सोमवार, 29 फ़रवरी 2016

बाड़मेर। मोबाइल एप शिक्षा के क्षेत्र में एक बेहतरीन कदम : परिस देशमुख

बाड़मेर। मोबाइल एप शिक्षा के क्षेत्र में एक बेहतरीन कदम : परिस देशमुख


बाड़मेर।सिणधरी रोड़ स्थित अपेक्स पब्लिक सी.सै.स्कूल के वार्शिकोत्सव ’उल्लास-2016’ का आयोजन रविवार को किया गया। वार्शिकोत्सव में जिला पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख, भाजपा जिलाध्यक्ष कानसिंह कोटड़ी ने मां शारदा का दीप प्रज्वलित कर इस भव्य कार्यक्रम की शुरूआत की। इससे पूर्व विद्यालय निदेशक मगराज कड़वासरा ने मुख्य अतिथियों का साफा पहना कर स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरूआत से अंत तक स्थानीय विद्यालय के छात्रों द्वारा व ख्याति प्राप्त अभिनेता देवेन्द्र नेहरा द्वारा दी प्रस्तुतियों पर सभी अतिथि झूम उठे। मुख्य अतिथि कानसिंह कोटड़ी ने विद्यार्थियों को मार्ग दर्षन देते हुए बताया कि देश की प्रगति विद्यार्थियों की शिक्षा पर ही निर्भर है। जिला पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने विदाई लेने वाले 12वीं के विद्यार्थियों को अपने विद्यार्थी जीवन के अनुभव शेयर करते हुए सफलता के लिए लक्ष्य निर्धारित कर परिश्रम करने और निरंतर अध्ययन की बात कही और उज्जवल भविश्य की शुभकामनाऐं दी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही पूर्व विद्यार्थी प्रतिभाओं का सम्मान किया गया तथा समारोह में मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने ’अपेक्स शिक्षा’ नामक एप को लाॅन्च किया गया। देशमुख ने विद्यालय द्वारा निर्मित इस एप को शिक्षा के क्षेत्र में एक बेहतरीन कदम बताया और इसकी सराहना की। विद्यालय निदेषक मगराज कड़वासरा ने बताया कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सहायक यह एप सार्वजनिक रूप से सभी के लिए एंड्रायड फोन के प्ले स्टोर पर निःषुल्क उपलब्ध है।


मकराना नगरपरिशद आयुक्त अषोक चौधरी व अधिषाशी अभियंता सोनाराम बेनिवाल ने विद्यार्थियों को सफलता के लिए टिप्स दिये। कार्यक्रम में अधिषाशी अभियंता मांगीलाल जाट, अतिरिक्त षिक्षा अधिकारी धनराज व्यास, भीनमाल विकास अधिकारी प्रदीप मायला, समाज सेवी लाखाराम लेघा सहित कई गणमान्य लोगों ने षिरकत कर विद्यार्थियों को सफल भविश्य के लिए षुभकामनाऐंदी। मंच संचालन व्याख्याता रामाराम मूंढण और गोरधनराम पूनिया ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें