सोमवार, 29 फ़रवरी 2016

जबरो जालोर। जालोर जिले की सरकारी खबरें

जबरो जालोर। जालोर जिले की सरकारी खबरें 
जालोर कौशल रोजगार एवं उद्यमिता शिविर में 52 युवाओं का चयन


जालोर 29 फरवरी - जिला प्रशासन, रोजगार कार्यालय, राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम तथा नेहरू युवा केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में आज स्थानीय आईटीआई परिसर में एक दिवसीय कौशल रोजगार एवं उद्यमिता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 52 आशार्थियों को रोजगार के अवसर दिए जाने के प्रारभ्भिक चयन के अतिरिक्त 116 युवाओं को रोजगार दिए जाने के लिए मौके पर आवेदन पत्रा भरवायें गयें।

जिला रोजगार अधिकारी आनन्द कुमार सुथार ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार सोमवार को स्थानीय आईटीआई परिसर में रविन्द्रसिंह बालावत के मुख्य आतित्थ्य एवं कार्यवाहक जिला कलेक्टर आशाराम डूडी की अध्यक्षता में एक दिवसीय कौशल रोजगार एवं उद्यमिता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 52 युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए प्रारभ्भिक चयन किया गया वही 88 युवाओं को प्रशिक्षण एवं 28 युवाओं को स्वरोजगार दिए जाने के लिए मौके पर आवेदन पत्रा भरवायें गयें।

शिविर में उपस्थित युवाओं को सम्बोधित करते हुए रविन्द्रसिंह बालावत ने कहा कि युवा अध्ययन, अध्यापन एवं प्रशिक्षण के माध्यम से अपने कौशल का विकास करें तथा राज्य सरकार द्वारा संचालित इन मेलों का अधिकाधिक लाभ उठायें। इस अवसर पर कार्यवाहक जिला कलेक्टर आशाराम डूडी ने युवाओं को सकारात्मक सोच के साथ अपनी रूचि के अनुसार व्यवसाय का चयन करनें का आहवान् किया। इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि समाज कल्याण अधिकारी राजेन्द्र पुरोहित, नेहरू युवा केन्द्र के समन्वयक राजेन्द्र सिंह कसाना एवं राजस्थान कौशल आजीविका विकास निगम के प्रबंधक राजेन्द्र सिंह ने भी विचार व्यक्त किए। जिला रोजगार अधिकारी ने प्रतिमाह आयोजित होने वाले मासिक कौशल रोजगार एवं उद्यमिता शिविर की जानकारी दी।

-----000---

शिविर में विभिन्न कम्पनियों की रही सहभागिता

एक दिवसीय कौशल रोजगार एव उद्यमिता शिविर में राजस्थान कौशल आजीविका विकास निगम, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, भारतीय जीवन बीमा निगम, रिलायबल फस्र्ट अहमदाबाद, यूरेका फावर्स जयपुर, शेर-ए-गुजरात सिक्यूरिटी सर्विसेज कच्छ-भुज गुजरात, संजीवनी के्रडिट सोसायटी, जगदम्बा कम्प्यूटर जालोर, आईटीआई जालोर, नेहरू युवा केन्द्र आदि सहित राजकीय विभाग यथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, अल्पसंख्यक, श्रम विभाग आदि के अधिकारी एवं प्रतिनिधियों ने अपनी सहभागिता निभाई।

----000---

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जालोर ब्लांक में जांच शिविर सम्पन्न

जालोर 29 फरवरी - चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जालोर ब्लाॅक में उपचार एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग आयोजित कार्यक्रम के तहत 5 जनवरी से 25 फरवरी तक जालोर ब्लाॅक के आंगनवाडी केन्द्रों पर सरकारी स्कूलों में दो विशेष टीमों द्वारा स्क्रीनिंग केम्प आयोजित किये गये। आरबीएसके टीम प्रभारी डाॅ. राधेश्याम गुप्ता व डाॅ. अजय यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि इस पूरे अभियान में 14 हजार से अधिक बच्चों के स्वास्थ्य की जांच एवं उपचार किया गया। विशेष टीमों द्वारा विभिन्न प्रकार के रोग के 301 बच्चों को केम्प के लिए रेफर किया गया।

शिविर में नेत्रा रोग, कान रोग, गला रोगएवं दन्त रोग विशेषज्ञों ने बच्चों की जांच की जाकर उपचार किया गया तथा उच्च स्तर के लिए रेफर किया गया। शिविर के दौरान रोगियों को लाने व छोडने के लिए 104 एम्बुलेन्स तथा अन्य वाहनों की व्यवस्था की गई। शिविर में राज्य सरकार की ओर से निःशुल्क दवा वितरण भी किया गया। शिविर के दौरान बच्चों को लाने में आशा व आंगनवाडी कार्यकर्ताओं ने सहयोग दिया।

जालोर बीसीएमओ व शिविर प्रभारी डाॅ. रतनलाल मेघवाल ने बताया कि शिविर में कुल 136 बच्चों की जांच की गई जिनमें से तीन जन्मजात हृदय विकृति, 6 नेत्राहीन, 1 प्लास्टिक सर्जरी, 21 मानसिक मंद तथा 35 अन्य बीमारियों के बच्चों को राज्य सरकार की ओर से निःशुल्क उपचार के लिए जोधपुर व जयपुर रेफर किया गया।

----000---

सहायता राशि स्वीकृत
जालोर 29 फरवरी - जिला कलेक्टर आपदा प्रबंधन ने जालोर, भीनमाल व सांचैर तहसील क्षेत्रा में अग्नि कांड से प्रभावित 5 व्यक्तियों के लिए 37 हजार 700 रूपयों की सहायता राशि स्वीकृत की है।

कार्यवाहक जिला कलेक्टर आशाराम डूडी ने बताया कि जालोर, भीनमाल व सांचैर तहसील क्षेत्रा में अलग-अलग तिथियों पर हुए अग्नि कांड से प्रभावित 5 व्यक्तियों के लिए 37 हजार 700 रूपयों की सहायता राशि स्वीकृत की गई है जिसमें 19 हजार रूपयों की राशि गृह सामग्री के रूप में तथा 18 हजार 700 रूपये मकान क्षति के रूप में स्वीकृत किए गये है।

----000---

अनुजा निगम की वार्षिक साधारण सभा 2 मार्च को
जालोर 29 फरवरी - राजस्थान अनुसूचित जाति जन जाति वित्त एवं विकास निगम की 12 वीं वार्षिक साधारण सभा का आयोजन जयपुर में स्थित अनुजा निगम के सभा कक्ष में 2 मार्च को किया जायेगा।

अनुजा निगम जालोर के परियोजना प्रबंधक हरफूल पंकज ने बताया कि राजस्थान अनुसूचित जाति जन जाति वित्त एवं विकास निगम द्वारा राष्ट्रीय 12वीं वार्षिक साधारण सभा का आयोजन 2 मार्च को जयपुर में निगम के सभा कक्ष में किया जायेगा जिसमें निगम की विभिन्न राष्ट्रीय ऋण योजनाओं में लाभाविन्त अनुसूचित जाति व जन जाति, विशेष योग्यजन, सफाईकर्मी एवं स्वच्छकार वर्ग के समस्त सी श्रेणी के सदस्यों को आमन्त्रिात किया गया है।

----000----

चारण/दवे/290216

जैसलमेर, वरिष्ठ महिला सहायकर्मी श्रीमती कांता देवी को सेवानिवृति होने पर दी गई भावभीनी विदाई



जैसलमेर,  वरिष्ठ महिला सहायकर्मी श्रीमती कांता देवी को सेवानिवृति होने पर दी गई भावभीनी विदाई

जिला कलक्टर शर्मा ने दी शुभकामनाएं

जैसलमेर, 29 फरवरी/जिला कलक्टर कार्यालय जैसलमेर के वर्तमान में (राजस्व शाखा) में कार्यरत वरिष्ठ महिला सहायककर्मी श्रीमती कांता देवी को सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में उनके द्वारा सेवा निवृत होने पर जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने उन्हें शाॅल ओढाकर जिला प्रषासन की ओर से भावभीनी विदाई दी। सेवा निवृति के दौरान कलेक्ट्रेट कार्यालय/तहसील व राजस्व शाखा के सभी कार्मिको/पटवारियों ने भी श्रीमती कांता देवी को उनके उज्जवल भविष्य एवं मंगलमय जीवन की कामना करते हुए तहे दिल से बधाई दी।

सेवानिवृति समारोह के अवसर पर जैसलमेर तहसीलदार धर्मराज गुर्जर , सहायक निदेषक सांख्यिकी विभाग जैसलमेर डाॅ. बृजलाल मीणा , कलेक्ट्रेट कार्यालय जैसलमेर के वरिष्ठ कार्यालय अधीक्षक भगवानदास खत्री , निजी सहायक कमल भाटिया ,गोपीकिसन सोनी तथा अन्य महिला पटवारी कार्मिक लीलादेवी एवं महिला सहायककर्मी धापूदेवी तथा अन्य उपस्थित कर्मचारीगण ने उन्हें भावभीनी विदाई देते हुए बधाई दी तथा उनके दीर्घायु एवं सुखमय जीवन की।

विदाई समारोह के अवसर पर जिला कलक्टर श्री विष्व मोहन शर्मा ने श्रीमती कांतादेवी को उनके द्वारा की गई 27 वर्षीय राजकीय सेवाओं को पूर्ण लगन एवं कर्मठता एवं ईमानदारी के साथ अपना राजकीय कार्य सुसम्पादित करने तथा जीवन में सादगीपूर्ण कार्यव्यवहार एवं समय पाबंदी की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामननाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य में मंगलमय जीवन की कामना की।

उन्होंने कहा कि सेवानिवृति एक राजकीय सामान्य प्रक्रिया हैं। राजकीय सेवा में जो कार्मिक आता हैं उसे एक न एक दिन सेवानिवृत होकर अपने घर जाना ही पड़ता हैं। जिला कलक्टर ने उन्हें एक नेकदिल एवं पारदर्षी महिला सहायककर्मी बताते हुह उन्हें भावी जीवन में सामाजिक सरोकारों में भी बेहतर ढंग से सेवाएं देने को कहा। विदाई समारोह का सफल संचालन सहायक निदेषक सांख्यिकी विभाग जैसलमेर डाॅ. बृजलाल मीणा ने किया।

जैसलमेर राजस्व अधिकारी क्षेत्र की प्रत्येक घटना के प्रति चैकस रहंे - जिला कलक्टर

जैसलमेर राजस्व अधिकारी क्षेत्र की प्रत्येक घटना के प्रति चैकस रहंे - जिला कलक्टर
बकाया राजस्व वसूली प्राथमिकता से करने के दिये निर्देष


      जैसलमेर 29 फरवरी/जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने राजस्व अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे क्षेत्र की प्रत्यके घटना के प्रति चैकस रहे एवं समय रहते आवष्यक कार्यवाही अमल में लावे। उन्होंने बकाया राजस्व वसूली को प्राथमिकता से करने के निर्देष दिये। उन्होंने महत्वपूर्ण प्रकरणों के मामले में समय पर सूचना भेजे ताकि उनका निस्तारण हो।
       जिला कलक्टर ने सोमवार को कलेकट्रेट सभागार में आयोजित राजस्व एवं उपनिवेषन अधिकारियों की बैठक में यह निर्देष दिये। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा, उपखंड अधिकारी जैसलमेर व फतेहगढ जयसिंह, तहसीलदार भणियाणा पुखराज भार्गव, जैसलमेर धर्मराज गुर्जर , फतेहगढ तुलछाराम विष्नोई, के साथ ही सूचना विज्ञान अधिकारी नवीन माथूर एवं अन्य राजस्व अधिकारी उपस्थित थे। जिला कलक्टर ने राजस्व अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे उपस्वास्थ्य केन्द्रो के बकाया पटटो के मामले में पटटे जारी कराने की कार्यवाही करें। उन्होंने माॅडल रिकार्ड रुम के लिए कमरों को चिन्हित करने, जमाबंदी के खातों का पृथकीकरण की कार्यवाही कराने, नक्षों का डिजीटाईजेषन का कार्य कराने के निर्देष दिये। उन्होंने आईआरएचएमएस में कर्मचारियों के सर्विस रिकार्ड की प्रविष्टियां कम्प्यूटराईजेषन कराने के निर्देष दिये।
       उन्होंने विकास अधिकारियो के माध्यम से ईजी - 2 की सूचना समय पर अपलोड की कार्यवाही कराने पर भी जोर दिया। उन्होंने धारा 91 के मामलों में पुख्ता कार्यवाही करने के निर्देष दिये। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने एजेण्डेवार बिन्दुआंे को रखा।
                              ---000---  

                    

बाड़मेर एक दिवसीय रोजगार मेला का हुआ आयोजन



बाड़मेर एक दिवसीय रोजगार मेला का हुआ आयोजन
बाड़मेर 29 फरवरी। जिला रोजगार कार्यालय द्वारा राजस्थान कौशल आजीविका विकास निगम, जिला उद्वोग केन्द्र के सहयोग से नेहरू युवा केन्द्र परिसर में मासिक रोजगार मेले का आयोजन किया गया।

जिला रोजगार कार्यालय के रोजगार अधिकारी भवानी प्रताप चारण ने बताया कि इस मेले में भारतीय जीवन बीमा, निगम, स्पेष षिक्षण समिति, वद्र्वमान महावीर विश्व विधालय की ओर से महादेव कम्पयुटर ने स्टाल लगाई। इसी के साथ रूरल रिसोर्च सेन्टर ने स्टाल लगाकर युवाओ को स्वरोजगार संबंधी जानकारी प्रदान की। इस मौके क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय द्वारा भारत सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओ की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

चारण ने बताया कि इस मेले में राजस्थान कौषल आजीविका विकास निगम की ओर से युवाओ ने विभिन्न व्यवसायो में प्रषिक्षण हेतु आवेदन पत्र भरे इसी के साथ जिला रोजगार कार्यालय द्वारा युवाओ को बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन तैयार कराये गये। नेहरू युवा केन्द्र की ओर से स्टाल लगाकर युवाओ को स्वच्छ भारत मिशन,प्रधानमंत्री एप्स के बारे में जानकारी प्रदान की गइ।

मेले का संचालन जिला रोजगार कार्यालय के किशोर गोस्वामी ने किया तथा मेले में राजस्थान कौषल विकास निगम के जिला सलाहकार गौतम माथुर, स्पेष शिक्षण समिति के राजेन्द्र चैहान, राजस्थान कौषल आजीविका के काउन्सलर भटराज,नेहरू युवा केन्द्र के राष्ट्रीय युवा कोर स्वंय सेवक जुझाार सिंह,मनांेज जाट, कल्पेष जोशी ने अपना सहयोग देकर मेलेे का सफल बनाया।

जैसलमेर समाचार डायरी ,जिले के आज के सरकारी समाचार

जैसलमेर समाचार डायरी ,जिले के आज के सरकारी समाचार 
जैसलमेर,चिकित्सा विभाग अपनी योजनाओं के संबंध में रहे अपडेट करे - जिला कलक्टर
आरोग्य स्वास्थ्य षिविरो की डाटा एंट्री अगले सप्ताह तक 50 प्रतिषत करने के दिये निर्देष


जैसलमेर, 29 फरवरी/जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने चिकित्सा विभाग के अधिकारी अपनी योजनाओं से संबंधित अपडेट नहीं रहने को गंभीरता से लिया एवं कडे निर्देष दिये कि वे हर समय अपनी विभाग की सुचनाओं के संबंध मेें अपडेट रहें। उन्होंने आरोग्य राजस्थान स्वास्थ्य कार्यक्रम कें अंतर्गत आगामी 5 - 7 दिवस मंे शत् प्रतिषत सर्वे कराने के साथ ही उन प्रपत्रों का अगले सप्ताह तक 50 प्रतिषत डाटा एंट्री अपलोड कराने के निर्देष दिये। उन्होंने न्यू राजस्थान चिकित्सालय को भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना से रोगियों का उपचार चालू कराने के साथ ही सभी उप स्वास्थ्य एवं स्वास्थ्य केन्द्रो पर ‘‘ उपचार हेतु जावें तब परिवार राषन कार्ड साथ लावें ’’ लिखे गये नारे का भौतिक सत्यापन कराने के निर्देष दिये।

स्वास्थ्य केन्द्रो का भौतिक सत्यापन करावें
जिला कलक्टर शर्मा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित पानी, बिजली एवं सम सामयिक गतिविधियों की समीक्षा बैठक में यह निर्देष दिये। उन्होंने जिला ड्रग सेन्टर पर उपलब्ध निषुल्क दवाओं की सूचना के साथ ही प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर कितनी दवाईयां उपलब्ध है उसकी सूचना प्रस्तुत करनें, स्वास्थ्य केन्द्रो द्वारा मांगी गई दवाईयों को समय पर भिजवाने के निर्देष दिये। उन्होंने भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना में कितने कैसेज स्वास्थ्य केन्द्रवार रेफर किये है उसकी सूचना भेजने, सभी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर दवाईयों की उपलब्धता, उपकरणों की स्थिति, ओपीडी एवं आईपीडी, सफाई व्यवस्था का भौतिक सत्यापन कराने के निर्देष दिये।

दुर्ग में होटल संचालकों को नोटिस जारी करें

उन्होंने आयुक्त नगर परिषद को निर्देष दिये कि वे दुर्ग में संचालित होटल एवं रेस्टोंरेंट के सीवरेज का सर्वे करे एवं उनके द्वारा सीवरेज एवं वेस्ट वाटर का निस्तारण कैसे किया जा रहा है उसके संबंध में उनसें नक्षा एवं प्लान प्राप्त करें एवं उनको इस संबंध मे नोटिस भी जारी करे। उन्होंने शहर में सफाई व्यवस्था में सुधार लाने एवं सिटी पार्क को विकसित कराने के निर्देष दिये। उन्होंने घरेलू सीवरेज कनेक्षन कराने में गति लाने के निर्देष दिये। उन्होंने षिवरोड एवं गडीसर गेट पर जो कचरा संग्रहण स्थल है उसको अन्यत्र षिफ्ट कराने के निर्देष दिये।

अवैध कनेक्षन के मामले में गंभीरता से करें कार्यवाही
जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग के अधिकारियो को जिले की पेयजल आपूर्ति व्यवस्था सुचारु बनाये रखने के निर्देष दिये। उन्होंने अधिषाषी अभियंता को निर्देष दिये कि वे गजरुप सागर फिल्टर प्लांट में एलम डाॅजिंग कितना डाला जाता है एवं ब्लिचिंग किस प्रकार से किया जाता है एवं वहां लैब द्वारा ली जा रही पानी सैम्पल की जांच करावें। उन्होंने पेयजल की लाईनों से लिये गये अवैध कनेक्षन के सबंध में संबंधित व्यक्ति के खिलाफ पुलिस में एफआईआर कराने , अधीक्षण अभियन्ता विद्युत को पेयजल विभाग के नलकूपों के बकाया विद्युत कनेक्षन शीध्र कराने के निर्देष दिये।

जिला कलक्टर ने अधीक्षण अभियंता पीडब्लयूडी को सरकारी आवासों मे शीध्र ही सीवरेज कनेक्षन की कार्यवाही कराने के निर्देष दिये एवं साथ ही सभी गौरव पथ के साथ नाली निर्माण कराने की बात कही।

उन्होंने संयुक्त निदेषक पषुपालन को जिले में डेयरी विकास का प्रोजेक्ट तैयार करने के निेर्देष दिये। बैठक में संयुक्त निदेषक पषुपालन डाॅ मलखान मीणा ने पषु षिविरो की जानकारी दी वहीं आयुर्वेद अधिकारी डाॅ अषोक ने बताया कि जैसलमेर शहर में गांधी काॅलोनी व श्री जवाहिर चिकित्सालय में तथा पोकरण स्वास्थ्य केन्द्र में स्वाईन फ्लू रोधी काढा पिलाया जा रहा है। आयुक्त नगर परिषद इन्द्र सिंह राठौड ने बताया कि पोलीथिन रोकथाम के लिए विषेष अभियान चलाकर कार्यवाही की जाएगी। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ एन.आर.नायक, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी सी.एस.कल्ला, विद्युत एस.एल.सुखाडिया, अधिषाषी अभियंता जलदाय कुमुद माथुर, भी उपस्थित थे।

---000---

बवासीर एवं भगन्दर शल्य चिकित्सा षिविर 6 मार्च से जैसलमेर में


जैसलमेर 29 फरवरी/आयुर्वेद विभाग के विषिष्ट संगठक योजनान्तर्गत विषाल बवासीर(मस्सा) एवं भगन्दर शल्य चिकित्सा षिविर का आयोजन 6 मार्च से 15 मार्च तक वृद्धा आश्रम कलाकार काॅलोनी जैसलमेर में किया जा रहा है। जिला आयुर्वेद अधिकारी डाॅ गजेन्द्र प्रसाद शर्मा ने बताया कि इस षिविर में आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति से क्षार सूत्र विषेषज्ञों द्वारा बवासीर का आॅेपरेषन किया जायेगा इसमें न कोई टांका, न कोई चीरा, दिया जायेगा केवल धागे से आॅपरेषन किया जायेगा। भर्ती रोगियों को औषधी, भोजन एवं बिस्तर आदि निषुल्क उपलब्ध कराया जायेगा।

उन्होंने बताया कि इसके लिए रजिस्टेªषन प्रारंभ हो गया है तथा ईच्छूक व्यक्ति निकटतम आयुर्वेद औषधालय में पंजीयन करवा लें।

---000---



मैरिट कम मीन्स छात्रवृति के आवेदित अभ्यार्थियों के आॅनलाईन

आवेदन संस्था से सत्यापन करने का अन्तिम मौका 3 मार्च 2016



जैसलमेर 29 फरवरी/जिले के अल्पसंख्यक समुदाय के अध्ययनरत विधार्थियों ने मैरिट कम मीन्स छात्रवृति हेतु आवेदन किया था। उन सभी विधार्थियों द्वारा अपने संस्था से स्वंय विधार्थी का अध्यापन करता हुआ एवं संस्था मान्यता प्राप्त है की सत्यापित प्रति कार्यालय जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जैसलमेर में जमा करने की अतिंम तिथि 3 मार्च 2016 है। संस्था से सत्यापित प्रति इस कार्यालय में प्राप्त नही होने पर छात्रवृति सम्बन्धित भुगतान नही होता है तो समस्त जिम्मेदारी स्वंय छात्र की होगी। अतिंम तिथि से पहले दस्तावेज इस कार्यालय जमा करावें।

---000---

इन पंचायतों के ग्राम सेवकों की बैठक मंगलवार को
जैसलमेर 29 फरवरी/पंचायत समिति सम की ग्राम पंचायत बेरसियाला, चेलक, डांगरी, देवड़ा, धनाना, हरनाउ, कनोई, खुईयाला, मोढ़ा, नेतसी, राघवा, सम, सत्तो, सिपला, तनोट व उण्डा की नरेगा की सीडिंग भामाषाह पोर्टल पर कम करवाई गई है। विकास अधिकारी लादूराम विष्नोई ने बताया कि इन संबंधित ग्राम पंचायत के ग्राम सेवक की दिनांक 01 मार्च 2016 को दोपहर तीन बजे पंचायत समिति सम सभागार में बैठक रखी की गई है। ग्रामसेवकों को आदेषित किया जाता है कि बैठक में नरेगा सीडिंग संबंधित डाटा लाकर ही उपस्थित होवें।

---000---



बुनियादी साक्षरता परीक्षा 20 मार्च 16 रविवार को

मुख्य कार्यकारी अधिकारी नोडल प्रभारी नियुक्त


जैसलमेर 29 फरवरी/साक्षर भारत मिषन कार्यक्रम अन्तर्गत आयोजित की जाने वाली बुनियादी साक्षरता परीक्षा का आयोजन 20 मार्च 2016 को जिले में किया जावेगा।

बुनियादी साक्षरता परीक्षा की जानकारी देते हुए जिला साक्षरता एवं सतत षिक्षा अधिकारी राजकुमार विष्नोई ने बताया कि निदेषालय साक्षरता एवं सतत षिक्षा विभाग राजस्थान एवं राष्ट्रीय मुक्त विधालयी षिक्षा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित की जाने वाली बुनियादी साक्षरता परीक्षा में साक्षरता केन्द्रो तथा स्वंय साक्षर हुए प्रोढ नवसाक्षरो को सम्मलित किया जावेगा । बुनियादी साक्षरता परीक्षा में उतीर्ण रहने वाले नवसाक्षरों को मुक्त विधालय के माध्यम से साक्षर होने का उतीर्णता प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जावेगा।

जिले में बुनियादी साक्षरता परीक्षा के सफल संचालन के लिए जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने आदेष जारी कर मुख्य कार्यकारी अधिकारी (जिला परिषद) नारायण सिंह चारण को परीक्षा संचालन के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। नोडल अधिकारी के निर्देषानुसार जिले के परीक्षा केन्द्रो का चयन कर बुनियादी परीक्षा का आयोजन रविवार 20 मार्च को प्रातः10 बजे से सांय 05 बजे तक किया जावेगा तथा समस्त परीक्षा केन्द्र परीक्षा संचालन समय से एक धण्टा पूर्व खुलेगे।

जिला साक्षरता अधिकारी विष्नोई ने ब्लाॅक समन्वयको को निर्देषित करते हुए बताया कि वह परीक्षा केन्द्रो संबंधी समस्त सूचना तत्काल जिला कार्यालय को उपलब्ध करावें साथ ही जिले के साक्षरता प्रेरको को निर्देषित किया कि वह अपने क्षैत्र के नवसाक्षरो को परीक्षा में सम्मलित किये जाने के लिए पंजीकृृत करने एवं पूर्व परीक्षाओ में सी ग्रेड प्राप्त परीक्षार्थियो को पुनः परीक्षा में सम्मलित किये जाने के लिये परीक्षा आवेदन पत्र ब्लाॅक कार्यालयों को आवष्यक रूप से जमा करावे साथ ही अपने ग्राम पंचायत क्षैत्र में बुनियादी साक्षरता परीक्षा का प्रचार प्रसार कर अधिकाधिक नवसाक्षरो को लाभांवित करे।

---000---

युवा शब्द नहीं सोच है, इसका सकारात्मक होना बेहद जरुरी
जैसलमेर 29 फरवरी/नेहरु युवा केन्द्र जैसलमेर द्वारा खण्ड स्तरीय पडौस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पडौस के युवा संसद कार्यक्रम में ब्लाक जैसलमेर के गांवो - ढाणियों में बने युवा मंडलो के सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम में युवाओं को संबोधित करते हुए प्रधान अमरदीन फकीर ने कहा कि युवा एक सोच है इसे उम्र या शब्दों में नही बांधा जा सकता। बेहद जरुरी है यह सोच सकारात्मक एवं रचनात्मक बने। इसके लिए नेहरु युवा केन्द्र के प्रयास सहाहनीय है। फकीर ने कहा कि ग्राम विकास में संगठित युवा शक्ति विकास को नयी उचाइयां प्रदान करेगी। युवा विकास की योजनाओं पर अपनी समझ को गहरा एवं सकारात्मक बना कर योजना के लाभ को जरुरतमंद तक पहुचाने में अपनी भूमिका तय करे।

क्षेत्रीय पचार अधिकारी के.आर.सोनी ने युवाओं को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से विस्तृत में अवगत कराते हुए सजक एवं संगठित रहने पर बल दिया।

कौषल हम सब में, तरासने की जरुरत

पडौस संसद कार्यक्रम में राजस्थान कौषल आजीविका मिषन से जया सोनी ने कहा कि कौषल हमस ब में है। इस कौषल के माध्यम से हम बेहतर मंजिल पा सकते है। सोनी ने कौषल आजीविका मिषन के विभिन्न रोजगारपरक लघु अवधि प्रषिक्षण कार्यक्रमों से अवगत कराया।

आर.सेटी. से लालचंद धाकड ने युवाओं के लिए संचालित किये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों से अवगत कराते हुए खुद को जोडने की बात कही। जगतम्बा ओद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान से रामेष्वर बोरावट ने युवाओं के लिए जिे में संचालित काय्रक्रमों से अवगत कराया। बोरावट ने कहा कि आर्थिक मजबूती के लिए लघु उद्योगों की महती जरुरत है।

स्वस्थ जीवन का आधार है टीकाकरण

पडोस युवा संसद कार्यक्रम में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से उमेष आचार्य ने कहा कि युवाओं की जिम्मेदारियां तब और भी बढ जाती है जब योजनाएं स्वास्थ्य सेवाओं से जुडी हो। मातृ - षिषु स्वास्थ्य के लिए टीकाकरण महत्वपूर्ण है। आचार्य ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिषन के अंतर्गत योजनाओं से युवाओं को विस्तृत में अवगत कराया।

स्वच्छ भारत मिषन से किषोर कुमार बिस्सा ने स्वच्छ भारत अभियान से जुड कर घर, परिवार, आस पडोस के मौहल्लो को स्वच्छ रखने एंव योजनाओं की जानकारी दी। ग्रामीण विकास से पंचायत प्रसार अधिकारी उम्मेद सिंह ने ग्रामीण विकास की विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम कें प्रारंभ मं अतिथियों ने युवाओ के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानन्द की तस्वीर पर माल्यापर्ण कर कार्यक्रम की विधीवत शुरुआत की। तदपष्चात युवा साथियों ने अतिथियो का माल्यापर्ण कर स्वागत किया। कार्यक्रम के अंत में हरिवल्लभ गोपा ने आभार व्यक्त किया। मंच का संचालन दिनेष कुमार और सखी मोहम्मद ने किया।

---000---

ग्राम जेठवाई में रात्रि चैपाल मंगलवार को
जैसलमेर 29 फरवरी/ग्राम पंचायत बरमसर के ग्राम जेठवाई में जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार, 1 मार्च को राजकीय माध्यमिक विधालय जेठवाई मंे रात्रि चैपाल रखी गई है। रात्रि चैपाल में जिला कलक्टर शर्मा ग्रामीणों के अभाव अभियोग सुनेंगे। उन्होंने जिला अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे रात्रि चैपाल में अनिवार्य रुप से उपस्थित होवे।

---000---

अजमेर, साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न



अजमेर, साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न
अजमेर, 29 फरवरी। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रट सभागार में विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। इसमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को मौसमी बीमारियों के प्रति जागरूकता तथा सावधानी के साथ बचाव एवं उपचार के निर्देश प्रदान किए गए। जिले में आरोग्य राजस्थान के शिविरों की प्रगति की समीक्षा की गई। इसी प्रकार भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के दायरे में आने वाले निजी चिकित्सालयों की संख्या बढ़ाने के निर्देश भी प्रदान किए गए। आगामी गर्मी में पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए जल स्वावलम्बन अभियांत्रिकी विभाग के अधिक्षण अभियंता श्री सुनिल सिंघल को कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए गए। इसी तरह सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं अन्य विभागों के कामकाज की भी समीक्षा की गई।




भामाशाह योजना की कार्यशाला कल
अजमेर, 29 फरवरी। नगर निगम में कल एक मार्च को भामाशाह योजना की आमुखीकरण कार्यशाला आयोजित की जाएगी। इसमें सभी पार्शदों का आमंत्रित किया गया है।

अजमेर जायरीन के लिए होगी माकूल सुविधाएं 804 वें उर्स के प्रबन्ध व प्रशासनिक व्यवस्था संबंधी बैठक आयोजित



जायरीन के लिए होगी माकूल सुविधाएं

804 वें उर्स के प्रबन्ध व प्रशासनिक व्यवस्था संबंधी बैठक आयोजित

अजमेर, 29 फरवरी। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार की अध्यक्षता में ख्वाजा गरीब नवाज़ के 804वें उर्स मेले की व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में उर्स में आने वाले जायरीन के लिए सम्पूर्ण सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए।

अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार ने कहा कि देश के साथ ही विदेशों से भी जायरीन की बड़ी संख्या उर्स के दौरान आती है। इनको माकूल सुविधाएं उपलब्ध करवाना जिला प्रशासन के साथ-साथ सामािजक संस्थाओं का भी दायित्व है। प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी समस्त विभाग और संस्थाएं आपसी समन्वय के साथ व्यवस्थाओं को अंजाम देंगे। दरगाह के प्रवेश द्वार तथा निकास द्वार पर क्लोज सर्किट टीवी कैमरे से आने जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर कड़ी नजर रखी जाएगी। महिलाओं की जांच के लिए महिला आरक्षी दल को विशेष रूप से तैनात किया जाएगा। विश्राम स्थली पर लागत मूल्य पर भोजन के पैकेट उपलब्ध करवाने के लिए रसद विभाग द्वारा स्टाॅल लगाया जाएगा। गैस काउंटर पर जायरीन निर्धारित शुल्क अदा करके स्वयं भोजन भी पका सकेंगे।

उन्होंने कहा कि उर्स मेले के दौरान राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा विभिन्न मार्गों पर पर्याप्त बसों का संचालन किया जाएगा। कायड़ विश्राम स्थली से रोडवेज बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन तथा मेला क्षेत्रा तक जायरीनों की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त सिटी बसे, टैम्पों और टैेक्सियां संचालित की जाएगी। जायरीन को चिकित्सा सेवा उपलब्ध करवाने के लिए अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. लाल थदानी को अस्थायी डिस्पेंसरी स्थापित करने के निर्देश दिए गए। नगर निगम के अधिकारियों को उर्स मेले के दौरान बेसहारा पशुओं की धरपकड़, अस्थायी अतिक्रमण हटाने, सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिए।

सहायक नाजिम दरगाह डाॅ. आदिल ने 804 वें उर्स के प्रस्तावित कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह अजमेर में आगामी 4 या 5 अप्रेल को बुलन्द दरवाजे पर ध्वजारोहण के साथ उर्स की अनौपचारिक शुरूआत होगी। चांद दिखाई देने पर 7 या 8 अपे्रल से उर्स प्रारंभ होगा। उर्स के दौरान दरगाह कमेटी की ओर से अकीदतमंदो की सुविधा हेतु प्रशासन के सहयोग से विभिन्न व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएगी।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री राधेश्याम मीणा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

बाड़मेर। स्मैक के साथ दो गिरफ्तार

बाड़मेर। स्मैक के साथ दो गिरफ्तार


बाड़मेर। शहर कोतवाली पुलिस ने स्मैक के साथ दो जनों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी आदतन नशेड़ी है। थानाधिकारी बुद्धाराम विश्नोई ने बताया कि मादक पदार्थों की धरपकड़ को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत रविवार को मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने शिवम होटल स्टेशन रोड़ के कमरा नंबर 301 से भवानी शंकर माकड़ पुत्र आनंद उर्फ अणदाराम सुथार निवासी कामदार कंपनी राय कॉलोनी बाड़मेर को गिरफ्तार किया। वहीं संजय पुत्र मेवाराम सोनी निवासी रॉय कॉलोनी स्कूल के सामने बाड़मेर को भी अवैध स्मैक स्मैक उपभोग के उपकरण बरामद कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। धारा 8/21,27 स्वपाक औषधी एवं मादक पदार्थ अधिनियम 1985 में मामला दर्ज कर जांच एएसआई सुराराम की ओर से की जा रही है। दोनों आरोपियों को सोमवार न्यायालय में पेश किया जाएगा। 


स्मैक के साथ दो गिरफ्तारस्मैक के साथ दो गिरफ्तार

    बाड़मेर। मोबाइल एप शिक्षा के क्षेत्र में एक बेहतरीन कदम : परिस देशमुख

    बाड़मेर। मोबाइल एप शिक्षा के क्षेत्र में एक बेहतरीन कदम : परिस देशमुख


    बाड़मेर।सिणधरी रोड़ स्थित अपेक्स पब्लिक सी.सै.स्कूल के वार्शिकोत्सव ’उल्लास-2016’ का आयोजन रविवार को किया गया। वार्शिकोत्सव में जिला पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख, भाजपा जिलाध्यक्ष कानसिंह कोटड़ी ने मां शारदा का दीप प्रज्वलित कर इस भव्य कार्यक्रम की शुरूआत की। इससे पूर्व विद्यालय निदेशक मगराज कड़वासरा ने मुख्य अतिथियों का साफा पहना कर स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरूआत से अंत तक स्थानीय विद्यालय के छात्रों द्वारा व ख्याति प्राप्त अभिनेता देवेन्द्र नेहरा द्वारा दी प्रस्तुतियों पर सभी अतिथि झूम उठे। मुख्य अतिथि कानसिंह कोटड़ी ने विद्यार्थियों को मार्ग दर्षन देते हुए बताया कि देश की प्रगति विद्यार्थियों की शिक्षा पर ही निर्भर है। जिला पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने विदाई लेने वाले 12वीं के विद्यार्थियों को अपने विद्यार्थी जीवन के अनुभव शेयर करते हुए सफलता के लिए लक्ष्य निर्धारित कर परिश्रम करने और निरंतर अध्ययन की बात कही और उज्जवल भविश्य की शुभकामनाऐं दी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही पूर्व विद्यार्थी प्रतिभाओं का सम्मान किया गया तथा समारोह में मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने ’अपेक्स शिक्षा’ नामक एप को लाॅन्च किया गया। देशमुख ने विद्यालय द्वारा निर्मित इस एप को शिक्षा के क्षेत्र में एक बेहतरीन कदम बताया और इसकी सराहना की। विद्यालय निदेषक मगराज कड़वासरा ने बताया कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सहायक यह एप सार्वजनिक रूप से सभी के लिए एंड्रायड फोन के प्ले स्टोर पर निःषुल्क उपलब्ध है।


    मकराना नगरपरिशद आयुक्त अषोक चौधरी व अधिषाशी अभियंता सोनाराम बेनिवाल ने विद्यार्थियों को सफलता के लिए टिप्स दिये। कार्यक्रम में अधिषाशी अभियंता मांगीलाल जाट, अतिरिक्त षिक्षा अधिकारी धनराज व्यास, भीनमाल विकास अधिकारी प्रदीप मायला, समाज सेवी लाखाराम लेघा सहित कई गणमान्य लोगों ने षिरकत कर विद्यार्थियों को सफल भविश्य के लिए षुभकामनाऐंदी। मंच संचालन व्याख्याता रामाराम मूंढण और गोरधनराम पूनिया ने किया।

    बाड़मेर। कृषक परमार राजपूत आरक्षण के संयोजक प्रवीणसिंह आगोर गिरफ्तार, समर्थको में आक्रोश

    बाड़मेर। कृषक परमार राजपूत आरक्षण के संयोजक प्रवीणसिंह आगोर गिरफ्तार, समर्थको में आक्रोश  



    बाड़मेर। कृषक परमार राजपूत आरक्षण के संयोजक प्रवीणसिंह आगोर को रविवार को उनके कार्यालय से हिरासत में लेने के बाद मामला बढ़ता जा रहा है। सूत्रों के अनुसार हिरासत में लेने के बाद प्रवीण सिंह ने अन्न जल त्याग कर दिया। दरअसल, कृषक परमार राजपूतो को आरक्षण देने की मांग कर रहे सयोजक प्रवीण सिंह ने 1 मार्च को आत्मदाह करने की चेतावनी दी थी। धमकी के बाद पुलिस ने प्रवीण सिंह को हिरासत में लिया था। जिसके बाद करणी सेना के कार्यकर्ताओ ने कोतवाली थाने का घेराव किया। आक्रोशित कार्यकर्ता उन्हें रिहा की मांग कर रहे थे जिसे पुलिस ने तितर-बितर कर दिया। बाद में पुलिस ने प्रवीण सिंह को बाड़मेर एसडीएम के समक्ष पेश किया तो प्रवीण सिंह आगौर ने हस्ताक्षर करने से इंकार कर दिया । पुलिस इसके बाद प्रवीण को वापस कोतवाली थाने लाई हैं और थाने के बाहर कार्यकर्ताओ ने हंगामा करने की कोशिस की तो पुलिस ने भारी पुलिस बल किया तैनात कर दिया हैं। रात्रि 9.30 बजे तक चली जद्दोजहद के बाद पुलिस ने प्रवीण सिंह को जेल भेज दिया हैं। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रात्रि में ही प्रवीण सिंह को जेल में बन्द कर दिया गया। साथ ही राजपूत समाज में जबरदस्त आक्रोश हैं और रणनीति बनाने के लिए लोग एक निश्चित स्थान पर इकट्ठा होने की बात सामने आ रही हैं।



    हिरासत में लेने से पहले रविवार को जिला मुख्यालय बाड़मेर पर कृषक परमार राजपूत आरक्षण के समाज के हजारो की संख्या में वाहन रैली निकालकर ओबीसी कोटे में शामिल कृषक परमार राजपूतो को आरक्षण का लाभ देने के लिए सरकार का ध्यानाकर्षण करवाया करणी सेनिको की रैली राणी रूपादे संस्थान से शुरू हुई जहाँ हजारो करणी सेनिको ने वाहन पर सवार होकर शहर की मुख्य सड़को से होते हुए जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे जहाँ इस रैली का समापन हुआ इस मौके पर करणी सेना के जिलाध्यक्ष ने सरकार को ओबीसी कोटे में शामिल राजपूत समाज की जातियों को आरक्षण का लाभ देने के लिए 1 मार्च का अल्टीमेटम देते हुए आत्मदाह की चेतावनी दी है

    बाड़मेर। राजपूत समाज में रोष, आरक्षण की मांग को लेकर सैकड़ो युवा हुए एकजुट

    बाड़मेर। राजपूत समाज में रोष, आरक्षण की मांग को लेकर सैकड़ो युवा हुए एकजुट

    बाड़मेर। कृषक परमार आरक्षण की मांग को लेकर बाड़मेर जिले में राजपूत समाज के लोग सड़को पर उतर गए है। प्रवीणसिह आगौर की गिरफ्तारी का मामला थमने का नाम ही नही ले रहा है। राजपूत समाज के लोग सोमवार सुबह से ही जिला मुख्यालय स्थित महावीर पार्क में सैकड़ो लोग एकत्रित होकर आगामी रणनीति तैयार कर रहे है। गौरतलब है कि करणी सेना बाड़मेर के जिलाध्यक्ष प्रवीणसिंह आगोर को कोतवाली पुलिस ने परिशांति भंग करने की आशंका केे चलते रविवार शाम को गिरफ्तार कर रात करीब 8.30 बजे ही पुलिस ने आगोर को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए गए। मजिस्ट्रेट के आदेश के बाद कोतवाली पुलिस प्रवीणसिंह को जेल प्रशासन को सुपुर्द कर दिया था। उन्होंने परमार राजपूत कृषक समाज को एक मार्च तक आरक्षण परिलाभ नहीं मिलने की स्थिति में आत्मदाह करने की चेतावनी दी थी, जिस पर पुलिस ने उन्हें रविवार शाम को गिरफ्तार किया। प्रवीणसिंह के गिरफ्तारी के मामले को लेकर राजपूत समाज में रोष व्याप्त है।



    आगौर की गिरफ्तारी को लेकर कर रहे रणनीति तैयारआगोर की गिरफ्तारी की जानकारी मिलते ही उनके समर्थक व युवा कोतवाली के बाहर एकत्र हो गए थे। लेकिन पुलिस प्रशासन ने उनकी एक नही सुनी था। गिरफ्तारी के पश्चात देर रात गांधीनगर स्थित राजपूत समाज सभा भवन में एक बैठक हुई, जिसमें भोमसिंह बलाई ने चेतावनी दी कि यदि प्रवीणसिंह को रिहा नहीं किया गया तो राजपूत समाज उग्र प्रदर्शन करेगा। जिसको लेकर सोमवार सुबह से ही राजपूत समाज के लोग महावीर पार्क में एकत्र हो गए है। वहां पर गिरफ्तारी को लेकर रणनीति तैयार की जा रहा है। , जिसकी जिम्मेदारी पुलिस व प्रशासन की होगी। उन्होंने आगोर की गिरफ्तारी को सरकार, पुलिस व प्रशासन की ज्यादती बताया।

    नसीराबाद वार्ड पंच के पति ने बरामदे में सो रही महिला के साथ किया दुष्कर्म

    नसीराबाद वार्ड पंच के पति ने बरामदे में सो रही महिला के साथ किया दुष्कर्म

    नसीराबाद निकटवर्ती गांव भटियानी की एक विवाहिता ने गांव के ही युवक के खिलाफ दुष्कर्म के आरोप लगाए है। पीडि़ता की शिकायत पर नसीबाद सदर थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।

    नसीराबाद सदर थाना पुलिस के अनुसार पीडि़ता ने रिपोर्ट में बताया कि वह पति के साथ बाहर मजदूरी का काम करती है। शनिवार को वह भटियानी आई थी जबकि उसका पति रिश्तेदार के यहां गया हुआ था। वह रात में घर के बरामदे में सो रही थी। इस दौरान देर रात में उसका पड़ोसी रामचन्द्र(30) पुत्र किशन जाट दीवार फांदकर आ गया। आरोपित ने उसके साथ दुष्कर्म कर फरार हो गया।

    उससे बचने का प्रयास किया इसमें उसके गले व कंधे पर चोट आई। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर रविवार को चोटों का मेडिकल कराया। आरोपित रामचन्द्र पीडि़ता के पड़ोस में रहता है। वह दूध का व्यवसाय करता है। आरोपित की पत्नी वार्ड पंच है

    लखनऊ।पति ने दोस्तों संग मिलकर पत्नी से किया रेप, थाने में बवाल

    लखनऊ।पति ने दोस्तों संग मिलकर पत्नी से किया रेप, थाने में बवाल
     
     


    लखनऊ। राजधानी लखनऊ के माल थाने में मियां-बीवी के झगड़े में पांच घंटे तक बवाल हुआ। दोनों पक्षों में थाने के अंदर ही जमकर मारपीट हुई। जिसमें थानेदार की भी पिटाई की गई। पति के पक्ष में सत्ता पक्ष के एक स्थानीय नेता हैं तो पत्नी को भी एक रसूखदार का समर्थन हासिल है। पुलिस ने दोनो पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। महिला का कहना था कि पति तीन साल से गांव की एक औरत के साथ अलग रहता है। वह मजदूरी करके अपने चार बच्चों की परवरिश कर रही है। पति शनिवार देर शाम अपने दोस्त रामभजन के साथ उसके घर पहुंचा। बच्चों को एक कमरे में बंदकर दूसरे कमरे में ले गया और दोस्त के साथ मिलकर गैंगरेप किया। चीखपुकार पर आसपास के लोग जब इक_ा हुए तो दोनों भागे। पीडि़त महिला अपने पड़ोसियों व रसूखदार के समर्थकों को साथ लेकर थाने पहुंची और तहरीर दी। इस बीच दोनों आरोपी बड़ी संख्या में लोगों को लेकर रविवार दोपहर थाने पहुंचे। उनके साथ आई एक महिला ने पत्नी के मददगार शंकर पासी, उसके भाई कमलेश और साथी किशोर पासी पर गैंगरेप का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की। महिला का कहना था कि शनिवार रात वह गेहूं के खेत की रखवाली कर रही थी। इस बीच तीनों आरोपी नशे में धुत होकर आ धमके। खेत में उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। गैंगरेप की दूसरी तहरीर मिलने पर एसओ माल विनय कुमार सिंह ने पति व उसके दोस्त पर गैंगरेप का आरोप लगाने वाली महिला के मददगार राकेश सिंह व धनीराम को कॉल करके जांच की बात कहकर थाने बुलाया। वह दोनों व्यक्ति पीडि़ता और कुछ लोगों को लेकर थाने पहुंचे। पति व उसके दोस्त पर गैंगरेप का आरोप लगाने वाली महिला का कहना है कि थाने पर पहले से मौजूद पति के समर्थकों ने गेट पर हमला कर दिया। उसके साथ आए लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। भीड़ ने उन्हें भी पीटा।दोनों पक्षों में जमकर घमासान से अफरातफरी मच गई। पति पर आरोप लगाने वाली महिला के रसूखदार पक्षकार के समर्थकों ने थाने के गेट पर धरना-प्रदर्शन किया। पीडि़ता ने कहा कि उसके पति पर इलाके के एक कद्दावर नेता का हाथ है। एसएसपी राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि गांव जिंदाना में एक महिला से संबंधों को लेकर पति-पत्नी में तीन साल से तनातनी चल रही है। पति अपने दोस्त के साथ पत्नी व बच्चों के पास गया था। दोनों में झगड़ा हुआ। महिला ने पति व उसके दोस्त पर गैंगरेप का आरोप लगाया। -

    आम बजट 2016: जेटली ने दिया सरकारी कर्मचारियों को तोहफा,आम बजट 2016 की खास बातों पर एक नजर।



    आम बजट 2016: जेटली ने दिया सरकारी कर्मचारियों को तोहफा,आम बजट 2016 की खास बातों पर एक नजर। 




    वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को अपना तीसरा बजट पेश करते हुए नए सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। जेटली ने कहा कि नए सरकारी कर्मचारियों का तीन साल तक भविष्य निधि (पीएफ) सरकार देगी। उन्होंने कहा कि पीएफ का दायरा बढ़ाने के लिए यह फैसला लिया गया।

    ​ जेटली ने अपने बजट भाषण ने कहा कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) को 1000 करोड़ रुपए फंड दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी नए कर्मचारियों के लिए पहले तीन साल में सरकार कर्मचारी भविष्य निधि में 8.33 प्रतिशत का योगदान करेगी।

    ​ जेटली ने कहा कि 50 हजार किलोमीटर राज्य राजमार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग बनाया जाएगा। 50 हजार किलोमीटर राज्य राजमार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग बनाया जाएगा। इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 2. 21 लाख करोड का आवंटन।




    आम बजट 2016 की खास बातों पर एक नजर।







    - मकान भत्ता 24 हजार से बढ़ाकर 60 हजार किया गया।




    - किराए के मकानों में रहनेवालों को बड़ी राहत।




    -हाउस रेंट की छूट बढ़ाई गई।




    -5 लाख तक की आय पर टैक्स में तीन हजार का फायदा

    - छोटे कर दाताओं को बजट में बड़ी राहत।




    -पोस्ट ऑफिस में एटीएम सेवा शुरू होगी।




    -वर्ष 2016-17 में रेल और सड़क के लिए कुल आवंटन 2.18 लाख करोड़ रुपये।









    - प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत इस साल फरवरी ढाई करोड़ छोटे व्यवसायियों को एक लाख करोड़ रGपये का कर्ज दिया गया। अगले वित्त वर्ष में 1.80 लाख करोड़ रुपये के रिण वितरण का लक्ष्य।




    -वित्त मंत्री ने सरकारी साधारण बीमा कंपनियों के शेयर बाजार में लाने का प्रस्ताव किया।




    -सार्वजनिक परिवहन में परमिट कानून को समाप्त करना हमारा मध्यावधि का लक्ष्य।



    -वित्त वर्ष 2016-17 में बुनियादी ढांचा के लिए कुल परिव्यय 2.21 लाख करोड़ रुपये।




    -प्रति परिवार एक लाख रपये का बीमा कवर प्रदान करने के लिए एक नई स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, 60 साल से उपर के लोगों को इस योजना में 30,000 रुपये का अतिरिक्त लाभ।



    -शॉपिंग मॉल्स अब सप्ताह में सातों दिन खुलेंगे।




    -नए स्टार्टअप के लिए टैक्स में छूट मिलेगी।






    -एनएचएआई, आरईसी और नाबार्ड अगले वित्त वर्ष में पूंजी बाजार से 31,300 करोड़ रुपये जुटाएंगे।




    -अगले तीन साल में एक करोड़ युवाओं को कुशल बनाया जाएगा।




    -उच्चस्तरीय दवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के तहत 3,500 मेडिकर स्टोर खोले जाएंगे।




    -75 लाख लोगों ने एलपीजी सब्सिडी छोड़ी।




    -ग्रामीण विकास के लिए 87,765 करोड़ रुपये का आवंटन।




    -कृषि क्षेत्र में 100 फीसदी विदेशी निवेश।




    -नए कर्मचारियों के लिए PF का पैसा तीन साल तक देगी




    -EFP का दायरा बढ़ाएगी सरकार




    -ढांचागत क्षेत्र के लिए 2016-17 में 2,21,243 करोड़ रुपये का आवंटन।




    - देश में 20 नए हवाई अड्डे बनेंगे।




    -2016-17 में ग्राम सड़क योजना सहित सड़क क्षेत्र के लिए कुल 97,000 करोड़ रुपये का आवंटन।




    -परमिट राज को खत्म करना सरकार का लक्ष्य।




    -मोटर व्हीकल एक्ट को बदला जाएगा।




    - देश में सड़क बनाने के लिए 55 हजार करोड़ रुपए।




    - 10 हजार किलोमीटर नेशनल हाईवे बनेंगे।




    -फसल बीमा योजना के लिए सरकार 5,500 करोड़ रुपये का आवंटन करेगी।




    -स्कूल प्रमाणपत्रों को सुरक्षित रखने के लिए डिजिटल डिपाजिटरी खोली जाएगी।




    - प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के लिए 2016-17 में 19,000 करोड़ रुपये का आवंटन। राज्यों के योगदान के बाद यह राशि 27,000 करोड़ रुपये होगी।




    -सर्वशिक्षा अभियान के तहत 62 नए नवोदय विद्यालय खोले जाएंगे।






    -1500 मल्टी स्किल ट्रेनिंग स्कूल खोले जाएंगे।




    -राष्ट्रीय डायलिसिस योजन के तहत देश के हर जिले में डायलिसिस मशीन लगाने को कुछ कलपुर्जे लगाने के लिए मूल सीमा शुल्क और उत्पाद शुल्क में छूट।




    -हर जिला अस्पताल में डायलिसिस की सुविधा।




    -कारखाने के कर्मचारियों के लिए इनकम टैक्स अस्सीजेजेए में खास छूट।




    -नाबार्ड में 20,000 करोड़ रुपये के कोष के साथ दीर्घावधि का एक समर्पित सिंचाई कोष।




    -मनरेगा के लिए 2016-17 में 38,500 करोड़ रुपये का प्रावधान ।




    - कृषि क्षेत्र के लिए 35,984 करोड़ रुपये का आवंटन।




    -2016-17 में डेढ़ करोड़ गरीब परिवारों को रसोई गैस कनेक्शन के लिए 2,000 करोड़ रुपये का प्रावधान।




    -गांव में महिलाओं के नाम से एलपीजी कनेक्शन मिलेंगे।




    - गरीबों के लिए रसोई गैस की सुविधा।




    -ई मार्केटिंग प्लेटफार्म 14 अप्रैल, 2016 को बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर शुरू किया जाएगा।




    -गहरे पानी में गैस खोज के लिए सरकार प्रोत्साहन उपलब्ध कराएगी।




    -आधार प्लेटफार्म पर लाभ के पात्र लोगों के लिए कानून बनाया जाएगा।




    - मनरेगा के तहत पांच लाख कुएं बनेंगे।




    -डेयरी उद्योग के लिए चार योजनाएं।




    -1 मई 2018 तक सभी गांवों में बिजली पहुंच जाएगी।




    -किसानों के लिए चार नई परियोजनाएं।




    -ग्राम पंचायतों को अब 80 लाख रुपए ज्यादा मिलेंगे




    - 12 राज्यों में किसानों के लिए होलसेल मार्केट बनेंगे।




    - 12 राज्यों में किसानों के लिए ई-पोर्टल बनाए जाएंगे।




    - अगले तीन साल में हर खेत की मिट्टी का परीक्षण होगा।




    -जैविक खेती को बढ़ावा देने की कोशिश।




    - कमजोर वर्ग के लिए तीन स्कीम शुरू की जाएगी।




    - कृषि और किसान के लिए 35984 करोड़ रुपए का प्रावधान।




    - जीवन शैली में बदलाव के लिए ट्रैंसफॉर्म इंडिया।




    - आधार को संवैधानिक दर्जा देगी सरकार।




    - टैक्स को तर्कसंगत बनाने की कोशिश करेंगे।




    - टैक्स को तर्कसंगत बनाने की कोशिश करेंगे।




    -जीवन स्तर में सुधार, कामकाज में पारदर्शिता सरकार की प्राथमिकता।




    -2022 तक किसानों की आमदनी दोगुना करने का लक्ष्य।




    -5 साल में किसानों की कमाई बढ़ाने की कोशिश।




    - हर हकदार व्यक्ति को सरकारी योजना का लाभ मिले।




    - किसानों के लिए पीएम फसल बीमा योजना।




    -सरकार की प्राथमिकता में गरीब और गांव के लोग।




    - ओआरओपी, सातवें वेतन आयोग से हमपर असर होगा।




    - विदेशी मुद्रा भंडार 350 अरब डॉलर के रिकार्ड स्तर पर।




    -हमें ढांचागत सुधारों के जरिये अपनी बचाव क्षमता को मजबूत करना होगा। घरेलू बाजार पर निर्भर रहना होगा जिससे वृद्धि सुस्त न पड़े।




    -उपभोक्ता थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति पिछली साल के तीन साल में 9.4 प्रतिशत रही। यह अब घटकर 5.5 प्रतिशत पर आ गई है।




    - चालू खाते का घाटा घटकर 14.4 अरब डालर पर। यह जीडीपी के 1.4 प्रतिशत के बराबर होगा।




    - वैश्विक निर्यात में गिरावट के बावजूद 2015-16 में वृद्धि दर बढ़कर 7.6 प्रतिशत पर।




    -बजट नौ क्षेत्रों कृषि क्षेत्र, ग्रामीण ढांचा, सामाजिक क्षेत्र, शिक्षा एवं कौशल विकास, जीवनस्तर में सुधार, वित्तीय क्षेत्र, कारोबार सुगमता और कर सुधारों पर केंद्रित होंगे।




    - सरकार का बजट 9 स्तंभों पर आधारित।




    -दुनिया में वैश्विक मंदी को लेकर भारत के सामने गंभीर चुनौती।




    -पिछले तीन साल में आर्थिक विकास दर सुधरी-




    -हमने मॉनसून कम होने के बावजूद अच्छा किया।




    - दुनिया में भारत को लेकर विश्वास बढ़ा।




    - खराब अर्थव्यवस्था हमें विरासत में मिली- जेटली







    - देश की आर्थिक प्रगति हो रही है- जेटली




    - केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वित्त वर्ष 2016-17 के आम बजट को मंजूरी दी।

    जयपुर।बेख़ौफ़ लुटेरों ने FIRING कर ज्वेलर से लुटे 18 लाख के जेवर-नकदी



    जयपुर।बेख़ौफ़ लुटेरों ने FIRING कर ज्वेलर से लुटे 18 लाख के जेवर-नकदी

    निवारू रोड पर रविवार रात करीब साढ़े आठ बजे दो बाइक पर आए पांच लुटेरों ने सरे बाजार एक ज्वैलर पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर नकदी सहित 18 लाख रुपए का माल लूट ले गए। बदमाशों ने तीन राउंड फायरिंग की, जिसमें एक गोली ज्वैलर के पेट में लगी।



    सभी बदमाश बैग छीनकर निवारू मैन रोड की तरफ भाग निकले। गोली चलने की आवाज से व्यापारियों में दहशत फैल गई। वे दुकानें बंद कर सड़क पर आ गए। गोली निकालने के लिए देर रात डॉक्टरों ने ज्वैलर का ऑपरेशन किया।



    झोटवाड़ा में कुमारों की ढाणी निवासी कजोड़मल की आभूषणों की दुकान निवारू रोड पर बैंक ऑफ बड़ौदा के पास है। पुत्र विकास ने बताया कि रोजाना की तरह रात करीब साढ़े आठ बजे पिता दुकान बंद कर घर जाने की तैयारी में थे।



    दुकान में दो शटर हैं, जिनमें से एक में कर्मचारी रमेश और दूसरे में सेल्समैन ने ताला लगाया ही था कि अचानक गोलियां चलने लगी, एक गोली पिता के पेट में लगी।





    जब तक लोग और अन्य दुकानदार बाहर निकले, लुटेरे भाग गए। पीड़ित के मुताबिक लुटेरे उनसे तीन अलग-अलग बैग ले भागे हैं, जिनमें एक लाख 73 हजार रुपए नकद, 400 ग्राम सोने के गहने और करीब 14 किलो चांदी थी। कुल करीब 18 लाख रुपए का सामान था। देर रात व्यापारियों ने निवारू रोड पर जाम लगा कर आक्रोश जताया।



    मिर्ची की थैली भी लाए थे साथ
    लुटेरे पूरी तैयारी के साथ आए थे। उनके पास मिर्ची पाउडर भी था। वारदात के बाद पाउडर और गोलियों के दो खोके मौके पर बरामद हो गए। निवारू रोड व्यापार मंडल सचिव केके गर्ग ने बताया कि दोनों बाइक पर चालकों ने हेलमेट लगा रखे थे, जबकि पीछे बैठे लुटेरों ने गमछे चेहरे पर बांध रखे थे। कमिश्नर ने सभी थानों को नाकाबंदी करने के साथ ही जयपुर ग्रामीण के एसपी को भी आउटर के सभी थानों में नाकाबंदी कराने के आदेश दिए।



    'लुटेरे पूरी रेंकी कर के आए थे। दो बाइक पर पांच लुटेरे थे। सभी की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच की है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। '
    प्रफुल्ल कुमार, अतिरिक्त आयुक्त