हुनमन्द युवाओं से आगे बढ़ेगा राजस्थान - प्रो. देवनानी
शिक्षा राज्य मंत्राी ने किया राजस्थान कौशल एवं आजीविका निगम के शिविर का अवलोकन
अजमेर 11 जनवरी। जिले के प्रभारी एवं शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि राजस्थान शीघ्र ही विभिन्न उद्योगों एवं व्यवसायों के लिए हुनरमंद युवाओं का हब बनने जा रहा है। राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों से प्रदेश में हुनरमंद एवं प्रशिक्षित युवाओं की नई पौध तैयार हो रही है।
शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. देवनानी ने आज आनासागर लिंक रोड़ पर राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम द्वारा चलाए जा रहे प्रशिक्षण शिविर में यह बात कही। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा विभिन्न व्यवसायों, उद्योगों एवं सेवाओं के लिए युवाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे की अभिनव पहल से इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से प्रदेश में हुनरमंद युवा तैयार हो रहे है। यह प्रशिक्षित युवा आगामी दिनों में प्रदेश में उद्योगों एवं व्यवसायों के लिए उपयोगी साबित होंगे।
शिक्षा राज्य मंत्राी ने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में हाल ही में सम्पन्न रिसर्जेन्ट राजस्थान में प्रदेश में 3 लाख करोड़ से अधिक के निवेश के एम.ओ.यू. हुए है। शीघ्र ही प्रदेश में नए उद्योग और व्यवसाय विकसित होंगे। प्रदेश के प्रशिक्षित युवाओं को इन उद्योगों में रोजगार उपलब्ध होगा।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, पार्षद अनीश मोयल एवं अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया। इस अवसर पर विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें