सोमवार, 11 जनवरी 2016

हुनमन्द युवाओं से आगे बढ़ेगा राजस्थान - प्रो. देवनानी



हुनमन्द युवाओं से आगे बढ़ेगा राजस्थान - प्रो. देवनानी
शिक्षा राज्य मंत्राी ने किया राजस्थान कौशल एवं आजीविका निगम के शिविर का अवलोकन

अजमेर 11 जनवरी। जिले के प्रभारी एवं शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि राजस्थान शीघ्र ही विभिन्न उद्योगों एवं व्यवसायों के लिए हुनरमंद युवाओं का हब बनने जा रहा है। राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों से प्रदेश में हुनरमंद एवं प्रशिक्षित युवाओं की नई पौध तैयार हो रही है।

शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. देवनानी ने आज आनासागर लिंक रोड़ पर राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम द्वारा चलाए जा रहे प्रशिक्षण शिविर में यह बात कही। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा विभिन्न व्यवसायों, उद्योगों एवं सेवाओं के लिए युवाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे की अभिनव पहल से इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से प्रदेश में हुनरमंद युवा तैयार हो रहे है। यह प्रशिक्षित युवा आगामी दिनों में प्रदेश में उद्योगों एवं व्यवसायों के लिए उपयोगी साबित होंगे।

शिक्षा राज्य मंत्राी ने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में हाल ही में सम्पन्न रिसर्जेन्ट राजस्थान में प्रदेश में 3 लाख करोड़ से अधिक के निवेश के एम.ओ.यू. हुए है। शीघ्र ही प्रदेश में नए उद्योग और व्यवसाय विकसित होंगे। प्रदेश के प्रशिक्षित युवाओं को इन उद्योगों में रोजगार उपलब्ध होगा।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, पार्षद अनीश मोयल एवं अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया। इस अवसर पर विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

विद्यार्थी के भविष्य निर्माता बनें शिक्षक- प्रो. देवनानी



विद्यार्थी के भविष्य निर्माता बनें शिक्षक- प्रो. देवनानी
शिक्षा राज्य मंत्राी ने किया पण्डित दीनदयाल उपाध्याय एवं स्वामी विवेकानन्द की

प्रतिमाओ ंका अनावरण

राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद ने किया प्रो. देवनानी का अभिनन्दन


अजमेर 11 जनवरी। जिले के प्रभारी एवं शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि शिक्षक विद्यार्थियों के भविष्य निर्माता बनें। युवा देश का भविष्य है। शिक्षक उन्हें तराश कर सुयोग्य नागरिक बनाएं। विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानन्द और पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जैसे महापुरूषों के जीवन से सीख लेने की प्रेरणा दें।

शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. देवनानी ने आज तोपदड़ा स्थित शिक्षा उपनिदेशक माध्यमिक कार्यालय में पण्डित दीनदयाल उपाध्याय एवं जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर उन्होंने राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद (रेसा) द्वारा आयोजित अभिनन्दन समारोह को भी संबोधित किया।

शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षकों और विद्यार्थियों को हरसंभव सुविधा उपलब्ध करा रही है। अब शिक्षकों का दायित्व है कि वे देश के लिए सुयोग्य नागरिक और विद्यार्थी तैयार करें। विद्यार्थियों को शिक्षा केवल किताबी ज्ञान तक ही सीमित ना रहे बल्कि उन्हें वास्तविक ज्ञान की प्राप्ति हो ताकि वे जीवन में प्रगति पथ पर अग्रसर हो सके।

उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को आठवीं तक फेल नहीं करने की नीति के खिलाफ उच्च स्तर तक सहमति बन चुकी है। विद्यार्थियों को आठवीं में कड़ी प्रतिस्पर्धा झेलनी होगी ताकि वे आगामी कक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन कर सके।

उन्होंने शिक्षकों से कहा कि स्कूलों के छात्रा कोष केवल फिक्स डिपोजिट करने के लिए नहीं हैं बल्कि उनका छात्रा हित मंे उपयोग भी करना चाहिए। राज्य सरकार ने विद्यालयों की लाईब्रेरी के लिए भगवत गीता सहित अन्य उपयोगी पुस्तकें उपलब्ध करवायी है। विद्यार्थियों को उनका उपयोग करना सिखाएं।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत ने कहा कि शिक्षक वर्ग समाज के निर्माण में अपनी भूमिका को और बढ़ाएं। गुरू शिष्य परम्परा को और ज्यादा महत्व मिलें। गुरू चाणक्य की भूमिका में रहें और शिष्यों को चन्द्रगुप्त के रूप में तैयार करें। अध्यक्ष श्री अरविन्द यादव ने पण्डित दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति लगवाने पर प्रो. देवनानी को साधुवाद दिया। इस अवसर पर विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. देवनानी ने सादगी से मनाया जन्मदिन



शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. देवनानी ने सादगी से मनाया जन्मदिन
मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे ने भी प्रो. देवनानी को दी जन्मदिन की बधाई
अजमेर 11 जनवरी। जिले के प्रभारी एवं शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने आज जन्मदिन सादगी पूर्ण ढंग से मनाया। प्रो. देवनानी ने अपना घर संस्था में जरूरतमंद और मानसिक रूप से विकलांग लोगों को फल वितरित किए, अनाथ बच्चों के साथ अल्पाहार किया और गौशालाओं में गायों को चारा डाला। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे ने भी शिक्षा राज्य मंत्राी को जन्म दिन पर बधाई दी।

शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. देवनानी ने आज अपने जन्म दिवस पर केसरगंज स्थित दयानन्द बाल सदन में अनाथ बच्चों को अल्पाहार कराया। वे स्वयं भी बच्चों के साथ घुलमिल गए और आत्मियता से उनके साथ बातचीत की। यहां हवन के पश्चात प्रो. देवनानी जैन तीर्थ नारेली स्थित गौशाला गए। वहां उन्होंने गायों को गुड़ एवं चारा खिलाया। जैन तीर्थ नारेली की ओर से प्रो. देवनानी का अभिनन्दन भी किया गया।

शिक्षा राज्य मंत्राी ने आज अपने जन्म दिवस पर लोहागल स्थित अपना घर संस्था में जरूरतमंद और मानसिक रूप से विकलांग लोगों को फल वितरित किए। प्रो. देवनानी एक-एक व्यक्ति के पास स्वयं गए और उन्हें अपने हाथों से फल का वितरण किया। निराश्रित लोगों ने उन्हें आशीर्वाद दिया। प्रो. देवनानी ने इन संस्थाओं की विभिन्न जरूरते पूरी करने का वादा किया।

शाम को शिक्षा राज्य मंत्राी के निवास पर सुन्दर काण्ड का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर उनके साथ महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, श्री सीताराम शर्मा, पार्षद श्री रमेश सोनी, महेन्द्र जादम, प्रवीण जैन सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

जैसलमेर महात्मा गांधी नरेगा के तहत 1673.18 लाख रुपए की स्वीकृतियां जारी



जैसलमेर महात्मा गांधी नरेगा के तहत 1673.18 लाख रुपए की स्वीकृतियां जारी
जैसलमेर , 11 जनवरी। मरुस्थलीय जैसलमेर जिले में महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत 1673.18 लाख की 406 कार्यों की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। उन्होंने बताया है कि पंचायत समिति क्षेत्र जैसलमेर की ग्राम पंचायत नोख के 2, बड़ौड़ा गांव के 5 एवं ग्राम पंचायत पारेवर के 8 कार्य कुल 15 कार्य राशि रू. 86.34 लाख के स्वीकृत किये गये है।

जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने बताया है कि इसी प्रकार पंचायत समिति सांकड़ा की ग्राम पंचायत सरदारसिंह की ढाणी में 7, मोडरडी में 6, फलसूण्ड में 3, बांधेवा में 5, बारठ का गांव में 9, लाठी में 8, राजगढ में 7, सुभाषनगर में 14, बालड में 3 एवं सांकड़ा में 7 कुल 67 कार्य राशि रू. 291.80 लाख के स्वीकृत किये गये है। इसी प्रकार पचंायत समिति सम की ग्राम पंचायत में कनोई में 14, देवड़ा में 20, कपूरिया में 16, बैरसियाला में 23, दामोदरा में 14, देवीकोट में 61, रामा में 12, सीतोड़ाई में 7, सांगड़ में 38, झिनझिनयाली में 9, बांधा में 53, नेतसी में 19, कुण्डा में 18 एवं दव में 20 कुल 324 कार्य राशि रू. 1295.04 लाख के स्वीकृत किये गये है।

उल्लेखनीय हैं कि इन स्वीकृत कार्यों में ग्रेवल रोड़, खरंजा निर्माण, इंटरलोकिंग, नाडी कार्य एवं अपना खेत अपना काम के कार्य स्वीकृत किये गये है। शर्मा ने बताया कि इन स्वीकृत कार्यों पर तत्काल श्रमिकों का नियोजन करने हेतु विकास अधिकारियों एवं कार्यक्रम अधिकारियों को निर्देश दिये गये है। विकास अधिकारी, पंचायत समिति जैसलमेर को निर्देश दिये गये है कि पंचायत समिति क्षेत्र में माॅडल तालाब के लिए तकनीकी स्वीकृतियां शीघ्र भिजवावे। इसी क्रम में विकास अधिकारी सम को निर्देश दिये गये कि उनकी पंचायत समिति में जो माॅडल तालाब स्वीकृत किये गये है, उन्हें शीघ्र प्रारम्भ करवाया जावें।

बाड़मेर विवेकानंद जयंती पर अधिकारी आज लेंगे कक्षाएं



बाड़मेर विवेकानंद जयंती पर अधिकारी आज लेंगे कक्षाएं
बाड़मेर, 11 जनवरी। विवेकानंद जयंती पर मंगलवार को शिक्षा विभाग के विभागीय अधिकारी कक्षाएं लेंगे। शिक्षा विभाग में कार्यरत समस्त विभागीय अधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारी राजकीय विद्यालयांे का अवलोकन करेंगे। इस दौरान कम से कम कालांश आवश्यक रूप से अध्ययन करवाएंगे। इस संबंध मंे प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने इसके निर्देश जारी किए हैं।

जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने बताया कि विवेकानंद जयंती पर शिक्षा विभाग के अधिकारियांे को छात्र-छात्राआंे को आवश्यक रूप से अध्यापन करवाने के निर्देश दिए गए है। शिक्षा विभाग के अधिकारियांे को स्कूल आवंटन करते हुए स्कूलांे का अवलोकन करने के निर्देश दिए गए है। इसके तहत एसएसए से अवलोकन प्रपत्र विद्यालय संबलन कार्यक्रम की तरह दो प्रतियों में तैयार करवाया जाएगा। एक प्रति संबंधित संस्था प्रधान को दी जाएगी। मूल प्रति से ऑनलाइन फीडिंग करवाई जाएगी। उन्हांेने बताया कि विद्यालय अवलोकन के उपरांत शाला प्रबंधन सहयोग समिति के सहयोग से अवलोकनकर्ता अधिकारी के समन्वयन मंे विवेकानंद जयंती मनाई जाएगी। साथ ही शाला प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए गए है। शाला प्रबंधन समिति एवं शिक्षकांे की बैठक के दौरान विद्यालय संचालन मंे आ रही समस्याआंे का निराकरण करने के निर्देश दिए गए है।

बाड़मेर विद्यालयांे मंे आधारभूत सुविधाएं जुटाने के प्रयास किए जाएंः शर्मा



बाड़मेर विद्यालयांे मंे आधारभूत सुविधाएं जुटाने के प्रयास किए जाएंः शर्मा
बाड़मेर, 11 जनवरी। विद्यालयांे मंे आधारभूत सुविधाएं जुटाने के लिए प्रयास किए जाए। सर्व शिक्षा अभियान के तहत संचालित होने वाली विभिन्न योजनाआंे का प्रभावी क्रियान्वयन करने के साथ गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान की दिशा मंे पहल करें। जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे सर्व शिक्षा अभियान की मासिक समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।

जिला कलक्टर शर्मा ने सर्व शिक्षा अभियान के तहत संचालित विभिन्न कार्यक्रमांे मंे अब तक की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान विभागीय अधिकारियांे ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे 15 उत्कृष्ट विद्यालयांे का चयन किया जा रहा है। राज्य एवं जिला स्तर पर इन विद्यालयांे को 26 जनवरी को मुख्य समारोह मंे सम्मानित किया जाएगा। ग्रेडिग के आधार पर राज्य स्तर पर 200 विद्यालयांे को सम्मानित किया जाएगा। जिला कलक्टर ने बैठक के दौरान शिक्षा विभाग के अधिकारियांे को डिस्काम से संपर्क कर विद्यालयांे को विद्युतीकरण करने के लिए प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए। बैठक मंे विद्यालयांे को भूमि आवंटन एवं नामांतरण के मामले मंे उपखंड अधिकारीवार सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने कहा कि जमाबंदी, भूमि का नक्शा, मांग पत्र तथा ग्राम पंचायत के प्रस्ताव को संबंधित उपखंड अधिकारी को सौंपकर भूमि नामांतरण करवाया जा सकता है। उन्हांेने विद्यालयांे मंे जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत टांकांे के प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए। कार्यक्रम समन्वयक अशोक राठी ने बताया कि स्वच्छता संबंधित परीक्षा का आयोजन 5 फरवरी को किया जाएगा। इसके लिए संबंधित विद्यालयांे तक सामग्री पहुंचा दी जाएगी। इस परीक्षा के विजेताआंे को 10 फरवरी को आयोजित होने वाले डिवार्मिग दिवस पर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 22 जनवरी को अंग वितरण शिविर का आयोजन होगा। जिला कलक्टर शर्मा ने अगली बार बाड़मेर एवं बालोतरा मंे अंग वितरण शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए। ताकि निःशक्तजन को किसी तरह की परेशानी नहीं हो।

टांके से शौचालय तक होगी जलापूर्तिः विद्यालयांे मंे रनिंग वाटर के पालिसी के तहत 730 विद्यालयांे मंे प्रत्येक विद्यालय मंे 18 हजार रूपए उपलब्ध कराए गए है। इसके तहत पानी की मोटर एवं टांके से शौचालय तक जलापूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।

स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय प्रशासन का कारनामा, ब्लैक लिस्ट फर्म से छपवाई 85 हजार अंकतालिकाएं

स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय प्रशासन का कारनामा, ब्लैक लिस्ट फर्म से छपवाई 85 हजार अंकतालिकाएं

राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय में परीक्षाआें की अंकतालिका बनाने जैसे अतिसंवेदनशील काम में लापरवाही करने वाली एक फर्म को ब्लैक लिस्ट करने के बाद भी 27 लाख रुपए का काम देने का मामला सामने आया है।

विश्वविद्यालय प्रशासन फर्म को काम पर काम देता गया और ब्लैक लिस्ट फर्म से 85 हजार अंकतालिकाएं तक छपवा ली। अब फर्म 85 हजार छात्रों की अंकतालिकाएं तैयार करने की एवज में 27 लाख रुपए का भुगतान भी मांग रही है। अब विश्वविद्यालय प्रशासन के अधिकारी ही सवाल उठा रहे हैं कि किसके इशारे में ब्लैक लिस्ट फर्म को यह काम दिया गया।

विश्वविद्यालय सूत्रों के अनुसार विश्वविधायल प्रशासन ने एमबीबीएस व एमडी की परीक्षाओं से पहले आईकार्ड जारी करने, परीक्षा के बाद अंकतालिकाओं को बनाने का एक फर्म को दिया।

दो छात्रों की गलत अंकतालिकाओं के जारी होने के बाद विश्वविद्यालय ने फर्म को अगस्त 2013 में ब्लैक लिस्ट कर दिया और कुछ भुगतान भी रोक लिया गया।

विश्वविद्यालय प्रशासन के परीक्षा सेल के अधिकारी फर्म को लगातार काम देते रहे और फर्म ने परीक्षा से पहले के काम किए और 85 हजार अंकतालिकाओं को तैयार भी किया।

अब कमेटी बनाई

फर्म के संचालकों ने अब विश्वविद्यालय प्रशासन को यह कहते हुए 27 लाख रुपए के भुगतान का दावा किया है कि फर्म को काम विश्वविद्यालय प्रशासन ने दिया था।

लिहाजा विश्वविद्यालय प्रशासन ही भुगतान करे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने अब मामले में किसी तरह से खुद को बचाने के लिए प्रो वाइस चांसलर की अध्यक्षता में एक कमेटी बना दी है।

कुछ कारण एेसे रहे, जिससे फर्म को दुबारा काम दिया गया। अभी जांच चल रही है और भुगतान को लेकर कोई निर्णय नहीं हुआ है। कमेटी की अगली बैठक जल्द होने वाली है और इसमें भुगतान पर निर्णय होगा।

डॉ एके भारद्वाज, प्रो वाइस चांसलर और कमेटी अध्यक्ष

राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय

बाड़मेर विद्यालयांे में तोलकर देनी होगी मिड-डे-मील की खाद्य सामग्री



बाड़मेर विद्यालयांे में तोलकर देनी होगी मिड-डे-मील की खाद्य सामग्री
बाड़मेर, 11 जनवरी। विद्यालयांे मंे मिड-डे-मील के तहत दी जाने वाले खाद्य सामग्री को तोलकर देना होगा। ऐसा नहीं करने पर खाद्य सामग्री आपूर्ति करने वाले फर्माें को प्राप्ति रसीद नहीं दी जाएगी। जिला मुख्यालय पर मिड-डे-मील कार्यक्रम की समीक्षात्मक बैठक के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने शिक्षा विभाग के अधिकारियांे को इसकी पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जिला मुख्यालय पर समीक्षात्मक बैठक के दौरान कुछ अधिकारियांे ने विद्यालयांे मंे मिड-डे-मील के तहत विद्यालयांे में आपूर्ति किए जाने वाले गेहूं एवं चावल के कटटांे मंे अंकित से कम मात्रा मंे खाद्य सामग्री होने का मामला उठाया। इस पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी नेहरा ने आपूर्ति करने वाली फर्माें के प्रतिनिधियांे को इलेक्ट्रोनिक कांटे के साथ ही खाद्य सामग्री आपूर्ति करने के लिए जिला रसद अधिकारी को पाबंद करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि शिक्षकांे को भी निर्देशित किया जाए कि खाद्य सामग्री अंकित मात्रा के अनुरूप होने पर प्राप्ति रसीद दी जाए। इस दौरान रसद अधिकारी राकेश शर्मा ने बताया कि मिड-डे-मील के लिए खाद्य निगम से खाद्य सामग्री का उठाव कर लिया गया है। समीक्षा बैठक मंे महेश दादाणी ने कहा कि ब्लाक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी विद्यालयांे से 15 मई तक आवश्यक खाद्यान्न की मात्रा का आकंलन कर डिमांड भिजवाए, ताकि उसके अनुरूप खाद्य सामग्री का आवंटन किया जा सके। मुख्य कार्यकारी अधिकारी नेहरा ने कहा कि सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत स्वीकृत कार्याें के बारे मंे ब्लाक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी निरीक्षण करके बताए कि संबंधित गांव मंे कार्याें की वास्तविक रूप से आवश्यकता है अथवा नहीं। जिला शिक्षा अधिकारी कैलाशचन्द्र तिवाड़ी ने कहा कि प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीणा का अद्र्व शासकीय पत्र प्राप्त हुआ है जिसमंे उच्च प्राथमिक विद्यालयांे मंे विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए डिमांड राशि का आकंलन करके जन प्रतिनिधियांे अथवा जन सहयोग लेने के निर्देश दिए गए है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने इस संबंध मंे 20 जनवरी से पहले प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए।

समीक्षा बैठक के दौरान बताया कि कुकिंग कन्वर्जन मद मंे 860 विद्यालयों के लिए 2177 लाख की राशि आवंटित की गई है। इसी तरह मिड-डे-मील कार्यक्रम के तहत कुक कम हेल्पर के लिए वर्ष 2015-16 मंे 533.76 लाख का बजट आवंटित किया गया है। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी नेहरा ने मिड-डे-मील कार्यक्रम के तहत समस्त सूचनाएं आनलाइन साफटवेयर फीडिंग करने एवं विकास अधिकारी बायतू, सिणधरी, धोरीमन्ना एवं शिव मंे किचन शेड निर्माण के बकाया उपयोगिता एवं कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र भिजवाने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक श्रीमती सती चैधरी के साथ ब्लाक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारीगण उपस्थित रहे।

अर्जेंटीना।22 साल से बाप करता रहा रेप, बेटी से कहा- अपनी मां की जगह लो



अर्जेंटीना।22 साल से बाप करता रहा रेप, बेटी से कहा- अपनी मां की जगह लो


अर्जेंटीना में एक 56 साल के शख्स को अपनी बेटी से 22 साल से रेप करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। आरोप यह भी है कि इस दौरान उसकी बेटी सात बच्चों की मां बनी। घटना अर्जेंटीना के लास टेरमस दे रियो होंडा के गांव की है।

एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक इस बात का खुलासा उस समय हुआ, जब उसकी बेटी ने अपने एक बच्चे के लिए मेडिकल अपॉइंटमेंट लि‍या और उस दौरान जब डॉक्टरों ने महिला से बच्चे के पिता के बारे में पूछा तो उसने सारी सच्चाई बताई। इतना सुनकर अस्पताल प्रशासन ने पुलिस से संपर्क किया।

महिला ने पुलिस को बताई ये दर्दनाक दास्तां--जब वह 9 साल की थी, उस समय उसकी मां मर गई थी। मां के मरने के बाद उसके पिता ने एक दिन कहा कि अब से उसको ही अपनी मां की जगह लेनी होगी और इसके बाद से ही उसने मेरा शोषण करना शुरु कर दिया। इस दौरान मैने सात बच्चों को जन्म दिया।

जब वह कभी किसी पड़ोसी से बात करते हुए मुझे देखता तो छड़ी से मेरी पिटाई करता और मुझे हमेशा धमकी देता कि अगर मैंने किसी को ये बातें बताई तो वह मुझे जान से मार डालेगा। अब मुझे और मेरे बच्चों को जान का खतरा है क्योंकि मेरे पिता के भाई-बहन मुझे धमकियां दे रहे हैं ताकि डर कर मैं अपनी शिकायत वापस ले लूं। जब तक मेरे पिता को सजा नहीं हो जाती तब तक मुझे न्याय नहीं मिलेगा।

जिला कलक्टर की जसोल मंे रात्रि चैपाल स्थगित



जिला कलक्टर की जसोल मंे रात्रि चैपाल स्थगित
बाड़मेर, 11 जनवरी। जिला कलक्टर की जसोल ग्राम पंचायत मंे 12 जनवरी को प्रस्तावित रात्रि चैपाल अपरिहार्य कारणांे से स्थगित कर दी गई है। जनवरी माह मंे आयोजित होने वाली जिला कलक्टर की रात्रि चैपालांे का शेष कार्यक्रम यथावत रहेगा। इसके अनुसार जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा 15 जनवरी को नोखड़ा, 18 को बीजराड़ एवं 22 को सिवाना ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चैपाल मंे आमजन की समस्याएं सुनेंगे।

पठानकोट हमला: पाकिस्तान के कई जिलों में छापे, कई गिरफ्तार

पठानकोट हमला: पाकिस्तान के कई जिलों में छापे, कई गिरफ्तार

इस्लामाबाद। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की सोमवार सुबह पठानकोट एयरबेस पर हमले पर संयुक्त जांच कमेटी (जेआईटी) की घोषणा के बाद सोमवार दोपहर को पाकिस्तान के कुछ इलाकों में छापे मारे गए।

पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों के अनुसार गुजरांवाला, झेलम और बहवालपुर जिलों में मारे गए छापों में कुछ गिरफ्तारियां की गई हैं। अभी तक यह खुलासा नहीं हुआ है कि गिरफ्तार किए गए लोग हमले में शामिल थे या फिर इन्होंने हमलावरों का सुविधाएं मुहैया कराई हैं। यह कार्रवाई संयुक्त जांच कमेटी (जेआईटी) के निर्देशन में ही की गई है। नवाज पहले ही कह चुके हैं कि जांच में पारदर्शिता बरती जाएगी।

कहा जा रहा है कि भारत और पाकिस्तान के विदेश सचिवों की 15 जनवरी को प्रस्तावित बैठक को रद्द करने की बात सामने आने के बाद पाकिस्तान सरकार पर इस तरह की कार्रवाई करने का दबाव बढ़ गया था। सोमवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल के हवाले से खबरें आ रही थी कि अगर पाकिस्तान कोई एक्शन नहीं लेता है तो विदेश सचिव वार्ता को रद्द कर दिया जाएगा।

बाड़मेर176 अवैध कनेक्शनधारियांे के खिलाफ दर्ज होगी एफआईआर



बाड़मेर176 अवैध कनेक्शनधारियांे के खिलाफ दर्ज होगी एफआईआर
बाड़मेर, 11 जनवरी। बाड़मेर जिले मंे जलदाय विभाग के नगर खंड के विभिन्न क्षेत्रांे मंे पानी की पाइप लाइनों मंे अवैध कनेक्शन करने वाले 176 लोगांे के खिलाफ पुलिस स्टेशन मंे मामले दर्ज होंगे। जिला मुख्यालय पर आयोजित बिजली,पानी संबंधित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने जलदाय विभाग के अधिकारियांे को निर्देशित करते हुए अवैध कनेक्शन करने वाले लोगांे की सूची मंगाई। इसके बाद जिला कलक्टर की ओर से पुलिस अधीक्षक को संबंधित पुलिस स्टेशन मंे मामले दर्ज करवाने के लिए पत्र लिखा गया।

साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने नगर परिषद के आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई ने शहर मंे सफाई व्यवस्था असंतोष जताते हुए इसमंे अपेक्षित सुधार करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि शहर के विभिन्न इलाकांे मंे सफाई नहीं हो रही है, इसके लिए सफाई कर्मचारियांे को पाबंद किया जाए। उन्हांेने कहा कि वे स्वयं सफाई व्यवस्था का जायजा लेंगे। आयुक्त विश्नोई ने बताया कि शहर मंे सफाई व्यवस्था मंे सुधार के लिए अभियान चलाया जाएगा। उन्हांेने सफाई व्यवस्था मंे सुधार लाने का भरोसा दिलाया। जिला कलक्टर ने नगर परिषद के आयुक्त को क्षतिग्रस्त सड़कांे की मरम्मत करवाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान डिस्काम के अधीक्षण अभियंता जी.आर.सिरवी ने बताया कि शहर मंे अंडर ग्राउंड केबलिंग का कार्य पूरा हो गया है।उन्होंने कहा कि फीडर सुधार कार्यक्रम के तहत ढीले तारांे को खींचने एवं अन्य कार्य फरवरी माह मंे पूर्ण कर दिए जाएंगे। उन्हांेने बताया कि आकस्मिक जांच के दौरान 685 स्थानांे पर जांच की गई। इस दौरान विद्युत चोरी के 101 प्रकरण सामने आए, इसमंे 33 मामलांे मंे पुलिस स्टेशन मंे प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जलदाय विभाग के अधिकारियांे ने बताया कि पुलिस के सहयोग से अवैध कनेक्शन करने वालांे के साथ समझाइश की गई है। कुड़ला मंे 23 कनेक्शन हटवाने का ग्रामीणांे ने आश्वासन दिया गया है। जिला कलक्टर ने कहा कि अवैध कनेक्शन करने वालांे के खिलाफ गंभीरता से कार्रवाई की जाए। उन्हांेने कहा कि शहर मंे भी अगर नल कनेक्शनांे पर टोंटी नहीं लगी हो और व्यर्थ रूप से पानी बह रहा हो तो ऐसे कनेक्शनांे को भी काटने की कार्रवाई की जाए। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणांे का विभागवार ब्यौरा बताया। उन्हांेने कहा कि इन प्रकरणांे का प्राथमिकता से निस्तारण किया जाए। रूडिप के सहायक अभियंता ने बताया कि बाड़मेर शहर मंे 1200 सीवरेज कनेक्शन के लिए तैयारी की जा चुकी है। जिला कलक्टर ने शहर मंे गदंगी फैलाने वाले दुकानदारांे एवं कुछ दिन पूर्व पकड़ी गई पोलिथिन के प्रकरण मंे आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्हांेने राजकीय चिकित्सालय मंे आदर्श चिकित्सालय के अनुरूप सुविधाएं जुटाने के निर्देश दिए। प्रमुख चिकित्साधिकारी डा.देवेन्द्र भाटिया ने बताया कि राजवेस्ट की ओर से ब्लड बैंक के लिए दो फ्रीज उपलब्ध कराए जाएंगे। इससे ब्लड बैंक मंे अतिरिक्त रूप से रक्त संग्रहण हो सकेगा।

एफआईआर दर्ज कराएंः महाबार के करणपुरा इलाके मंे पाइप लाइन के अंतिम छोर तक पानी नहीं पहुंचने के मामले मंे भी आगामी 15 दिन मंे अवैध कनेक्शन काटने के निर्देश दिए गए। जिला कलक्टर ने अवैध कनेक्शन करने वाले लोगांे को चिन्हित कर पुलिस मंे मामला दर्ज कराने के निर्देश दिए।

भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना व्यापक स्तर पर लागू करने के निर्देशः जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एस.के.बिष्ट को भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना से अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित करने के लिए व्यापक स्तर पर इसको लागू करने के निर्देश दिए। इस पर सीएमएचओ ने बताया कि एक सप्ताह के भीतर जिले के 15 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रांे एवं प्रत्येक ब्लाक पर एक प्राइवेट अस्पताल मंे इसकी शुरूआत कर दी जाएगी। इससे अधिकाधिक लोगांे को इस योजना का फायदा मिलेगा।

इंटरलाकिंग खरंजा के प्रस्ताव भिजवाने के निर्देशः जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने चिकित्सा संस्थानांे मंे संपर्क सड़क से प्रवेश स्थल तक महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत इंटरलाकिंग खरंजा बनाने के लिए प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए।

सीकर.सीकर में हादसा: देशनोक जा रहे जयपुर के तीन दोस्तों की मौत, दो घायल



सीकर.सीकर में हादसा: देशनोक जा रहे जयपुर के तीन दोस्तों की मौत, दो घायल


सदर इलाके के बढ़ाडर बाइपास के नजदीक रविवार रात लगभग डेढ़ बजे ट्रक-कार की आमने-सामने भिडंत हो गई। जिसमें कार सवार तीन जनों की मौत हो गई व दो युवक घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर सदर पुलिस मौके पर पहुंची। 108 एंबुलेस द्वारा सभी को एसके अस्पताल लाया गया। जहां से एक युवक को जयपुर रैफर कर दिया गया। पुलिस ने सोमवार को शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपूर्द कर दिया।

मृतक जयपुर निवासी

सीआई महेश कुमार ने बताया हादसे में जान गंवाने वाले तीनों युवक जयपुर के रहने वाले हैं। इनमें मृतक पवनपुरी, झोटवाड़ा निवासी मनीष सिंह, परमहंस कॉलोनी, सीकर रोड निवासी विकास शर्मा व करणी कॉलोनी, सीकर रोड निवासी महेन्द्र सिंह है। वहीं गंभीर घायलावस्था में मुरलीपुरा, जयपुर निवासी सज्जन सिंह को जयपुर रैफर कर दिया गया है। घायल रसीदपुरा, नागौर निवासी मोंटू उर्फ करणसिंह का एसके अस्पताल में इलाज जारी है।

ट्रक चालक फरार

सभी दोस्त रविवार रात्रि लगभग नौ बजे जयपुर से देशनोक, बीकानेर के लिए रवाना हुए। रात्रि लगभग डेढ़ बजे बढ़ाढर बाईपास के पास गुजर रहे थे। तभी सामने से आ रहे ट्रक से उनकी कार की भिडं़त हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है।

जलोरनामा। जालोर जिले की आज की खबरें

जलोरनामा। जालोर जिले की आज की खबरें 
 

जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर गुरूवार को
जालोर 11 जनवरी - आम जन की परिवेदनाओं की सुनवाई एवं समस्याओं के त्वरित एवं सकारात्मक समाधान के लिये 14 जनवरी गुरूवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के अटल सेवा केन्द्र में जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर व जिला जन अभियोग व सतर्कता समिति की मासिक बैठक का आयोजन किया जायेगा।

जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार आम जन की परिवेदनाओं की सुनवाई तथा समस्याओं के त्वरित एवं सकारात्मक समाधान के लिये संपर्क समाधान के तहत 14 जनवरी गुरूवार को अपरान्ह 2 बजे जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के अटल सेवा केन्द्र पर जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर व जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की मासिक बैठक का आयोजन किया जायेगा । उन्होने बताया कि शिविर में पूर्व आयोजित जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविरों में दर्ज एवं सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों का निस्तारण किया जायेगा।

----000-----

मनरेगा योजना के 78 कार्यो के लिए 2.34 करोड की राशि स्वीकृत
जालोर 11 जनवरी - जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजनानतर्गत चितलवाना पंचायत समिति में ग्रामीण विकास के 78 कार्यो के लिए 2 करोड 34 लाख रूपयों की स्वीकृति जारी की हैं।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने बताया कि चितलवाना पंचायत समिति में ग्रामीण विकास के 78 कार्यो के लिए 2 करोड 34 लाख रूपयों की राशि ‘‘अपना खेत अपना खेत कार्य‘‘ करवाने के लिए स्वीकृति जारी की गई हैं। उन्होंने बताया कि चितलवाना पंचायत समिति में बाढ से नुकसान होने के कारण स्वीकृत राशि से भूमि सुधार समतलीकरण के कार्य, मेडबन्दी एवं टांका निर्माण के लिए प्राथमिकता के साथ जनकल्याणकारी कार्य करवाये जायेंगे।

---000---

नोडल प्रभारी प्रधानाचार्यो की बैठक 13 को
जालोर 11 जनवरी - राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के प्रथम चरण के आदर्श विद्यालयों व नोडल प्रभारी प्रधानाचार्यो की बैठक जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) जयनारायण द्विवेदी की अध्यक्षता में 13 जनवरी को प्रातः11 बजे आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रानीवाडा कल्लां में आयोजित की जायेगी।

अति. जिला परियोजना समन्वयक प्रकाशचन्द्र चैधरी ने बताया कि राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अन्तर्गत प्रथम चरण के आदर्श विद्यालयों, व्यावसायिक शिक्षा येजना 2015-16 मेंप चयनित विद्यालयों, शारदे बालिका छात्रावास संचालन नोडल प्रधानाचार्यो, चयनित रिसोर्स केन्द्र प्रभारी प्रधानाचार्यो, लीडरशिप प्रशिक्षक प्रधानाचार्य एवं समस्त ब्लाॅक स्तरीय नोडल प्रधानाचार्यो की बैठक 13 जनवरी को प्रातः 11 बजे आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रानीवाडा कलां में आयोजित की जायेगी।

उन्होंने सम्बन्धित प्रधानाचार्यो को निर्देशित किया हैं कि वे स्वयं समय पर निर्धारित प्रारूप में वांछित सूचनाऐं लेकर बैठक में उपस्थित होना सुनिपश्चित करें।

-
जिला आयर्वेद अधिकारी कार्यालय स्थानान्तरित
जालोर 11 जनवरी - जिला आयुर्वेद अधिकारी कार्यालय को सूरजपोल के अन्दर स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में स्थानान्तरित किया गया हैं।

जिला आयुर्वेद अधिकारी विक्रमादित्य सान्दू ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देशानुसार कचहरी रोड पर रघुरतन होटल के सामने स्थित जिला आयुर्वेद अधिकारी कार्यालय को सूरज पोल के अन्दर स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में स्थानान्तरित किया गया हैं।

---000---

जिला स्तरीय यातायात प्रबन्धन समिति की बैठक मंगलवार को
जालोर 11 जनवरीकी जा - जिला स्तरीय यातायात प्रबन्धन समिति एवं 27 वें सडक सुरक्षा सप्ताह के आयोजनार्थ जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में 12 जनवरी मंगलवार को दोपहर 2 बजे कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में बैठक आयोजित येगी।

जालोर जिला परिवहन अधिकारी नानजीराम गुलसर ने बताया कि जिले में परिवहन व्यवस्था को अधिक सुदृढ, सुविधाजनक, पारदर्शी एवं उत्तरदायी बनाने के लिए परिवहन विभाग द्वारा गठित जिला स्तरीय यातायात प्रबन्धन समिति (टीएमसी) एवं 18 जनवरी से 24 जनवरी तक आयोजित किये जाने वाले 27 वें सडक सुरक्षा सप्ताह के सम्बन्ध में बैठक जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में 12 जनवरी को दोपहर 2 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की जायेगी जिसमें विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जायेगी।

---000---

जिला स्तर पर प्रशिक्षण बुधवार को
जालोर 11 जनवरी - जिला स्तरीय पंचायत मूल्यांकन समिति के सदस्यों एवं ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण 13 जनवरी बुधवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित किया जायेगा।

मुख्य आयोजना अधिकारी हरफूल पंकज ने बताया कि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के निर्देशानुसार जिला स्तरीय पंचायत मूल्यांकन समिति के सदस्यों एवं ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों का जिला स्तर पर प्रशिक्षण जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में 13 जनवरी बुधवार को दोपहर 4 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया जायेगा।

---000---

जिला स्तर पर निष्पादन समिति की बैठक गुरूवार को
जालोर 11 जनवरी - राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद के अन्तर्गत संचालित की जाने वाली विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन व पर्यवेक्षण के लिए जिला स्तर पर निष्पादन समिति की बैठक जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में 14 जनवरी गुरूवार को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित की जायेगी।

जिला परियोजना समन्वयक जयनारायण द्विवेदी ने बताया कि राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद के अन्तर्गत संचालित की जाने वाली विभिन्न योजनाओं एवं वित्तीय वर्ष 2015-16 की बजट घोषणा के अनुसार ग्राम पंचायत स्तर पर आदर्श विद्यालयों की स्थापना की योजनाओं के क्रियान्वयन एवं पर्यवेक्षण के लिए जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में 14 जनवरी गुरूवार को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में बैठक का आयोजन किया जायेगा।

---000---

दवे/110116

नागौर मां ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या, दो साल का मासूम बचा



नागौर मां ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या, दो साल का मासूम बचा


नागौर जिले के मूंडवा कस्बे में सोमवार दोपहर 'जाको राखे सांइया मार सके ना कोय' की कहावत चरितार्थ हुई। बात उस वक्त की है जब दोपहर सवा एक बजे बीकानेर बांद्रा एक्सप्रेस धड़धड़ाती निकल रही थी आैर पटरियों के बीच फंसा दो साल का मासूम बच गया।

लेकिन इस बीच अपने जीवन की लीला समाप्त करने के लिए आई विवाहिता की ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई।



पुलिस के अनुसार जनाणा गांव की निवासी विवाहिता कंचन (24) पु़त्री रामप्रसाद भाकल ने सोमवार दोपहर मूण्डवा कस्बे के खजवाना फाटक से गुजर रही बीकानेर बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन के आगे छलांग लगा कर आत्महत्या कर ली ।



ट्रेन की चपेट में आने से विवाहिता की मौके पर ही मौत हो गई। दुघर्टना की जानकारी मिलने पर पुलिस और जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची। विवाहिता के आत्महत्या करने के कारणों का पता नही चल पाया है। पुलिस ने शव मूंडवा मोर्चरी में रखवाया है ।



युवक ने भी दी अपनी जान

नोगौर जिले के डेगाना कस्बे के रेलवे स्टेशन पर सोमवार दोपहर एक बजे नागौर रोड पर एक अन्य युवक ने भी मालगाडी के सामने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। मालगाड़ी की चपेट में आने से युवक के दोनों पैर कट गए आैर मौके पर ही मौत हो गई। मृतक युवक की फिलहाल शिनाख्त नही हो पाई है । पुलिस युवक के आत्महत्या करने के कारणों के बारे में जानकारी करने में जुटी हुई है ।