सोमवार, 11 जनवरी 2016

बाड़मेर विद्यालयांे मंे आधारभूत सुविधाएं जुटाने के प्रयास किए जाएंः शर्मा



बाड़मेर विद्यालयांे मंे आधारभूत सुविधाएं जुटाने के प्रयास किए जाएंः शर्मा
बाड़मेर, 11 जनवरी। विद्यालयांे मंे आधारभूत सुविधाएं जुटाने के लिए प्रयास किए जाए। सर्व शिक्षा अभियान के तहत संचालित होने वाली विभिन्न योजनाआंे का प्रभावी क्रियान्वयन करने के साथ गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान की दिशा मंे पहल करें। जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे सर्व शिक्षा अभियान की मासिक समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।

जिला कलक्टर शर्मा ने सर्व शिक्षा अभियान के तहत संचालित विभिन्न कार्यक्रमांे मंे अब तक की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान विभागीय अधिकारियांे ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे 15 उत्कृष्ट विद्यालयांे का चयन किया जा रहा है। राज्य एवं जिला स्तर पर इन विद्यालयांे को 26 जनवरी को मुख्य समारोह मंे सम्मानित किया जाएगा। ग्रेडिग के आधार पर राज्य स्तर पर 200 विद्यालयांे को सम्मानित किया जाएगा। जिला कलक्टर ने बैठक के दौरान शिक्षा विभाग के अधिकारियांे को डिस्काम से संपर्क कर विद्यालयांे को विद्युतीकरण करने के लिए प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए। बैठक मंे विद्यालयांे को भूमि आवंटन एवं नामांतरण के मामले मंे उपखंड अधिकारीवार सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने कहा कि जमाबंदी, भूमि का नक्शा, मांग पत्र तथा ग्राम पंचायत के प्रस्ताव को संबंधित उपखंड अधिकारी को सौंपकर भूमि नामांतरण करवाया जा सकता है। उन्हांेने विद्यालयांे मंे जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत टांकांे के प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए। कार्यक्रम समन्वयक अशोक राठी ने बताया कि स्वच्छता संबंधित परीक्षा का आयोजन 5 फरवरी को किया जाएगा। इसके लिए संबंधित विद्यालयांे तक सामग्री पहुंचा दी जाएगी। इस परीक्षा के विजेताआंे को 10 फरवरी को आयोजित होने वाले डिवार्मिग दिवस पर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 22 जनवरी को अंग वितरण शिविर का आयोजन होगा। जिला कलक्टर शर्मा ने अगली बार बाड़मेर एवं बालोतरा मंे अंग वितरण शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए। ताकि निःशक्तजन को किसी तरह की परेशानी नहीं हो।

टांके से शौचालय तक होगी जलापूर्तिः विद्यालयांे मंे रनिंग वाटर के पालिसी के तहत 730 विद्यालयांे मंे प्रत्येक विद्यालय मंे 18 हजार रूपए उपलब्ध कराए गए है। इसके तहत पानी की मोटर एवं टांके से शौचालय तक जलापूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें