एटीएम मषीन से पैसे निकालकर संबंधित को भुगतान करवाया गया। जिला कलक्टर ने कहा कि ग्रामीण अपना बैंक में खाता खोलाकर यह कार्ड प्राप्त कर लें ताकि उन्हें पेंषन, महानरेगा का भुगतान ग्राम स्तर पर ही बीसी के द्वारा किया जा सके।
रात्रि चैपाल के दौरान तहसीलदार धर्मराज गुर्जर, विकास अधिकारी लादूराम विष्नोई, अधीक्षण अभियंता वाॅटर शेड भागीरथ विष्नोई, जिला रसद अधिकारी ओंकार सिंह कविया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ एन.आर.नायक, जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक हरिप्रकाष डिण्डोर, संयुक्त निदेषक पषुपालन डाॅ मलखान मीना, सहायक निदेषक डाॅ बी.एल.मीना, श्रम कल्याण अधिकारी भवानी प्रताप चारण, समाज कल्याण अधिकारी तुलछाराम, अधिषाषी अभिंयता जलदाय कुमुद माथूर, विद्युत एन.के.जोषी, पीडब्ल्यूडी हरीष माथूर, प्रबंध निदेषक सरकारी बैंक अर्जुनसिंह, लीड बैंक अधिकारी आर.के भवरायत, आर.एस.एल.डी.सी के अषोक सांगवान, उपनिदेषक महिला एवं बाल विकास स्नेहलता ने अपने विभाग से सबंधित संचालित जन कल्याण कारी योजनाआंे की ग्रामीणों को जानकारी दीं एवं उसका लाभ उठाने का आग्रह किया। रात्रि चैपाल मंे अच्छी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित होयें एवं अपनी समस्याओं का निराकरण करवाया।
---000---
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें